डिजिटल हाजिरी के नाम पर गुरुजनों के सम्मान पर कुठाराघात : ननकेश बाबू

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट प्रयागराज ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष/शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव के द्वारा लिए गए निर्णय के समर्थन में प्रदेश भर के लाखों परिषदीय शिक्षकों के लिए डिजिटल हाजिरी संबंधी आदेश का पुरजोर विरोध किया है। ज्ञात हो कि वर्तमान प्रदेश सरकार अच्छी शिक्षा देने का ढोंग फैलाकर मनमानी करके डिजिटल हाजिरी के बहाने शिक्षकों के उत्पीड़न पर आमादा है। जिसका संघ की जिला इकाई प्रयागराज खुला विरोध करती है।

जहा एक तरफ प्रदेश सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा देकर वाह-वाही लूटने का काम करती है। वही गुरुजनों का विश्वास घटाकर उन्हें उपस्थिति के नाम पर परेशान कर रही है। जिसका पूरे प्रदेश भर के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बहिस्कार कर रहे हैं।

संघ की जिला इकाई की आपात बैठक राम नारायण लाल इंटर कॉलेज करछना में जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के समर्थन में सरकार के निर्णय का खुला विरोध किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ननकेश बाबू , अभय राज सिंह, फूलचंद कनौजिया, सीता शरण सिंह, नवीन शुक्ला, बुधराम यादव, अमर बहादुर सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, कमलचंद, शिवमोहन पटेल, प्रेमचंद, रमेश यादव, भुवाई लाल, शिव मूरत पटेल, महेंद्र द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट जज शिवशंकर प्रसाद ने एक साथ तीन भाषाओं में फैसला सुना कायम की ऐतिहासिक मिसाल
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहली बार अंग्रेजी, हिंदी व संस्कृत तीन भाषाओं में एक साथ फैसला सुनाते हुए ऐतिहासिक पहल की है।कोर्ट ने कहा है कि यदि परिवार अदालत ने धारा 125 सी आर पी सी के तहत अंतरिम गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है तो उस पर अमल कराने के लिए धारा 482 की अर्जी पोषणीय नहीं है। याची को धारा 128 में आदेश का अनुपालन कराने का उपचार प्राप्त है।

वह हाईकोर्ट में आने के बजाय परिवार अदालत में ही धारा 128 की अर्जी दाखिल कर सकती है। यह आदेश न्यायमूर्ति शिवशंकर प्रसाद ने श्रीमती कंचन रावत की याचिका को खारिज करते हुए दिया है। याची की शादी 1 दिसम्बर 2009 को विपक्षी बैजलाल रावत के साथ हुई। शादी में परिवार ने 7-8 लाख रुपये खर्च किए। किंतु दहेज को लेकर याची को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा। एक दिन मजबूर होकर उसे घर छोड़कर मायके आना पड़ा। जहां उसे 26 नवम्बर 11 को एक बच्चा गौरव पैदा हुआ। उसने पति से गुजारा भत्ता मांगा। नहीं देने पर परिवार अदालत गाजीपुर में केस दर्ज किया। परिवार अदालत ने धारा 125 में अंतरिम गुजारा भत्ता चार हजार रुपए प्रतिमाह देने का पति को आदेश दिया। जिसका भुगतान किया गया।

किंतु बकाया 80 हजार रूपए का भुगतान नहीं किया गया। तो अदालत ने दस हजार रुपए प्रतिमाह बकाया जमा करने का आदेश दिया। जिसका पालन न करने पर भुगतान करने का आदेश जारी करने की मांग में हाईकोर्ट में धारा 482 के तहत याचिका दायर की थी। विपक्षी द्वारा याचिका की पोषणीयता पर आपत्ति की गई। कहा याची को धारा 128 में राहत पाने का अधिकार है। याचिका खारिज की जाय। कोर्ट ने फैसला सुनाया और एक साथ तीन भाषाओं में फैसला सुनाकर मिसाल कायम की है।
भगवतपुर ब्लाक का मुख्य विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी रहे गायब

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। भगवतपुर ब्लाक का मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर कार्य में लापरवाही बरतने वाले निरंकुश अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़ा संदेश दे दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले निरंकुश अधिकारी एवं कर्मचारी के बीच भय का माहौल बना रहा।

मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा भगवतपुर ब्लाक का औचक निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं। औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे अधिकारी एवं कर्मचारी से स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में फैली गंदगी को देखकर साफ - सफाई को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर किए हैं और जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई है।

भगवतपुर ब्लाक का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मोहोद्दीनपुर भरेठा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेय जल हेतु पानी की टंकी एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत निर्मित टीएचआर प्लांट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सेवढ़ा नहर पटरी रोड से मोहिद्दीनपुर समरहा तक निर्माणाधीन संपर्क मार्ग का भी निरीक्षण किया।

विद्युत उपखंड देवघाट कोरांव की बड़ी लापरवाही, खुले तार से करंट लगने से भैंसमौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,कोरांव , प्रयागराज ।यह घटना कोराव तहसील के अंतर्गत मानपुर पुरवा का है दिन में लगभग 3:00 बजे भैंस चरने के लिए जा रही थी यज्ञ प्रताप सिंह उर्फ बब्बू पुत्र विशंभर नाथ सिंह जो कि एक किलोमीटर तक खुले तार से बिजली का तार से ले गए है उसी तार से टकराकर भैंस को करंट लग गया जिससे भैंस की मौत हो गई बिजली विभाग इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही है यूं ही लोग खुलेआम खुले तारों से बिजली का तार ले जाते हैं ।

जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है मिली जानकारी के अनुसार पता लगता है कि भैंस भोला आदिवासी की है जो कि उसी गांव का निवासी है जिसकी भैस की कीमत तकरीबन 80 हजार रुपये मानी जा रही है लोगों का कहना है इस आदमी के पास भैंस ही जीवन यापन का एक सहारा था जो कि वह भी छीन गया अब बेचारा गरीब आदमी अपने परिवार को चलाने के लिए क्या करें इश्वर ही सहारा है ।

भारतीय किसान यूनियन भानू का किसान जागरूक चौपाल सभा हुआ संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने 10 जुलाई 2024 को प्रदेश महासचिव डॉक्टर बीके सिंहके निर्देशानुसार करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरांव मौजा भिटरिया में किसान चौपाल का आयोजन कृष्णराज सिंह मंडल प्रभारी व मंडल मीडिया प्रभारी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें गरीब मजदूरों व्यापारीयों किसानों की समस्याओं को सुना गया उन्हें अपने हक की लड़ाई के लिए जागरूक किया गया तथा यूनियन की ताकत बढ़ाने के लिए यूनियन से जुड़ने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर उपस्थित एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे विभाग से कृषकों के हित में उनके खेतों में बोरिंग के कार्य का सम्पादन कराया जाता है जिससे कृषकों को सिंचाई के लिए कोई समस्या न हो।यदि कोई भी कृषक समूचे जिले में अपने खेतों में सिंचाई के उद्देश्य से बोरिंग करवाना चाहता है तो वह निर्भीक हो हमसे वार्ता करें ससमय उसके खेत में बोरिंग का कार्य सम्पादित होगा और साथ में जो भी लाभ कृषक के लिए होगा वह उसे ससमय दिलाया जाएगा।लघु सिंचाई विभाग हर समय एवं हर पल कृषकों के साथ खड़ा है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी ने कहा हम हर स्तर से किसान संघ के साथ खड़े हैं और किसान संघ द्वारा जो भी दायित्व हमें सौपा जाएगा उसका बखूबी से मैं निर्वहन करूंगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह प्रदेश महासचिव डॉ वीके सिंह प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह मंडल अध्यक्ष रामबाबू सिंह बघेल महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारीजिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह क्रांति दल विधानसभा अध्यक्ष मेजा ए पी पांडेय मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष डॉ रोहित यादव करछना तहसील अध्यक्ष संदीप पांडेय कोरांव ब्लॉक अध्यक्ष प्रबुद्ध कुमार मिश्रा महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा मेजा तहसील अध्यक्ष राजेश कुमार दोगारी महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष सुमन देवीब्लॉक अध्यक्ष कोरांव नीरज मिश्रा आनंद कुमार पांडेय हरी शंकर शर्मा कृषक राममनु बिन्द कृषक व शिक्षाविद जोखू लाल पटेल रवि भारतीय तथा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या मे मजदूर किसान व्यापारी मौजूद रहे ।

