Ayodhya

Jul 12 2024, 17:44

उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार पाण्डेय ने लिया जायजा

अयोध्या।उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडे ने बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने मुड़ाडीहा , पिपरी संग्राम ,पूरे चेतन माझा ,सलेमपुर माझा ,रामपुर पुवारी मांझा, मढ़ना मांझा ,एवं मांझा काजीपुर बिसवा में बाढ़ का निरीक्षण किया और बाढ़ चौकियों के निर्माण के साथ-साथ बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात किया । इस दौरान उन्होंने पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनको हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया तथा बताया कि आने जाने के लिए हर गांव में नाव की व्यवस्था कराई गई है ।

Ayodhya

Jul 12 2024, 17:44

चौराहों पर लगे कैमरों से ई-चालान कटने शुरू, 150 पर हुई कार्रवाई

अयोध्या।नगर निगम के सहयोग से जुड़वाँ शहरों अयोध्या और फैजाबाद के चौक-चौराहों पर लगवाए गए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) ने कार्य करना शुरू कर दिया है। अब यातायात नियमों के अतिक्रमण पर तीसरी नजर भी रहेगी।

पहले दिन गुरुवार को सिस्टम की ओर से यातायात नियमों के अतिक्रमण को लेकर 150 ई चालान किये गये। एसपी यातायात अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न चौराहों-तिराहों पर सुगम और सुचारु यातायात तथा यातायात नियमों का अतिक्रमण रोकने के लिए पूर्व से स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत सिग्नल प्रणाली को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है।

अब आईटीएमएस के स्वचालित प्रणाली के तहत यातायात नियमों जैसे बिना हेलमेट, तीन सवारी, गलत दिशा, नंबर प्लेट, रेड लाइट जम्प, जेब्रा क्रॉसिंग आदि के उल्लंघन करने पर ई-चालान की कार्यवाही की जा रही है।अमानीगंज में स्थापित आईटीएमएस सिग्नल प्रणाली के कन्ट्रोल रूम ओर से कुल 150 ई-चालान की कार्यवाही की गयी है।

उन्होंने बताया कि चालान अथवा शमन शुल्क से बचने के लिए वाहन चालक और मालिक शहर क्षेत्र में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के लिये जागरूक व प्रेरित करें।

Ayodhya

Jul 12 2024, 17:42

वैज्ञानिक पद्धति से कम हो सकती किसानों की समस्याएं- कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में कृषि विज्ञान केंद्रों की दो दिवसीय प्री जोनल कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर कुलपति ने किसानों की लागत मूल्य कम करने, उत्पदकता को बढ़ाने, फसलों की समय से तथा क्रमबद्ध तरीके से बोआई करने, कृषि क्षेत्र में मशीनों का अधिक उपयोग, जल बचत के लिए खेतों में लेजर लेबलर का प्रयोग करने के साथ-साथ पशुपालन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

कुलपति ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र सभी कार्यों के निष्पादन के लिए वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग करें साथ ही किसानों को भी जागरूक करने का कार्य करें। कुलपति ने कहा कि किसानों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अधिक से अधिक किसानों को कृषि विज्ञान केंद्रों से जोड़ने का कार्य करें जिससे कि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।विशिष्ठ अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी, कानपुर के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस.के सिंह ने कहा कि किसानों के साथ सहभागिता के सिद्धांत पर कार्य करने की जरूरत है।

कहा कि वैज्ञानिकों को बदलते मौसम के आधार पर कार्य योजना बनाकर करना चाहिए। किसानों की आजीविका सुधार, मौसम परिवर्तन से कृषि उत्पादन पर पढ़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने, प्राकृतिक स्रोतों का उपयोग कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में जोर दिया।अपर निदेशक प्रसार डॉ आर.आर सिंह ने कार्यशाला की विस्तृत रूपरेखा एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के 25 कृषि विज्ञान केंद्र, आईसीएआर से संबद्ध तीन केंद्र, एनजीओ के चार केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष तथा वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रसार निदेशालय के वैज्ञानिक डॉ के.एम. सिंह, डॉ अनिल कुमार अमरनाथ सिंह, एस.पी सिंह, एकता, अमन, तनवीर, कृष्ण कुमार, नूरे आलम, राम सूरज राव आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

Jul 11 2024, 19:42

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने दी जानकारी

अयोध्या । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव अनिल कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सभी तहसीलों में पी0एल0वी0 द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-13.07.2024 के सफल आयोजन हेतु सभी तहसीलों मंे प्रचार प्रसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में विवादों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण किया जाता है। जिससे आम जनमानस का समय और धन दोनों की बचत होती है। अतः वे सभी लोग जो अपने विवादों का निस्तारण कराना चाहते हैं दिनांक- 13.07.2024 को दीवानी न्यायालय जनपद अयोध्या के परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने विवादों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण करा सकते हैं। अनिल कुमार वर्मा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या ने दिया है ।

