NANDANDUMRI

Jul 11 2024, 22:18

जनता से किए हर वादे को पूरा करने का प्रयास – सुनीता कुमारी,
डुमरी:15वें वित जिला परिषद मद की करीब तीन लाख की लागत से बनने वाली खैराटुंडा रांगामाटी की श्मशान घाट एवं शव की दाह संस्कार करने हेतू पक्का शेड निर्माण कार्य की शिलान्यास गुरूवार को जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी के नारियल फोड़कर किया जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने कहा कि हमारा सोच है जो बड़े-बड़े शहरों में इस तरह की अंतिम संस्कार हेतु शेड बनाया जाता है वैसा शेड डुमरी प्रखंड में हर जगह बने जिसकी शुरुआत मैं यहां से कर दी हूं आगामी राशि से और जगह इस तरह की शेड का निर्माण कराऊंगी.इस दौरान भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार मुखिया रांगामाटी जागेश्वर यादव खैराटुंडा मुखिया भुनेश्वर साव दीपक कुमार मनोज साव युगल यादव उमेश यादव महेन्द्र पंडित देबू साव पप्पू कुमार राजेश कुमार निरंजन शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल थे। फोटो:&&&&;( शिलान्यास करते हुए)

NANDANDUMRI

Jul 11 2024, 22:16

शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने को लेकर अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न,
ुमरी:मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व मुहर्रम शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने को लेकर गुरूवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीएम शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।बैठक में एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद एलआरडीसी जीतराय उरांव बीडीओ डुमरी अन्वेषा ओना प्रमुख उषा देवी 20सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो आजसू नेता छक्कन महतो झामुमो नेता राजकुमार पांडेय,बरकत अली जिप सदस्य बैजनाथ महतो डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। एसडीएम ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश से अवगत कराते हुए पर्व में सौहार्दपूर्ण व शांति के वातावरण में मनाने की अपील करते हुए कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा जबकि जुलूस अपने पूर्व की निर्धारित रूट पर निकलेगा साथ ही मुहर्रम अखाड़ा समिति के पदाधिकारी अपने थाना को रूट चार्ट और सदस्यों के नाम की जमा करेंगे साथ ही जुलूस के दौरान कोई भड़काऊ भाषण एवं गाना नहीं बजाना है अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।बताया कि सभी सार्वजनिक स्थलों,संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी जो शांति भंग करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।एसडीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार की संपन्नता में सहयोग की अपील की।बैठक में डुमरी विधानसभा प्रभारी आजसू पार्टी यशोदा देवी मुखिया जामतारा खेमलाल महतो,डालोराम महतो युवा कांग्रेस नेता सरफराज अहमद,अनिल रजक,डुमरचन्द महतो, विवेक कुमार,पंकज कुमार आदि दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य)

NANDANDUMRI

Jul 11 2024, 22:13

मंत्री बेबी देवी ने लगाया जनता दरबार ,

डुमरी:सूबे के मंत्री सह स्थानीय विधायक बेबी देवी ने गुरूवार को किसान भवन में साप्ताहिक जनता दरबार लगाकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों आए लोगों की निजी एक सामूहिक समस्याओं को सुनकर उसके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दुरभाष पर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया साथ ही उपस्थित लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार समाज के सभी वर्गों की सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.

NANDANDUMRI

Jul 11 2024, 00:58

जिप सदस्य ने किया पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास,
ुमरी:मधगोपाली के गंजू टोला में बुधवार को 15वें वित जिप मद की 6 लाख 39 हजार रुपये की लागत से 450 फीट बनने वाली पीसीसी पथ की शिलान्याश जिला परिषद सदस्या सुनीता कुमारी ने नारियल फोड कर किया,इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी यह दलित बस्ती रोड से वंचित रहा यह दुख का विषय था जो अब दूर होगा उन्होने कहा इस समाज के लोगों को कुछ राजनीतिक दल सिर्फ वोट बैंक की तरह प्रयोग करते आ रहा है उनके यहां रोड पानी बिजली की व्यवस्था है या नहीं है उसकी चिंता उन दल के नेताओं का नहीं है,उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद के द्वारा पंचायत को गोद लेने के बाद करीब सौ करोड़ की लागत से कई बड़ी रोड, तालाब की काम हुआ है,शेप छोटे रोड,जिला परिषद सदस्य होने के नाते पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे जिप सदस्य ने संवेदक को गुणवता पूर्ण रोड का काम करने को कहा।इस दौरान भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार मुखिया जागेश्वर महतो पंसस सतनारायण महतो वार्ड सदस्य बनवारी भुइंया नरेश सिंह आजसू यूवा नेता मोहन महतो जगदीश भोक्ता मोती भोक्ता पप्पू भोक्ता बोधी भोक्ता जगदीश साव हरी साव टेकलाल महतो विजय पंडित सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&;( रोड का शिलान्यास करते जिप सदस्य)

