Bahraich1

Jul 12 2024, 18:26

बहराइच: महसी और फखरपुर के शिक्षकों ने इस पद से दिया सामूहिक इस्तीफा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को शिक्षक संघ के आह्वान पर विकास खंड महसी और फखरपुर के शिक्षकों ने संकुल के अपने पद से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। बता कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में तैनात शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन अनिवार्य कर दिया है। जिसका विरोध शिक्षक पहले ही दिन से करते आ रहे हैं।

विरोध में एक तरफ जहां शिक्षक स्कूलों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षक संघों के आवाहन पर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन भी चल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शिक्षकों का सामूहिक बहिष्कार कार्यक्रम पांचवें दिन भी जारी रहा। शिक्षक संघ के आह्वान पर विकास खंड फखरपुर और महसी के शिक्षकों ने संकुल पद से इस्तीफा दे दिया है। अब यह सभी संकुल का कार्य नहीं देखेंगे। सिर्फ शिक्षण कार्य ही करेंगे।

शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक एवं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि शुक्रवार को भी शिक्षकों का बहिष्कार पूर्ण रूप से सफल रहा। विभाग द्वारा दबाव बनाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन शिक्षक अपने बहिष्कार पर अडिग हैं। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य विकासखंड में भी शिक्षक संकुल पद से इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं। जिसका असर विभागीय काम पर पड़ेगा।

Bahraich1

Jul 12 2024, 18:23

म्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिए समयसारिणी निर्धारित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर द्वारा जारी समयसारिणी के अनुसार वर्ष 2024 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट /कम्पार्टमेन्ट प्रयोगात्मक परीक्षाएं (आन्तरिक मूल्याकंन) तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट हेतु अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 व 16 जुलाई, 2024 को सम्पन्न होगी। श्री अहिरवार ने यह भी माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा जारी समयसारिणी के अनुसार हाईस्कूल की इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट एवं इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट की लिखित परीक्षा के लिए 20 जुलाई 2024 की तिथि निर्धारित की गई है। डीआईओएस ने बताया कि लिखित परीक्षा राजकीय इण्टर कालेज बहराइच पर प्रथम पाली प्रातः 08ः00 बजे से पूर्वान्ह 11ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 बजे से अपरान्ह 05ः15 बजे तक दो पालियों में लिखित परीक्षा सम्पन्न होगी।

Bahraich1

Jul 12 2024, 18:22

बहराइच: पैर फिसलने से घाघरा नदी में गिरा ग्रामीण, डूबने से मौत

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के आदमपुर रेवली तटबंध के किनारे शौच को गए एक ग्रामीण की घाघरा नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर नायब तहसीलदार और जरवल रोड पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जरवलरोड थाना क्षेत्र के नियामतपुर द्वितीय मुस्तफाबाद निवासी 34 वर्षीय अवधेश कुमार पुत्र पुत्तीलाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ टूटी पुलिया सपसा दिकौलिया के निकट आदमपुर रेवली तटबंध के किनारे रहते थे। शुक्रवार की सुबह वह शौच के लिए बांध के किनारे गए हुए थे। तभी पैर फिसलने से नदी में गिर गए जिससे पानी में डूबने उनकी मौत हो गई।

सूचना पर नायब तहसीलदार पीपी गिरी, राजस्व लेखपाल राम किशुन, घाघरा घाट चौकी प्रभारी आदित्य कुमार टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को बरामद बाहर निलकवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।नायब तहसीलदार पीपी गिरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य कागजी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

Bahraich1

Jul 12 2024, 15:09

फोन न उठाने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : डीएम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा हेतु विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी कर्मचारी आमजन के फोन को अनिवार्य रूप से रिसीव करें तथा जैसी भी स्थिति से पूरी शालीनता के साथ उपभोक्ता को सूचित करें। डीएम ने कहा कि विभागीय कार्मिकों द्वारा फोन रिसीव न करने से लोगों के बीच शासन-प्रशासन व विभाग की छवि धूमिल होती है। जिसे किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। फोन रिसीव न करने की शिकायत को गम्भीरता से लिया जाएगा तथा सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी अमल में लायी जाएगी।

