Gorakhpur

Jul 11 2024, 19:38

जिलाधिकारी के निर्देश पर 7 उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले

गोरखपुर। प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करूणेश के द्वारा जनहित एवं शासकीय हितों के लिए जिले के 7 उप जिलाधिकारियों/डिप्टी कलेक्टर के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है।

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्रांक संख्या 263/राजस्व सहायक-24 के अनुसार सहजनवां के उप जिलाधिकारी रहे कुंवर सचिव सिंह को उप जिलाधिकारी खजनी,उप जिलाधिकारी खजनी (न्यायिक) रहे दीपक कुमार गुप्ता को उप जिलाधिकारी सहजनवां, उप जिलाधिकारी गोला रहे केशरी नंदन तिवारी को उप जिलाधिकारी बांसगांव उपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक सहजनवां रहे राजू कुमार को उप जिलाधिकारी गोला बनाया गया है श। वहीं उप जिलाधिकारी बांसगांव रहे प्रदीप कुमार सिंह को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक चौरीचौरा बनाया गया है। जबकि उप जिलाधिकारी न्यायिक चौरीचौरा के पद पर तैनात रहे राजेश कुमार सिंह को उप जिलाधिकारी गोला न्यायिक तथा उप जिलाधिकारी खजनी न्यायिक के पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के पद पर कार्यरत रहे अमित कुमार जायसवाल को अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के साथ ही उप जिलाधिकारी न्यायिक सहजनवां बनाया गया है।

प्रशासनिक फेरबदल और नवीन तैनाती की सूचनाओं की प्रतिलिपि जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा सभी संबंधित विभागों को भी प्रेरित कर दी गई हैं।

Gorakhpur

Jul 11 2024, 19:37

नवागत एसडीएम तहसीलदार ने पदभार संभाला

खजनी गोरखपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज तहसील के नवागत उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह ने तहसील मुख्यालय में स्थित अपने कार्यालय में पहुंच कर पदभार संभाल लिया है। औपचारिक वर्ता के दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लंबित जनसमस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण वादकारियों को न्याय, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को राहत पहुंचाने तथा शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने तहसील के अधिवक्ताओं से सहयोग और समन्वय बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर नवागत तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी ने भी आज खजनी तहसील में स्थित अपने कार्यालय में पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया।

Gorakhpur

Jul 11 2024, 19:36

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई दिवंगत सूर्य प्रकाश सिंह की पूण्यतिथि

खजनी गोरखपुर।बेलघाट ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह के पति दिवंगत युवा भाजपा नेता सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक की द्वितीय पूण्यतिथि आज श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।उनके पैतृक निवास पर पहुंचे क्षेत्रीय गणमान्य जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए रूंधे गले से उन्होंने कहा कि अपने पति स्वर्गीय सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक के सपनों को साकार करना ही मेरे जीवन का एक मात्र उद्देश्य है।

इस अवसर पर जयप्रकाश सिंह कौशिक, सत्य प्रकाश सिंह कौशिक, चंद्र प्रकाश सिंह कौशिक, पवन सिंह बारीगांव, शिवेंद्र सिंह उर्फ विक्की सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्र, अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर बी एस सिंह, डॉक्टर केपी सिंह, विंध्याचल आजाद, इंद्रजीत सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jul 11 2024, 19:09

विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान


गोरखपुर, परिवार नियोजन का मुख्य संदेश जन जन तक पहुंचाने और योग्य दंपति को मनपसंद साधन उपलब्ध करवाने के लिए विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा गुरूवार से शुरू हो गया। विश्व जनसंख्या दिवस पर इस पखवाड़े का शुभारंभ जिले के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ एके चौधरी ने किया । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सारथी वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । यह वाहन ‘विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान’ सरीखे नारे को जन जन तक पहुंचाएगा। जिले के सभी ब्लॉकों में पखवाड़े का शुभारंभ प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया गया ।

कार्यवाहक सीएमओ डॉ एके चौधरी ने कहा कि समय के साथ परिवार नियोजन का दायरा विस्तृत हुआ है। इसकी शुरूआत दरअसल विवाह पश्चात और प्रथम बार गर्भधारण के बीच से ही हो जाती है । शादी के बाद जब कोई दंपति यह स्वतंत्र निर्णय लेता है कि उसे बच्चा कब चाहिए तो यही निर्णय परिवार नियोजन है। अगर नव दंपति तुरंत बच्चा नहीं चाहते हैं तो महिला को अनचाहे गर्भधारण से बचाने के लिए कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, आईयूसीडी और त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन जैसे साधन स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध कराता है। दंपति कौन सा साधन चुनना चाहते हैं, यह उनकी अपनी स्वतंत्रता और उनकी खुद की शारीरिक परिस्थिति पर निर्भर करता है ।

