उन्नति का पहिया योजना के अंतर्गत 260 छात्र-छात्राओं के बीच बड़कागांव विधायक के हाथों किया गया साइकिल का वितरण।

हज़ारीबाग: कल्याण विभाग द्वारा संचालित उन्नति का पहिया योजना के अंतर्गत आज केरेडारी प्रखंड में बड़कागांव विधायक सुश्री अंबा प्रसाद के द्वारा 260 बालक बालिकाओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में एसटी/एससी/बीसी व अल्पसंख्यक कोटि के सरकारी विधालय के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत बच्चों के बीच यह साईकिल वितरण किया गया। इस दौरान 119 बालक एवं 141 बालिकाओं को साईकिल दिया गया।

सुदुरवर्ती इलाकों तथा दूर दराज क्षेत्र से आने वाले गरीब छात्र, छात्राओं को स्कूल पहुंचने तथा पढ़ाई में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो इसे लेकर कल्याण विभाग के द्वारा योजना चला कर 8 क्लास तक के बच्चों को साइकिल दिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में विधायक के अलावा, मुखिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी, केरेडारी, वार्ड सदस्य, संबंधित विधालय के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

हज़ारीबाग़ जिला में चल रहा है सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।


जिला प्रशासन की पहल पर स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को रोजबड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा टीम ने छात्रों और शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। 

टीम के रोड इंजिनियर एनालिस्ट शारिक इक़बाल और आईटी सहायक अरविन्द कुमार ने बताया कि नियम उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने, दुर्घटना से बचाव के उपाय और मुआवजा राशि के बारे में विस्तार से समझाया गया।

 उन्होंने कहा, "हादसे में घायलों की मदद करने वालों को 2000 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 7, 8 और 9 के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की। उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार यह अभियान जिले के अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में भी चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में और अधिक स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हजारीबाग: उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की।

हजारीबाग:- उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक परियोजना पदाधिकारी सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक में लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन,प्रति गांव पांच योजना का क्रियान्वयन ,वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना को लक्ष्य के अनुसार लेने का निर्देश,बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना,अबुआ आवास में मानव दिवस सृजन करने,बिरसा हरित ग्राम योजना वित्तीय वर्ष 2024/25 में चयनित भूमि में पिट कार्य करने,एरिया ऑफिसर एप्प,एनएमएमएस,डीबीटी इत्यादि कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। उक्त सभी बिंदुओ पर एक सप्ताह के अंदर प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अब तक जिले में कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है। प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन करते हुए अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाना है।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन हो, ताकि लोगों को उचित लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

हजारीबाग:भाजपा नेता की पहल से सुधरी पेलावल रोड की दशा।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग:- भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के प्रयासों से पेलावल रोड पागमिल की जर्जर सड़क का कायाकल्प हुआ है। वार्ड 21, एनएच 100 पर स्थित इस सड़क की दुर्दशा से लंबे समय से क्षेत्रवासी परेशान थे।

प्रसाद ने बताया, चार दिन पहले इस मार्ग से गुजरते समय मैंने सड़क की खस्ता हालत देखी और तुरंत इसे ठीक करवाने का निर्णय लिया।

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दो हाईवा अलकतरा चिप्स और गिट्टी लेकर मौके पर पहुंचे। प्रसाद ने स्वयं श्रमदान किया और स्थानीय लोगों ने भी उनका साथ दिया। बिना किसी मजदूर के पूरी सड़क का निर्माण किया गया।

स्थानीय निवासी साजिद ने कहा, सोशल मीडिया पर कई बार शिकायत की गई, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया। प्रदीप ने अपने खर्च से यह काम करवाया है।

जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी ने भी प्रसाद के प्रयासों की सराहना की।प्रसाद ने कहा, मेरा उद्देश्य सिर्फ सेवा करना है। मैं आगे भी ऐसे काम करता रहूंगा।

इस पहल से क्षेत्र के यातायात में सुधार होने की उम्मीद है। स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस और स्थानीय वाहनों को अब राहत मिलेगी।

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में, आयोजित किया गया रोजगार मेला


सरायकेला : पंप ऑपरेटर, सुपरवाइजर, एसोसिएट, इंजीनियरिंग ट्रेनी, एचआर ट्रेनी, क्वालिटी इंस्पेक्टर, मेंटेनेंस मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, सेल्स कंसलटेंट, अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, फिटर, वेल्डर, गैस कटर, इलेक्ट्रीशियन, सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलर फील्ड एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव एवं मोबिलाइजेशन मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु। 

रुंगटा माइन्स लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, बीके स्टील, बिग बास्केट-ए टाटा एंटरप्राइज, मित्तल मोटर्स, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, प्रधान कंस्ट्रक्शन, बीएन ट्रैक्टर्स एवं मेटाल्सा इंडिया लिमिटेड सहित कुल 21 संस्थानों में नियुक्ति हेतु ।