डीएम ने निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर यदि खराब होता है तो शासन द्वारा निर्धारित अवधि के अन्दर सम्बन्धित ट्रांसफार्मर की आवश्यकतानुसार मरम्मत अथवा बदलने का कार्य पूर्ण कर सम्बन्धित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाय। डीएम ने कहा कि किसी आपदा जैसे आंधी, भारी वर्षा, स्थानीय फाल्ट या अन्य कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच कर खराबी को दुरूस्त करें तथा उस क्षेत्र से सम्बन्धित लोगों को शोसल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से इस बात की जानकारी दे दी जाय कि विद्युत आपूर्ति बहाल करने में कितना समय लगेगा।

डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति को बहाल रखने के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान का संज्ञान लेते हुए समय पूर्व तैयारी कर लें ताकि खराब मौसम के दौरान तथा बाद में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हो सके। डीएम ने यह भी निर्देश दिया जिले में अभियान संचालित कर ढीले व जर्जर विद्युत तारो व पोलों को बदल दिया जाय ताकि बेहतर ढंग से विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ विद्युत के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी अंकुश लग सके। डीएम ने विभागीय अधिकारियों का आहवान किया विभाग को प्रोएक्टिव रखें ताकि शासन की मंशानुरूप लोगों को विद्युत आपूर्ति मिलती रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सत्य प्रकाश, अधि. अभि. विद्युत वितरण खण्ड बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नानपारा रंजीत कुमार तथा अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Bahraich1

Jul 12 2024, 15:00

बहराइच: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कटिलिया चौराहे पर मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

महेश चंद्र गुप्ता ,जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में श्रावस्ती जिले के एक युवक का शव मिला है। गांव और परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। सीओ ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके की जांच की है। श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरनिया के मजरा टडवा गांव निवासी हसीबुद्दीन (38) पुत्र अकबाल गुरुवार शाम को घर से निकला था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे।

परिवार के लोगों ने बताया कि रात 11 बजे जब फोन किया गया तो उनका नंबर स्विच ऑफ बताता रहा। काफी देर खोजबीन के बाद परिवार के लोग सो गए। वहीं शुक्रवार सुबह हसीबुद्दीन का शव जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के कटिलिया चौराहे के पास पड़ा मिला। इसकी सूचना परिवार के लोगों को मिली तो परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना के रिसिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

वहीं घटना की जानकारी होने पर सीओ हीरा लाल कनौजिया फोरेंसिक टीम के साथ मौके पहुंचे। परिवार के लोगों ने संदिग्ध मौत की आशंका जताई है। क्षेत्र के लोग हत्या की बात कह रहे हैं। सीओ ने बताया कि मौके जांच हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

मुंबई से कुछ दिन पहले आया था घर

मृतक हसीबुद्दिन मुंबई में काम करता था। उसके छह बच्चे हैं। मोहर्रम को लेकर कुछ दिन पहले ही अपने गांव आया था। युवक की मौत से बच्चों साथ पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Bahraich1

Jul 11 2024, 18:55

बहराइच: पानी से भरे गड्ढे में डूबकर बालिका की मौत, दो बच्चे बाल-बाल बचे

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के सिद्धनपुरवा गांव निवासी एक बालिका गुरुवार को गांव के अन्य बच्चों के साथ बाग में आम तोड़ने के लिए गई थी। लौटते समय रास्ते में पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से बालिका की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा के मजरा सिद्धन पुरवा निवासी रुचि (9) पुत्री राकेश कुमार दोपहर एक बजे गांव के दो अन्य बच्चों के साथ दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित के बाग में आम तोड़ने के लिए गई। आम तोड़ने के बाद सभी वापस अपने घर आ रहे थे। रास्ते में पानी भरे गड्ढे में पैर फिसलने से तीनों गिर गए। दो बच्चे पानी से बाहर निकल आए, जबकि रूचि की डूबकर मौत हो गई। मौके पर मौजूद बच्चों ने रुचि के परिवार के लोगों की जानकारी दी। जिस पर परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने बालिका के शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया, इसके बाद मां की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि गड्ढे के पानी में डूबकर बालिका की मौत हुई है।

पानी भरे गड्ढों में गिरकर दम तोड़ रहे बच्चे और बड़े

इस समय बरसात का मौसम चल रहा है निजी और सार्वजनिक गड्ढों में पानी भरा हुआ है। जिसमें गिरकर बड़े और बुजुर्ग जान गवा रहे हैं। 10 दिन पूर्व ही खैरीघाट क्षेत्र में दो चचेरे भाइयों की पानी भरे गड्ढे में डूब कर मौत हो गई थी। इसी तरह राम गांव, कैसरगंज और पयागपुर में भी हादसे हुए हैं, जिनमें लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

