Hazaribagh

Jul 12 2024, 18:41

20 दिनों के बाद बिजली विभाग ने लगाया नया ट्रांसफार्मर,20 दिनों तक लोग रहे अँधेरे में


हज़ारीबाग: बेस पंचायत में ट्रांसफार्मर 20 दिनों से खराब थी लोग बिजली समस्या से त्राहिमाम कर रहे थे । भीषण गर्मी और और बरसात के वाबजूद ट्रांसफार्मर लगाने में बिजली विभाग ,20 दिन लगा दिए।दुर्भाग्य तो यह है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार होने के बाद भी टोंगरी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह के पहल पर भी ट्रांसफार्मर लगाने में बिजली विभाग को 20 दिन लग गये।

 यहाँ के ग्रामीण पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिना बिजली के अंधेरे में जीवन बिता रहे थे। लोगों ने बताया कि वे कई दिनों से कई जन प्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाते रहे, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह,बिक्की धान भी बिजली विभाग की पैरवी की उसके बाद भी ट्रांसफार्मर लगाने में बिजली विभाग 20 दिन लगा दिए।20 दिन बाद लोगों को अंधेरा से मुक्ति मिला।

 इसके परिणामस्वरूप, नया टोंगरी के ग्रामीणों को अब नियमित बिजली आपूर्ति प्राप्त हो सकेगी और उनका अंधकारमय जीवन समाप्त होगा।

Hazaribagh

Jul 12 2024, 13:41

टाटी झरिया थाना क्षेत्र में बाल-बाल बचे बच्चा और ड्राइवर, कृष्णा तेल से भरी गाड़ी पलटी


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग़ के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 17 मील और दूध मटिया के बीच कृष्णा तेल से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत ये रही कि गाड़ी में सवार बच्चा और ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर गाड़ी किस वजह से अनियंत्रित हुई और पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू किया।

इस घटना से इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं आसपास के लोगों ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा के मद्दे नजर रखने की मांग की है।

गौरतलब है कि आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि हर कोई सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करे।

Hazaribagh

Jul 11 2024, 18:22

हजारीबाग में बरसात में जानवरों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह एवं उनकी टीम मदद के लिए आगे आई

हज़ारीबाग़ : बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों को विनाश से बचाने के लिए महत्वपूर्ण कदमों की आवश्यकता को लेकर झारखंड सरकार चिंतित है।

इसी कड़ी में, ग्राम हुरुदाग मुन्डा टोली निवासी सुमबर हंस के एक जोड़े बैल और एक दुधारु गाय की वज्रपात से मृत्यु हो गई।

इस दुखद घटना के चलते स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं। सुमबर हंस ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को स्थानीय नेताओं को कई बार बताने की कोशिश कि, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। मुन्ना सिंह को यह सूचना प्राप्त हुई उसके बाद मुन्ना सिंह के टीम ने। बरसात में जानवरों की सुरक्षा पर उठी गंभीर समस्या, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह एवं उनकी टीम मदद के लिए आगे आई।

Hazaribagh

Jul 11 2024, 18:21

NH 522 पर अतिक्रमण हटाने का अभियान, पिछले हादसे के बाद प्रशासन हुआ सख्त

रिपोर्टर पिंटू कुमार
पिछले गुरुवार को, दारू थाना क्षेत्र के झुमरा में एनएच 522 पर अतिक्रमण के कारण एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है और आज झुमरा बाजार से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।


दारू थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस बल, नगर परिषद के कर्मचारी और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इस दौरान, सड़क के किनारे लगी दुकानों और ठेलों को हटाया जा रहा है।

यह हादसा दर्शाता है कि सड़क किनारे अतिक्रमण कितना खतरनाक हो सकता है। प्रशासन की यह पहल सराहनीय है और उम्मीद है कि यह सड़कों को सुरक्षित बनाने में मदद करेगी।
यह घटना हमें सड़क सुरक्षा के महत्व को याद दिलाती है। हमें सड़क नियमों का पालन करना चाहिए और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने में अपना योगदान देना चाहिए।

सड़कें सार्वजनिक संपत्ति हैं और इनका उपयोग केवल आवागमन के लिए किया जाना चाहिए। अतिक्रमण न केवल यातायात बाधा डालता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा देता है।

Hazaribagh

Jul 11 2024, 18:19

बड़कागांव रोड पर ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल।

रिपोर्टर पिंटू कुमार
बड़कागांव, हजारीबाग मुख्य मार्ग पर 13 मील के पास ट्रक और ट्रैक्टर की आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक ट्रैक्टर मजदूर की मौत हो गई और दूसरा ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना के कारण बड़कागांव, हजारीबाग मुख्य मार्ग पर जाम लग गया है। वाहनों की लंबी कतारें दोनों तरफ लग गई हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस जल्द से जल्द जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने की मांग की है।

Hazaribagh

Jul 11 2024, 00:03

हजारीबाग: सघन वाहन जांच अभियान में 130 टोटो और ऑटो जब्त, 65 छोड़े गए


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग: जिला परिवहन पदाधिकारी और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना रजिस्ट्रेशन वाले टोटो और ऑटो वाहनों पर नकेल कसना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना था। 

