सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

अयोध्या।अयोध्या में भारी पैमाने पर जमीन की खरीद फरोख्त पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर आरोप लगाया है । उन्होंने कहा की पूरे देश में अयोध्या के नाम पर राजनीति की है और व्यापार किया है । उन्होने कहा कि अयोध्या में बहुत बड़े पैमाने पर जमीनों की लूटपाट हुई है । करोड़ अरबो रुपए की जमीन कौड़ियों के भाव ली गई है, लेने वाले कोई साधारण लोग नहीं है यह सब बड़े लोग हैं यह सब भाजपा के लोग हैं उनसे संबंधित लोग हैं ।

उन्होने कहा कि

यह जमीन किसी बाहर की नहीं थी यह जमीन देवतुल्य किसानों की थी, किसानों को तो हम भगवान मानते हैं, अगर भगवान के बाद इस धरती पर किसी का सम्मान है आदर है तो वह किसानों का है । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने इस पर अपना बयान भी जारी किया है, इन संबंध में जांच की मांग भी की गई है । उन्होंने कहा कि वे पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से मिलकर इस संबंध में बात करेंगे,यह मामला गंभीर है तो इसे गंभीरता पूर्वक लेकर उच्च स्तरीय जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी होगा, इसमें बहुत से लोग कानून के शिकंजे में आएंगे।

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर पूर्व सांसद मित्र सेन यादव का जन्मदिन मनाया गया

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर अयोध्या के पूर्व सांसद बाबू मित्र सेन यादव का जन्मदिन मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर के उपाध्यक्ष श्री चंद यादव एवं संचालन प्रवक्ता राकेश यादव ने किया इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव ने कहा बाबू मित्र सेन यादव ने हमेशा शोषित वंचित पिछड़ा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने का काम किया।

प्रवक्ता राकेश यादव ने कहा उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ सड़क से लेकर संसद में आवाज उठाते रहे इस मौके पर सभी लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण कर उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव प्रदेश सचिव बलराम मौर्य जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव महानगर उपाध्यक्ष रियाज अहमद शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह जिला महिला अध्यक्ष सरोज यादव महानगर सचिव जगन्नाथ यादव वीरेंद्र गौतमजिला सचिव अंसार अहमदसपा महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव पार्षद राम भवन यादव राम अजोर यादव अखिलेश चौबे इश्तियाक खान ऋतुराज सिंह अजय यादव शिव शंकर शिव केशव राम कोरी अंकित यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

शिक्षकों ने जताया विरोध

अयोध्या।शिक्षक कर रहे ऑनलाइन हाजिरी का विरोध तो बीएसए ने बताया ऑनलाइन हाजिरी के सकारात्मक पहलू, शिक्षकों का ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों की पढ़ाई पर फोकस होगा, स्कूल में बच्चों के नामांकन के बाद उपस्थिति की समस्या का भी होगा समाधान, प्रार्थना सभा में बच्चों की हो रही फोटोग्राफी, बच्चों की भी हो रही ऑनलाइन हाजिरी, शिक्षकों और छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी का ब्लॉक जिला लेवल से लेकर शासन तक हो रही है मॉनिटरिंग, किसी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है ।

इसके कारण भी तलाशे जा रहे हैं, शिक्षकों और अधिकारियों की तरफ से क्या सपोर्ट मिल सकता है गार्जियन क्या सपोर्ट कर सकते हैं इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है, उद्देश्य सकारात्मक है कि व्यवस्था में सुधार हो, शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को पोषण सुरक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना भी जिम्मेदारी, यह जिम्मेदारी सभी को निभानी है, हम सभी मिलकर स्कूल को बेहतर करेंगे, बच्चों के भविष्य को भी बेहतर करेंगे,जो गार्जियन का विश्वास है सरकारी स्कूलों के प्रति उसे बनाए रखना है, जो विद्यालय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं उससे उनका विश्वास सकारात्मक होगा।

शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा और सरकार से ऑनलाइन हाजिरी को वापस लेने की मांग की।

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र कुमार सिंह के साथ जनपद की सोहावल तहसील के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम मांझाकला व ढेमुआ पुल के पास सड़क के कटाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित मजरों के लोगों को सभी प्रकार की राहत सामाग्री राजस्व कर्मियों के माध्यम से पहुचाने के निर्देश दिये।

उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को बाढ़ राहत हेतु सभी तैयारियां के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ शरणालय पर आवश्यकतानुसार चिकित्सा टीम तैनात रहे तथा यहां पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध रहें। मण्डलायुक्त ने स्टेरिंग गु्रप/बाढ़ की बैठक कर बाढ़ के दृष्टिगत बचाव एवं राहत कार्य किये जाने हेतु सभी सम्बंधित विभाग को समस्त आवश्यक प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिये।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सम्भावित बाढ़ को देखते हुये पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था कर ली गयी है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर बाढ़ प्रभावितों को सुगमता से सुरक्षित स्थल पर बनायी गयी बाढ़ शरणालय में स्थापित किया जा सकें। सभी तटबंधो, ग्रामों व क्षेत्रों में राजस्व विभाग व अन्य विभागों द्वारा सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत सतत् निगरानी रखी जा रही है। बाढ़ के निगरानी हेतु जनपद स्तर पर व तहसील स्तर कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका 24×7 संचालन किया जा रहा है। जनपद अयोध्या में बाढ़ के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रों में आवश्कतानुसार तहसील सदर में 06, तहसील सोहावल में 01 एवं तहसील रूदौली में 03, कुल 10 बाढ़ केन्द्र/राहत शिविर स्थापित किये गये हैं। उक्त चौकियों में राजस्व/स्वास्थ्य/पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी 15 जून से ही लगा दी गयी है। चिकित्सा विभाग द्वारा बचाव एवं राहत हेतु 37 टीमों तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 21 टीमों का गठन किया गया है।तहसील सदर, सोहावल व रुदौली के उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को सतत् निगरानी रखने के साथ ही आवश्यकतानुसार खाद्यान्न वितरण व पशुओं के चारे हेतु भूसे का वितरण किया जा रहा है।इस दौरान मंडलायुक्त ने आकस्मिकता की स्थिति में किसी भी बाढ़ प्रभावित व्यक्ति/परिवार को कोई असुविधा न हो साथ ही उन्हें वहां पर प्रकाश, स्वास्थ्य, पेयजल, साफ-सफाई आदि का विशेष प्रबंध किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सोहावल अशोक सैनी सहित अन्य संबधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे

पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी में अवध विवि की सम्पन्न हुई प्रवेश परीक्षा

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा बुधवार को दो पालियों में सकुशल सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में 7189 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2481 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 12 केन्द्रों पर एलएलबी त्रिवर्षीय व बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा हुई जिसमें एलएलबी की परीक्षा में 5873 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2208 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बीफार्मा में 323 परीक्षार्थियों में से 57 अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की दूसरी पाली की परीक्षा तीन केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। जिसमें एलएलएम की प्रवेश परीक्षा में 345, डीफार्मा में 191 व एमएड की परीक्षा में 457 परीक्षार्थियों के सापेक्ष क्रमशः 84, 26 व 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।विश्वविद्यालय की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा एमबीए भवन की प्रथम पाली की परीक्षा का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

वहीं विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार व समिति के सदस्यों में प्रो0 गंगाराम मिश्र, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सिंधु सिंह, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 प्रशांत सिंह, डाॅ0 रंजन सिंह, डाॅ0 अनुराग तिवारी, डाॅ0 अंकुर श्रीवास्तव द्वारा विश्वविद्यालय मुख्य परिसर, आईईटी परिसर, साकेत कालेज व सुकन्या देवी धु्रव प्रसाद सिंह इण्टर कालेज साहबगंज केन्द्रों की दोनों पालियों की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दो पालियों की प्रवेश परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के उपरांत प्रवेश दिया गया। सभी केन्द्रों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई।

