युद्ध स्तर पर तटबंधो पर हुए रेन कट्स का भराव कराएं: डीएम

गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा नदियों के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत नगरी क्षेत्र से आच्छादित तटबंधों, तरकुलानी रेगुलेटर, बहरामपुर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित बाढ़ खंड एवं सिंचाई विभाग की अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि तरकुलानी रेगुलेटर तक आने वाले नालों का ड्रेजिंग करवा लिया जाए और निरंतर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने मलोनी तटबंध के 22वें किलोमीटर पर बने स्पर का निरीक्षण किया और निर्देशित किया की नदी डाइवर्जन हेतु निर्मित स्पर का सुरक्षित होना आवश्यक है। जनपद में निर्मित सभी स्पर का निरीक्षण हमेशा करते रहे और जो भी व्यक्ति रेगुलेटर या पंपिंग सेट के साथ छेड़छाड़ करता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए।

जिलाधिकारी ने मलौनी तटबंध पर हुए रेन कट्स का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि युद्ध स्तर पर रेन केट्स को भरवाए और साथ ही तटबंध की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था बनाए रखें।

जिलाधिकारी ने बहरामपुर आच्छादित क्षेत्र का निरीक्षण किया। रामघाट पर तैनात 26 वाहिनी पीएसी की टीम को विगत दिनों किए गए राहत बचाव कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नदी जल स्तर में वृद्धि से प्रभावित ग्रामों में टैंकर के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पुरुषों और विशेष कर महिलाओं और किशोरियों के लिए पोर्टेबल शौचालय स्थापित किए जाएं। छोटी नाव का प्रयोग ना करते हुए मझौली और बड़ी नाव लगाई जाए। नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही राहत शिविर को भी क्रियाशील कर दिया जाए। जो विद्यालय बाढ़ के पानी में जलमग्न है वहां के विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक शिक्षा केंद्र संचालित किए जाएं। प्रत्येक ग्राम में स्वास्थ्य कैंप और पशु कैंप आयोजित कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान विनीत कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा), बिपिन बिहारी सिंह अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, गौतम गुप्ता जिला आपदा विशेषज्ञ तथा अन्य अधिकारीगण व अभियंता मौजूद रहे।

दंपति का विश्वास जीत परिवार नियोजन में मददगार बन रहीं आशा कार्यकर्ता

गोरखपुर, परिवार नियोजन के कई उपयोगी साधन मिथक और भ्रांतियों के कारण दंपति अपनाने से हिचकते हैं, लेकिन सही समय पर उचित सलाह मिल जाए तो काम बन जाता है। यह साबित कर दिखाया है जिले की तीन अलग अलग आशा कार्यकर्ता ने।

उन्होंने दंपति को पूरी जानकारी देकर उनका विश्वास जीता और फिर परिवार नियोजन में उनकी मददगार बन गयीं । पिपराईच ब्लॉक के सिधावल उपकेंद्र की आशा कार्यकर्ता नीता शर्मा ने महिला नसबंदी, सहजनवां ब्लॉक के बघौरा उपकेंद्र की आशा कार्यकर्ता नीलम गुप्ता ने त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन और चरगांवा ब्लॉक के रामपुर चक उपकेंद्र की आशा कार्यकर्ता पूनम ने पीपीआईयूसीडी की सेवा में पिछले वर्ष जिले में कीर्तिमान स्थापित किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने इन तीनों कार्यकर्ता को बधाई देते हुए जनपद की सभी अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह 11 से 31 जुलाई तक प्रस्तावित विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि इस साल पखवाड़े की थीम है-दो बच्चों में पर्याप्त अंतर से होगी मां की सेहत की पूरी देखभाल। इसके अलावा इस साल विश्व जनसंख्या दिवस का स्लोगन है-विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान। डॉ दूबे ने कहा कि यह थीम और स्लोगन तब तक सार्थक नहीं होंगे, जब तक कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समर्पित भाव से दंपति को सेवाओं के बारे में परामर्श नहीं देंगी और साधन की उपलब्धता नहीं कराएंगी।

