हजारीबाग में छात्रों के लिए कैरियर परामर्श सत्र आयोजित

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग: झारखंड सरकार और समरिटन वेलफेयर फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, हजारीबाग में एक महत्वपूर्ण कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "कैरियर चुनाव में चुनौतियां स्वाभाविक हैं। अपनी रुचि और क्षमताओं को पहचानें और अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।"

प्रशिक्षु आईएएस लोकेश सोलंकी ने अच्छे माहौल के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण रंजन ने आत्म-जागरूकता पर जोर दिया। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अशोक कुमार ने वैश्वीकरण के युग में शिक्षा की भूमिका पर बल दिया।

कार्यक्रम में चार उत्कृष्ट विद्यालयों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सक्रिय प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और एक विशेष कैरियर मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया।

समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का समापन प्राचार्या सुजाता केरकेटा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

हजारीबाग: खासमहल के एक सरकारी कर्मचारी को 4 हजार रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार


हजारीबाग में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए खासमहल के एक सरकारी कर्मचारी, को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी प्रमंडल कार्यालय से हुई है, जहां ओहदार तिर्की कार्यरत थे। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से उसके कार्य को पूरा करने के एवज में चार हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को दी, जिसके बाद एसीबी ने योजना बनाकर कर्मी को रिश्वत लेते हुए पकड़ने का निर्णय लिया। एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उनके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई।

गिरफ्तारी के तुरंत बाद, कर्मी को एसीबी के कार्यालय ले जाया गया, जहां उनसे डीएसपी स्तर के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। 

एसीबी के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान कर्मी से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या उन्होंने पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई है या फिर यह पहली बार है। इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि क्या उनके साथ किसी और कर्मचारी की संलिप्तता भी है।

हजारीबाग: खासमहल के एक सरकारी कर्मचारी को 4 हजार रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए खासमहल के एक सरकारी कर्मचारी, ओहदार तिर्की, को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी प्रमंडल कार्यालय से हुई है, जहां ओहदार तिर्की कार्यरत थे। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ गई है।

सूत्रों के अनुसार, ओहदार तिर्की पर यह आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से उसके कार्य को पूरा करने के एवज में चार हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को दी, जिसके बाद एसीबी ने योजना बनाकर तिर्की को रिश्वत लेते हुए पकड़ने का निर्णय लिया। एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उनके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई।

गिरफ्तारी के तुरंत बाद, ओहदार तिर्की को एसीबी के कार्यालय ले जाया गया, जहां उनसे डीएसपी स्तर के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। 

एसीबी के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान तिर्की से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या उन्होंने पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई है या फिर यह पहली बार है। इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि क्या उनके साथ किसी और कर्मचारी की संलिप्तता भी है।

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने चुटियारों पंचायत के डूमर में ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन


हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के चुटियारों पंचायत के डूमर गांव में पिछले कई दिनों से विद्युत व्यवस्था अर्थात बिजली बाधित थी।

 स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद को दी गई उन्होंने तत्काल बिजली विभाग से संपर्क कर 100 केवीए ट्रांसफार्मर गांव में उपलब्ध करवाया, प्रदीप प्रसाद स्वयं बुधवार को सुबह डूमर गांव पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया इसके पश्चात श्री प्रसाद ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रदीप प्रसाद ने स्थानीय लोगों से कई मिनट तक वार्तालाप किया। उनकी हर एक समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना। इसके बाद प्रदीप प्रसाद ने स्थानीय लोगों को कहां की आपकी समस्या जल्द से जल्द हल की जाएगी हमारी टीम सदर विधानसभा क्षेत्र के हर प्रखंड में कार्य कर रही है।

 इस बीच गांव में बिजली आने के बाद बच्चों के चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिली बच्चों की शिक्षा दीक्षा बिजली के कारण काफी बाधित हो रही थी, महिलाओं को खाना बनाने में दिक्कत हो रही थी महिलाओं ने श्री प्रसाद का हृदय से आभार जताया तो वही गांव के समस्त लोगों ने एक स्वर से श्री प्रसाद के धन्यवाद कहा।

