आचार्य पंकज दास को राम जानकी मंदिर महा त्यागी आश्रम की मिली महंती
अयोध्या ।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में शहीद मार्ग निकट दिगंबर अखाड़ा के समीप श्री राम जानकी मंदिर श्री महात्यागी आश्रम के वर्तमान महंत राम भजन दास ने अपने योग एवं कृपा पात्र शिष्य आचार्य पंकज दास को अपनी स्वेच्छा से उपस्थित गणमान्य संतो महथो की उपस्थिति में अयोध्या संत परंपरा के अनुसार कंठी वह चादर ओढाकर ठाकुर राम जानकी मंदिर महात्यागी आश्रम की जिम्मेदारी सौंपी l
उसके पश्चात उपस्थित संत महथो एवं वरिष्ठ लोगों का स्वागत सत्कार अंग वस्त्र ओढ़ाकर दक्षिणा भेंट कर स्वागत किया साथ ही लोग भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए l
श्री राम जानकी मंदिर मे त्यागी आश्रम के नवनियुक्त महंत आचार्य पंकज दास ने मीडिया प्रति निधियो से बातचीत के दौरान बताया कि हमारे गुरुजी महंत राम भजन दास ने जिस उम्मीद व भरोसा जता कर यह जिम्मेदारी सौंपी है उसे पर कभी आचनहीं आने पाएगा महात्यागी आश्रम राम जानकी मंदिर से मानव कल्याणार्थ हेतु गौ सेवा संत सेवा विद्यार्थी सेवा बंदर सेवा व सनातन धर्म की रक्षा हेतु निरंतर कार्यक्रम चलता रहेगा।
मंदिर परिसर में कोई भूखा ना रहे किसी अभ्यागत को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा l उक्त महंती समारोह में मुख्य रूप से महंत रामप्रकाश दास खड़ेश्री मंदिर महथ अंगद दास महंत सतेंद्र दास महंत सीताराम दास कौस्तुभमणि आचारी महापौर गिरीश पति त्रिपाठी महंत अवध रामदास मुकेश तिवारी मुन्ना दास महंतराजेंद्र दास वैद्य अन्य संत महंत गण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।
Jul 10 2024, 18:29