_254 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट_

झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन

 जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में रुंगटा माइन्स लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, बीके स्टील, बिग बास्केट-ए टाटा एंटरप्राइज, मित्तल मोटर्स, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, प्रधान कंस्ट्रक्शन, बीएन ट्रैक्टर्स एवं मेटाल्सा इंडिया लिमिटेड सहित कुल 21 संस्थानों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से पंप ऑपरेटर, सुपरवाइजर, एसोसिएट, इंजीनियरिंग ट्रेनी, एचआर ट्रेनी, क्वालिटी इंस्पेक्टर, मेंटेनेंस मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, सेल्स कंसलटेंट, अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, फिटर, वेल्डर, गैस कटर, इलेक्ट्रीशियन, सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलर फील्ड एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव एवं मोबिलाइजेशन मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां, चाईबासा एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु 254 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

रोजगार मेला में वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के कर्मी श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार व अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

2,23,000 रुपये की छिनतई: आईडीबीआई बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहा था युवक

आज दोपहर 12 बजे के करीब, लोहसिगना मस्जिद के पीछे शिवपुरी गली में इमामबाड़ा के समीप, एक युवक से 2,23,000 रुपये की छिनतई की घटना हुई।

सूत्रों के अनुसार, युवक आईडीबीआई बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहा था। जब वह इमामबाड़ा के पास पहुंचा, तो दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया और उससे पैसे छीन लिए।

लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन

हज़ारीबाग़: आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों ने 8 जुलाई को आयोजित एक स्पेल बी प्रतियोगिता में अपने शानदार शब्दावली कौशल का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता कक्षा दो से दस तक के छात्रों के लिए जेबा द्वारा आयोजित की गई थी।

प्रिंसिपल तेनमोझी ने इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई और छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने उनकी लगन और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने और अंग्रेजी भाषा के प्रति रुचि पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

स्पेल बी प्रतियोगिताएं छात्रों के लिए अपनी शब्दावली, वर्तनी और भाषा कौशल को मजबूत बनाने का एक मजेदार तरीका हैं। साथ ही, ये प्रतियोगिताएं उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देती हैं।

सिलवारा रथयात्रा में जुटी भक्तों की भारी भीड़, भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लगी लम्बी कतारें


हज़ारीबाग, 7 जुलाई 2024: हज़ारीबाग के सिलवारा में आज भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। भव्य रूप से सजाए गए रथों पर विराजमान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति गीत गाते हुए और नाचते हुए रथों को रस्सियों से खींच रहे थे। पूरा वातावरण भक्तिभाव से सराबोर था।

जगन्नाथ मंदिर समिति द्वारा रथयात्रा का आयोजन किया गया था। जुलूस के सुचारू रूप से निकलने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए थे।

भक्तों का उत्साह: भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था। रथयात्रा का बेसब्री से इंतजार करते हुए सुबह से ही लोग सड़कों के किनारे खड़े थे।

रंगारंग झाँकी: रथों को रंग-बिरंगे फूलों और मालाओं से सजाया गया था। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियों को भी बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

धार्मिक उन्माद: रथयात्रा के दौरान धार्मिक उन्माद चरम पर था। श्रद्धालु नाच रहे थे, गा रहे थे और भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगा रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था: रास्तों पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात कर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

हजारीबाग:लिंग परीक्षण करने वाले निजी अल्ट्रासाउंड संचालकों पर करें कारवाई: उपायुक्त


हजारीबाग:- गर्भाधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) गर्भ में लिंग की पहचान करने के खिलाफ कानून को बेहतर ढंग से लागू करने को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारीयों को अपने प्रखंडों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित औचक जांच करने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन को यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कई अल्ट्रासाउंड संस्थानों में अवैध रूप से लिंग जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या रोकने के लिये सरकार ने कानून तो लागू कर दिया है. लेकिन, इसकी सार्थकता तभी है जब सभी इस जघन्य कृत्य को रोकने के लिए साथ आए।

पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के अनुसार गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच करना या करवाना दोनों ही दंडनीय अपराध है।

उपायुक्त ने इस अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू कराने के निर्देश दिए है। पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार लिंग जांच करने वाले को पांच साल की सजा या एक लाख का जुर्माना का प्रावधान है। इसके अलावा, जो व्यक्ति भ्रूण लिंग जांच में लिप्त पाया जाता है उसे भी पांच साल की सजा या 50,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

केरेडारी स्थित भारत पेट्रोलियम के नजदीक अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिक पर उपायुक्त के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने औचक छापेमारी किया। 

इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर जिला स्तरीय टीम को सौंप दिया गया जिसे वो अपने साथ ले गई। अवैध कार्य में लिप्त अल्ट्रासाउंड क्लीनिक को सील कर दिया गया।

पहली बारिश में ही उखड़ी सड़क, ग्रामीणों में रोष


रिपोर्टर पिंटू कुमार

पाण्डेयटोला जबरा से दारुडीह जाने वाला नया सड़क पहली बरसात में ही जर्जर। हाल ही में बनी इस पक्की सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि पहली बरसात के बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। 

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए गार्डवाल भी नहीं बनाए गए, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस लापरवाही के कारण सड़क अब से ज्यादा खराब होती जाएगी और आने-जाने में दिक्कतें बढ़ेंगी।