अपना उदाहरण देकर छोटे परिवार का महत्व बताती हैं पूनम

चरगांवा ब्लॉक के रामपुर चक उपकेंद्र की आशा कार्यकर्ता पूनम ने वर्ष 2006 से काम शुरू किया था। उनकी उम्र 36 वर्ष और उन्होंने खुद ही दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन अपना लिया । वह बताती हैं कि दंपति को परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी दी जाती है। खासतौर से जो गर्भवती होती हैं उनके प्रसव पूर्व जांच के दौरान ही परामर्श दिया जाता है ताकि प्रसव के बाद वह उचित साधन का चुनाव कर सकें। उन्हें बताया जाता है कि यह उनकी व बच्चे की सेहत के लिए बहुत जरूरी है। खुद के छोटे और नियोजित परिवार का उदाहरण देकर समझाना पड़ता हैं। ज्यादातर महिलाएं प्रसव पश्चात आईयूसीडी (पीपीआईयूसीडी) के लिए तैयार हो जाती हैं। जिन लोगों के परिजनों के मन में डर होता है कि कहीं खून की कमी न हो जाए या अन्य कोई नुकसान न हो, तो उनके परिजनों को ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा और एचईओ मनोज कुमार से परामर्श दिलवाया जाता है। इस तरह पिछले साल वह 34 महिलाओं को पीपीआईयूसीडी की सेवा दिलवाने में सफल हो सकीं।

दंपति की परेशानी समझ कर सलाह देती हैं नीलम

वर्ष 2008 से आशा कार्यकर्ता के रूप में सहजनवां ब्लॉक के बघौरा उपकेंद्र पर कार्य करने वाली नीलम गुप्ता (35) बताती हैं कि परिवार नियोजन के लिए कंडोम या गोलियों का इस्तेमाल करने वाले दंपति की समस्या को वह ध्यान से सुनती हैं। ज्यादातर महिलाओं की समस्या होती है कि वह गोली खाना भूल जाती हैं । कई बार दंपति कंडोम का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं और अनचाहे गर्भ का खतरा बना रहता है। ऐसी दिक्कतों का सामना कर रहे दंपति को वह त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन के बारे में बताती हैं। महिलाओं को साथ ले जाकर चिकित्सक से परामर्श दिलवाती हैं। जो महिलाएं जांच के बाद त्रैमासिक अंतरा के लिए फिट पाई जाती हैं और यह साधन अपनाने की इच्छुक होती हैं, उन्हें यह सेवा दी जाती है। इस तरह वह पिछले वर्ष अपने क्षेत्र में करीब 30 से 40 महिलाओं को त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन की 66 डोज लगवा चुकी हैं। वह बताती हैं कि इंजेक्शन लगने के बाद जिन महिलाओं का मासिक चंक्र हार्मोनल बदलाव के कारण प्रभावित होता है, उनके डर को दूर करने के लिए परिवार नियोजन परामर्शदाता से बात कराती हैं। उन्हें समझाती हैं कि यह सामान्य बदलाव है जो अपने आप ठीक हो जाएगा, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। दूसरी महिलाओं को उदाहरण देती हैं और इस तरह उनके क्षेत्र में त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन पहली पसंद बन रहा है।