मौके पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि आम जनता की समस्या ही मेरी समस्या है उसका निवारण करना मेरा परम धर्म है इसी के दृष्टिकोण से आम जनता की सेवा में कार्यरत हूं,गांव के लोगों के द्वारा मिली जानकारी पर तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया यहां पर महिलाएं पुरुष एवं खास तौर पर बच्चों को पढ़ाई में काफी दिक्कत हो रही थी समस्या का समाधान हो गया है। कई अन्य समस्याओं से भी गांव के लोगों ने अवगत करवाया है मैं भरोसा दिलाता हूं कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान होगा।

जिला कौशल समिति की बैठक,युवाओं के हुनर और स्किल्स को देखते हुए कार्य योजना बनाने पर की गई चर्चा।

हज़ारीबाग : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज 9 जुलाई को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कौशल समिति की बैठक की गई।

बैठक में जिला कौशल विकास योजना के तहत जिला के बेरोजगार युवक युवतियां को प्रशिक्षण देकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने के लिए जिला कौशल विकास योजना के कार्य एवं अद्यतन स्थितियों पर चर्चा की गई। मौके पर जिले के युवाओं के हुनर और स्किल्स को देखते हुए कार्ययोजना बनाने तथा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण देने की बात कही।

जिला कौशल विकास प्लान 2024/ 25 को तैयार करने एवं इसके क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। जिला के स्थानीय जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण हेतु नए सेक्टर/जॉब रोल का चयन करने पर विचार विमर्श किया गया। जिला में संचालित कौशल केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक युवतियों के लिए स्थानीय नियोजन एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला में संचालित कौशल केद्रों में चल रहे सेक्टर हेल्थ केयर में ऑन जॉब ट्रेनिंग पर विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान हजारीबाग में कौशल विकास के सुझाव एवं चुनौतियों सहित कौशल विकास में शामिल विभिन्न विभागों के बीच समन्वय पर विस्तार से विमर्श किया गया।

इस मौके पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक,जिला नियोजन पदाधिकारी, डी.पी.एम जेएसएलपीएस,जेएसडीएमएस एवं UNDP से दीपक कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

उन्नति का पहिया योजना के अंतर्गत 260 छात्र-छात्राओं के बीच बड़कागांव विधायक के हाथों किया गया साइकिल का वितरण।

हज़ारीबाग: कल्याण विभाग द्वारा संचालित उन्नति का पहिया योजना के अंतर्गत आज केरेडारी प्रखंड में बड़कागांव विधायक सुश्री अंबा प्रसाद के द्वारा 260 बालक बालिकाओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में एसटी/एससी/बीसी व अल्पसंख्यक कोटि के सरकारी विधालय के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत बच्चों के बीच यह साईकिल वितरण किया गया। इस दौरान 119 बालक एवं 141 बालिकाओं को साईकिल दिया गया।

सुदुरवर्ती इलाकों तथा दूर दराज क्षेत्र से आने वाले गरीब छात्र, छात्राओं को स्कूल पहुंचने तथा पढ़ाई में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो इसे लेकर कल्याण विभाग के द्वारा योजना चला कर 8 क्लास तक के बच्चों को साइकिल दिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में विधायक के अलावा, मुखिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी, केरेडारी, वार्ड सदस्य, संबंधित विधालय के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

हज़ारीबाग़ जिला में चल रहा है सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।


जिला प्रशासन की पहल पर स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को रोजबड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा टीम ने छात्रों और शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। 

टीम के रोड इंजिनियर एनालिस्ट शारिक इक़बाल और आईटी सहायक अरविन्द कुमार ने बताया कि नियम उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने, दुर्घटना से बचाव के उपाय और मुआवजा राशि के बारे में विस्तार से समझाया गया।

 उन्होंने कहा, "हादसे में घायलों की मदद करने वालों को 2000 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 7, 8 और 9 के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की। उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार यह अभियान जिले के अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में भी चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में और अधिक स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हजारीबाग: उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की।