Bahraich1

Jul 11 2024, 18:53

बहराइच: CHC अधीक्षक बोले- संतुलित जनसंख्या ही समृद्ध और स्वस्थ समाज का आधार

महेश चंद्र गुप्ता ,विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आज गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कैसरगंज में अधीक्षक डा. एनके सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण और इसके महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना था। रैली में स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रैली की शुरुआत स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज से हुईल जो नगर पंचायत के प्रमुख मार्गों से होते हुए फिर केंद्र पर समाप्त हुई। रैली में शामिल लोग अपने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए थे, जिन पर जनसंख्या नियंत्रण के संदेश लिखे हुए थे। डॉ. एनके सिंह ने जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए परिवार नियोजन के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने बताया कि संतुलित जनसंख्या ही समृद्ध और स्वस्थ समाज का आधार होती है। इस दौरान परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों और सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। रैली के समापन पर डॉ. सिंह ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और जनसंख्या नियंत्रण में योगदान देने का आह्वान किया। इस मौके पर बीपीएम आदित्य गुप्ता, बीसीपीएम राम प्रताप सहित एएनएम व आशा बहुये आदि मौजूद रहे।

Bahraich1

Jul 10 2024, 18:24

मीडिया को बाइट देने के लिए अधिकारी नामित


महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को मीडिया से प्रेस ब्रीफिंग/प्रेस कान्फ्रेन्स/वार्ता हेतु अधिकृत किये जाने एवं सोशल मीडिया के उपयोग के सम्बन्ध में जारी शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा विकास विभाग से सम्बन्धित समस्त कार्यों एवं प्रगति हेतु मुख्य विकास अधिकारी, राजस्व कार्य एवं बाढ/आपदा से सम्बन्धित समस्त कार्यों एवं प्रगति अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तथा बहराइच नगर क्षेत्र से सम्बन्धित समस्त कार्यों एवं प्रगति हेतु नगर मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया गया है।

डीएम द्वारा अधिकृत अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित विषयों पर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को शासन की मंशा अनुसार समय-समय पर बाइट देना सुनिश्चित करेंगे।

Bahraich1

Jul 10 2024, 18:23

स्थायी लोक अदालत बहराइच में चयनित होंगे दो सदस्य

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत बहराइच में 02 सदस्यों की नियुक्ति की जानी है।

उपयोगिता सेवा के क्षेत्र यथा वायु, सड़क, जलमार्ग द्वारा व्यक्तियों या माल के वहन के लिए यातायात सेवा, डाक, तार, टेलीफोन सेवा या ऐसा स्थापन जो जनता को विद्युत, प्रकाश या जल का प्रदाय करता है, या लोक सफाई, स्वच्छता प्रणाली, अस्पताल, औषधालय में सेवा, बीमा सेवा के अन्तर्गत ऐसी कोई सेवा सम्मिलित है जिसे यथास्थिति, केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार लोकहित में हो अर्ह होंगे।

पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन पत्र तारा महिला इण्टर कालेज के निकट नवीन एडीआर भवन में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के कार्यालय में स्वयं अथवा डाक द्वारा 09 अगस्त 2024 तक उपलब्ध करा सकते हैं। आवेदन का प्रारूप जिला न्यायालय, बहराइच की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अन्य जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Bahraich1

Jul 10 2024, 18:10

जनप्रतिनिधियों द्वारा नवचयनित लेखपालों को वितरित किये गये नियुक्ति पत्र

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 7,720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में लोक भवन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोक भवन के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. आनन्द कुमार गोंड, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व पदमसेन चौधरी, विधायक महसी सुंरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी व नानपारा के राम निवास वर्मा ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ जिले के लिए आवंटित 114 नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिले के लिए आवंटित 114 लेखपालों को तहसील का आवंटन कर दिया है। तहसील सदर बहराइच को 15, कैसरगंज को 25, महसी को 16, नानपारा को 27, पयागपुर को 20 तथा मिहींपुरवा को 11 लेखपालों का आवंटन किया गया है। जनपद में लेखपालों के लिए कुल स्वीकृत पद 407 के सापेक्ष पूर्व में तैनात 198 एवं नवचयनित 114 को सम्मिलित करते हुए जिले में लेखपालों की संख्या 312 हो गई है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, मोतीपुर के संजय कुमार, तहसीलदारगण, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी, नवनियुक्त लेखपाल व उनके परिजन सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।