भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने दिया चेतावनी
अयोध्या।नूर कोल्ड स्टोरेज द्वारा दीवाल को ध्वस्त करा कर किसानों की आलू हड़प लिया गया है घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर कोल्ड स्टोरेज मलिक को दंडित करते हुए किसानों को बाजार भाव से आलू का दाम दिलाने की मांग किया गया।
उक्त के संबंध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ से मिलकर घटना से अवगत कराते हुए कहां की नूर कोल्ड स्टोरेज चिर्रा जगनपुर के मालिक द्वारा दीवाल को ध्वस्त करा कर किसानों की लगभग 50000 पैकेट आलू बेच लिया गया है श्री वर्मा ने कहा कि आलू का अच्छा भाव होने के कारण अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कोल्ड स्टोरेज मालिक द्वारा षड्यंत्र/ घटिया कृत्य किया गया है घनश्याम वर्मा ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 1 लाख पैकेट की है कोल्ड स्टोरेज मालिक द्वारा 100000 पैकेट का बीमा कराया गया है जबकि आलू की कम पैदावार होने के कारण लगभग 50000 पैकेट ही आलू भंडारित हुई थी।
बीमा की धनराशि भी हड़पडने की योजना बनाई जा रही है। घनश्याम वर्मा ने मांग किया है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करा कर कोल्ड स्टोरेज मलिक को दंडित किया जाए और किसानों के आलू का दाम बाजार भाव से दिलाया जाए बाजार भाव से आलू का दाम न मिलने पर बड़ा आंदोलन छोड़ने की चेतावनी दी गई है।
Jul 10 2024, 19:09