NANDANDUMRI

Jul 09 2024, 17:53

झापीपा नेता ने मार्च 2024 का एनएफएसए नमक घोटाला की शिकायत विभिन्न अधिकारियों से की,
डुमरी:झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय सचिव अशोक अग्रवाल आजाद ने गिरिडीह जिला में मार्च 2024 का
एनएफएसए नमक का डीलरों द्वारा वितरण नहीं किए जाने की शिकायत सचिव खाद्य और आपूर्ति विभाग झारखण्ड सरकार,उपायुक्त गिरिडीह,एसडीएम डुमरी,
गिरिडीह,बगोदर,डीएसओ गिरिडीह से किया है।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने अग्रवाल द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप को देखते हुए कार्यालय पत्रांक 777 दिनांक 1 जून 24 से जिला के सभी बीएसओ सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से मार्च 24 के एनएफसीए नमक घोटाला की जांच प्रतिवेदन की मांग किया है लेकिन 1 माह बीतने के बावजूद अभी तक किसी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच प्रतिवेदन की कॉपी ना तो डीएसओ कार्यालय को और ना ही आवेदक श्री आजाद को दिया गया।जिससे यह प्रतीत होता है कि गिरिडीह जिला में प्राप्त मार्च 2024 के नमक बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया।आज़ाद ने पत्र और रिमाइंडर पत्र में लिखा है कि गिरिडीह जिला को एनएफसीए का नमक मार्च 2024 आवंटन 426644 किग्रा  (4 लाख 26 हजार 644 किग्रा प्राप्त है) लेकिन कुल वितरण 4.58 प्रतिशत ही हुआ है शेष 95.42 प्रतिशत नमक का कालाबाजारी और मुनाफाखोरी में जाने की पूरी संभावना है।गिरिडीह जिला में कुल नमक का सिर्फ 4.58 फीसदी वितरण का ऑनलाइन रिकॉर्ड है डुमरी प्रखंड में 0.91 फीसदी व बिरनी और धनवार प्रखंड में 0.01 फीसदी,बेंगाबाद 0.98 फीसदी,देवरी मे 0.02 फीसदी,गिरिडीह प्रखंड में 1.69 फीसदी,जमुआ मे 0.02 फीसदी,पिरटांड 0.87 फीसदी,सरिया 0.39 फीसदी,गावां प्रखंड में 0.37 फीसदी एवं गांडेय प्रखंड में सिर्फ 1.51 फीसदी नमक का वितरण किया गया.जबकि डुमरी,बगोदर, सरिया प्रखंड सहित सभी प्रखंडों को पूरा नमक का
आवंटन मार्च 2024 का हुआ है।प्रखंडों को आवंटन  है तो फिर वितरण क्यों नहीं हुआ शेष 95 फीसदी की वस्तुस्थिति क्या है इसकी जांच की मांग की गई है।
झापीपा नेता ने पत्र में लिखा है कि बगोदर प्रखंड के डीलरों द्वारा वितरण 57.01 फीसदी का ऑनलाइन रिकॉर्ड है जो कि फर्जी प्रतीत होता है क्योंकि संलग्न ऑनलाइन रिकॉर्ड से स्पष्ट होता है कि बगोदर प्रखंड की डीलर द्वारा मार्च 2024 हेतु एनएफसीए नमक का उठावा नहीं किया गया है अर्थात नमक का उठाव 0 और वितरण शून्य है।जब बगोदर प्रखंड के डीलर द्वारा उठाव और वितरण शून्य है तो ऑनलाइन रिकॉर्ड में नमक वितरण 57.01 फीसदी कैसे है,एनआइसी की संदिग्ध भूमिका की जांच की मांग किया गया है।आजाद के पत्र में लिखा कि ऑनलाइन रिकॉर्ड की विरोधाभास से स्पष्ट है कि गिरिडीह जिला में अप्रैल 2021 की किरासन तेल घोटाला जैसा ही मार्च 2024 का एनएफसीए नमक का 95 फीसदी घोटाला किया गया है जिसका बाजार मूल्य 15-20 लाख हो सकता है.डीएसओ गिरिडीह के जांच और जांच प्रतिवेदन की मांग पत्रांक 777 दिनांक 01.06.2024 के संदर्भ में जिला के बगोदर,डुमरी सरिया सहित सभी प्रखंड के पदाधिकारी द्वारा।महीनों उपरांत जांच प्रतिवेदन नहीं दिया जाना दु:खद और भ्रष्टाचार का प्रतीक है।
फोटो:&&&&;( अशोक अग्रवाल आजाद का और डीएसओ की कोपी)


