Ayodhya

Jul 10 2024, 18:32

जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

अयोध्या।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की कार्य योजना वर्ष 2024-2024 के क्रियान्वयन के अनुक्रम में जनपद नयायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौरव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एव अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या अनिल कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में पराविधिक स्वयंसेवक हरिओम वर्मा, अश्विनी कुमार, लोकेश पाठक के द्वारा आज दिनांक 10.07.2024 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत उपभोक्ता फोरम एवं उपभोक्तओं के अधिकार विषयक पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील-बीकापुर में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में पी0एल0वी हरिओम वर्मा, अश्विनी कुमार तथा लोकेश पाठक एवं तहसील कर्मियों के साथ-साथ आम जनमानस उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को उक्त विषय पर बताया गयाा कि इस अधिनियम में उपभोक्तओं के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा के लिए केन्द्रिय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण की स्थापना की गयी हे। इस अधिनियम के तहत प्रत्येक ई-कामर्स इकाई को अपने मूल उद्देश्य सहित रिटर्न, रिफंड एक्सचेंज, वारंटी और गारंटी, डिलवरी एवं शिपमेंट, भुगतान के तरीके, शिकायत निवारण तंत्र, शुल्क वापसी संबंधी विकल्प आदि के बारे में सूचना देना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त प्राविधिक स्वयं सेवकों द्वारा 13/07/2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगों को अवगत कराया गया, जिससे अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके और आम जनमानस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठा सके ।

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:30

दवा लेकर पैदल घर जा रही महिला की दुर्घटना में मौत

बीकापुर अयोध्या ।कूरेभार से फैजाबाद की तरफ जा रही अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से करीब 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसा मंगलवार की देर शाम करीब 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के न्यू मार्केट खजुरहट बाजार में प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर दुर्घटना हुआ।

बताया गया कि तिवारीपुर ताजपुर निवासी पार्वती देवी पत्नी रामसुंदर खजुरहट बाजार में संचालित मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर पैदल घर जा रही थी। इसी दौरान कूरेभार की तरफ से फैजाबाद की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित विद्युत पोल और पान की गुमटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

मौके पर मौजूद कई लोग भाग खड़े हुए और बाल बाल बच गए। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा हादसे का शिकार हुई महिला पार्वती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक धर्मेंद्र रंजन ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल लाने से पूर्व मौत हो चुकी थी। प्रधान बब्बन यादव ने बताया कि मृतक महिला बहुत ही गरीब परिवार की है। पति मजदूरी करते हैं परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्री हैं। दोनों पुत्रों का विवाह हो गया है। जबकि तीनों पुत्रियां नाबालिग और अविवाहित हैं। सड़क हादसे में महिला की हुई मौत से परिवार में कोमराम मच गया। बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बोलेरो को क़रब्जे में ले लिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:29

शिवजी वर्मा ने नेतृत्व में डी0पी0आर0ओ0 अयोध्या का किया गया स्वागत सम्मान

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद अयोध्या का जिला संगठन जिला पंचायतराज अधिकारी जनपद अयोध्या अविनाश कुमार श्रीवास्तव को बुके भेंट कर स्वागत किया।

 स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष शिवजी वर्मा जिला मंत्री कमला प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष अनिल कुमार यादव संगठन मंत्री बबिता राज संप्रेक्षक रविंद्र पाल कार्यवाहक अध्यक्ष सीता सरन पटेल बरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान यादव प्रवक्ता श्री राम मौर्य मीडिया प्रभारी आशीष कुमार गौड़ जिला संयुक्त मंत्री हरिओम प्रजापति जिला संयोजक राममिलन यादव उपाध्यक्ष अमरजीत ब्लॉक अध्यक्ष मया राम किशोर वर्मा ब्लॉक मंत्री श्री राम मौर्य अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष शिवप्रसाद अजय कुमार महामंत्री प्रेमनाथ वर्मा कोषाध्यक्ष मोहम्मद अहमद संप्रेक्षक ,अनिल कुमार संगठन मंत्री उदयभान यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष बद्री रमन वर्मा जिला उपसंगठन मंत्री, दिनेश कुमार सम्प्रेक्षक अमानीगंज, मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव मौर्य ब्लॉक मंत्री ध्यानचंद मौर्य कोषाध्यक्ष विमल कुमार संगठन मंत्री देवराज संप्रेक्षक पूनम यादव ब्लॉक संप्रेक्षक सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम मंत्री हरिश्चंद्र कोषाध्यक्ष नंद कुमार संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार पाल शिव नारायण यादव भोला नाथ प्रेम नारायण वर्मा अवधेश कुमार वर्मा रंजना देवी आदि बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष अजय शर्मा ब्लॉक कोषाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा विनोद कुमार वर्मा ऑडिटर जनपद अयोध्या रुदौली ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता कोषाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता संगठन मंत्री अशोक कुमार मवई ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव मंत्री वसंत कुमार मीडिया प्रभारी आशीष कुमार गौड़ संयुक्त मंत्री हरिओम प्रजापति मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक शर्मा बृजकिशोर वर्मा राममिलन यादव जिला संयोजक तारुन ब्लॉक अध्यक्ष शिवनाथ गोस्वामी मंत्री सुशील कुमार निषाद कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार निषाद सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे l