हजारीबाग:- उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक परियोजना पदाधिकारी सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक में लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन,प्रति गांव पांच योजना का क्रियान्वयन ,वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना को लक्ष्य के अनुसार लेने का निर्देश,बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना,अबुआ आवास में मानव दिवस सृजन करने,बिरसा हरित ग्राम योजना वित्तीय वर्ष 2024/25 में चयनित भूमि में पिट कार्य करने,एरिया ऑफिसर एप्प,एनएमएमएस,डीबीटी इत्यादि कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। उक्त सभी बिंदुओ पर एक सप्ताह के अंदर प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अब तक जिले में कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है। प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन करते हुए अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाना है।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन हो, ताकि लोगों को उचित लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

हजारीबाग:भाजपा नेता की पहल से सुधरी पेलावल रोड की दशा।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग:- भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के प्रयासों से पेलावल रोड पागमिल की जर्जर सड़क का कायाकल्प हुआ है। वार्ड 21, एनएच 100 पर स्थित इस सड़क की दुर्दशा से लंबे समय से क्षेत्रवासी परेशान थे।

प्रसाद ने बताया, चार दिन पहले इस मार्ग से गुजरते समय मैंने सड़क की खस्ता हालत देखी और तुरंत इसे ठीक करवाने का निर्णय लिया।

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दो हाईवा अलकतरा चिप्स और गिट्टी लेकर मौके पर पहुंचे। प्रसाद ने स्वयं श्रमदान किया और स्थानीय लोगों ने भी उनका साथ दिया। बिना किसी मजदूर के पूरी सड़क का निर्माण किया गया।

स्थानीय निवासी साजिद ने कहा, सोशल मीडिया पर कई बार शिकायत की गई, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया। प्रदीप ने अपने खर्च से यह काम करवाया है।

जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी ने भी प्रसाद के प्रयासों की सराहना की।प्रसाद ने कहा, मेरा उद्देश्य सिर्फ सेवा करना है। मैं आगे भी ऐसे काम करता रहूंगा।

इस पहल से क्षेत्र के यातायात में सुधार होने की उम्मीद है। स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस और स्थानीय वाहनों को अब राहत मिलेगी।

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में, आयोजित किया गया रोजगार मेला


सरायकेला : पंप ऑपरेटर, सुपरवाइजर, एसोसिएट, इंजीनियरिंग ट्रेनी, एचआर ट्रेनी, क्वालिटी इंस्पेक्टर, मेंटेनेंस मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, सेल्स कंसलटेंट, अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, फिटर, वेल्डर, गैस कटर, इलेक्ट्रीशियन, सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलर फील्ड एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव एवं मोबिलाइजेशन मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु। 

रुंगटा माइन्स लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, बीके स्टील, बिग बास्केट-ए टाटा एंटरप्राइज, मित्तल मोटर्स, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, प्रधान कंस्ट्रक्शन, बीएन ट्रैक्टर्स एवं मेटाल्सा इंडिया लिमिटेड सहित कुल 21 संस्थानों में नियुक्ति हेतु ।

_254 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट_

झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन

 जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में रुंगटा माइन्स लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, बीके स्टील, बिग बास्केट-ए टाटा एंटरप्राइज, मित्तल मोटर्स, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, प्रधान कंस्ट्रक्शन, बीएन ट्रैक्टर्स एवं मेटाल्सा इंडिया लिमिटेड सहित कुल 21 संस्थानों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से पंप ऑपरेटर, सुपरवाइजर, एसोसिएट, इंजीनियरिंग ट्रेनी, एचआर ट्रेनी, क्वालिटी इंस्पेक्टर, मेंटेनेंस मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, सेल्स कंसलटेंट, अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, फिटर, वेल्डर, गैस कटर, इलेक्ट्रीशियन, सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलर फील्ड एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव एवं मोबिलाइजेशन मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां, चाईबासा एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु 254 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

रोजगार मेला में वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के कर्मी श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार व अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।