अधिकारियों ने लोगो को दी जानकारी
अयोध्या।सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र श्री नीरज कुमार यादव ने सूचित किया है कि अयोध्या मण्डल/देवीपाटन मण्डल के पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट के उत्थान हेतु मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना का संचालन किया जा रहा है।
चूँकि नियमित विद्युत आपूर्ति के अभाव में अधिकांश बुनकरों द्वारा डीजल जेनरेटर का उपयोग पावरलूम के संचालन हेतु किया जाता है, जिसके फलस्वरूप वायु प्रदूषण का संकट बढ़ता है एवं उत्पादन की लागत में वृद्धि भी होती है। इसका संज्ञान लेते हुए बुनकरों को गैर पारम्परिक ऊर्जा/सौर ऊर्जा संयंत्र दिये जाने का (बैटरी सहित/बैटरी रहित) प्रस्ताव है। अयोध्या मण्डल/देवीपाटन मण्डल के पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट से निवेदन है कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने हेतु किसी भी कार्य दिवस में योजना की गाइड लाइन के अनुसार आवेदन हेतु कार्यालय-सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, परिक्षेत्र अयोध्या से सम्पर्क कर सकतें है।
योजना में सामान्य पावरलूम बुनकर हेतु 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं 50 प्रतिशत स्वयं अपने स्रोतों से जमा करना पड़ेगा तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के पावरलूम बुनकर हेतु योजना में 75 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं शेष 25 प्रतिशत स्वयं अपने स्रोतों से जमा करना पडेगा।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया मुम्बई की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर हज सत्र-2025 के सम्बंध में सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें हज व उमराह मंत्रालय सऊदी अरब द्वारा निर्देश जारी किये गये है जिसमें हज-2025 की तैयारियां जल्द आरम्भ होने की सूचना दी गयी है। हज-2025 हेतु इच्छुक आवेदकों को सूचित किया गया है कि जुलाई 2024 के अंतिम या अगस्त 204 के प्रथम सप्ताह तक हज-2025 की घोषणा कर दी जायेगी। इच्छुक आवेदक अपना अन्तर्राष्ट्रीय मशीन पठनीय पासपोर्ट तैयार रखें, ऐसे इच्छुक आवेदक जिनके पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 से पूर्व समाप्त हो रही है, ऐसे इच्छुक हज आवेदक अपना अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट तैयार रखें ताकि हज-2025 की घोषणा होने पर अपना आवेदन समय से कर लें। उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।
Jul 11 2024, 17:46