डॉ चौधरी ने बताया कि पहला बच्चा होने के बाद दूसरे बच्चे के लिए तुरंत गर्भधारण मां और पहले बच्चे दोनों की सेहत के लिए नुकसानदायक है। अगर दंपति दो बच्चे चाहते हैं तो उन्हें कम से कम तीन साल का अंतर रखने के लिए अस्थायी साधन उपलब्ध कराए जाते हैं। जब दंपति का परिवार पूरा हो जाता है तो वह स्वेच्छा से महिला नसबंदी या पुरूष नसबंदी का साधन चुन सकता है। यह दंपति की इच्छा पर है कि वह परिवार पूरा होने पर स्थायी साधन नसबंदी को चुनना पसंद करता है या दीर्घ अवधि की पीपीआईयूसीडी या आईयूसीडी का इस्तेमाल करना चाहता है। विभाग का प्रमुख दायित्व यह है कि वह दंपति को परिवार नियोजन की महत्ता बताए और उन्हें सभी साधनों के बारे में विस्तृत परामर्श दे, साथ ही उपलब्धता सुनिश्चित कराए। इस कार्य को आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सीएचओ, स्टॉफ नर्स और परिवार नियोजन परामर्शदाताओं की मदद से किया जा रहा है ।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ हरिओम पांडेय, डॉ राजेश, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, एआरओ एसएन शुक्ला और सहयोगी आदिल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर उपलब्ध हैं सभी सेवाएं

डॉ चौधरी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर निर्धारित सेवा दिवस (एफडीएस) का आयोजन कर नसबंदी की सेवा दी जाती है । इन अस्पतालों पर त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, माला एन, साप्ताहिक गोली छाया, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी और कंडोम जैसे सभी साधन मौजूद हैं। जिला महिला अस्पताल में नसबंदी व अन्य सभी ब्लॉक स्तरीय साधनों के साथ साथ पीएआईयूसीडी की सुविधा भी उपलब्ध है । सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श और कुछ अस्थायी सेवाएं भी दी जाती हैं । शहरी क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी नसबंदी और पीपीआईयूसीडी को छोड़ कर अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं। हौसला साझेदारी योजना के तहत सूर्या क्लिनिक और प्रकाश सर्जिकल जैसे निजी अस्पताल भी सरकारी प्रावधानों के अनुसार नसबंदी की सेवा दे रहे हैं।

पिछले पखवाड़े में प्रदर्शन रहा बेहतर

कार्यवाहक सीएमओ ने बताया कि पिछले साल 11 से 31 जुलाई तक चले पखवाड़े के दौरान पुरूष नसबंदी को छोड़ कर अन्य सभी साधनों में जिला टॉप फाइव में रहा है। पुरूष नसबंदी में गोरखपुर का पंद्रहवां स्थान था। जिले को आईयूसीडी, कंडोम और पीपीआईयूसीडी में दूसरा स्थान, महिला नसबंदी और माला एन में तीसरा स्थान, साप्ताहिक गोली छाया और त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन की सेवा में चौथा स्थान प्राप्त हुआ था।

Gorakhpur

Jul 11 2024, 19:08

एक नई आशा ने चलाया मुहिम, पर्यावरण को बचाना है तो पेड़ अवश्य ही लगाना है

गोरखपुर। पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्प लेते हुए एक नयी आशा संस्था के सदस्यों ने वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की। जिसके अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन रहीं। जिन्होंने सागौन के पेड़ लगाकर अभियान की शुरूआत की। संस्था द्वारा विश्वविद्यालय के विवेकानंद पार्क में 100 से भी ज्यादा सागौन, पीपल इत्यादि के पेड़ लगाए गए ।एवं प्राचार्य जी को आश्वासन दिया गया कि इन पेड़ों की देखभाल संस्था के सदस्यों द्वारा की जाएगी ।

कुलपति ने एक नई आशा के इस अभियान की अत्यंत प्रशंसा की एवं भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में सहभागिता का आश्वासन दिया । विश्वविद्यालय में सैकड़ों पेड़ लगाने से वहाँ आने वाले सभी छात्रों को शुद्ध हवा प्राप्त होगी एवं प्रदूषण भी कम होगा। कार्यक्रम के दौरान संस्था के आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, अरविंद अग्रवाल, कनक हरी अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, रमेश दुबे, किरण दुबे, सुबोध जालान, अंजना जालान, राधा सिंघानिया, आशा अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, हर्षिता अग्रवाल, मुकुल जालान, रेनू वलानी, संजय जालान, रितु जालान, परिमल गोयनका, नम्रता गोयनका, मुदिता जालान एवं पल्लवी शुक्ला आदि की सक्रिय सहभागिता रही.

