बादल गर्जन के साथ ठनका गिरने से दर्जनों लोग घायल, सूत्रों के अनुसार एमजीएम में इलाजरत तीनो लोगों की मौत
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची एनएच 33 मुख्य राज्य मार्ग स्थित भादूडीह में साप्ताहिक हाट में आज शाम चार से पांच बजे के आसपास हल्का बारिश के मेघ और बादल गर्जन के साथ ठनका गिरने से दर्जनों लोग घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से गंभीर तीनों घायल को एमजीएम ले जाकर भर्ती कराया। इसके बाद चिल्गू निवासी हरेलाल महतो ने अपने एम्बुलेंस से तीनो घायलो को एमजीएम भेजवाया।
सूत्र के अनुसार एमजीएम में इलाज रत तीनो लोगों की मौत हो गई हैं, अलग और तीन गंभीर रूप से घायल है।
भादूडीह हाट से सब्जी खरीदारी के दौरान आसमान में बिजली चमकाने लगे और कड़क दार गर्जन के साथ हाट परिसर में सभी आंखो बंद हो गया और देखा की कुछ ग्रामीण अचेतन होकर जमीन में तड़प ने लगा ।कुछ ही दूरी पर बैल चराने वाले को लाईट लगने से घायल ,वहीं, भादूडीह हाट के समीप हामसादा गांव का एक व्यक्ति भी घायल हुआ है।











Jul 10 2024, 20:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
79.7k