35वर्षों से निरंतर गतिशील सरदार पतविंदर सिंह सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अजीबो-गरीब तरीके से जन जागरूकता मे लिप्त

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज / भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह गुरु नानक नगर,गुरुद्वारा रोड,नैनी प्रयागराज निवासी हैं जिन्होंने जनसंख्या नियंत्रण प्रधानमंत्री के आह्वान पर शादी का परित्याग कियाl

जिसके लिए समाज से बहुत सारी बातें भी सुननी पड़ती हैं किंतु इन्होंने देश हित,

पर्यावरण,वायु प्रदूषण मुक्त रहे का संकल्प ले रखा हैl

सरदार पतविंदर सिंह गंगा यमुना सरस्वती भूगर्भ में पावन संगम जिसे त्रिवेणी भी कहा जाता है को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए मात्र 13 वर्ष की आयु से ही जन जागरूकता का कार्य समाज के बीच में कर रहे हैंl

राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय एकता सद्भावना सौहार्द की अलख जगाने के लिए हमेशा लोगों के बीच शांति, अहिंसा,एकता,सद्भावना का संदेश देते हैंl

ग्रामीण एवं मलिन बस्तियों में युवा-युवतियों को जागरूक बनाते हेतु राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु युवा शक्ति को रचनात्मक कार्यों में प्रोत्साहित करते हैं।

कोरोना महामारी के दौरान पूरी तत्परता के साथ मानवता को बचाने के लिए माक्स,सेनिटाइजर,दो गज दूरी,बराबर हाथ धोने के लिए प्रेरित दिन प्रतिदिन करते रहेl

दहेज रहित विवाह करने के लिए युवक-युवतियों को प्रेरित करने का कार्य बड़े पैमाने पर किया है जिसका सुखद परिणाम समाज के बीच में देखा जा सकता हैl

युवाओं को नशीले पदार्थ,गुटका नशीली दवाओं के सेवन से बचाने के लिए ज्योति जगाने का प्रयास किया कि पूरे भारतवर्ष में पूर्ण नशा बंदी लागू हो पूर्ण नशा बंदी से युवा पीढ़ी की उर्जा देश के विकास में लगेगी।

बाल श्रम से बचाने के लिए बच्चों के माता-पिता को जन जागरूकता कर समस्या का समाधान करना ताकि समाज के इस कोढ से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सकेl

एड्स जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए अपने भरकर प्रयास से ग्रामीण,शहरीओं के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों के ड्राइवरों को जागरूक कर एचआईवी के भयानक प्रभावों के संबंध में जागरुकता व शिक्षित कियाl।

देश में पुरुषों के मुकाबले, महिलाओं की घट रही संख्या से बढ़ते असंतुलन को समाप्त करने के लिए कन्या भ्रूण हत्या बंद करो की आवाज,नव दंपतियों सहित आम महिलाओं,पुरुषों को जागृत किया l

पर्यावरण के प्रति जन चेतना जगाते हुए जगह-जगह वृक्षारोपण करना और कराना उनकी परवरिश का पूरा ध्यान रखना जिससे करोना काल में हुई ऑक्सीजन की कमी,आने वाली पीढ़ी को ना हो इसके लिए प्रति व्यक्ति को पंचवटी वृक्ष जरूर लगाना चाहिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं।

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करें का आह्वान ग्राम सभा,नगर निगम, विधानसभा,लोकसभाlसभी चुनाव में मतदान अवश्य करें,सुयोग्य प्रत्याशी चुने की चेतना 365 दिन इनकी जन जागरूकता दिन प्रतिदिन चलती रहती हैl

स्वच्छता,स्वास्थ्य,शिक्षा के प्रति जन जागरूकता सक्रियता से समाज के बीच में सम्मिलित होकर जन जागरूकता का कार्य बराबर करते रहते हैंl