मम मम

NANDANDUMRI

Jul 09 2024, 17:47

पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल जताया आभार,
डुमरी:भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के निमियांघाट मंडल के बलथरिया पंचायत में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री एवं चन्द्रप्रकाश चौधरी को पुनः सांसद बनाने के लिए अभार व्यक्त किया साथ ही स्थानीय समस्याओं का समाधान करने पर चर्चा हुई वहीं इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने तथा डुमरी से एनडीए प्रत्याशी को जिताने के लिए अभी से
जुट जाने की आग्रह किया।इस दौरान परमेश्वर नायक सीताराम महतो दुर्गा जितेन्द्र कोकिल सीताराम साव
आदि उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( लोगों के संग चर्चा करते भाजपा नेता)

NANDANDUMRI

Jul 07 2024, 19:58

किसान यूनियन की बैठक में पंचायत कमिटी गठित
डुमरी:झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन कि एक बैठक रविवार को ठाकुरचक में हुई जिसकी अध्यक्षता रजिया खातुन व संचालन मुन्नी खातुन ने किया,बैठक में मुख्य रूप से यूनियन कें केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो,शाहिद अंसारी,रोहित शर्मा,नुनुचंद महतो,रवीन्द्र कुमार उपस्थित हुए वहीं उपस्थित लोगों को यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने युनियन कें नीति सिद्धांतों एवं कार्यों कीं जानकारी देते हुए कहा कि किसानों मजदूरों एवं बेरोजगारो कीं समस्याओं को लेकर मुखर आवाज़ उठाने के लिए युनियन का गठन किया गया है।इधर बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि ठाकुरचक पंचायत जाने वाले रास्ते के समीप हड्डी पिसाई मील से लगा देने और उससे निकलने वाला दुर्गन्ध से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है।इस दौरान यूनियन की महिला मोर्चा की पंचायत कमिटी गठित की गई जिसमें अध्यक्ष नाजिया खातुन उपाध्यक्ष सबा परवीन,निकहत परवीन सचिव चुनी देवी उपसचिव लीलावती देवी कोषाध्यक्ष कौशल्या देवी संगठन मंत्री मोहनी देवी संगठन महामंत्री लीलावती देवी महासचिव कुसुम देवी सलाहकार मेहरून निशा व जैबुन खातुन को बनाया गया जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मानो देवी,ललिता देवी, सुनीता देवी,अजरून निशा,अजमिरा खातुन,शकीला बानो,आसमा खातुन,ललिता देवी का चयन किया गया।बैठक में जाफर अंसारी,खलील अंसारी,मदन मोहली,सुभाष पंडित,मोहन कुमार महतो,शहबाज खान,अहमद अंसारी,मुरतजा अंसारी,धानेश्वर महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( बैठक में उपस्थित ग्रामीण)

NANDANDUMRI

Jul 01 2024, 22:46

एसडीपीओ ने होटल संचालकों के साथ की बैठक , सुरक्षा संबंधित दिए कई दिशानिर्देश,
डुमरी:एसडीपीओ कार्यालय सभागार में सोमवार को एसडीपीओ सुमित प्रसाद के अध्यक्षता में डुमरी प्रखंड में संचालित प्रमुख होटलों के संचालकों के साथ बैठक की गई।बैठक में उपस्थित होटल संचालकों को होटल से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था,अपराध नियंत्रण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया।साथ ही संचालकों को कई दिशानिर्देश दिया।एसडीपीओ ने कहा कि आये दिन होटलों में वेश्यावृत्ति की घटनाएं और अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचनाएं मिलती रहती है जिसपर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रतिबद्ध है,अनुमंडल क्षेत्र में ऐसे धंधों का संचालन नहीं हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह से गंभीर है क्योंकि क्षेत्र के किसी भी होटल में ऐसे धंधे का संचालन होने की सूचना यदि पुलिस को मिलती उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं होटल संचालकों को फायर सेफ्टी का एनओसी रखने,सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं पार्किंग स्थल रखने का निर्देश दिया गया।बैठक में डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह सहित होटल संचालक निलेश कुमार सिंह,फुलचंद मंडल,अभिषेक कुमार, दीपक जयसवाल,भीम,सोनू बर्णवाल,खिरो साव,मनीष कुमार,सागर मल गुप्ता आदि मौजूद थे।