संस्थागत प्रसव नीता के लिए बना मददगार

पिपराईच ब्लॉक के सिधावल उपकेंद्र की आशा कार्यकर्ता नीता का जोर अधिकाधिक महिलाओं का सरकारी अस्पताल पर सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए होता है। इसकी वजह से उनके क्षेत्र में लोग उन पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं। 30 वर्षीय नीता ने वर्ष 2006 से आशा के रूप में कार्य करना शुरू किया। वह बताती हैं कि गांव में गर्भवती को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना और सुरक्षित प्रसव करवाना उनके लिए लोगों के मन में सम्मान पैदा करता है । ऐसे में जब वह परिवार नियोजन के बारे में किसी भी दंपति से बात करती हैं तब न तो पति की तरफ से कोई बाधा आती है और न ही सास की तरफ से। पिछले वर्ष नीता ने 40 महिलाओं का संस्थागत प्रसव करवाया। गांव के लोगों के बीच भरोसा उनके लिए काम आया और एक ही वर्ष में वह जिले में सर्वाधिक 21 महिला नसबंदी करवाने में कामयाब हो सकीं। वह महिलाओं की नसबंदी के बाद भी गृह भ्रमण कर उनका हालचाल लेती हैं। टांका कटवाने में मदद करती हैं। इससे दूसरी दंपति भी उनके जरिये सेवा लेने के लिए उत्साहित रहते हैं।

क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

बेलघाट गोरखपुरI जनपद के दक्षिणांचल छोर पर स्थित विकासखंड बेलघाट के अंतर्गत आने वाले शंकरपुर के मुख्य चौराहे पर क्षेत्रीय युवाओं के साथ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व का पिपरसंडी गांव के निवासी रौनक सिंह ने किया।

मौक़े पर मौजुद लोगों ने बताया कि बहादुरपुर से कुरी बाजार तक का रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। वहीं धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रौनक सिंह ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार जिले के उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन मामला जस का तस बना रहा। वहीं स्थानीय लखुआपाकड़ के निवासी अभय यादव ने बताया कि इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह से भी की गई थी।

धरना प्रदर्शन की जानकारी होते ही स्थानीय कुरी बाजार चौकी व बेलघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई और धरने पर बैठे लोगों को हटाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। वहीं सूचना के बाद मौके पर नायब तहसीलदार हरीश यादव पहुँच गए। जिनके आश्वासन के बाद युवाओं ने धरना प्रदर्शन को खत्म किया। हरीश यादव ने बताया कि तीन महीने में रोड के टू लेन का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं नायब तहसीलदार ने बताया तब तक स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए रोड के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

मौक़े पर सुनील यादव, सजीवन मौर्य, रूपवती बेलदार, सूरज, पंकज, गौरव, सत्यम, अभय, हर्ष, निखिल, अतुल, सूरज, रोशन, मोनू, वरुण, रोहन, अमित, शिवेश, रवि, गिरधारी, आदर्श, शानु, व प्रिंस सहित सैकड़ों की संख्या में कई अन्य लोग भी मौजुद रहे।

बाल संसद का गठन, स्कूली बच्चों ने पढ़ाया राजनीति का पाठ

गोरखपुर। रेकिट इंडिया एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत विकासखंड पिपरौली के कंपोजिट विद्यालय जीतपुर में नामांकित बच्चों में से चुनाव प्रक्रिया के द्वारा बाल संसद के सदस्यों का चुनाव किया गया।

जिसमें प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री के अलावा बाल संसद के 12 मंत्रीयो का चुनाव विद्यालय के प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षकों के उपस्थित में किया गया। कार्यक्रम के जिला लीड रंजीत कुमार ने बताया कि बाल संसद छात्रों में जीवन कौशल का विकास करने, नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने, विद्यालय गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित करने, विद्यालय को आनंददायी, सुरक्षित और साफ-सुथरा रखने के लिए बाल संसद का गठन किया जाता है। बाल संसद विद्यालय बच्चों का एक ऐसा मंच है, जहां वे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य-शिक्षा और अपने अधिकारों की बात खुलकर कर सकते हैं।

इस दौरान उन्होंने बाल संसद सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई। स्कूल मोबिलाइज कृष्ण कुमार पांडे द्वारा सभी बाल संसद के सदस्यों को शपथ ग्रहण करायें।

मौके पर बाल संसद के अलावा प्रधानाध्यापिका चंद्रकांति सिंह, अर्तिका शुक्ला, अंकिता सिंह, फरहीन, आलिया ममता, निशात अफरोज, कंचन बाला त्रिपाठी