शिव सेना प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने दी जिम्मेदारी

अयोध्या । शिवसेना उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का विस्तार करते हुए वंदनीय हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री महाराष्ट्र शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख एकनाथ शिंदे साहबे के मार्गदर्शन व शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल के आदेश पर उत्तर प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी के नेतृत्व में राजेंद्र प्रसाद कोआजमगढ़ संभाग का प्रभारी व कृष्णामोहन पांडे को अंबेडकर नगर का जिला प्रमुख वह संजय शुक्ला को गोंडा युवा सेना का जिला प्रमुख मनोनीत किया गया और शीघ्र ही अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी का विस्तार करने का निर्देश दिया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिंह जितेंद्र निषाद विकास यादवबम बहादुर यादव उमेश मिश्रा ओम वर्मा सौरभ वर्मा ऋषभ राय आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने दिया चेतावनी

अयोध्या।नूर कोल्ड स्टोरेज द्वारा दीवाल को ध्वस्त करा कर किसानों की आलू हड़प लिया गया है घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर कोल्ड स्टोरेज मलिक को दंडित करते हुए किसानों को बाजार भाव से आलू का दाम दिलाने की मांग किया गया।

उक्त के संबंध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ से मिलकर घटना से अवगत कराते हुए कहां की नूर कोल्ड स्टोरेज चिर्रा जगनपुर के मालिक द्वारा दीवाल को ध्वस्त करा कर किसानों की लगभग 50000 पैकेट आलू बेच लिया गया है श्री वर्मा ने कहा कि आलू का अच्छा भाव होने के कारण अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कोल्ड स्टोरेज मालिक द्वारा षड्यंत्र/ घटिया कृत्य किया गया है घनश्याम वर्मा ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 1 लाख पैकेट की है कोल्ड स्टोरेज मालिक द्वारा 100000 पैकेट का बीमा कराया गया है जबकि आलू की कम पैदावार होने के कारण लगभग 50000 पैकेट ही आलू भंडारित हुई थी।

बीमा की धनराशि भी हड़पडने की योजना बनाई जा रही है। घनश्याम वर्मा ने मांग किया है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करा कर कोल्ड स्टोरेज मलिक को दंडित किया जाए और किसानों के आलू का दाम बाजार भाव से दिलाया जाए बाजार भाव से आलू का दाम न मिलने पर बड़ा आंदोलन छोड़ने की चेतावनी दी गई है।

विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र का किया वितरण

अयोध्या ।कलेक्ट सभागार में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में प्रदेश के नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद अयोध्या से नव चयनित 103 लेखपालों में 50 नव चयनित लेखपालों को भी मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया तथा जनपद के शेष नव चयनित लेखपालों को विधायक अयोध्या व जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विधायक व जिलाधिकारी ने नव चयनित लेखपालों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने दायित्वो का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग प्रशासन की रीढ़ है और लेखपाल राजस्व विभाग की रीढ़ होता है। सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव रीढ़ होते हैं। सभी योजनाओं में लेखपालों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेखपाल का कार्य जमीनी स्तर का कार्य है, जिसे सभी लेखपाल बेहतर ढंग से पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ करें।

सभी लाभार्थीपरक योजनाओं की अच्छी जानकारी रखें, इस हेतु योजनाओं को पढ़े और प्रत्येक लाभार्थीपरक योजना के पात्रता की शर्तों/योग्यता व आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी रखें। विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनकर्ताओं के आवेदनों का नियमानुसार का ससमय निराकरण करने के साथ ही ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्होंने आवेदन नहीं किया हो अथवा उन्हें योजना की जानकारी नहीं है को योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें उनकी पात्रता श्रेणी में आने वाले योजनाओं से लाभान्वित कराएं। इससे आप अधिक से अधिक जरूरतमंद अर्थात गरीब की मदद कर पाएंगे यही जीवन की सातर्कता है।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक लेखपाल एवं कर्मचारी को उपलब्ध संसाधनों का बेहतर सदुपयोग करने तथा जो व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी अच्छा कार्य कर रहा है से सीखने को कहा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, तहसीलदार सोहावल विनोद कुमार चौधरी सहित नव चयनित लेखपाल उपस्थित रहे ।