NANDANDUMRI

Jul 01 2024, 22:40

एसडीएम ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ द्वितीय संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बैठक की,
डुमरी:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर द्वितीय संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण 2024 तथा मतदान केंद्र से संबंधित एक आवश्यक बैठक सोमवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में डुमरी विधानसभा-33
के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम डुमरी
मोहम्मद शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,
बैठक में विधानसभा अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए,इस
दौरान एसडीएम ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-धर सत्यापन के कम में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को किया जाना है,25 जून से 24 जुलाई तक एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दावा,आपति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित है।प्रपत्र 6,6ए, 6बी,7 को 25 जुलाई से 9 अगस्त तक,विशेष अभियान दिवस सभी मतदान केन्द्रों पर चलाना है जबकि  27,28 जुलाई से 3 व 4 अगसत तक स्वच्छ,समावेशी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण हेतु सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण हेतु अतिरिक्त विशेष अभियान चलाना है।बताया कि 29 जुलाई को रैन बसेरों,आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान,30 जुलाई को दिव्यांग जनों का निबंधन हेतु अभियान,31 जुलाई को,85 पार आयु वर्ग के निबंधन हेतु अभियान,1अगस्त को,थर्ड जेंडर, सेक्स वर्कर,का निबंधन हेतु अभियान 2 अगस्त को प्राप्त दावा,आपतियों का विधि सम्वत् निष्पादन 19 अगस्त को, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को निर्देशित किया गया।बैठक में डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार आजसू नेता छक्कन महतो आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी कांग्रेस नेता महेश भगत,नागेश्वर मंडल झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो झामुमो नेता राजकुमार पांडेय,पंकज महतो भाजपा डुमरी मंडल अध्यक्ष हराधन पंडित यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो,अमीत महतो,महावीर सिंह,रामेश्वर महतो,सादिक खान आदि  उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य)

NANDANDUMRI

Jul 01 2024, 07:51

वादा पूरा करो झारखंड सरकार के विरोध में मशाल जुलूस,
डुमरी:सहायक अध्यापक संघ डुमरी प्रखंड कमिटी के द्वारा रविवार संध्या वादा पूरा करो झारखंड सरकार कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकाला गया जो केबी उच्च विद्यालय से निकल कर वनांचल चौक होते हुए बेरमो मोड़ तक गया,इस दौरान शामिल सहायक अध्यापकों के द्वारा अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे साथ ही राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे थे।इस मसाल जुलूस के समाप्ति के बाद अध्यापकों को संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक संघ के जिला संयोजक डीलचंद महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व वादा किया था कि हमारी सरकार बनते ही 3 महीना के अंदर स्थाईकरण,वेतनमान,अनुकम्पा पर नौकरी देने का काम करेंगे! लेकिन अभी सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं,ना ही वेतनमान मिला है और ना ही समतुल्य मानदेय,जिससे सभी सहायक अध्यापकों में आक्रोश है।वहीं आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि 8 जुलाई को उपायुक्त गिरिडीह को ज्ञापन सौंपेंगे वहीं 20 जुलाई से मुख्मंत्री आवास का अनिश्चतकालीन घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम किया जाएगा।मशाल जुलूस में विनोद महतो,महादेव महतो,नागेश्वर पंडित, जयलाल मिर्धा,अरुण कुमार आजाद,लोकनाथ यादव, विनोद यादव,कैलाश सिंह,तुलसी महतो,सुरेश महतो, ईश्वर महतो,विजय महतो,अशोक पांडे,अशोक चौधरी, कदीर अंसारी,उदय सिंह,राजकुमार पांडे आदि दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( मशाल जुलूस में शामिल सहायक अध्यापक)