सहित अन्य शिक्षिका उपस्थित थे।

बाबा के बुलडोजर पर निकली बारात, गाना बजा.. "घुस जालें बिलिया में सांप बिच्छू गोजर, चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर"

खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या-10 के निवासी मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा के विवाह के लिए आज जब बारात बुलडोजर पर निकली तो सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई।बताया जाता है कि शादी तय होने के बाद खलीलाबाद के ससुराल पक्ष के लोगों ने जब दुल्हे को ताना मारा कि इस बार तो बाबा जी की पार्टी खलीलाबाद संतकबीरनगर में हार गई।

यह बात दूल्हे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने कहा कि बाबा जी हमारे उनवल की आन बान शान हैं। घर पहुंचने पर उसने बारात में दुल्हे को ले जाने के लिए कोई महंगी एयरकंडीशनर कार नहीं बल्कि बुलडोजर को चुना। परिवार के लोगों ने और संबंधियों ने उसे समझाया कि इससे वह हंसी और मजाक का पात्र बन जाएगा, लेकिन कृष्णा वर्मा और जिद पर आ गए। आखिरकार आज जब बुलडोजर पर बारात निकली और परछावन शुरू हुआ तो नगर क्षेत्र के लोगों ने उस पर फूल बरसाए।इस दौरान डीजे पर बज रहा गीत"घुस जालें बिलिया में सांप बिच्छू गोजर, चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर" लोग झूम कर नाचे। इलाके में बुलडोजर पर निकली बारात चर्चा का विषय बनी हुई है।

भटवली बाजार पहुंची एबीवीपी की रथयात्रा का भव्य स्वागत

खजनी गोरखपुर।छात्रों की उपस्थिति दर परिसरों में लगातार कम हो रही है इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 2 जुलाई से 9 जुलाई तक गोरक्षप्रांत के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में रथयात्रा के द्वारा "परिसर चलो" अभियान चला रही है।

यह रथ यात्रा आज उनवल नगर इकाई में पहुंची, जिसका कार्यकर्ताओं ने और इंटरमीडिएट कालेज भटवली बाजार, बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज व आइडियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रथ यात्रा का जोरदार एवं भव्य स्वागत किया।

इस परिसर चलो रथयात्रा का शुभारंभ बस्ती के हरैया से चल कर 16वें संगठनिक जिले में पहुंचा।

इस अवसर पर प्रांतमंत्री मयंक राय ने कहा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, हम राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शैक्षिक परिवार की अवधारणा पर दृढ़ विश्वास रखकर संस्कारित छात्र शक्ति का निर्माण कर देश समाज में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों में अपनी भूमिका पूर्ण कर रहे है। इन्हीं सैद्धांतिक भूमिका के साथ परिषद 1949 से निरंतर अपना कार्य कर रही है।

इस अवसर पर अभाविप गोरखपुर के जिला संगठन मंत्री (उत्तरी व दक्षिणी) रंजीत सिंह ने कहा, परिसरों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम हो रही है जो अत्यंत ही चिंताजनक है, जिसका कारण कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा का प्रचलन, बेतरतीब बढ़ती फीस वृद्धि,शिक्षकों की कमी और शिक्षा का व्यवसायीकरण है।

परिसरों के प्रति विद्यार्थियों की घटती रुचि उनके सर्वांगीण विकास में बाधक बन रही है, इसलिए अभाविप ने परिसर चलो रथ यात्रा का शुभारंभ किया, जिससे विद्यार्थियों का विश्वास परिसरों पर बढ़े और वो पुनः परिसरों के तरफ प्रस्थान करें।

अभाविप गोरखपुर उत्तरी के जिला संयोजक जयवीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव रचनात्मक कार्य करती हैं, विद्यार्थी परिषद की स्थापना के पीछे राष्ट्र के पुनर्निर्माण का उद्देश्य है। समाज का उत्थान विद्यार्थियों के द्वारा ही किया जा सकता है।