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:28

आचार्य पंकज दास को राम जानकी मंदिर महा त्यागी आश्रम की मिली महंती

अयोध्या ।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में शहीद मार्ग निकट दिगंबर अखाड़ा के समीप श्री राम जानकी मंदिर श्री महात्यागी आश्रम के वर्तमान महंत राम भजन दास ने अपने योग एवं कृपा पात्र शिष्य आचार्य पंकज दास को अपनी स्वेच्छा से उपस्थित गणमान्य संतो महथो की उपस्थिति में अयोध्या संत परंपरा के अनुसार कंठी वह चादर ओढाकर ठाकुर राम जानकी मंदिर महात्यागी आश्रम की जिम्मेदारी सौंपी l

उसके पश्चात उपस्थित संत महथो एवं वरिष्ठ लोगों का स्वागत सत्कार अंग वस्त्र ओढ़ाकर दक्षिणा भेंट कर स्वागत किया साथ ही लोग भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए l

श्री राम जानकी मंदिर मे त्यागी आश्रम के नवनियुक्त महंत आचार्य पंकज दास ने मीडिया प्रति निधियो से बातचीत के दौरान बताया कि हमारे गुरुजी महंत राम भजन दास ने जिस उम्मीद व भरोसा जता कर यह जिम्मेदारी सौंपी है उसे पर कभी आचनहीं आने पाएगा महात्यागी आश्रम राम जानकी मंदिर से मानव कल्याणार्थ हेतु गौ सेवा संत सेवा विद्यार्थी सेवा बंदर सेवा व सनातन धर्म की रक्षा हेतु निरंतर कार्यक्रम चलता रहेगा।

मंदिर परिसर में कोई भूखा ना रहे किसी अभ्यागत को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा l उक्त महंती समारोह में मुख्य रूप से महंत रामप्रकाश दास खड़ेश्री मंदिर महथ अंगद दास महंत सतेंद्र दास महंत सीताराम दास कौस्तुभमणि आचारी महापौर गिरीश पति त्रिपाठी महंत अवध रामदास मुकेश तिवारी मुन्ना दास महंतराजेंद्र दास वैद्य अन्य संत महंत गण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Jul 10 2024, 18:27

कृषि विवि में स्वास्थ्य संसद-2024 का आयोजन 19 जुलाई से

अयोध्या।स्वस्थ भारत’ भगवान राम की नगरी अयोध्या में तीन दिनों के स्वास्थ्य संसद- 2024 का आयोजन करने जा रहा है जो 19 जुलाई से शुरु होगा। यह आयोजन इस बार अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रांगण आयोजित किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य के कई आयामों पर गहन चिंतन होगा।

इस बार का थीम "अमृतकाल में भारत का स्वास्थ्य एवं आहार परंपरा" है। जानकारी के मुताबिक पहले दिन 19 जुलाई को विशेष सत्र में भारत में Palliative Care in India (प्रशामक देखभाल) पर चर्चा होगी। इसके बाद गीत-संगीत का स्वास्थ्य पर प्रभाव की विशेष चर्चा होगी। शाम के समय संगीतमय राम संध्या में देश भर से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन छह नीतिगत सत्र होंगे जिसमें अमृतकाल में उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य एवं कृषिगत विकास, भारत का स्वास्थ्य एवं आहार पंरपरा, AI के दौर में भारतीय स्वास्थ्य इकोसिस्टम, स्वस्थ भारत के निर्माण में आयुष की भूमिका, स्वास्थ्य जागरूकता में मीडिया की भूमिका और स्वस्थ खेती स्वस्थ आहार, पोषण का आधार शामिल है।