विश्वविद्यालय परिवार से इंजीनियर शशांक, प्रोफेसर आमोद राय एवं संपत्ति विभाग का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के सभी मालियों को भी सम्मानित किया गया।

Gorakhpur

Jul 11 2024, 17:04

एनडीए सरकार सभी वर्गो का हुआ है सर्वांगीण विकास: कमलेश पासवान

चौरीचौरा। चौरीचौरा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी द्वारा मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान रहें और विशिष्ट अतिथि के रूप में ई. सरवन निषाद रहें और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने किया और संचालन ओमप्रकाशधर दिवेदी ने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमलेश पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अनुसूचित जातियों के लिए इतना कार्य किया है अन्य किसी सरकारों ने नहीं किया है सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक समाज को मिल रहा है। विधायक ई. सरवन निषाद ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि एनडीए पर तीसरी बार मतदाताओं ने भरोसा जताया है। और जो भी वादे अधूरे रह गए हैं उसको जल्द पूरा किया जाएगा विकास के नाम पर लोगों ने तीसरी बार मौका दिया है तो आगे भी विकास कार्य किए जाएंगे।

विपक्ष ने संविधान के नाम पर जनता को भ्रमित करने का काम किया है मतदाताओं को गुमराह करके वोट लिया है। पिछली सरकारों में दलित ,शोषित समाज के साथ उत्पीड़न होता था अब कि सरकार में प्रत्येक व्यक्ति को न्याय मिल रहा है। विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और कार्यकर्ताओं के लिए स्वयं भोजन परोसा और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। उक्त अवसर पर महेंद्र निषाद विनोद निषाद , दीपक जायसवाल, राजकुमार गुप्ता सुनील पासवान,हरेंद्र यादव, मानवेंद्र यादव, रामदयागार निषाद, ज्योति प्रकाश गुप्ता,योगेन्द्र जायसवाल, सुग्रीव तिवारी, विनोद शर्मा, चंदन मिश्रा , राजन पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Gorakhpur

Jul 11 2024, 12:22

मुहर्रम जुलूस को लेकर राजघाट पुलिस सतर्क,पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा


गोरखपुर/ मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए गोरखपुर की पुलिस ने कमर कस लिया है मुहर्रम में जुलूसों को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है। जिले के आलाधिकारियों से लेकर स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर गंभीरता बरत रहा है।


एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जिले भर के थानों पर एक तरफ जहाँ पीस मीटिंग कर के शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई तो वही अब पुलिस लगातार अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा ले रही है और साथ ही आमजनमानस में पुलिस की मौजूदगी का भी एहसास करवा रही है। मुहर्रम का ज्यादातर जुलूस कोतवाली और राजघाट थाना क्षेत्रों से गुजरात है इसको देखते हुए क्षेत्राधिकारी कोतवाली गौरव त्रिपाठी भी कोतवाली सर्किल में पूरी तरह से सक्रिय नज़र आ रहे है सीओ कोतवाली गौरव त्रिपाठी और राजघाट थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने भारी पुलिस बल के साथ राजघाट थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त किया।


सीओ कोतवाली ने पैदल गश्त के दौरान जुलूस निकलने वाले मार्गों का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने जगह जगह लोगों से अपील भी किया कि मुहर्रम आपसी सद्भाव व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।  किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देने की भी अपील की। साथ ही लोगो से ये भी कहा कि जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की पैनी नजर शरारती तत्वों पर रहेगी। माहौल खराब करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


राजघाट थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया है कि मुहर्रम में निकलने वाले जुलूसों और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजघाट थाने के सभी सब इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी और बीट सिपाहियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि वो अपने अपने क्षेत्र में हर वक्त मुस्तैदी के साथ डटे रहेगे हर छोटी बड़ी समस्याओं की जानकारी फौरन मुझे देगे जुलूस में
सादे वर्दी में भी पुलिस के जवानों को लगाया  जाएगा। महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है पुलिस की नज़र हर एक व्यक्ति पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा प्रबन्ध किया गया है। वही थाना प्रभारी राजघाट ने आमजनमानस से अपील भी किया है कि शांतिपूर्ण ढंग से अपने अपने इमामबाड़ा के जूलूसों को आगे बढ़ाएंगे ऐसा कोई काम नही करेंगे जिससे किसी की भावना आहत हो। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पैदल गश्त के दौरान राजघाट थाने के एसएसआई जय प्रकाश यादव, पाण्डेयहाता चौकी प्रभारी पप्पू कुमार राय,बसन्तपुर चौकी प्रभारी मनीष गिरी, टीपी नगर चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह, रहमतनगर चौकी प्रभारी शशी किरण सिंह सब इंस्पेक्टर सुरेश यादव सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद  