अभियान के दौरान, सड़क सुरक्षा टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों और सड़कों पर नाके लगाकर वाहनों की जांच की। इस दौरान, 130 टोटो और ऑटो वाहनों को अवैध पाए जाने पर जब्त कर लिया गया। इन वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया। 

जिन वाहन चालकों को पकड़ा गया, उन्हें सड़क सुरक्षा टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में समझाया गया। 

जप्त किए गए 130 वाहनों में से, 65 वाहनों को दस्तावेजों की जांच के बाद छोड़ दिया गया है। शेष वाहनों को तब तक जब्त रखा जाएगा जब तक कि उनके मालिक वैध कागजात पेश नहीं करते हैं।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने सभी वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को बनाए रखने में सहयोग करें।

यह अभियान हजारीबाग में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने और अवैध वाहनों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Hazaribagh

Jul 10 2024, 18:56

एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना क्षेत्रान्तर्गत प्रभावित रैयतों से संबंधित बैठक सम्पन्न


हजारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना क्षेत्रान्तर्गत विस्थापित रैयतों के मामलों को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में माननीय विधायक बड़कागांव अम्बा प्रसाद सहित एनटीपीएसी के प्रतिनिधि, विशेषज्ञ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना क्षेत्रान्तर्गत विस्थापित भू-स्वामियों द्वारा समर्पित 19 मांग पत्र पर विशेष विचार विमर्श किया गया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि विस्थापितों एवं भू-मुआवजा का मामला केन्द्र सरकार का है। मुआवजों को किस एक्ट के तहत भुगतान किया जाएगा इसके लिए एक्सपर्ट एवं एनटीपीसी की राय ली गई है।

 चूंकि यह एक निर्णायात्मक मुद्दा है इसलिए सभी पक्षोें को रायशुमारी के बाद इसे राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि रैयतों के समास्याओं के समाधान एवं उनके हित के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। कहा कि उचित माध्यम के द्वारा प्रयास होगा कि रैयतों की जो भी समस्याएं है सही प्लैटफार्म तक ले जायं ताकि जो उनके हित में तथा जो नियमानुसार है वो कार्रवाई की जा सके। 

बैठक में बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने प्रभावित भू-रैयतों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि विस्थापितों की समस्याएं प्रमुख एवं सर्वोपरि हैं। जिनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मामला केन्द्र सरकार का है रैयत व प्रभावितों को दिये जाने वाले मुआवजे का निर्णय केन्द्र सरकार करती है। जिसमें जिला एवं राज्य सरकार के साथ-साथ एनटीपीसी से समन्वय के साथ रैयतों के हित के लिए प्रयास किया जाना आवश्यक है। 

उन्होंने पकरीबरवाडीह में लोगों को रोजगार से जोड़ने, पर्यावरण से ग्रसित लोगों को मुआवजा सूची बनाने, रैयती भूमि के मुआवजा की जांच करने सहित कई मुद्दे उठाये। साथ ही उन्होंने प्रभावितों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने सहित रैयतों के समस्याओं के समाधान हेतु मॉनिटरिंग कमिटी के गठन की भी मांग की। 

बैठक में इस मामले को लेकर मुआवजा से संबंधित विशेषज्ञों की राय ली गई। मौके पर मौजूद लोगों को विभिन एक्ट की बारीकियों से अवगत कराया गया। साथ ही एनटीपीसी के प्रतिनिधि ने भी मुआजा से संबंधित महत्वपूर्ण पहलूओं की जानकारी दी।

Hazaribagh

Jul 10 2024, 16:45

हजारीबाग में छात्रों के लिए कैरियर परामर्श सत्र आयोजित

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग: झारखंड सरकार और समरिटन वेलफेयर फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, हजारीबाग में एक महत्वपूर्ण कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "कैरियर चुनाव में चुनौतियां स्वाभाविक हैं। अपनी रुचि और क्षमताओं को पहचानें और अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।"

प्रशिक्षु आईएएस लोकेश सोलंकी ने अच्छे माहौल के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण रंजन ने आत्म-जागरूकता पर जोर दिया। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अशोक कुमार ने वैश्वीकरण के युग में शिक्षा की भूमिका पर बल दिया।

कार्यक्रम में चार उत्कृष्ट विद्यालयों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सक्रिय प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और एक विशेष कैरियर मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया।

समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का समापन प्राचार्या सुजाता केरकेटा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Hazaribagh

Jul 10 2024, 15:25

हजारीबाग: खासमहल के एक सरकारी कर्मचारी को 4 हजार रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार


हजारीबाग में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए खासमहल के एक सरकारी कर्मचारी, को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी प्रमंडल कार्यालय से हुई है, जहां ओहदार तिर्की कार्यरत थे। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से उसके कार्य को पूरा करने के एवज में चार हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को दी, जिसके बाद एसीबी ने योजना बनाकर कर्मी को रिश्वत लेते हुए पकड़ने का निर्णय लिया। एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उनके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई।

गिरफ्तारी के तुरंत बाद, कर्मी को एसीबी के कार्यालय ले जाया गया, जहां उनसे डीएसपी स्तर के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। 

एसीबी के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान कर्मी से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या उन्होंने पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई है या फिर यह पहली बार है। इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि क्या उनके साथ किसी और कर्मचारी की संलिप्तता भी है।