Ayodhya

Jul 11 2024, 19:15

भारत लोकतंत्रिक देश है यहां मतदाता ही सर्वोपरि - लल्लू सिंह

अयोध्या। भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अयोध्या विधानसभा के वरिष्ठ व प्रबुद्ध मतदाताओं को पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव तथा सत्येन्द्र त्रिपाठी ने भगवा अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया। लगभग तीन घंटे चले कार्यक्रम में क्रमवार एक हजार मतदाताओं का सम्मान किया गया।  

इस अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। यहां मतदाता ही सर्वोपरि है। मतदान से ही सरकारें बनती है। मतदाता ही तय करते हैं कि किस दल की सरकार देश और प्रदेश की उन्नति और विकास की गति को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने पर मतदाताओं का अभिवादन किया।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर मतदाता ही देश में सरकार चुनते हैं। मतदाताओं ने देश में ऐतिहासिक रूप से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उसके सही क्रियान्वयन पर जनता की मुहर लगी है। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित, शशि प्रताप सिंह, अनुराग त्रिपाठी, वरुण चौधरी, रिंकु सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी, शैलेंद्र कोरी तिलकराम मौर्य, प्रतीक श्रीवास्तव, रामकुमार सिंह राजू, आशा गौड़, रीना दिवेदी, बबलू मिश्रा, राजेश सिंह, संजय निषाद, जेपी श्रीवास्तव सहित बूथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya

Jul 11 2024, 17:46

प्राचीन इतिहास विभाग में मौखिकी परीक्षा 15 जुलाई से 19 जुलाई तक

अयोध्या।का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या के प्राचीन इतिहास विभाग की मौखिकी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है ।

15 जुलाई और 16 जुलाई को 6वे सेमेस्टर की मौखिकी परीक्षा और 18 जुलाई को एम ए द्वितीय सेमेस्टर और 19 जुलाई को एम ए चतुर्थ सेमेस्टर की मौखिक की परीक्षा संपन्न होगी। समस्त छात्र-छात्राएं प्रातः 11:00 बजे प्रोजेक्ट रिपोर्ट /फाइल, प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड के साथ प्राचीन इतिहास विभाग में उपस्थित हो।उपरोक्त जानकारी विभागाध्यक्ष , प्राचीन इतिहास विभाग प्रो उपमा वर्मा ने दी।

Ayodhya

Jul 11 2024, 17:45

अधिकारियों ने लोगो को दी जानकारी

अयोध्या।सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र श्री नीरज कुमार यादव ने सूचित किया है कि अयोध्या मण्डल/देवीपाटन मण्डल के पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट के उत्थान हेतु मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना का संचालन किया जा रहा है।

चूँकि नियमित विद्युत आपूर्ति के अभाव में अधिकांश बुनकरों द्वारा डीजल जेनरेटर का उपयोग पावरलूम के संचालन हेतु किया जाता है, जिसके फलस्वरूप वायु प्रदूषण का संकट बढ़ता है एवं उत्पादन की लागत में वृद्धि भी होती है। इसका संज्ञान लेते हुए बुनकरों को गैर पारम्परिक ऊर्जा/सौर ऊर्जा संयंत्र दिये जाने का (बैटरी सहित/बैटरी रहित) प्रस्ताव है। अयोध्या मण्डल/देवीपाटन मण्डल के पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट से निवेदन है कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने हेतु किसी भी कार्य दिवस में योजना की गाइड लाइन के अनुसार आवेदन हेतु कार्यालय-सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, परिक्षेत्र अयोध्या से सम्पर्क कर सकतें है।

योजना में सामान्य पावरलूम बुनकर हेतु 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं 50 प्रतिशत स्वयं अपने स्रोतों से जमा करना पड़ेगा तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के पावरलूम बुनकर हेतु योजना में 75 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं शेष 25 प्रतिशत स्वयं अपने स्रोतों से जमा करना पडेगा।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया मुम्बई की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर हज सत्र-2025 के सम्बंध में सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें हज व उमराह मंत्रालय सऊदी अरब द्वारा निर्देश जारी किये गये है जिसमें हज-2025 की तैयारियां जल्द आरम्भ होने की सूचना दी गयी है। हज-2025 हेतु इच्छुक आवेदकों को सूचित किया गया है कि जुलाई 2024 के अंतिम या अगस्त 204 के प्रथम सप्ताह तक हज-2025 की घोषणा कर दी जायेगी। इच्छुक आवेदक अपना अन्तर्राष्ट्रीय मशीन पठनीय पासपोर्ट तैयार रखें, ऐसे इच्छुक आवेदक जिनके पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 से पूर्व समाप्त हो रही है, ऐसे इच्छुक हज आवेदक अपना अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट तैयार रखें ताकि हज-2025 की घोषणा होने पर अपना आवेदन समय से कर लें। उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