शाम के समय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें शेखर अस्तित्व, सरोज सुमन, डॉ, सागर, शंभु शिखर, भूमिका जैन, निखिल आनंद आदि का काव्य पाठ होगा। इसके बाद आगंतुक अतिथि नृत्य प्रस्तुति का रसास्वादन कर सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम के अंतिम दिन नीतिगत सत्र में स्वस्थ भारत विकसित भारत के निर्माण में जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान भारत की भूमिका पर विमर्श होगा। फिर पुरस्कार समारोह एवं समापन सत्र का दौर चलेगा। इसी दिन स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को सुशीला नायर स्वस्थ भारत उत्कृष्टता सम्मान, स्वस्थ भारत उत्कृष्टता सम्मान (विशेष रेखांकन), जनऔषधि दवा विक्रेताओं को स्वस्थ भारत जनऔषधि मित्र सम्मान, जनऔषधि दवा निर्माताओं को स्वस्थ भारत जनऔषधि निर्माता सम्मान, स्वस्थ भारत सारथी सम्मान, स्वस्थ भारत नारी शक्ति समान वितरित होंगे। निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

Ayodhya

Jul 09 2024, 19:56

प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव का पल बहुत ही गाैरवांवित करने वाला था - बालकृष्ण

अयाेध्या।दिल्ली से आए रामभक्तों ने मंगलवार को पुराेहित समाज के सहयोग से अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं हेतु विशाल भंडारा किया। जहां उन्होंने क्षीरेश्वरनाथ मंदिर के सामने रामपथ पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को कढ़ी-चावल बांटा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु-भक्ताें ने प्रसाद ग्रहण किया। दिल्ली से बालकृष्ण, मनाेज शर्मा और निखिल भारद्वाज नामक रामभक्त अयोध्या धाम पहुंचे।

वहां उन्होंने सबसे पतित पावनी सरयू सलिला में पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धा भाव के साथ दान-पुण्य किया। तदुपरांत श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में विराजमान श्रीरामलला सरकार के दरबार में मत्था टेका। उसके बाद सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, कनक भवन समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। फिर सुबह 11 बजे से स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं एवं रामभक्तों काे कढ़ी-चावल प्रसाद वितरित किया।

प्रसाद वितरण का सिलसिला देरशाम तक चलता रहा। सभी ने बड़े चाव से प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर दिल्ली निवासी रामभक्त बालकृष्ण ने कहा कि पांच साै वर्षों बाद श्रीरामलला सरकार अपने नव्य, भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। जाे हम सबके लिए खुशी एवं गर्व की बात थी। श्रीरामलला सरकार के प्राणप्रतिष्ठा महाेत्सव का पल बहुत ही गाैरवांवित करने वाला था। उन्हाेंने कहा कि उनकी व उनके साथ आए हुए लाेगाें की इच्छा थी कि वह अयोध्या जाकर श्रीरामलला सरकार का दर्शन करें और श्रद्धालु, रामभक्तों के लिए भंडारा किया जाए। ताे वह अयोध्या धाम आए श्रीरामलला सरकार का दर्शन करने के बाद विशाल भंडारा किया।

भंडारे में हजारों श्रद्धालु-रामभक्ताें ने कढ़ी-चावल प्रसाद ग्रहण किया। तीर्थ पुराेहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने कहा कि दिल्ली से रामभक्त आए थे। जिन्हाेंने अयाेध्यानगरी में श्रद्धालुओं, रामभक्तों के लिया भंडारा किया, जिसमें तीर्थ पुराेहित समाज द्वारा इनका पूर्ण सहयोग किया गया। यह लाेग आगे भी भंडारा करते रहेंगे। इस माैके पर तीर्थ पुराेहित समाज के महामंत्री ओमप्रकाश पांडेय व महासचिव प्रदीप पांडेय समेत अन्य माैजूद रहे।

Ayodhya

Jul 09 2024, 19:55

श्रीसंतगाेपाल मंडपम में वैदिक मंत्रोचार से श्रीरंगराघव भगवान की हुई प्राणप्रतिष्ठा

अयोध्या।रामनगरी के नवनिर्मित श्रीसंतगाेपाल मंडपम में विधि-विधान पूर्वक श्रीरंगराघव भगवान की प्राणप्रतिष्ठा हुई। सर्वप्रथम दाक्षिणात्य विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्राेच्चार संग 81 कलशाें में भरे हुए पंचामृत, फलाें का रस और सर्व औषियाें से भगवान का अभिषेक किया गया। उसके बाद श्रीरंगराघव का दिव्य श्रृंगार हुआ।