जनसंख्या वृद्धि एक बहुत बड़ी समस्या है जिससे विकास कार्य बाधित होते हैं समाज के बीच में खासकर युवा पीढ़ी को बड़े ही सहज ढंग से इसे कंट्रोल करने के लिए परिवार नियोजन उत्पादों, का इस्तेमाल करने की जागरूक उत्पन्न करते हैंl

खाद्य सामग्री को खराब होने से बचाने के लिए विभिन्न आयोजनों शादी विवाह,जन्मदिन,सुख-दुख में होने वाले विभिन्न भोज में,यह प्रेरित करने के लिए कार्य करते हैं कि उतना ही अपनी थाली में भोजन लें जितना आप आराम से खा सकें खाने की बर्बादी ना होने दें खाने को बर्बाद होने से बनाएंl

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि पानी का गहराता संकट बहुत बड़ी समस्या है आने वाले तीसरे विश्व युद्ध से बचना है तो पानी को बचाना होगा घर में जल संरक्षण शुरू करें जल संरक्षण के प्रति चेतना जगाना पानी का दुरुपयोग व पानी की बर्बादी होने से रोकना के प्रति समाज में जागरूकता उत्पन्न कर रहा हैंl

महिला शिक्षिकाओं ने आॅनलाइन हाजिरी का किया पुरजोर विरोध

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को आॅनलाइन हाजिरी के विरोध में सौंपा। महिला शिक्षक संघ के आह्वान पर समस्त 22 ब्लॉक से डीएम कार्यालय ज्ञापन देने हेतु बहुत भारी संख्या में शिक्षिकाएं एकत्रित हुईं।ज्ञापन देने हेतु सभी शिक्षिकाएं एयरप्लेन चौराहा पुराना कटरा के पास एकत्रित हुईं और रैली के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचीं।

ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर मदन कुमार के द्वारा लिया गया नगर मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि आप सब का ज्ञापन मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा। इस बीच मंडल अध्यक्ष अपर्णा बाजपेई,जिला अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह,रितु सिंह, श्वेता श्रीवास्तव द्वारा शिक्षकों को उद्बोधन किया गया। रैली में रास्तेभर नारे लगाते हुए जिला अधिकारी कार्यालय तक पहुंची। जिलाधिकारी कार्यालय के समीप सभी ने डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में नारे लगाए और अपनी बात रखी । प्रात: घर से विद्यालय और विद्यालय के उपरांत भारी संख्या में महिला शिक्षिकाएं एकत्रित होने का सिर्फ एक कारण था डिजिटल अटेंडेंस का विरोध करना।

महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के आह्वान के अनुसार कोई भी महिला शिक्षिका,शिक्षक आॅनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे।उन्होंने कहा जब तक ज्ञापन में दी गई हमारी मांगे पूर्ण नहीं होगी तब तक हम आॅनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे। मंगलवार को ज्ञापन कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक के अध्यक्ष व कार्यकारिणी में सैकड़ो की संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ,समस्त जिला कार्यकारिणी समस्त ब्लाक कार्यकारिणी एवं भारी संख्या में शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक भर्ती संबंधी शासनादेश वापस ले सरकार : युवा मंच

प्रयागराज। युवा मंच के तत्वावधान में रोजगार के सवाल पर जारी मुहिम के तहत 11 जुलाई को पत्थर गिरजाघर धरना स्थल में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को देने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि प्रदेश में 6 लाख पद रिक्त हैं, लेकिन इन्हें भरने के लिए सरकार की कोई गंभीर कोशिश नहीं दिखती है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा हाल में एक बार फिर घोषणा की गई है।

ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक भर्ती को लेकर युवाओं में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। तदर्थ शिक्षकों को मानदेय पर रखने का जो तर्क सरकार दे रही है कि शिक्षा सेवा आयोग गठन में देरी की वजह से शिक्षकों की भारी कमी को पूरा करने के लिए आवश्यक है पूरी तरह से गुमराह करने के लिए है। अगर सरकार चाहती तो टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 को शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से ही आसानी से संपन्न कराया जा सकता था लेकिन जानबूझकर 2 साल से टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 की चयन प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। इसी तरह अन्य तमाम भर्तियां वर्षों से लटकी हुई हैं।