Gorakhpur

Jul 10 2024, 19:55

सादगी और भाईचारे के साथ मनायें मुहर्रम : मियां साहब

गोरखपुर। मुहर्रम की तीसरी तारीख को दरगाह हजरत बाबा मुबारक खां शहीद के अध्यक्ष इकरार अहमद ने अपनी टीम के साथ बड़ी संख्या में मियां साहब इमामबाड़ा इस्टेट में पहुंचकर गद्दीनशीं सैयद अदनान फर्रुख अली शाह मियां साहब और उनके शाहबजादे अयान अली शाह मियां साहब का गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर माल्यार्पण के साथ भव्य तरीके से खैरमकदम व इस्तकबाल किया गया।

इस मौके पर हजरत बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह दरगाह के सदर इकरार अहमद ने मियां साहब को इस्लामिक नये साल की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमेशा से दरगाह से अमनों अमान और मुहब्बत का पैगाम देने के साथ ही अपने बड़ों का आदर और सम्मान किया जाता रहा है।

दरगाह कमेटी के सदर इकरार अहमद वाहनों के बड़े काफिले के साथ मियां साहब इमामबाड़ा इस्टेट पहुंचे हुए थे। वर्षों से यह रिवायत रही है कि नए साल पर मियां साहब को गोरखपुर की अवाम मुबारकबाद देने के लिए इमामबाड़ा इस्टेट पहुंचती है। स्वागत करने वाले में इमामबाड़ा मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह इंडियन ह्यूमन राइट्स संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी, हाजी खुर्शीद खान, हाजी कलीम अहमद फरजंद, शमशीर अहमद शेरू, अहमद हसन, सैयद शहाब अहमद, पार्षद समद गुफरान, समेत तमाम लोगों ने मियां साहब का सूफियाना अंदाज में इस्तकबाल किया।

मियां साहब ने सभी को मुबारकबाद दी और अपील किया कि मुहर्रम का त्योहार हजरत इमाम हुसैन के शहादत का त्योहार है। इसको सादगी और भाईचारे के साथ मनायें। जुलूस में शांति व्यवस्था बनाकर चलें। जुलूस में नशा करने वालों का प्रवेश न होने दें। साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग भी करें। उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द व स्वच्छ वातावरण में मुहर्रम को मनायें।

इस मौके पर मुख्य रूप से हाजी खुर्शीद आलम, शमशीर अहमद शेरू, मुर्तजा हुसैन रहमानी, फैयाज अहमद, जफर खान, अब्दुल कादिर, अरशद राही, सनउवर खान, बॉबी, कुतुबुद्दीन खान, रमजान खान, सैयद शमसुल आरफीन, इसरार अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 10 2024, 19:54

भिखारी ठाकुर भोजपुरी के अनगढ़ हीरा : अनिल राय

गोरखपुर। भोजपुरी एसोसिएशन आॅफ इंडिया भाई के तत्वावधान में भोजपुरी के लोक कलाकार ह्लभिखारी ठाकुरह्व के पुण्य तिथि पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक रूप कुमार बनर्जी, संरक्षक कनक हरि अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

बतौर मुख्य वक्ता प्रो अनिल राय ने भिखारी ठाकुर के भूमिका एवं महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि उनके काव्य एवं नाटकों के विषय और उनके सामाजिक -सांस्कृतिक सरोकार कई दशकों बाद आज भी हमारे समय और समाज के लिए प्रेरणा के श्रोत है, लोकजीवन एवं लोक सांस्कृतिक के ज्ञान और संवेदना के बिना किसी और चरित्र शिक्षण के जो रूप भिखारी ठाकुर के रचना कर्म में जिस रूप में व्यक्त हुए हैं वह उनकी अप्रतिम प्रतिभा का प्रमाण है । प्रो॰ दीपक त्यागी दी द उ गो वि विद्यालय गोरखपुर ने कहा भिखारी ठाकुर भोजपुरी साहित्य संस्कृति के जागरण के अग्रदूत हैं।

