Ayodhya

Jul 10 2024, 19:09

शिव सेना प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने दी जिम्मेदारी

अयोध्या । शिवसेना उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का विस्तार करते हुए वंदनीय हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री महाराष्ट्र शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख एकनाथ शिंदे साहबे के मार्गदर्शन व शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल के आदेश पर उत्तर प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी के नेतृत्व में राजेंद्र प्रसाद कोआजमगढ़ संभाग का प्रभारी व कृष्णामोहन पांडे को अंबेडकर नगर का जिला प्रमुख वह संजय शुक्ला को गोंडा युवा सेना का जिला प्रमुख मनोनीत किया गया और शीघ्र ही अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी का विस्तार करने का निर्देश दिया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिंह जितेंद्र निषाद विकास यादवबम बहादुर यादव उमेश मिश्रा ओम वर्मा सौरभ वर्मा ऋषभ राय आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:51

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने दिया चेतावनी

अयोध्या।नूर कोल्ड स्टोरेज द्वारा दीवाल को ध्वस्त करा कर किसानों की आलू हड़प लिया गया है घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर कोल्ड स्टोरेज मलिक को दंडित करते हुए किसानों को बाजार भाव से आलू का दाम दिलाने की मांग किया गया।

उक्त के संबंध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ से मिलकर घटना से अवगत कराते हुए कहां की नूर कोल्ड स्टोरेज चिर्रा जगनपुर के मालिक द्वारा दीवाल को ध्वस्त करा कर किसानों की लगभग 50000 पैकेट आलू बेच लिया गया है श्री वर्मा ने कहा कि आलू का अच्छा भाव होने के कारण अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कोल्ड स्टोरेज मालिक द्वारा षड्यंत्र/ घटिया कृत्य किया गया है घनश्याम वर्मा ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 1 लाख पैकेट की है कोल्ड स्टोरेज मालिक द्वारा 100000 पैकेट का बीमा कराया गया है जबकि आलू की कम पैदावार होने के कारण लगभग 50000 पैकेट ही आलू भंडारित हुई थी।

बीमा की धनराशि भी हड़पडने की योजना बनाई जा रही है। घनश्याम वर्मा ने मांग किया है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करा कर कोल्ड स्टोरेज मलिक को दंडित किया जाए और किसानों के आलू का दाम बाजार भाव से दिलाया जाए बाजार भाव से आलू का दाम न मिलने पर बड़ा आंदोलन छोड़ने की चेतावनी दी गई है।

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:35

विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र का किया वितरण

अयोध्या ।कलेक्ट सभागार में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में प्रदेश के नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद अयोध्या से नव चयनित 103 लेखपालों में 50 नव चयनित लेखपालों को भी मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया तथा जनपद के शेष नव चयनित लेखपालों को विधायक अयोध्या व जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विधायक व जिलाधिकारी ने नव चयनित लेखपालों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने दायित्वो का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग प्रशासन की रीढ़ है और लेखपाल राजस्व विभाग की रीढ़ होता है। सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव रीढ़ होते हैं। सभी योजनाओं में लेखपालों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेखपाल का कार्य जमीनी स्तर का कार्य है, जिसे सभी लेखपाल बेहतर ढंग से पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ करें।

सभी लाभार्थीपरक योजनाओं की अच्छी जानकारी रखें, इस हेतु योजनाओं को पढ़े और प्रत्येक लाभार्थीपरक योजना के पात्रता की शर्तों/योग्यता व आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी रखें। विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनकर्ताओं के आवेदनों का नियमानुसार का ससमय निराकरण करने के साथ ही ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्होंने आवेदन नहीं किया हो अथवा उन्हें योजना की जानकारी नहीं है को योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें उनकी पात्रता श्रेणी में आने वाले योजनाओं से लाभान्वित कराएं। इससे आप अधिक से अधिक जरूरतमंद अर्थात गरीब की मदद कर पाएंगे यही जीवन की सातर्कता है।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक लेखपाल एवं कर्मचारी को उपलब्ध संसाधनों का बेहतर सदुपयोग करने तथा जो व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी अच्छा कार्य कर रहा है से सीखने को कहा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, तहसीलदार सोहावल विनोद कुमार चौधरी सहित नव चयनित लेखपाल उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:33