बताया कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र के माध्यम से टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल कर तत्काल परीक्षा तिथि घोषित करने, ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक भर्ती संबंधी शासनादेश को रद्द करने, एलटी व प्रवक्ता जीआईसी एवं बीईओ में आर्हता प्रकरण हल कर तत्काल विज्ञापन जारी करने, प्राथमिक शिक्षक भर्ती, तकनीकी संवर्ग समेत अन्य विभागों में रिक्त पदों पर तत्काल पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, पुलिस भर्ती पुनर्परीक्षा तिथि घोषित करने, उम्र सीमा में छूट, चयन संस्थाओं को पारदर्शी व जवाबदेह बनाने, सभी लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने जैसे सवालों को उठाया जाएगा।

गांव के दबंगों द्वारा गरीब परिवार का कच्चा मकान जेसीबी से गिरवाया, तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मांडा, प्रयागराज। गांव के दबंगों द्वारा गरीब परिवार का कच्चा मकान जेसीबी से गिरवाया गया गरीब परिवार मेजा एसीपी को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार संतोष कुमार पटेल पुत्र स्वo जवाहर लाल पटेल निवासी ग्राम बरहा कला थाना माण्डा तहसील मेजा जिला प्रयागराज के स्थायी निवासी है उपरोक्त प्रार्थी के पिता जवाहर लाल पटेल मृतक हो चुके है जो कि मृतक प्रार्थी के पिता की भूमि मौजा बरहा कला टप्पा माण्डा की गाटा सं0 694क रकबा 0.4960हे0 स्थित भूमि में प्रार्थी का पुस्तैनी पैतृक घर कच्चा मकान बना है प्रार्थी दो भाई है।

दोनो भाई बना पुस्तैनी घर में परिवार सहित दोनो भाई रहते है दिनांक समय लगभग 4 बजे दिन में पड़ोसी सुरेश कुमार पटेल व गणेश कुमार

पटेल पुत्रगण स्व0 केवला प्रसाद पटेल निवासी ग्राम बरहा कला ने जबरन प्रार्थी का बना पैतृक

पुस्तैनी घर जे0सी0बी0 से गिरवा रहे है व गांव के सरहंग कैलाश प्रसाद पटेल पुत्र बंशधारी पटेल

व प्रेम शंकर पटेल पुत्र अवध नारायण पटेल निवासी ग्राम बरहा कला ने मौके पर खड़ा होकर

प्रार्थी के घर गिराने के लिये सहयोग करते हुये उसकाकर जे०सी०बी० मंगाकर प्रार्थी का घर जे०सी०बी० से तोड़ फोड़ कर गिरा दिये उक्त अत्याचारी सरहंग लोग प्रार्थी का घर गिराकर

आराज़ी में चकरोड बनवाना चाहते है जब कि प्रार्थी का अपने आराजी भूमि में घर बना है ।

काफी समय से पुस्तैनी घर है प्रार्थी द्वारा मना करने पर मारपीट पर अमादा हो जा रहे है व अत्याचारी

सरहंग लोग भद्दी भद्दी गालियां देकर मारने पीटने की कोशिश पर अमादा है प्रार्थी अत्यन्त

गरीब व कमजोर व्यक्ति है उपरोक्त अत्याचारी लोग किसी न्यायालय के बल पूर्वक प्रार्थी का घर गिरवा दिये जो कानूनी अपराध है प्रार्थी के घर

बिना आदेश के जबरन

रखा घर गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया प्रार्थी के साथ दिन दहाड़े अत्याचार हुआ है। पीड़ित में मेजा एसीपी को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार।

राजस्व विभाग के लापरवाही के चलते जमीनी विवाद में दो लोग आए आमने-सामने

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

समय रहते अगर दबंग शिक्षक व साथियों पर नहीं लगाया गया अंकुश तो जमीनी विवाद में हो सकता है बड़ा हादसा ।

प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के धर्मनगर में जमीनी विवाद को लेकर माहौल हुआ गरम।

बरसों पूर्व रजिस्ट्री कराई गई जमीन को बिना फाट बंदी के कब्जा करने पहुंचा दबंग शिक्षक की शिकायत पीड़ित ने थाने में करते हुए कार्रवाई की किया मांग।