Gorakhpur

Jul 12 2024, 18:25

छोटे मियां साहब ने कहा कि पहले नमाज, फिर जुलूस

गोरखपुर । हजरत इमाम हुसैन की शहादत को दुनिया ता कयामत याद रखेगी । कर्बला के मैदान में हक और बातिल की जंग हुई जिसमे हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ यजीद की फौज का मुकाबला किया और शहादत का जाम पिया उन्हीं की याद में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाता है शोहदा ए कर्बला याद में आज मोहर्रम की पांचवी तारीख को मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा स्टेट से मियां साहब का शाही जुलूस पूरी शानो शौकत के साथ निकाला।

जुलूस में सबसे आगे इस्लामी झंडा और शहनाई बज रही थी मियां साहब के निजी सिपासालार अपने पोशाक में बलम ,बंदूक और लाठी लिए हुए उनकी सुरक्षा में चल रहे थे। बैंड बाजा घुड़सवार आलम लिए हुए सिपासालार चल रहे थे पुलिस प्रशासन की तरफ से भी कोतवाली थाने की वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद राय भी अपने साथियों के साथ पूरे जुलूस में मौजूद रहे। छोटे मियां अयान अली शाह ने बाबा रोशन अली शाह की मजार पर फतिया पढ़ा और फिर जुलूस इमामबाड़ा स्टेट के पश्चिमी गेट से निकलकर बक्शीपुर अलीनगर चरण लाल चौराहा बेनीगंज जाफरा बाजार होते हुए करबला पहुंचा जहां पर छोटे मियां अयान अली शाह वहां कुछ देर के लिए रुके चूंकि आज जुमा है इसलिए पहले जुमे की नमाज अदा की फिर छोटे मियां साहब का काफिला कर्बला से निकाला मियां साहब का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया ।

खूनीपुर पहुंचने पर हाजी कलीम फर्जन्द अपने साथियों के साथ मियां साहब इस्तकबाल किया और गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा की गई और उन्हें ड्राई फ्रूट खिलाया गया जगह-जगह मियां साहब का स्वागत हुआ छोटे मियां अयान अली शाह ने बताया कि अपने पूर्वजों की रिवायत के अनुसार आज पांचवी मोहर्रम की तारीख को जुलूस निकाला गया है हजरत इमाम हुसैन की शहादत को दुनिया ता कयामत तक याद रखेगी क्योंकि आज जुम्मा है इसलिए हम लोगों ने कर्बला पहुंचकर पहले जुमे की नमाज अदा की और फिर अपने जुलूस को आगे बढ़ाया गया । छोटे मियां साहब ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर निगम को धन्यवाद दिया ।

इस अवसर पर मियां साहब के साथ सैयद शहाब पार्षद समद गुफरान तौकीर आलम सैयद इरशाद अहमद मंजूर आलम समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इस बार जुलूस में खासचीज देखने को मिली कि मियां साहब के शाही जुलूस में पार्षद समद गुफरान के प्रयास से आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मी पूरे जुलूस में रहे मौजूद।

Gorakhpur

Jul 12 2024, 18:18

इमाम हुसैन की याद में शर्बत व लंगर बांटा गया

गोरखपुर। इमाम हुसैन की याद में शुक्रवार को बाद नमाज़ जुमा चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर के पास गौसे आज़म फाउंडेशन ने सैकड़ों राहगीरों को शर्बत पिलाया। इस दौरान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, मौलाना महमूद रज़ा कादरी, मो. फैज, मो. ज़ैद, रियाज अहमद, अमान अहमद, नूर मोहम्मद दानिश, मो. शारिक, मो. ज़ैद कादरी, एहसन खान, वसीम अहमद, सैफ अली आदि मौजूद रहे।

वहीं रहमतनगर में अली बहादुर शाह यूथ कमेटी द्वारा सैकड़ों लोगों में दूसरी बार लंगरे हुसैनी बांटा गया। लंगर बांटने में अली गजनफर शाह, सरफराज, अमन, रेहान, आसिफ अली, तनवीर अहमद, रियाज अली आदि शामिल रहे।