कांग्रेस पार्टी नेताओं की हुई बैठक

अयोध्या।कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की मंडल स्तरीय बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में संपन्न हुई । बैठक में अयोध्या मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी एवं जिला शहर अध्यक्ष की समीक्षा बैठक हुई ।

जिसमें संगठन को लेकर चर्चा हुई बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष व अयोध्या मंडल प्रभारी अख्तर मालिक में जिला शहर /अध्यक्ष से कमेटियों के शीघ्र गठन और गतिशीलता लाने के लिए और उपचुनाव को लेकर भी चर्चा किया बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद आमिर ने किया वह संचालन एहरार अहमद ने किया बैठक को महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद सिंह कमल अल्पसंख्यक प्रवक्ता चौधरी सलमान कदिर ,मोहम्मद आरिफ ने भी बैठक को संबोधित किया बैठक में प्रमुख रूप से हाजी मोहम्मद सलीम मोहम्मद अबरार हसन मीर मोहम्मद जियाउद्दीन मोहम्मद आसिफ हसन हसन राजा अल्पसंख्यक मोहम्मद शमशाद कौसर खान मोहम्मद अयूब आज उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:33

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने श्रावण झूला मेला/कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बंध में आज कलेक्ट्रट सभागार में बैठक लेते हुये समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाय।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मेला परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, बेरीकेटिंग, ढीले/लटकते तार, पोलो को कवर करना, साफ सफाई आदि को प्रमुखता से सम्पन्न कराया जाय।

मेलाधिकारी ने बताया कि इस बाबत श्रावण मास के प्रथम सोमवार दिनांक 22 जुलाई 2024, द्वितीय सोमवार 29 जुलाई, तृतीय सोमवार दिनांक 05 अगस्त, चतुर्थ सोमवार दिनांक 12 अगस्त, पंचम सोमवार दिनांक 19 अगस्त 2024 को पड़ रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेला क्षेत्र में प्राथमिक उपचार केन्द्रों की स्थापना/चिकित्सालय में बेड आदि आरक्षित किये जाय तथा चिन्हित स्थलों/प्रमुख मंदिरों के पास एम्बुलेंस मय स्टेचर की व्यवस्था रहें।

उन्होंने नगर निगम अयोध्या को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त टैंकर उपलब्ध कराकर शुद्व पेयजल की व्यवस्था तथा सभी शुलभ शौचालयों की सफाई, पानी एवं मोबाइल ट्ायलेट की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग, पीएम नागर कार्य इकाई, लोक निर्माण विभाग, रोडवेज, रेलवे, पुलिस, उद्यान, अयोध्या विकास प्राधिकरण, साकेत डेयरी, पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग, वन विभाग, युवा कल्याण, सूचना, संस्कृति, एन0एच0ए0आई0 सहित अन्य विभागों को मेला के दौरान सौपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जनपद में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु अयोध्या मेला क्षेत्र को विभिन्न जोनों व सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्टेªटों की तैनाती की गयी है, जो शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था रखने हेतु उत्तरदायी होंगे, जिसमें अयोध्या मेला क्षेत्र के अन्तर्गत घाट जोन, नागेश्वरनाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन व यातायात व्यवस्था के लिए अलग-अलग सुपर जोनल व सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग श्रावण झूला मेला में शामिल है वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें जिससे श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकें। इस अवसर पर बैठक में मेला से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:32

जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

अयोध्या।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की कार्य योजना वर्ष 2024-2024 के क्रियान्वयन के अनुक्रम में जनपद नयायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौरव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एव अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या अनिल कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में पराविधिक स्वयंसेवक हरिओम वर्मा, अश्विनी कुमार, लोकेश पाठक के द्वारा आज दिनांक 10.07.2024 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत उपभोक्ता फोरम एवं उपभोक्तओं के अधिकार विषयक पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील-बीकापुर में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में पी0एल0वी हरिओम वर्मा, अश्विनी कुमार तथा लोकेश पाठक एवं तहसील कर्मियों के साथ-साथ आम जनमानस उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को उक्त विषय पर बताया गयाा कि इस अधिनियम में उपभोक्तओं के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा के लिए केन्द्रिय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण की स्थापना की गयी हे। इस अधिनियम के तहत प्रत्येक ई-कामर्स इकाई को अपने मूल उद्देश्य सहित रिटर्न, रिफंड एक्सचेंज, वारंटी और गारंटी, डिलवरी एवं शिपमेंट, भुगतान के तरीके, शिकायत निवारण तंत्र, शुल्क वापसी संबंधी विकल्प आदि के बारे में सूचना देना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त प्राविधिक स्वयं सेवकों द्वारा 13/07/2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगों को अवगत कराया गया, जिससे अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके और आम जनमानस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठा सके ।

