प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव का पल बहुत ही गाैरवांवित करने वाला था - बालकृष्ण
अयाेध्या।दिल्ली से आए रामभक्तों ने मंगलवार को पुराेहित समाज के सहयोग से अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं हेतु विशाल भंडारा किया। जहां उन्होंने क्षीरेश्वरनाथ मंदिर के सामने रामपथ पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को कढ़ी-चावल बांटा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु-भक्ताें ने प्रसाद ग्रहण किया। दिल्ली से बालकृष्ण, मनाेज शर्मा और निखिल भारद्वाज नामक रामभक्त अयोध्या धाम पहुंचे।
वहां उन्होंने सबसे पतित पावनी सरयू सलिला में पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धा भाव के साथ दान-पुण्य किया। तदुपरांत श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में विराजमान श्रीरामलला सरकार के दरबार में मत्था टेका। उसके बाद सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, कनक भवन समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। फिर सुबह 11 बजे से स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं एवं रामभक्तों काे कढ़ी-चावल प्रसाद वितरित किया।
प्रसाद वितरण का सिलसिला देरशाम तक चलता रहा। सभी ने बड़े चाव से प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर दिल्ली निवासी रामभक्त बालकृष्ण ने कहा कि पांच साै वर्षों बाद श्रीरामलला सरकार अपने नव्य, भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। जाे हम सबके लिए खुशी एवं गर्व की बात थी। श्रीरामलला सरकार के प्राणप्रतिष्ठा महाेत्सव का पल बहुत ही गाैरवांवित करने वाला था। उन्हाेंने कहा कि उनकी व उनके साथ आए हुए लाेगाें की इच्छा थी कि वह अयोध्या जाकर श्रीरामलला सरकार का दर्शन करें और श्रद्धालु, रामभक्तों के लिए भंडारा किया जाए। ताे वह अयोध्या धाम आए श्रीरामलला सरकार का दर्शन करने के बाद विशाल भंडारा किया।
भंडारे में हजारों श्रद्धालु-रामभक्ताें ने कढ़ी-चावल प्रसाद ग्रहण किया। तीर्थ पुराेहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने कहा कि दिल्ली से रामभक्त आए थे। जिन्हाेंने अयाेध्यानगरी में श्रद्धालुओं, रामभक्तों के लिया भंडारा किया, जिसमें तीर्थ पुराेहित समाज द्वारा इनका पूर्ण सहयोग किया गया। यह लाेग आगे भी भंडारा करते रहेंगे। इस माैके पर तीर्थ पुराेहित समाज के महामंत्री ओमप्रकाश पांडेय व महासचिव प्रदीप पांडेय समेत अन्य माैजूद रहे।
Jul 10 2024, 18:27