Gorakhpur

Jul 12 2024, 18:16

*उफान पर आमी नदी, बाढ़ के पानी में डूबा स्कूल*

बांसगांव।खजनी तहसील क्षेत्र के जरलही गांव में स्थित सरकारी परिषदीय स्कूल में आमी नदी के बाढ़ का पानी भर चुका है। नदी के समीप स्थित इस स्कूल में बाढ़ का पानी भरने की घटना कोई नई नहीं है। ऐसा प्रायः प्रति वर्ष नदी में आई बाढ़ और बारिश के पानी के कारण होता रहा है। निचले इलाके में स्थित यह पूर्व माध्यमिक स्कूल घुटनों से ऊपर तक पानी में डूब चुका है। सतह से लगभग 2 फुट से अधिक ऊंचाई तक पानी भर चुका है। पानी भरने के कारण स्कूल में पठन-पाठन बंद हो चुका है, बच्चों को गांव के पंचायत भवन में बुला कर पढ़ाने की जानकारी दी गई है।

Gorakhpur

Jul 12 2024, 18:14

डीएम ने कलेक्ट्रेट के 142 कर्मचारियों में वितरित किया रेनकोट व छाता

गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश कलेक्ट्रेट परिसर पर्यटन भवन पर अपने कर्मचारियों लिपिक, वर्गीय/आशुलिपको, 64 नजारत, अर्दली, वाहन चालक 78 समेत कुल 142 कलेक्ट कर्मचारी को बरसात से बचने के लिए रेनकोट व छाता का वितरित किया। बरसात के मौसम में कोई कर्मचारी भीगने ना पाए सुचारू रूप से अपने घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जा सके जिसकी सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट प्रशासन अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सदैव तत्पर रहता है आज कलेक्ट कर्मचारी रेनकोट और छाता पाकर प्रफुल्लित हो गए। और जिलाधिकारी ने अपने कर्मचारियों से कहा कि बरसात होने पर भी कोई कर्मचारी बहाने बाजी ना करने पाए वह अपनी ड्यूटी के प्रति सदैव तत्पर रहे समय से ड्यूटी पर आए जिससे सरकारी कार्य बाधित न होने पाए और समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे अंडर ट्रेनिग उप जिला अधिकारी दीपक सिंह कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ मंत्री विशेष शुक्ला कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव संयुक्त सचिव सुग्रीव कुमार कचहरी क्लब कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 12 2024, 18:13

एक ही तहसील में जमे 13 लेखपालों का तबादला

गोरखपुर। एक ही तहसील में 10 वर्ष से अधिक रहने वाले लेखपालों को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के स्वीकृती पर मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ ने 13 लेखपालों को जनपद के अन्य तहसीलों में तबादला किया ।

जिससे तहसीलों की सुचिता बनी रहे और शासनादेश का अनुपालन सुचारू अनुपालन हो सके। दिनेश कुमार पंकज को सदर तहसील से चौरी चौरा मोहम्मद जावेद खान को सदर तहसील से चौरी चौरा गिरिश चंद को सदर तहसील से चौरी चौरा राहुल श्रीवास्तव को बांसगांव से सहजनवा कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को बांसगांव से खजनी राजू को खजनी से बासगाव ओम प्रकाश यादव को गोला से बांसगांव नरसिंह को गोला से खजनी उमेश को गोला से बांसगांव रवि प्रताप सिंह को गोला से खजनी संजय तिवारी को गोला से कैंपियरगंज कमलेश कुमार यादव को सहजनवा से खजनी रामकुमार पांडे को कैंपियरगंज से सहजनवा भेजा गया। रामजन्म यादव और अर्जुन को भी एक तहसील में 10 वर्ष से अधिक रहते हो गया है ।