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:30

दवा लेकर पैदल घर जा रही महिला की दुर्घटना में मौत

बीकापुर अयोध्या ।कूरेभार से फैजाबाद की तरफ जा रही अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से करीब 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसा मंगलवार की देर शाम करीब 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के न्यू मार्केट खजुरहट बाजार में प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर दुर्घटना हुआ।

बताया गया कि तिवारीपुर ताजपुर निवासी पार्वती देवी पत्नी रामसुंदर खजुरहट बाजार में संचालित मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर पैदल घर जा रही थी। इसी दौरान कूरेभार की तरफ से फैजाबाद की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित विद्युत पोल और पान की गुमटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

मौके पर मौजूद कई लोग भाग खड़े हुए और बाल बाल बच गए। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा हादसे का शिकार हुई महिला पार्वती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक धर्मेंद्र रंजन ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल लाने से पूर्व मौत हो चुकी थी। प्रधान बब्बन यादव ने बताया कि मृतक महिला बहुत ही गरीब परिवार की है। पति मजदूरी करते हैं परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्री हैं। दोनों पुत्रों का विवाह हो गया है। जबकि तीनों पुत्रियां नाबालिग और अविवाहित हैं। सड़क हादसे में महिला की हुई मौत से परिवार में कोमराम मच गया। बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बोलेरो को क़रब्जे में ले लिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:29

शिवजी वर्मा ने नेतृत्व में डी0पी0आर0ओ0 अयोध्या का किया गया स्वागत सम्मान

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद अयोध्या का जिला संगठन जिला पंचायतराज अधिकारी जनपद अयोध्या अविनाश कुमार श्रीवास्तव को बुके भेंट कर स्वागत किया।

 स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष शिवजी वर्मा जिला मंत्री कमला प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष अनिल कुमार यादव संगठन मंत्री बबिता राज संप्रेक्षक रविंद्र पाल कार्यवाहक अध्यक्ष सीता सरन पटेल बरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान यादव प्रवक्ता श्री राम मौर्य मीडिया प्रभारी आशीष कुमार गौड़ जिला संयुक्त मंत्री हरिओम प्रजापति जिला संयोजक राममिलन यादव उपाध्यक्ष अमरजीत ब्लॉक अध्यक्ष मया राम किशोर वर्मा ब्लॉक मंत्री श्री राम मौर्य अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष शिवप्रसाद अजय कुमार महामंत्री प्रेमनाथ वर्मा कोषाध्यक्ष मोहम्मद अहमद संप्रेक्षक ,अनिल कुमार संगठन मंत्री उदयभान यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष बद्री रमन वर्मा जिला उपसंगठन मंत्री, दिनेश कुमार सम्प्रेक्षक अमानीगंज, मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव मौर्य ब्लॉक मंत्री ध्यानचंद मौर्य कोषाध्यक्ष विमल कुमार संगठन मंत्री देवराज संप्रेक्षक पूनम यादव ब्लॉक संप्रेक्षक सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम मंत्री हरिश्चंद्र कोषाध्यक्ष नंद कुमार संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार पाल शिव नारायण यादव भोला नाथ प्रेम नारायण वर्मा अवधेश कुमार वर्मा रंजना देवी आदि बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष अजय शर्मा ब्लॉक कोषाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा विनोद कुमार वर्मा ऑडिटर जनपद अयोध्या रुदौली ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता कोषाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता संगठन मंत्री अशोक कुमार मवई ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव मंत्री वसंत कुमार मीडिया प्रभारी आशीष कुमार गौड़ संयुक्त मंत्री हरिओम प्रजापति मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक शर्मा बृजकिशोर वर्मा राममिलन यादव जिला संयोजक तारुन ब्लॉक अध्यक्ष शिवनाथ गोस्वामी मंत्री सुशील कुमार निषाद कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार निषाद सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे l