Ayodhya

Jul 11 2024, 17:43

सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

अयोध्या।अयोध्या में भारी पैमाने पर जमीन की खरीद फरोख्त पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर आरोप लगाया है । उन्होंने कहा की पूरे देश में अयोध्या के नाम पर राजनीति की है और व्यापार किया है । उन्होने कहा कि अयोध्या में बहुत बड़े पैमाने पर जमीनों की लूटपाट हुई है । करोड़ अरबो रुपए की जमीन कौड़ियों के भाव ली गई है, लेने वाले कोई साधारण लोग नहीं है यह सब बड़े लोग हैं यह सब भाजपा के लोग हैं उनसे संबंधित लोग हैं ।

उन्होने कहा कि

यह जमीन किसी बाहर की नहीं थी यह जमीन देवतुल्य किसानों की थी, किसानों को तो हम भगवान मानते हैं, अगर भगवान के बाद इस धरती पर किसी का सम्मान है आदर है तो वह किसानों का है । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने इस पर अपना बयान भी जारी किया है, इन संबंध में जांच की मांग भी की गई है । उन्होंने कहा कि वे पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से मिलकर इस संबंध में बात करेंगे,यह मामला गंभीर है तो इसे गंभीरता पूर्वक लेकर उच्च स्तरीय जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी होगा, इसमें बहुत से लोग कानून के शिकंजे में आएंगे।

Ayodhya

Jul 11 2024, 17:39

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर पूर्व सांसद मित्र सेन यादव का जन्मदिन मनाया गया

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर अयोध्या के पूर्व सांसद बाबू मित्र सेन यादव का जन्मदिन मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर के उपाध्यक्ष श्री चंद यादव एवं संचालन प्रवक्ता राकेश यादव ने किया इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव ने कहा बाबू मित्र सेन यादव ने हमेशा शोषित वंचित पिछड़ा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने का काम किया।

प्रवक्ता राकेश यादव ने कहा उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ सड़क से लेकर संसद में आवाज उठाते रहे इस मौके पर सभी लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण कर उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव प्रदेश सचिव बलराम मौर्य जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव महानगर उपाध्यक्ष रियाज अहमद शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह जिला महिला अध्यक्ष सरोज यादव महानगर सचिव जगन्नाथ यादव वीरेंद्र गौतमजिला सचिव अंसार अहमदसपा महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव पार्षद राम भवन यादव राम अजोर यादव अखिलेश चौबे इश्तियाक खान ऋतुराज सिंह अजय यादव शिव शंकर शिव केशव राम कोरी अंकित यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jul 11 2024, 17:38

शिक्षकों ने जताया विरोध

अयोध्या।शिक्षक कर रहे ऑनलाइन हाजिरी का विरोध तो बीएसए ने बताया ऑनलाइन हाजिरी के सकारात्मक पहलू, शिक्षकों का ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों की पढ़ाई पर फोकस होगा, स्कूल में बच्चों के नामांकन के बाद उपस्थिति की समस्या का भी होगा समाधान, प्रार्थना सभा में बच्चों की हो रही फोटोग्राफी, बच्चों की भी हो रही ऑनलाइन हाजिरी, शिक्षकों और छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी का ब्लॉक जिला लेवल से लेकर शासन तक हो रही है मॉनिटरिंग, किसी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है ।

इसके कारण भी तलाशे जा रहे हैं, शिक्षकों और अधिकारियों की तरफ से क्या सपोर्ट मिल सकता है गार्जियन क्या सपोर्ट कर सकते हैं इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है, उद्देश्य सकारात्मक है कि व्यवस्था में सुधार हो, शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को पोषण सुरक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना भी जिम्मेदारी, यह जिम्मेदारी सभी को निभानी है, हम सभी मिलकर स्कूल को बेहतर करेंगे, बच्चों के भविष्य को भी बेहतर करेंगे,जो गार्जियन का विश्वास है सरकारी स्कूलों के प्रति उसे बनाए रखना है, जो विद्यालय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं उससे उनका विश्वास सकारात्मक होगा।

शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा और सरकार से ऑनलाइन हाजिरी को वापस लेने की मांग की।