तदुपरांत विविध पकवानाें का भाेग लगाकर भव्य आरती उतारी गई। प्राणप्रतिष्ठा बाद रविवार को गाेदाेहन, उत्थापन, नित्य हवन-पूजन, कलशयात्रा आदि कार्यक्रम हुआ। श्रीसंतगाेपाल मंडपम के पीठाधिपति श्रीमज्जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी कूरेशाचार्य ने बताया कि स्वामी संतगाेपालाचार्य महाराज अयाेध्या के एक महान संत रहे। जिनका सन् 2011 में परम पद हुआ।

उन्हीं की स्मृति में श्रीसंतगाेपाल मंडपम का निर्माण किया गया। उसी संतगाेपाल मंडपम् में विधि-विधान पूर्वक श्रीरंगराघव भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई। श्रीरंगनाथ भगवान सूर्यवंशी और अयोध्या के कुलदेवता हैं। प्रभु श्रीराम जब लंका से आए। ताे उनके साथ विभीषण भी थे। विभीषण लंका नही जाना चाहते थे। श्रीराम ने उनसे कहा मैंने तुम्हें लंकेश बनाया है तुम्हें जाना ही पड़ेगा।

विभीषण ने प्रभु से कहा ठीक है। ताे काेई अपना चिन्ह ही दे दीजिये। जिसे देखकर आपका स्मरण करते रहेंगे। तब श्रीराम ने श्रीरंगनाथ भगवान काे दे दिया। वह वर्तमान में श्रीरंगम त्रिचनापल्ली में विद्यमान हैं। जाे श्रीरंगनाथ भगवान अयोध्या से श्रीरंगम दक्षिण भारत चले गए थे। उन श्रीरंगनाथ भगवान काे पुन: अयोध्या लाया गया। जाे नाै फिट लंबे व सात फिट ऊंचे हैं। उनका वजन साै किलाे का है, जिसमें प्रभु श्रीसीताराम रंगनाथ भगवान की गाेद में विराजमान हैं। ऊपर छत्र लिए भरतलाल, दाहिने लक्ष्मण व बायीं ओर शत्रुघ्न चंवर लिए हुए हैं। शेष शैय्या पर भगवान शेष जी लेटे हैं। चरणों में दाहिने हनुमान और बायीं ओर गरूड़ विराजमान हैं। ठीक नीचे रामानुज स्वामी विद्यमान हैं।

श्रीरंगनाथ भगवान के विग्रह का प्राणप्रतिष्ठा दाक्षिणात्य विद्वानों द्वारा किया गया। प्राणप्रतिष्ठा महाेत्सव काे कांची प्रतिवादि भयंकर मठ के स्वामी श्रीनिवासाचार्य महाराज व उनके युवराज बालक स्वामी ने सानिध्यता प्रदान किया। इस माैके पर जगद्गुरु स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर, जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य, जगद्गुरु स्वामी श्यामनारायणाचार्य, जगद्गुरु स्वामी सूर्यनारायणाचार्य, स्वामी मदनमाेहनाचार्य, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास, महंत वीरेंद्र दास, इंद्रपाल सिंह, प्रियेश दास, महेंद्र त्रिपाठी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 09 2024, 19:53

खंड विकास अधिकारी सोहावल ने पिरखौली गौशाला का किया औचक निरीक्षण

सोहावल,अयोध्या ।विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के अस्थाई पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण खंड विकास अधिकारी सोहावल भावना यादव एंव एडीओ आईएसबी मनोज कुमार तिवारी ने किया।

निरीक्षण में पशुओं के खाने पीने के लिए हरा चारा, 30 कुंतल भूसा 273 कुंतल पशुआहार 06 कुंतल एंव पीने के लिए पानी प्रयाप्त मात्रा में मिला एंव साफ सफाई आदि का भी बड़ी गहनता से निरीक्षण किया गौशाला की व्यवस्था देख संतुष्ट नजर आई खंड विकास अधिकारी गौशाला संचालक को निर्देशित किया कि बारिश का मौसम है जल भराव ना होने पाए इसकी कार्य योजना पहले से ही बनाकर रखी जाए।

जिससे गौशाला में बारिश का पानी रुकने न पाए निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हिटलर तिवारी सचिव सुशील पांडेय बलराम पाठक ,एवं ब्लॉक के अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर गौशाला केयरटेकर जयप्रकाश, राम भारत,बुद्धू महगू राम,यदुनाथ मौर्य, दुर्गेश मौर्य,अमरजीत आदि लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

Jul 09 2024, 19:52

अयोध्या डाक मण्डल उत्तर प्रदेश में डाक जीवन बीमा प्रथम एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दूसरा स्थान

अयोध्या।मण्डल डाकघर कार्यालय में अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने अपने मातहतों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित करने पर डाक जीवन बीमा का केक काटकर जश्न मनाया ।

