शिकायत पर पहुंचे सीडीपीओ, आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच
बांसगांव गोरखपुर।खजनी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या- 3 टेकवार में सभासद प्रतिनिधि के शिकायत पर जांच में पहुंचे बांसगांव ब्लॉक के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय कुमार तथा आँगनवाड़ी सुपरवाइजर बेबी पाण्डेय ने स्वयं उपस्थित रह कर आँगनवाड़ी केंद्र पर अपने सामने पात्र लाभार्थियों को पुष्टाहार का वितरण कराया। इस दौरान उन्होंने सभी लाभार्थियों से पूर्व में हुए सामाग्रियों के वितरण की जानकारी भी ली।
बताते चलें कि बाल विकास परियोजना के तहत प्रत्येक माह में गर्भवती धात्री महिलाओं तथा स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों को एक चना दाल,दलिया,रिफाइन तेल,7 माह से तीन वर्ष के बच्चों को दाल,एक दलिया,रिफाइन तेल तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती धात्री महिलाओं कुपोषित बच्चों को निर्धारित मात्रा में कुल 106 लाभार्थियों को सामाग्रियों का वितरण किया गया।
इस दौरान सीडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी। आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर शिकायतकर्ता को बुलाकर पुष्टाहार वितरण कराया गया। जिसमें कोई अनियमितता नहीं मिली। सभासद प्रतिनिधि ने कहा कि इस केंद्र को छोड़कर कहीं दूसरे जगह से पुष्टाहार का वितरण किया जाए। इस दौरान आँगनवाड़ी सुपरवाइजर बेबी पांडेय आँगनवाड़ी कार्यकर्ती
सिरजावती यादव, सहायिका मुन्नी देवी, सुधा, मोमिना खातून,प्रियंका, समेत काजल, वन्दना, अंजनी, दिव्या, आदिप, आरबी, ऋषि, आर्यन,आस्तिक,आयंसी,कार्तिक आदि लाभार्थी मौजूद रहे।
Jul 12 2024, 18:25