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:28

आचार्य पंकज दास को राम जानकी मंदिर महा त्यागी आश्रम की मिली महंती

अयोध्या ।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में शहीद मार्ग निकट दिगंबर अखाड़ा के समीप श्री राम जानकी मंदिर श्री महात्यागी आश्रम के वर्तमान महंत राम भजन दास ने अपने योग एवं कृपा पात्र शिष्य आचार्य पंकज दास को अपनी स्वेच्छा से उपस्थित गणमान्य संतो महथो की उपस्थिति में अयोध्या संत परंपरा के अनुसार कंठी वह चादर ओढाकर ठाकुर राम जानकी मंदिर महात्यागी आश्रम की जिम्मेदारी सौंपी l

उसके पश्चात उपस्थित संत महथो एवं वरिष्ठ लोगों का स्वागत सत्कार अंग वस्त्र ओढ़ाकर दक्षिणा भेंट कर स्वागत किया साथ ही लोग भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए l

श्री राम जानकी मंदिर मे त्यागी आश्रम के नवनियुक्त महंत आचार्य पंकज दास ने मीडिया प्रति निधियो से बातचीत के दौरान बताया कि हमारे गुरुजी महंत राम भजन दास ने जिस उम्मीद व भरोसा जता कर यह जिम्मेदारी सौंपी है उसे पर कभी आचनहीं आने पाएगा महात्यागी आश्रम राम जानकी मंदिर से मानव कल्याणार्थ हेतु गौ सेवा संत सेवा विद्यार्थी सेवा बंदर सेवा व सनातन धर्म की रक्षा हेतु निरंतर कार्यक्रम चलता रहेगा।

मंदिर परिसर में कोई भूखा ना रहे किसी अभ्यागत को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा l उक्त महंती समारोह में मुख्य रूप से महंत रामप्रकाश दास खड़ेश्री मंदिर महथ अंगद दास महंत सतेंद्र दास महंत सीताराम दास कौस्तुभमणि आचारी महापौर गिरीश पति त्रिपाठी महंत अवध रामदास मुकेश तिवारी मुन्ना दास महंतराजेंद्र दास वैद्य अन्य संत महंत गण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:27

कृषि विवि में स्वास्थ्य संसद-2024 का आयोजन 19 जुलाई से

अयोध्या।स्वस्थ भारत’ भगवान राम की नगरी अयोध्या में तीन दिनों के स्वास्थ्य संसद- 2024 का आयोजन करने जा रहा है जो 19 जुलाई से शुरु होगा। यह आयोजन इस बार अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रांगण आयोजित किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य के कई आयामों पर गहन चिंतन होगा।

इस बार का थीम "अमृतकाल में भारत का स्वास्थ्य एवं आहार परंपरा" है। जानकारी के मुताबिक पहले दिन 19 जुलाई को विशेष सत्र में भारत में Palliative Care in India (प्रशामक देखभाल) पर चर्चा होगी। इसके बाद गीत-संगीत का स्वास्थ्य पर प्रभाव की विशेष चर्चा होगी। शाम के समय संगीतमय राम संध्या में देश भर से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन छह नीतिगत सत्र होंगे जिसमें अमृतकाल में उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य एवं कृषिगत विकास, भारत का स्वास्थ्य एवं आहार पंरपरा, AI के दौर में भारतीय स्वास्थ्य इकोसिस्टम, स्वस्थ भारत के निर्माण में आयुष की भूमिका, स्वास्थ्य जागरूकता में मीडिया की भूमिका और स्वस्थ खेती स्वस्थ आहार, पोषण का आधार शामिल है।

शाम के समय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें शेखर अस्तित्व, सरोज सुमन, डॉ, सागर, शंभु शिखर, भूमिका जैन, निखिल आनंद आदि का काव्य पाठ होगा। इसके बाद आगंतुक अतिथि नृत्य प्रस्तुति का रसास्वादन कर सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम के अंतिम दिन नीतिगत सत्र में स्वस्थ भारत विकसित भारत के निर्माण में जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान भारत की भूमिका पर विमर्श होगा। फिर पुरस्कार समारोह एवं समापन सत्र का दौर चलेगा। इसी दिन स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को सुशीला नायर स्वस्थ भारत उत्कृष्टता सम्मान, स्वस्थ भारत उत्कृष्टता सम्मान (विशेष रेखांकन), जनऔषधि दवा विक्रेताओं को स्वस्थ भारत जनऔषधि मित्र सम्मान, जनऔषधि दवा निर्माताओं को स्वस्थ भारत जनऔषधि निर्माता सम्मान, स्वस्थ भारत सारथी सम्मान, स्वस्थ भारत नारी शक्ति समान वितरित होंगे। निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।