जिसके लिए प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बी सेल्वाकुमार ने श्री यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर लखनऊ में समारोह पूर्वक सम्मानित किया है । अयोध्या मण्डल ने  डाक जीवन बीमा आम जनमानस में लोकप्रिय होने के कारण सर्वाधिक बीमा प्रीमियम राशि जमा कराया ।

साथ ही यह भी बताते चले कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या मण्डल ने डाक जीवन बीमा में प्रथम तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दूसरा स्थान अर्जित किया है |  इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि आज प्रदेश में अयोध्या मण्डल ने लगातार दुसरे वर्ष भी सर्वाधिक व्यवसाय देकर सर्वोच्च स्थान अर्जित करने में सफलता पायी है इसके लिए मण्डल के एक एक कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए बधाई |

कहा कि डाकघर गरीब अमीर सभी वर्ग के साथ एक सामान व्यवहार करता है डाकघर के बचत खाते में छोटी छोटी रकम जमा करके अधिक धन एकत्र किया जा सकता है डाकघर की सभी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी हैं । डाक जीवन बीमा सभी बीमा कम्पनियों से सस्ता एवं फायदेमंद है इसे आमजन को अपनाने की भी अपील किया । इसके साथ ही श्री यादव ने इस वित्तीय वर्ष की योजना को अमली जामा पहनाते हुए कहा कि आज से हमारे कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र को सूचीबद्ध करके जनता से जुड़े और उनको बेहतर सुविधा प्रदान करें |

श्री यादव ने यह भी कहा कि आज प्रतिस्पर्धाओ का दौर है हमें जनता से परिवार जैसे व्यवहार के साथ मिलना होगा जिससे लोगो का विस्वास डाकघर के प्रति बना रहे क्योंकि डाकघर ही ऐसा पहला विभाग जहाँ घर शब्द का प्रयोग किया जाता है और घरों में परिवार के सदस्य रहते है | इस दौरान परिवाद निरीक्षक राजेश्वर दूबे, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चंद्रेश वर्मा, धीरेंद्र दूबे, राघवेन्द्र सिंह, प्रियंका जायसवाल, अनामिका, अर्चना यादव ,चाँदनी वर्मा सहित दर्जनों मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jul 09 2024, 19:50

भारतीय किसान यूनियन(अरा )ने 9 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

सोहावल अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन(अरा ) की तहसील सोहावल में पंचायत कर 9 बिंदुओं का ज्ञापन एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी को सौंपा पंचायत का संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया और बिंदवार चर्चा की कहा कि करोड़ों की लागत से एक दशक पहले सुहावल तहसील में बानी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है आज तक एक बूंद पानी नहीं निकला सरकार द्वारा हर घर नल जल योजना चल रही है लेकिन तहसील में बनी टंकी को चालू नहीं कराया जा रहा है।

सोहावल स्टेशन से सीएचसी अस्पताल रोड बद से बत्तर हो गया है अस्पताल जाने वाले मरीज एंबुलेंस स्कूली बच्चे राजगीरों को 2 साल से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर बराबर जल भराव बना रहता है शीघ्र सड़क बनवाई जाए क्षेत्र में पूर्व में नालों की सफाई न होने से जल भराव हो गया है सफाई कराया जाए सोहावल तहसील क्षेत्र के लेखपाल को एक हफ्ते में एक दिन गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना जाए और उनका निस्तारण किया जाए।

नगर पंचायत में जुड़े गांव का परिवार रजिस्टर हैंडोवर कराकर नगर पंचायत से नकल जारी कराई जाए, नगर पंचायत में जुड़े 6 ग्राम सभाओं मे बने शौचालय को शीघ्र चालू कराया जाए जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके, तहसील क्षेत्र में गांव गांव बनी घरौनी तत्काल फीड कराया जाए जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके, 30 परसेंट पात्र व्यक्ति राशन कार्ड की सुविधा से वंचित रह गए हैं तहसील का चक्कर काट रहे हैं उनका कार्ड बनाया जाए, विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है मीटर रीडर घर बैठे रीडिंग निकल रहे हैं बिल पूरा जमा करने के बाद भी 2 महीने में लोगों का बिल 22 हजार20 हजार बढ़कर आ रहा है सही करने के नाम पर अवैध वसूली कर उपभोक्ता को ऑफिस का चक्कर लगवाया रहा है ।

इस पर विराम लगाया जाए, पंचायत की अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या व ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से जगदंबा वर्मा जवाहरलाल तिवारी सुखदेव सिंह जग प्रसाद आसमा निशा रेखा सिंह राजरानी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।