बादल गर्जन के साथ ठनका गिरने से दर्जनों लोग घायल, सूत्रों के अनुसार एमजीएम में इलाजरत तीनो लोगों की मौत


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची एनएच 33 मुख्य राज्य मार्ग स्थित भादूडीह में साप्ताहिक हाट में आज शाम चार से पांच बजे के आसपास हल्का बारिश के मेघ और बादल गर्जन के साथ ठनका गिरने से दर्जनों लोग घायल हो गया।

 घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से गंभीर तीनों घायल को एमजीएम ले जाकर भर्ती कराया। इसके बाद चिल्गू निवासी हरेलाल महतो ने अपने एम्बुलेंस से तीनो घायलो को एमजीएम भेजवाया।

सूत्र के अनुसार एमजीएम में इलाज रत तीनो लोगों की मौत हो गई हैं, अलग और तीन गंभीर रूप से घायल है। 

भादूडीह हाट से सब्जी खरीदारी के दौरान आसमान में बिजली चमकाने लगे और कड़क दार गर्जन के साथ हाट परिसर में सभी आंखो बंद हो गया और देखा की कुछ ग्रामीण अचेतन होकर जमीन में तड़प ने लगा ।कुछ ही दूरी पर बैल चराने वाले को लाईट लगने से घायल ,वहीं, भादूडीह हाट के समीप हामसादा गांव का एक व्यक्ति भी घायल हुआ है।

बंगला भाषा की किताब निशुल्क वितरण की गई


सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय आदरडीह में बंगला भाषा पठन पाठन शुरू किया गया। इस अवसर पर आदरडीह निवासी चित्तरंजन मंडल द्वारा 10 वर्णमाला किताब छात्र छात्राएं के बीच निशुल्क वितरण किया गया।

 प्रधान शिक्षिका मुमु हांसदा ने कहा कि इस विद्यालय में काफी दिन पहले से बंगला भाषा की पढ़ाई शुरू हुआ। बंगला भाषा की किताबें नहीं मिलने से पठन पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। चित्तरंजन मंडल ने कहा कि स्थानीय भाषा की विकास के लिए और अधिक मात्रा में किताब वितरण किया जायेगा।

बीजेपी के सरायकेला खरसावां जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने तीर्थ यात्रियों के पैर धोये, किया भव्य स्वागत


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के 22 तीर्थयात्री 26 जून को बाबा अमरनाथ एवं वैष्णो देवी की दर्शन के लिए गए थे। 10 जून को सभी तीर्थ यात्री दक्षिण पूर्वी आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंचे। 

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सरायकेला खरसावां जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने सभी तीर्थ यात्रियों का पैर धोये और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सभी तीर्थ यात्रियों को फूलमाला पहनाकर पारंपारिक बाजा गाजा के साथ भव्य स्वागत किया।

 ईचागढ़ विधानसभा के 22 सदस्यों का जत्था 26 जून को चांडिल से जम्मू कश्मीर अमरनाथ यात्रा के लिए गए थे। तीर्थयात्री 3 जुलाई को बाबा अमरनाथ का दर्शन किए, 5 जुलाई को वैष्णो देवी पहुंच कर पूजा अर्चना व दर्शन किए उसके बाद अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर और बाघा बॉर्डर भ्रमण कर 10 जुलाई को चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंचे।

 धार्मिक यात्रा के जत्थे में सूब्रतो नाग, अरुण गोराई, अमिय प्रमाणिक, राजेश गोप, रंजीत गोप, भजहरि प्रमाणिक, परेश महतो, श्रावण कुमार, विद्युत महतो, शिवराम दत्ता, उज्ज्वल कुमार नाग, पप्पु नाग, कैलाश गोराई, दिलीप कुमार नाग, सनातन गोराई, भीमसेन महतो, सोमनाथ महतो, स्वरुप नाग, रतन महतो आदि शामिल थे। तीर्थंयात्रियों ने भाजपा नेता मधुसूदन गोराई को इस अवसर पर तलवार भेंट किया। इस अवसर पर डॉ0 चंद्रमोहन गोराई, डॉ0 अरुण कुमार गोराई, कालीपद गोप, बुलेट नाग, मनोज सिंह, प्रभात कुमार पोद्दार, महेंद्र पोद्दार आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी प्राप्त शिकायत पर दिया कार्रवाई का आश्वासन


सरायकेला :समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त ने जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा जांचोपरांत समाधान का आवश्वासन दिया। इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पपादान किया गया। 