विद्यार्थी परिषद का कार्य प्रत्येक शैक्षिक परिसर में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों व कार्यक्रमों के माध्यम से होता है। शिक्षण संस्थानों की कक्षाओं में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति चिंताजनक है। रथयात्रा के संयोजक अर्पित कसौधन,गोरखपुर दक्षिणी के जिला प्रमुख डॉ०रविसेन प्रताप सिंह,जिला संयोजक शिवेंद्र ध्वज सिंह, संयोजक निहाल सिंह, नगर सहमंत्री अतुल राय, संयोजक सतीश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

उफान पर आई आमी नदी पानी में डूबे खेत

खजनी गोरखपुर।लगातार बारिश से क्षेत्र में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इलाके में आमी नदी का जलस्तर भी बीते 2 दिनों से तेज़ी से बढ़ रहा है। नदी के किनारे बसे गांवों में किसानों के खेतों में पानी भर गया है और खरीफ की फसलें जलमग्न हो गई हैं।

जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी आमी नदी के किनारे बसे कूंड़ा भरत, लमतीं, मखानी, रतसहीं, शहीदाबाद,कुंईंकोल,कटकां,धुवहां, विनायका,छताईं पांडेयपुरा, इटैली आदि गांवों में संपर्क मार्गों के समीप पानी पहुंचने लगा है, और निचले इलाकों में खेतों में जलभराव हो गया है।

विद्यालय में निकला अजगर

गोला गोरखपुर।गोला विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बेलपार में आठ फीट का विशाल अजगर खिड़की के रास्ते विद्यालय के कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहा था।ज्ञात हो भारी बरसात के कारण विद्यालय चार दिन से बंद था।

आज सुबह विद्यालय पर जब शिक्षक पहुंचे तो अजगर को देख कर घबरा गए। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा खिड़की खोला गया तो अजगर कार्यालय के अंदर रखी कुर्सी पर जाकर बैठ गया।बड़ी मसक्कत से शिक्षकों द्वारा बाहर निकाला गया। और उसे विद्यालय के बाहर ले जाकर छोड़ दिया गया।

लाइलाज बीमारी फाइलेरिया से बचाव के लिए साल में एक बार पांच साल तक लगातार दवा खाना जरूरी

गोरखपुर।जिले के लोगों को लाइलाज बीमारी फाइलेरिया से बचाने के लिए अगले माह दस अगस्त से सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत दस अगस्त से दो सितम्बर तक तीन सदस्यों की टीम घर घर जाकर लोगों को बचाव की दवा खिलाएंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए चौदह अलग अलग विभागों के मुखिया और अन्य स्टेकहोल्डर्स को पत्र भेजा है । उन्होंने पत्र के जरिये छह प्रमुख विभागों से विशेष सहयोग करने के लिए कहा है।

लाइलाज बीमारी फाइलेरिया (हाथीपांव)से बचने के लिए पांच साल तक लगातार साल में एक बार बचाव की दवा का सेवन जरूरी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधीक्षक कारागार, जिला सूचना अधिकारी, आईएमए अध्यक्ष, स्वयं सहायता समूहों के जिला मिशन मैनेजर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के साथ साथ सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को पत्र लिखा है । पत्र में बताया गया है कि फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को छोड़ कर सभी लोगों को करना है।

