ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था लागू करने से प्राथमिक शिक्षक कदापि स्वीकार नहीं करेंगे :चक्रवर्ती सिंह
अयोध्या।शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से व्यापक एवं चरणबद्ध रणनीति बनाई गई है। इसी क्रम में आज ब्लॉक इकाई पूरा के कार्यकारिणी और संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 31 उपार्जित अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार अवकाश अर्ध आकस्मिक अवकाश, प्रतिकार एवं अध्ययन अवकाश,
पुरानी पेंशन कैशलेस चिकित्सा, शिक्षकों की पदोन्नति आदि मांगे वर्षों से लंबित है किंतु आज तक इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है।
जब तक शासन द्वारा इन समस्याओं का निराकरण नहीं कर दिया जाता तब तक ऑनलाइन हाजिरी शिक्षक स्वीकार नही की जाएगी।
ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि 11 और 12 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर बैठक कर सभी शिक्षकों से ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सहमति प्राप्त किया जाएगा।
13 जुलाई को जिला कार्य समिति की बैठक में इसे जिलाध्यक्ष और जिला मंत्री को सौंपा जाएगा। 14 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से ट्विटर पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में अभियान चलाया जाएगा। 15 जुलाई को जिला कार्य समिति द्वारा शिक्षकों के प्रस्ताव सहमत पत्र के आधार पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। 23 जुलाई को bsa ऑफिस पर विशाल धरना दिया जाएगा।
ब्लॉक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक शिक्षक किसी किसी भी प्रकार की ऑनलाइन उपस्थिति का समर्थन नहीं करेंगे ।इसके लिए हम संघर्ष करने को तैयार है।
बैठक में कार्यवाहक मंत्री राजीव सिंह, ब्लॉक संघर्ष समिति के मंत्री सुनील अवस्थी, सहित कोषाध्यक्ष मिठाई लाल, अनिल सिंह , महेश सिंह, राजेंद्र पाण्डेय, अजीत प्रताप सिंह, माधव प्रसाद यादव, रामसूरत शर्मा, कौशेन्द्र शर्मा, अवधेश सिंह, रामबचन, अनिल त्रिपाठी, अजीत प्रकाश सिंह, विनय कुमार, पुष्पा वर्मा, स्मिता वर्मा , गायत्री मौर्य, सौरभ ,रीता वर्मा,शीला वर्मा,चेतना मौर्या,गुंजन सिंह, सुनीता सोनी, वंदना नापित, सुधा, सुषमा पांडे , राजलक्ष्मी यादव, च
आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Jul 09 2024, 19:55