इस दौरान मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, आपसी बटवारा, विस्थापित क्षेत्र में ग्राम प्रधान को सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का लाभ प्रदान करने, ग्राम प्रधानों के साथ प्रखंड स्तर पर प्रत्येक माह बैठक कराने, चांडील डैम निर्माण हेतू अधिग्रहित भूमि के लंबित मुआवजा भुगतान कराने, धन अधिप्राप्ति के लंबित मुआवजा भुगतान कराने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, हटाने समेत विभिन्न मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुआ।

आज विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त भगवान गणेश को समर्पित चतुर्थी पर्व मनाया गया

सरायकेला : आज विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त भगवान गणेश को समर्पित चतुर्थी पर्व मनाया जाता, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष चतुर्थी पर भगवान व्रत रखा जाता है ।

साथ ही भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा के दो दिन बाद आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी में मां 18 भुजा दुर्गा की एक रूप मां विपत्ति तारणी के नाम से प्रचलित है,आज रथ यात्रा के बाद पहली मंगलबार और शनिवार को मां विपत्ति तारिणी स्वरूपा भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। 

आषाढ़ मास के तृतीय से नवमी तक अथवा घूरती रथ के अंदर विपत्ति तारणी की पूजा की जाती है।

जयदेव वेनार्जी भटचार्ज ने बताया की रथ यात्रा के दो दिनों पश्चात आने वाले पहले मंगलवार अथवा शनिवार को मन बिपदतारिणी की पूजा होती है यह देवी दुर्गा जी का ही एक रूप है जिनकी स्वरूप में 18 भुजा वाली मां सर्व संकट से दूर रखती है और सर्व बाधा से निवारण करती है। 

 इसलिए मां को बिपदतारिणी के रूप में माना जाता है पूजा के दिन महिलाएं व्रत रखकर माता की पूजन कथा सुनने के बाद मां के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर एक दूसरे को सिन्दूर लगाती है और रक्षा सूत्र बांधती है। पूजा के आठवे दिन के बाद उक्त धागे (रखा सूत्र) को जल में परवाह कर उसके स्थान पर मां के नाम से नया धागा बांधा जाता है। 

मान्यता है की मां बिपदतारिणी की पूजा से घर के सभी क्लह, कष्ट और दुख का विनाश होता है और चारों और समृद्धि छा जाती है।

 मां की पूजा अर्चना करने पहुंचे महिला व्रती द्वारा व्रत रखकर पूजा अर्चना करने दुर्गा मंदिर ,काली मंदिर,हरिमंदिर या भटचार्ज द्वारा आपने घरों में माताओं को पूजा अर्चना कराते हे।कोई प्रकार के प्रसाद मां विपत्ति तारणी की चढ़ावा दिया जाता हे। सुबह से साम तक मंदिर में लंबी कतार से महिलाए की खड़ी होकर मां की भगवती दुर्गा के विपत्ति तारणी स्वरूपा को बारंबार याद करने लगते ।एक दर्शक में एक राजा जब रानी से उस थाली में सजा सामान के बारे में जानकारी प्राप्त की तो रानी भी भयवित हो गई ।इसके बाद इस विपत्ति से निपटने के लिए रानी भगवती मां दुर्गा की बारंबार याद करने लगी । उनसे अनुनय -विनय और प्राथना की अब उसे मां ही बचाएं क्योंकि उस थाली में मांस साजा हुआ था।रानी ने नौकारिन से एक बार मांस खाने की इच्छा जाहिर किया था । ओर जब राजा ने देखा तो उस थाली में मां विपत्ति तारणि की कृपा से फल और फूलो से सज गया था ।इसके बाद से सभी की दुःख हरने वाले मां की पूजा करने लगा ।आज भी चले आरहा है ।

सरायकेला :उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में DLCC की बैठक सम्पन्न,

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रुप से जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, DDM नबार्ड श्रीमती जसमिका बास्के ,GMDIC श्री रविशंकर प्रसाद, LDM श्री वरुण चौधरी तथा सभी बैंको के बैंक मैनेजर एवं डिस्ट्रिक्ट कोडीनेटर उपस्थित रहें।

इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा इस दौरान सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर बिंदुवार गहन समीक्षा की गई। बैठक में नाबार्ड, साख जमा अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण, गृह निर्माण ऋण, मुर्गीपालन,मत्स्य पालन, गव्य विकास, कृषि यांत्रिकीकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सर्जन योजना, केसीसी, मुद्रा ऋण के तहत बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया।