एक से दो वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को सिर्फ एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाती है, जबकि दो वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अलग अलग आयु वर्ग के अनुसार फाइलेरिया से बचाव की दो दवाएं निर्धारित मात्रा में खिलाई जाती हैं। दवा का सेवन भोजन या नाश्ते के बाद विभागीय टीम के सामने ही करना होगा।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि इस बार जिले के शहरी क्षेत्र के चौदह प्लानिंग यूनिट में यह अभियान नहीं चलेगा, क्योंकि इन इकाइयों ने प्री टास (ट्रासमिशन एसेसमेंट सर्वे) गतिविधि को पास कर लिया है। इन्हें छोड़ कर पूरे जिले में अभियान चलेगा । पहली बार अभियान की टीम में एक पुरुष सदस्य भी रखा जाएगा ताकि हाथीपांव और हाइड्रोसील के नये पुरूष मरीजों की भी आसानी से पहचान की जा सके। प्रत्येक टीम को एक दिन में 25 घर का भ्रमण कर कम से कम 125 लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलानी होगी। जिले में इस समय हाथीपांव के 2872 मरीज और हाइड्रोसील के 420 मरीज हैं। सहयोगी संस्था प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) के प्रतिनिधि प्रणव पांडेय की मदद से अन्तर्विभागीय संवेदीकरण व जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन और पाथ संस्था के प्रतिनिधिगण तकनीकी सहयोग करेंगे। जिले के पिपराईच और चरगांवा ब्लॉक में बने फाइलेरिया रोगी नेटवर्क की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदद ली जाएगी

छह विभागों से मांगा गया यह सहयोग

पंचायती राज और नगरीय निकाय से जुड़े जनप्रतिनिधि और अधिकारी खुद फाइलेरिया रोधी दवा खाकर दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। शिक्षक दवा का सेवन करने के साथ साथ बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभियान से पहले ही बीमारी की भयावहता के बारे में लोगों से चर्चा करें और अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता के साथ सक्रिय भूमिका निभाते हुए दवा का सेवन करवाएं। आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह के सदस्य बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करें और अपने घर के आसपास लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें। कोटेदार राशन वितरण के दौरान जागरूकता अभियान चलाएं और दवा खाने से इनकार करने वाले लोगों को प्रेरित कर दवा खिलवाएं।

इन प्लानिंग यूनिट में नहीं चलेगा अभियान

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर के शहरी क्षेत्र के बसंतपुर, बेतियाहाता, सिविल लाइन, दीवान बाजार, जटेपुर, पुर्दिलपुर, शाहपुर, जाफरा बाजार, अंधियारीबाग, इस्लामचक, बिछिया, तारामंडल, शिवपुर सहबाजगंज और इलाहीबाग में एमडीए अभियान नहीं चलेगा।

शहर में इन जगहों पर चलेगा अभियान

झरना टोला, नथमलपुर, मोहद्दीपुर, हुमायुंपुर, तुर्कमानपुर, छोटे काजीपुर और गोरखनाथ

परिसरों में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति ही परिसर चलो रथयात्रा का उद्देश्य: अंकित शुक्ल


गोरखपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज 9 जुलाई (राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस) गोरखपुर महानगर के दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर अभाविप गोरखपुर महानगर द्वारा शिक्षण संस्थानों एवं नगरों में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं संगोष्ठियों और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से, विद्यार्थी परिषद के विचार को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने का कार्य करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

छात्रों की उपस्थिति दर परिसरों में लगातार कम हो रही है इसको लेकर विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 2 जुलाई से 9 जुलाई तक गोरक्ष प्रांत के समस्त 17 संगठनात्मक जिलों में रथयात्रा के द्वारा चलाए गए "परिसर चलो अभियान का समापन भी हुआ। इन आयोजनों द्वारा, विद्यार्थी परिषद के राष्ट्र सर्वप्रथम के विचार को विद्यार्थियों के मध्य ले जाने का प्रयास अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल के बाद शैक्षिक परिसरों में विद्यार्थियों की उपस्थिति दर में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे परिसर संस्कृति को विद्यार्थी भूलते जा रहे हैं और यह उनके सर्वांगीण विकास में बाधक सिद्ध हो रही है। परिसर एवं कक्षा की शिक्षा एक विद्यार्थी के समाजीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है जिससे वह समाज और राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व समझता है। परिसरों में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति ही इस परिसर चलो रथयात्रा का उद्देश्य है।