कांग्रेस पार्टी नेताओं की हुई बैठक

अयोध्या।कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की मंडल स्तरीय बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में संपन्न हुई । बैठक में अयोध्या मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी एवं जिला शहर अध्यक्ष की समीक्षा बैठक हुई ।

जिसमें संगठन को लेकर चर्चा हुई बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष व अयोध्या मंडल प्रभारी अख्तर मालिक में जिला शहर /अध्यक्ष से कमेटियों के शीघ्र गठन और गतिशीलता लाने के लिए और उपचुनाव को लेकर भी चर्चा किया बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद आमिर ने किया वह संचालन एहरार अहमद ने किया बैठक को महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद सिंह कमल अल्पसंख्यक प्रवक्ता चौधरी सलमान कदिर ,मोहम्मद आरिफ ने भी बैठक को संबोधित किया बैठक में प्रमुख रूप से हाजी मोहम्मद सलीम मोहम्मद अबरार हसन मीर मोहम्मद जियाउद्दीन मोहम्मद आसिफ हसन हसन राजा अल्पसंख्यक मोहम्मद शमशाद कौसर खान मोहम्मद अयूब आज उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने श्रावण झूला मेला/कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बंध में आज कलेक्ट्रट सभागार में बैठक लेते हुये समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाय।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मेला परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, बेरीकेटिंग, ढीले/लटकते तार, पोलो को कवर करना, साफ सफाई आदि को प्रमुखता से सम्पन्न कराया जाय।

मेलाधिकारी ने बताया कि इस बाबत श्रावण मास के प्रथम सोमवार दिनांक 22 जुलाई 2024, द्वितीय सोमवार 29 जुलाई, तृतीय सोमवार दिनांक 05 अगस्त, चतुर्थ सोमवार दिनांक 12 अगस्त, पंचम सोमवार दिनांक 19 अगस्त 2024 को पड़ रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेला क्षेत्र में प्राथमिक उपचार केन्द्रों की स्थापना/चिकित्सालय में बेड आदि आरक्षित किये जाय तथा चिन्हित स्थलों/प्रमुख मंदिरों के पास एम्बुलेंस मय स्टेचर की व्यवस्था रहें।

उन्होंने नगर निगम अयोध्या को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त टैंकर उपलब्ध कराकर शुद्व पेयजल की व्यवस्था तथा सभी शुलभ शौचालयों की सफाई, पानी एवं मोबाइल ट्ायलेट की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग, पीएम नागर कार्य इकाई, लोक निर्माण विभाग, रोडवेज, रेलवे, पुलिस, उद्यान, अयोध्या विकास प्राधिकरण, साकेत डेयरी, पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग, वन विभाग, युवा कल्याण, सूचना, संस्कृति, एन0एच0ए0आई0 सहित अन्य विभागों को मेला के दौरान सौपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जनपद में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु अयोध्या मेला क्षेत्र को विभिन्न जोनों व सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्टेªटों की तैनाती की गयी है, जो शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था रखने हेतु उत्तरदायी होंगे, जिसमें अयोध्या मेला क्षेत्र के अन्तर्गत घाट जोन, नागेश्वरनाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन व यातायात व्यवस्था के लिए अलग-अलग सुपर जोनल व सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग श्रावण झूला मेला में शामिल है वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें जिससे श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकें। इस अवसर पर बैठक में मेला से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।