लेकिन उनका रिटायरमेंट 2 साल के अंदर होने वाला है शासनादेश के अनुसार सेवानिवृत्ति से 2 साल तक अपने तहसील या जनपद में रह सकता है उसका अनुपालन करते हुए दो लेखपालों का तबादला नहीं किया गया है। शासनादेश जैसा कहता है कि 5 साल से अधिक रहने वाले कानूनगो का तबादला होना चाहिए कुछ कानूनगो एक ही तहसील में जमे हुए हैं उनका भी तबादला जल्द किया जाएगा।

Gorakhpur

Jul 11 2024, 20:14

उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

गोला गोरखपुरI गोला तहसील में एक गांव मैरुंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में उप जिला अधिकारी राजू कुमार व तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया I गोला तहसील में एक गांव मैरुंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र खतरे के निशान 6 इंच ऊपर घाघरा बह रही है।

जिसके कारण बडहलगंज क्षेत्र का ज्ञान कोल गाव में 3 बजे शाम तक मैरुंड हो गया है। यह जानकारी देते हुए आपदा बाबू नरसिंह ने बताया कि इस गांव के लिए अभी एक मझोली नाव लगा दिया गया है। जिससे यह लोग अपना दैनिक कार्य कर सकें। कोई बीमार हो उसे चिकित्सकीय सुविधा दिला सकें।

बाबू ने बताया कि घाघरा नदी का जलस्तर रातों दिन तेजी से बढ़ रहा है। क्षेत्र में स्थापित 13 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है।राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को क्षेत्र में रहने का निर्देश दे दिया गया है।

Gorakhpur

Jul 11 2024, 20:13

*नवागत एसडीएम राजू कुमार ने संभाला गोला तहसील का कार्यभार*

गोला गोरखपुर।जिला प्रशासन मुखिया कृष्णा करुणेश ने बुधवार को प्रशासनिक ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निमित्त काफी अधिकारियों में फेर बदल किया है। गोला तहसील पर कार्यरत एसडीएम केशरीनंदन तिवारी को बांसगांव तहसील का एसडीएम व जिले पर कार्यरत राजू कुमार को एसडीएम गोला का दायित्व दिया है।

नवागत एसडीएम राजू कुमार ने गुरुवार को गोला तहसील मुख्यालय पर पहुच कर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री कुमार मुख्य रूप से अम्बेडकर जनपद के निवासी है और वर्ष 2022 के पीसीएस है।जनपद मुख्यालय के पहले खजनी तहसील के एसडीएम रह चुके है।

एक औपचारिक भेंट के दौरान श्री कुमार ने बताया कि बार और बेंच के सम्बंध को मधुर रखते हुए न्यायालय का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराते हुए शासन के कार्यक्रमो व योजनाओं को पूर्ण रूप से लागू कराना मेरी प्राथमिकता में होगा।

पीड़ितों की पीड़ा को बिधिवत सुना जाएगा और विधिसम्मत निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा।

बताते चले कि निवर्तमान एसडीएम केशरीनंदन तिवारी बीते 27 फरवरी को यहां कार्यरत एसडीएम रोहित कुमार मौर्य के स्थानांतरण के बाद एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया था। गोला तहसील पर उनका लगभग साढ़े चार माह का कार्यकाल रहा।

Gorakhpur

Jul 11 2024, 20:12

वैज्ञानिक तकनीकी से खेती कर बढ़ाएं उत्पादन:आशीष राय

गोला गोरखपुर। आधुनिक कृषि यंत्रों उन्नतशील बीज कृषि रक्षा रसायन वैज्ञानिक तकनीकी सरकार की कृषक उपयोगी योजनाओं सुविधाओं का उपयोग कर खेती करके उत्पादन बढ़ाकर देश और प्रदेश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएं।

उक्त जानकारी बड़हलगंज विकास खंड बड़हलगंज परिसर में आयोजित कृषक गोष्ठी में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशीष राय ने दी। पीजी कॉलेज बड़हलगंज के शस्य वैज्ञानिक डॉ वीरभद्र तिवारी ने मृदा परीक्षण बीज का चयन संतुलित उर्वरक का प्रयोग फसल अवशेष प्रबंधन और प्राकृतिक खेती सहित आदि पर विस्तार से जानकारी दी। जैव वैज्ञानिक डॉ चिंतामणि तिवारी ने जैविक खेती और जैविक खाद एवं रसायन बनाने की विधि एवं प्रयोग पर्यावरण सुरक्षा जल संरक्षण आदि पर विस्तार से दी जानकारी।

पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी राम अधार यादव ने खेती में कृषि यंत्रों की उपयोगिता फसल बीमा मक्का एवं मिलेट्स की खेती संचारी रोग नियंत्रण पर विस्तार से दी जानकारी। वही गोष्ठी में प्रवीण कुमार सिंह हीरालाल चौहान क्रांति कुमार पांडेय अजीत कुमार मिश्रा दिवाकर मानसिंह यादव मनीष कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं कृषि निवेश की उपलब्धता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बीज खाद्य दवा पर अनुदान की सुविधा फसल बीमा प्राकृतिक खेती सहित तकनीकी तथा सामयिक जानकारी दी।

गोष्ठी की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी धीसम प्रसाद व संचालन क्रांति कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर अशोक कुमार अनिल मंजू देवी सुनीता देवी देवकी नंदन पाल जवाहर पाल संजय राणा पतरू प्रसाद रामनिवास राजेंद्र मगरु प्रसाद सहित अधिक संख्या में किशनगढ़ मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 11 2024, 19:40

त्यौहार को देखते हुये पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बांसगांव। खजनी थाना की उनवल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत उनवल में थाना प्रभारी शेलेन्द्र शुक्ला व चौकी इंचार्ज उनवल सोनेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बे के सभी वार्ड में मोहर्रम त्योहार में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त किया गया और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

खजनी थाना प्रभारी शेलेन्द्र शुक्ला ने मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण से मनाने की अपील की,।

उक्त फ्लैग मार्च के अवसर पर उप निरीक्षक सत्यदेव उप निरीक्षक, राहुल मिश्रा, उप निरीक्षक प्रशिक्षु मनोज कुमार उपनि0प्रशिक्षु जितेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 11 2024, 19:39

शिकायत पर पहुंचे सीडीपीओ, आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच

बांसगांव गोरखपुर।खजनी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या- 3 टेकवार में सभासद प्रतिनिधि के शिकायत पर जांच में पहुंचे बांसगांव ब्लॉक के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय कुमार तथा आँगनवाड़ी सुपरवाइजर बेबी पाण्डेय ने स्वयं उपस्थित रह कर आँगनवाड़ी केंद्र पर अपने सामने पात्र लाभार्थियों को पुष्टाहार का वितरण कराया। इस दौरान उन्होंने सभी लाभार्थियों से पूर्व में हुए सामाग्रियों के वितरण की जानकारी भी ली।

बताते चलें कि बाल विकास परियोजना के तहत प्रत्येक माह में गर्भवती धात्री महिलाओं तथा स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों को एक चना दाल,दलिया,रिफाइन तेल,7 माह से तीन वर्ष के बच्चों को दाल,एक दलिया,रिफाइन तेल तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती धात्री महिलाओं कुपोषित बच्चों को निर्धारित मात्रा में कुल 106 लाभार्थियों को सामाग्रियों का वितरण किया गया।

इस दौरान सीडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी। आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर शिकायतकर्ता को बुलाकर पुष्टाहार वितरण कराया गया। जिसमें कोई अनियमितता नहीं मिली। सभासद प्रतिनिधि ने कहा कि इस केंद्र को छोड़कर कहीं दूसरे जगह से पुष्टाहार का वितरण किया जाए। इस दौरान आँगनवाड़ी सुपरवाइजर बेबी पांडेय आँगनवाड़ी कार्यकर्ती

सिरजावती यादव, सहायिका मुन्नी देवी, सुधा, मोमिना खातून,प्रियंका, समेत काजल, वन्दना, अंजनी, दिव्या, आदिप, आरबी, ऋषि, आर्यन,आस्तिक,आयंसी,कार्तिक आदि लाभार्थी मौजूद रहे।