विद्यार्थियों को तनावमुक्त करते हुए आनंदमय सार्थक विद्यार्थी जीवन का वातावरण बनाने का कार्य आज परिषद शैक्षिक संस्थानों में कर रही है।श्री शुक्ला ने कहा कि परिसरों में सप्ताह में 1 दिन समस्याओं के समाधान की कक्षा का भी होना चाहिए।अभाविप परिसर संस्कृति की स्थापना हेतु प्रतिबद्ध है जिससे शिक्षक व विद्यार्थी के मध्य संघर्ष नहीं अपितु संवाद का वातावरण बने। अभाविप की यह सांगठनिक यात्रा छात्र हित व सामाजिक उत्थान के अनंत स्वर्णिम अध्यायों को समेटे हुए है। इन्हीं कार्यों के साथ कार्यकर्ता का व्यक्तित्व निर्माण हो, इसपर भी कार्य किया जाएगा जिससे वह कार्यकर्ता ध्येय यात्री के रूप में 'राष्ट्र पुनर्निर्माण' में सार्थक प्रयत्न कर सके।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो० पूनम टंडन ने कहा कि परिसर के मुख्य वाहक विद्यार्थी होते है और उनकी सहभागिता से ही परिसरों का अर्थ है। ऑनलाइन कक्षाएं परिसरों को दूषित कर रही हैं, विद्यार्थियों और समाज के हितधारकों को समझना होगा कि परिसरों में ही विद्यार्थियों को नैतिक और सामाजिक, देश और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का बोध कराया जा सकता है। हमें परिसरों में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण और चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध होना होगा।अभाविप का यह प्रयास वास्तव में परिसरों की उपादेयता को सिद्ध करेगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ० प्रदीप राव ने कहा कि विद्यालयों को चलाने हेतु छात्र सहभाग आवश्यक है। विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लक्ष्य को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में पुनर्निर्माण करने का कार्य करने वाली छात्र संगठन है अभाविप। शिक्षक, विद्यार्थी और शिक्षाविद के मिलकर एक साथ कार्य करने वाला इकलौता छात्र संगठन है अभाविप। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, हम राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शैक्षिक परिवार की अवधारणा पर दृढ़ विश्वास रखकर संस्कारित छात्र शक्ति का निर्माण कर देश समाज में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों में अपनी भूमिका पूर्ण कर रहे है। इन्हीं सैद्धांतिक भूमिका के साथ परिषद 1949 से निरंतर अपना कार्य कर रही है।

अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा, "यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारत की स्वतंत्रता के अमृत वर्ष पूर्ण होने के साथ ही, अभाविप अपने 76वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पिछले 75 वर्षों में एक सतत छात्र आंदोलन के नाते, देश में युवाओं एवं छात्रों के मध्य, राष्ट्र भक्ति चेतना का एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की ओर सफलतापूर्वक कार्य किया है जिसका प्रभाव वर्तमान में समाज में देखा जा सकता है। विद्यार्थी परिषद सतत रूप से एक सार्थक एवं आनंदमयी छात्र जीवन बनाने के लिए प्रयासरत है।"

कक्षाओं का अव्यवस्थित होना भारत के भविष्य के लिए चिंताजनक है। विद्यार्थी परिषद रथयात्रा के द्वारा 'परिसर चलो अभियान' के माध्यम से छात्रा-छात्रों को जागरूक कर, विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दे रही। अभाविप गोरक्ष प्रांत द्वारा चलाए जा रहे "परिसर चलो रथ" के माध्यम से गोरक्ष प्रांत के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में जनजागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान चौपाल, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, पत्रक वितरण किया, जनसंवाद कर परिसर संस्कृति की महत्ता को बताया गया और परिवारों में जाकर भी विद्यार्थियों को परिसर जा कर शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री शुभम गोविन्द राव और आभार ज्ञापन महानगर अध्यक्ष डॉ० विवेक शाही ने किया

इस अवसर पर दीपेंद्र मोहन सिंह ,अर्जुन सोनकर जी, मेनका जी, संपदा द्विवेदी, तान्या, छत्रसाल ,आदित्य प्रताप ,दीपक पांडे ,पीयूष मिश्रा ,आदि मौजूद रहें।