उन्होंने शेक्सपियर की तरह ही साहित्य को कल्पना, भाव से जोड़कर साहित्य को लोक जीवन का अंग बनाया।वे भोजपुरी समाज के संघर्ष एवं प्रतिरोध के नायक है।भिखारी ठाकुर के साहित्य के माध्यम उनके समय का इतिहास हमें दिखाई देता है।विदेसिया नाटक के निर्देशक मानवेंद्र त्रिपाठी, लोक कला संरक्षक हरि प्रसाद सिंह एवं फरुवाही नृत्य कलाकार विंध्याचल आजाद को भिखारी ठाकुर स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विदेसिया नाटक के कुछ प्रमुख प्रसंगों की प्रस्तुति पवन पंक्षी, पिंटू प्रीतम, प्रदीप सिंह, बंटी बाबा, नवीन तिवारी एवं आकांक्षा द्वारा प्रस्तुत किया। जिसे देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए, कार्यक्रम का सफल संचालन शिवेंद्र पांडेय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रवीण श्रीवास्तव, ध्रुव श्रीवास्तव, राकेश, मोहन, विजय श्रीवास्तव, अंजना लाल, लक्ष्मी गुप्ता, एकता शुक्ला, निधि श्रीवास्तव, शिवेश चतुवेर्दी सहित तमाम संस्कृति प्रेमियों की उपस्थिति रही ।

Gorakhpur

Jul 10 2024, 19:53

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने लगाए एसडीएम मुदार्बाद के नारे, नियमों के विपरीत जब्ती की कार्रवाई का विरोध

खजनी गोरखपुर। एसडीएम कोर्ट में आज भूमि विवाद के मामले में एसडीएम की मनमानी कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने एसडीएम मुदार्बाद के नारे लगाए तथा तहसील बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में एसडीएम शिवम सिंह के स्थानांतरण की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज उपजिलाधिकारी शिवम सिंह अपने कोर्ट में चार्ट (सूची) के अनुसार लंबित मुकदमों की सुनवाई कर रहे थे। पहले नंबर के मुकदमे के बाद अचानक उन्होंने अपने पेशकार से 49 नंबर की पत्रावली (फाइल) स्टेट बनाम अनूप कुमार दूबे धारा 145 सीआरपीसी को पेश करने का आदेश दिया, तथा दो नंबर पर रखी पत्रावली (फाइल) कुमारी प्रभा बनाम ग्रामसभा को 49 वें नम्बर पर रखवा दिया। इस प्रकार नियमों के विपरीत मनमाने निर्णय पर अधिवक्ता भौचक रह गए।

विरोध करते हुए विपक्षी अधिवक्ता द्वारा जब स्टेट बनाम अनूप कुमार दूबे की पत्रावली (फाइल) में जवाबदेही और साक्ष्य देने का अवसर देने की बात कही तो एसडीएम खजनी उग्र हो गए। उन्होंने डायस पर मौजूद रह कर अमर्यादित शैली में बात करते हुए धमकी देते हुए अधिवक्ता से कहा कि मैं इस पत्रावली में जब्ती का आदेश कर दे रहा हूं, यदि विरोध करोगे तो पत्रावली को फाड़कर फेंक देंगे। ऐसा कहते हुए उन्होंने पत्रावली को पेशकार के ऊपर फेंकते हुए बाहर निकले और गाड़ी में बैठ कर तहसील परिसर से बाहर चले गए।

एसडीएम की ऐसी हरकत देखकर कुछ ही देर में अधिवक्ताओं का हुजूम उग्र हो गया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम खजनी मुदार्बाद, एसडीएम खजनी वापस जाओ तथा एसडीएम की कौन दवाई जूता चप्पल और पिटाई जैसे गगनभेदी नारे लगाए।

घटना के तुरंत बाद तहसील बार एसोसिएशन की आम सभा की आकस्मिक बैठक बुलाई गई। बार के अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह,

मंत्री कामेश्वर प्रसाद सहित दर्जनों वकीलों ने सर्वसम्मति से एसडीएम का स्थानांतरण न होने तक उनके कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश प्रसाद दूबे एवं दीपक मिश्रा, विनोद कुमार पांडेय, अच्युतानंद मिश्रा आदि ने बताया कि मुकदमों की सुनवाई के दौरान क्रमवार फाइलें रखी जाती हैं,जिसकी सूची के अनुसार तैयारी करके अधिवक्ता कोर्ट में पेश होते हैं। किंतु अचानक 49 नंबर की फाइल को दूसरे नंबर पर कर देना और दूसरे नंबर की फाइल को 49 नंबर पर पहुंचा देना नियमों के विपरीत है। एसडीएम के इस मनमाने निर्णय की सभी अधिवक्ताओं ने सामूहिक निंदा की है और विरोध प्रदर्शन किया है।

मामले में एसडीएम खजनी शिवम सिंह से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो सायं 6.30 बजे से उनका सरकारी मोबाइल स्विच आॅफ मिला।