 उप विकास आयुक्त द्वारा नबार्ड के तहत शॉर्ट टर्म कृषि, डेयरी, नेशनल लाइवस्टाॅक मिशन, स्टैंड अप इंडिया के तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कर सभी योग्य लाभुकों को ससमय ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त नें कहाँ की लक्ष्य निर्धारित कर कार्य योजना के तहत लंबित कार्यों को पूर्ण करने, किसी भी परिस्थिति में बिना किसी गंभीर कारण अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट ना करने तथा बैंक में आए लोगो से सहयोगात्मक व्यवहार कर विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए।

सरायकेला :कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक

सरायकेला:- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित सभागर में आयोजित बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री प्रभात कुमार बारतियार, प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में उपायुक्त ने प्री/पोस्ट मैट्रिक, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, पीवीटीजी ग्राम उत्थान योजना, धुमकड़िया भवन निर्माण योजना, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी, सरना, मसना, हड़गड़ी इत्यादि की की विस्तार से समीक्षा की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए छात्रवृत्ति योजना के लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने, योजनाओं के तहत शत प्रतिशत योग्य अभ्यर्थियों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा संबंधित विद्यालय महा विद्यालय के प्रधानाचार्य की जवाबदेही तय करते हुए शत प्रतिशत योग्य अभ्यर्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त नें जिला स्तर पर एक आवेदन लंबित ना रखने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शत प्रतिशत जरुरतमंद लोगों को योजना का लाभ प्रदान कराने के निदेश दिए। वही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने 2021-22, 2022-2023 के चयनित लाभुकों के बीच पशु वितरण का शेष बचे कार्य यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से पशु सप्लाई हेतू चयनित एजेंसी के साथ संपर्क में रहें उनके द्वारा कार्य में लापरवाही पर विभाग को लिखित सूचना दे।

बैठक के दौरान कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये गए । इस दौरान उपायुक्त नें जिला कल्याण पदाधिकारी को विभिन्न माध्यम से विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करनें तथा प्रखंड स्तर पर योजनाओं का नियमित समीक्षा कर लंबित कार्यों/योजनाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

टाटा रांची मार्ग NH 33 पर किये गए छेड़खानीऔर मारपीट के विरोध में किन्नरों ने चांडिल थाना परिसर के सामने जमकर प्रदर्शन किया,


सरायकेला :टाटा रांची मार्ग NH 33 पर किये गए छेड़खानी और मारपीट के विरोध में किन्नरों ने चांडिल थाना परिसर पर जमकर प्रदर्शन किया,

इस प्रदर्शन के कारण सड़क जाम रहा वहीं केन्दीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के काफीला को रास्ता बदलकर पार्टी के द्वारा आयोजित अभिनन्दन सह विजय सभा में पहुंचाया गया ।

 

बता दे कि छेड़खानी के विरोध में किन्नरों ने चांडिल थाना परिसर पर जमकर प्रदर्शन किया, घटना सोमवार को टाटा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा स्थित टोल प्लाजा के पास किन्नर ने बाइक सवार दो युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। टोल प्लाजा में वाहन चालकों से पैसा लेने वाली किन्नर ने अपने अन्य साथियों को छेड़खानी की सूचना दी और देखते ही देखते बड़ी संख्या में किन्नर वहां एकत्रित हुए। 

इसके बाद छेड़खानी के विरोध में किन्रर ने चांडिल थाना पहुंचे और थाना गेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन करने लगा । इस दौरान चांडिल से पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग एनएच 32 पर वाहनों का आवागमन भी रोक रोक दिया गया ,प्रदर्शन कर रहे किन्नर छेड़खानी करने वाले युवकों पर कार्रवाई की मांग किया ।ओर जल्द जल्द सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से जांच करने की बाते कही गई।

किन्नर अपना पैसे में मांग कर अपना जीवन गुजार बसर करते हे।पापी पेट को लेकर पाटा टोल प्लाजा के पास वाहन चालकों से सहयोग मांगते हैं । सोमवार की सुबह बाइक सवार दो युवक टोल प्लाजा पहुंचे जिनसे किन्नर ने सहयोग स्वरूप 10 रुपये की मांग किया, बाइक सवार युवकों ने कहा कि उनके पास पैसा नहीं है फिलहाल नाश्ता करने के लिए वही हमे कुछ पैसे दे । और युवकों ने टोल प्लाजा में मौजूद किन्नर का मोबाइल नंबर मांगा रहा था । किन्नर ने मोबाइल नंबर देने से इनकार कर दिया , इसके बाद बाइक सवार युवकों ने उसके साथ छेड़खानी करने लगा ।जिसके विरोध में चांडिल थाना पहुंची किन्नर की टोली ने बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया गया। घंटो भर पुलिस के साथ हाईड्रामा चला उसके बाद चांडिल थाना की पुलिस द्वारा किन्नर को काफी समझाने और बाइक सवार पर कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद किन्नरों ने थाना परिसर से हटे ।

सरायकेला:10 जुलाई के कोल्हान बंद के आह्वान के पहले नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी।


सरायकेला :- भाकपा माओवादी नक्सली द्वारा अगामी 10 जुलाई 2024 को कोल्हान बंद रखने का आह्वान किया है । इससे पहले कई जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है । पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर में नक्सलियों ने चक्रधरपुर – सोनुआ मुख्य मार्ग के रंगामाटी क्षेत्र में माओवादी पोस्टर और बैनर लगाए हैं।

 इस पोस्टरबाजी होने से आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुबह जब लोग अपने घरों से निकले तो देखा कि भाकपा माओवादी नक्सलियों के पोस्टर और बैनर लगे हुए थे।

पोस्टरों में नक्सलियों ने कोल्हान, सारंडा और लिपुंगा के शहीद वीरांगनाओं को लाल सलाम कहा है. बैनरों पर लिखा था, "मार का बदला मारा है, खून का बदला खून." इन पोस्टरों पर निवेदक के रूप में दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादी लिखा हुआ है।

इसी तरह के पोस्टर और बैनर नक्सलियों ने चक्रधरपुर - सोनुआ मुख्य मार्ग के रंगामाटी हाट बाजार और प्राथमिक विद्यालय जेनाबेड़ा के पास भी लगाए हैं।

नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया है. सुरक्षाबलों द्वारा कोल्हान और सारंडा जंगल में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता भी मिल रही है। 

हाल के दिनों में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की थी और पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया था।

सुरक्षाबलों की लगातार बढ़ती दबिश के बाद नक्सलियों का पोस्टर वार तेज होता जा रहा है। पुलिस को मिल रही लगातार सफलता के बाद नक्सली बैक फुट पर नजर आ रहे हैं।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्री रिविजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की बैठक


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्री रिविजन के तहत जिला में चल रहे निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू एवं जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची निबंधक पदाधिकारी, तथा सभी सहायक निर्वाची निबंधक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम में किये जाने वाले निर्वाचन संबंधी कार्य प्रगति की जानकारी ली। सर्वप्रथम हाउस टू हाउस सर्वे कार्य की जानकारी लेते हुए उपायुक्त द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ/एआरओ को अपने क्षेत्रों में भौतिक निरीक्षण कर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा करते रहने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी आरओ/एआरओ से कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान नए मतदाता पहचान पत्र के आवेदन, क्षतिग्रस्त मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन एवं स्वच्छ एएसडी सूची के निर्माण कार्य का अनुश्रवण अवश्य करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने हाउस टू हाउस सर्वे, ब्लैक एंड व्हाइट वोटर आईडी कार्ड , विदाउट एपिक कार्ड, फॉर्म 6/7/8 की संख्या तथा इसके निष्पादन, अब्सेंट शिफ्टेड तथा डेथ वोटर्स की संख्या तथा डाटा के आलोक में प्राप्त किए गए फॉर्म 7/8 की संख्या, लो वॉटिंग परसेंटेज वाले मतदान क्षेत्र में किए गए गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन के दौरान छूटे हुए तथा नए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतू फॉर्म छः प्राप्त करने, मृत तथा शिफ्टेड मतदाताओं के नाम हटाने हेतू आवश्यकतानुसार फॉर्म 7/8 प्राप्त करने,18-19 वर्ष के नए मतदाताओं के प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने, 100 या उससे अधिक आयु के मतदाताओं का डोर टू डोर वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने 7 दिन से अधिक समय से प्राप्त सभी आवेदनों का आगामी 10 जुलाई तक निष्पादन सुनिश्चित करने अनप्रोसैस्ड आवेदनों की समीक्षा कर उस पर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा निर्वाचन संबंधित कार्यों का प्रखंड स्तर पर विस्तृत समीक्षा करते हुए बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर की जवाबदेही तय कर लंबित कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक के अंत में उपायुक्त नें लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग परसेंटेज वाले मतदान केन्द्रो का निरिक्षण करने, उन क्षेत्रो के लिए विशेष कार्य योजना के तहत सभी छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने तथा लोगों को मतदान के महत्वता की जानकारी देते हुए मतदान के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए।