खंड विकास अधिकारी सोहावल ने पिरखौली गौशाला का किया औचक निरीक्षण

सोहावल,अयोध्या ।विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के अस्थाई पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण खंड विकास अधिकारी सोहावल भावना यादव एंव एडीओ आईएसबी मनोज कुमार तिवारी ने किया।

निरीक्षण में पशुओं के खाने पीने के लिए हरा चारा, 30 कुंतल भूसा 273 कुंतल पशुआहार 06 कुंतल एंव पीने के लिए पानी प्रयाप्त मात्रा में मिला एंव साफ सफाई आदि का भी बड़ी गहनता से निरीक्षण किया गौशाला की व्यवस्था देख संतुष्ट नजर आई खंड विकास अधिकारी गौशाला संचालक को निर्देशित किया कि बारिश का मौसम है जल भराव ना होने पाए इसकी कार्य योजना पहले से ही बनाकर रखी जाए।

जिससे गौशाला में बारिश का पानी रुकने न पाए निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हिटलर तिवारी सचिव सुशील पांडेय बलराम पाठक ,एवं ब्लॉक के अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर गौशाला केयरटेकर जयप्रकाश, राम भारत,बुद्धू महगू राम,यदुनाथ मौर्य, दुर्गेश मौर्य,अमरजीत आदि लोग मौजूद रहे।

अयोध्या डाक मण्डल उत्तर प्रदेश में डाक जीवन बीमा प्रथम एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दूसरा स्थान

अयोध्या।मण्डल डाकघर कार्यालय में अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने अपने मातहतों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित करने पर डाक जीवन बीमा का केक काटकर जश्न मनाया ।

जिसके लिए प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बी सेल्वाकुमार ने श्री यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर लखनऊ में समारोह पूर्वक सम्मानित किया है । अयोध्या मण्डल ने  डाक जीवन बीमा आम जनमानस में लोकप्रिय होने के कारण सर्वाधिक बीमा प्रीमियम राशि जमा कराया ।

साथ ही यह भी बताते चले कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या मण्डल ने डाक जीवन बीमा में प्रथम तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दूसरा स्थान अर्जित किया है |  इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि आज प्रदेश में अयोध्या मण्डल ने लगातार दुसरे वर्ष भी सर्वाधिक व्यवसाय देकर सर्वोच्च स्थान अर्जित करने में सफलता पायी है इसके लिए मण्डल के एक एक कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए बधाई |

कहा कि डाकघर गरीब अमीर सभी वर्ग के साथ एक सामान व्यवहार करता है डाकघर के बचत खाते में छोटी छोटी रकम जमा करके अधिक धन एकत्र किया जा सकता है डाकघर की सभी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी हैं । डाक जीवन बीमा सभी बीमा कम्पनियों से सस्ता एवं फायदेमंद है इसे आमजन को अपनाने की भी अपील किया । इसके साथ ही श्री यादव ने इस वित्तीय वर्ष की योजना को अमली जामा पहनाते हुए कहा कि आज से हमारे कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र को सूचीबद्ध करके जनता से जुड़े और उनको बेहतर सुविधा प्रदान करें |

श्री यादव ने यह भी कहा कि आज प्रतिस्पर्धाओ का दौर है हमें जनता से परिवार जैसे व्यवहार के साथ मिलना होगा जिससे लोगो का विस्वास डाकघर के प्रति बना रहे क्योंकि डाकघर ही ऐसा पहला विभाग जहाँ घर शब्द का प्रयोग किया जाता है और घरों में परिवार के सदस्य रहते है | इस दौरान परिवाद निरीक्षक राजेश्वर दूबे, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चंद्रेश वर्मा, धीरेंद्र दूबे, राघवेन्द्र सिंह, प्रियंका जायसवाल, अनामिका, अर्चना यादव ,चाँदनी वर्मा सहित दर्जनों मौजूद रहे ।

भारतीय किसान यूनियन(अरा )ने 9 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

सोहावल अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन(अरा ) की तहसील सोहावल में पंचायत कर 9 बिंदुओं का ज्ञापन एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी को सौंपा पंचायत का संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया और बिंदवार चर्चा की कहा कि करोड़ों की लागत से एक दशक पहले सुहावल तहसील में बानी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है आज तक एक बूंद पानी नहीं निकला सरकार द्वारा हर घर नल जल योजना चल रही है लेकिन तहसील में बनी टंकी को चालू नहीं कराया जा रहा है।

सोहावल स्टेशन से सीएचसी अस्पताल रोड बद से बत्तर हो गया है अस्पताल जाने वाले मरीज एंबुलेंस स्कूली बच्चे राजगीरों को 2 साल से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर बराबर जल भराव बना रहता है शीघ्र सड़क बनवाई जाए क्षेत्र में पूर्व में नालों की सफाई न होने से जल भराव हो गया है सफाई कराया जाए सोहावल तहसील क्षेत्र के लेखपाल को एक हफ्ते में एक दिन गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना जाए और उनका निस्तारण किया जाए।

नगर पंचायत में जुड़े गांव का परिवार रजिस्टर हैंडोवर कराकर नगर पंचायत से नकल जारी कराई जाए, नगर पंचायत में जुड़े 6 ग्राम सभाओं मे बने शौचालय को शीघ्र चालू कराया जाए जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके, तहसील क्षेत्र में गांव गांव बनी घरौनी तत्काल फीड कराया जाए जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके, 30 परसेंट पात्र व्यक्ति राशन कार्ड की सुविधा से वंचित रह गए हैं तहसील का चक्कर काट रहे हैं उनका कार्ड बनाया जाए, विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है मीटर रीडर घर बैठे रीडिंग निकल रहे हैं बिल पूरा जमा करने के बाद भी 2 महीने में लोगों का बिल 22 हजार20 हजार बढ़कर आ रहा है सही करने के नाम पर अवैध वसूली कर उपभोक्ता को ऑफिस का चक्कर लगवाया रहा है ।

इस पर विराम लगाया जाए, पंचायत की अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या व ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से जगदंबा वर्मा जवाहरलाल तिवारी सुखदेव सिंह जग प्रसाद आसमा निशा रेखा सिंह राजरानी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पिरखौली पौधशाला में थाई पिंक अमरूद के पौधारोपण के लिए समूह की दीदीयों को दिया गया प्रशिक्षण

सोहाव अयोध्या ।मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या के निर्देश के क्रम में आज विकासखण्ड सोहावल के ग्राम पंचायत पिरखौली (भवानियापुर) में थाई पिंक अमरूद के पौध रोपड़ हेतु समूह की दीदीयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी, पारसनाथ,खण्ड विकास अधिकारी सोहावल ,भावना यादव ,एडीओ आईएसबी मनोज कुमार तिवारी ब्लॉक मिशन प्रबंधक आलोक कुमार द्विवेदी ने थाई पिंक अमरूद के पौधे को रोपित करने के लिए बिधियों को बताते हुए प्रशिक्षण दिया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह की इच्छुक दीदीयां उपस्थित रही । और प्लांटेशन करने हेतु सहमति बनी ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेयजल एवं जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम जिला स्वच्छता समिति की अनुपालन आख्याओं की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवीन लक्ष्य 15698 की संस्तुति एवं पूर्व वर्ष के अवशेष लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं द्वितीय किश्त दिये जाने का नियमानुसार समिति द्वारा निर्देशित किया गया।

समिति द्वारा नवीन लक्ष्य 15698 हेतु ग्राम पंचायत से प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार सत्यापन कराने व पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

बैठक में जनपद के ग्रामों में ऐसे जल भराव वाले ऐसे स्थल जहां से लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ता हो, ऐसे सार्वजनिक स्थल जहां जलभराव होता है, ऐसे विद्यालय जहां जलभराव की समस्या है आदि की सूचीबद्व करने के निर्देश दिये तथा योजनाबद्व रूप से समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिये जिससे जलभराव की समस्या कहीं न आयें।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जलभराव वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा ऐसे सभी विद्यालयों में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में समिति द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में एस0एल0डब्ल्यू0एम0 के तहत नवीन चयनित 331 ग्राम पंचायतों के 516 ग्रामों/ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना की संस्तुति प्रदान की गयी। जिसे अब शासन स्तर पर प्रेषित किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न नगर निकायों/नगर निगम में सम्मिलित ग्रामों में स्थित पंचायत भवनों व उसमे उपलब्ध संसाधनों का बेहतर सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, डी0सी0 मनरेगा, ब्लाक प्रमुख बीकापुर सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था लागू करने से प्राथमिक शिक्षक कदापि स्वीकार नहीं करेंगे :चक्रवर्ती सिंह

अयोध्या।शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से व्यापक एवं चरणबद्ध रणनीति बनाई गई है। इसी क्रम में आज ब्लॉक इकाई पूरा के कार्यकारिणी और संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 31 उपार्जित अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार अवकाश अर्ध आकस्मिक अवकाश, प्रतिकार एवं अध्ययन अवकाश,

पुरानी पेंशन कैशलेस चिकित्सा, शिक्षकों की पदोन्नति आदि मांगे वर्षों से लंबित है किंतु आज तक इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है।

जब तक शासन द्वारा इन समस्याओं का निराकरण नहीं कर दिया जाता तब तक ऑनलाइन हाजिरी शिक्षक स्वीकार नही की जाएगी।

ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि 11 और 12 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर बैठक कर सभी शिक्षकों से ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सहमति प्राप्त किया जाएगा।

13 जुलाई को जिला कार्य समिति की बैठक में इसे जिलाध्यक्ष और जिला मंत्री को सौंपा जाएगा। 14 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से ट्विटर पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में अभियान चलाया जाएगा। 15 जुलाई को जिला कार्य समिति द्वारा शिक्षकों के प्रस्ताव सहमत पत्र के आधार पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। 23 जुलाई को bsa ऑफिस पर विशाल धरना दिया जाएगा।

ब्लॉक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक शिक्षक किसी किसी भी प्रकार की ऑनलाइन उपस्थिति का समर्थन नहीं करेंगे ।इसके लिए हम संघर्ष करने को तैयार है।

बैठक में कार्यवाहक मंत्री राजीव सिंह, ब्लॉक संघर्ष समिति के मंत्री सुनील अवस्थी, सहित कोषाध्यक्ष मिठाई लाल, अनिल सिंह , महेश सिंह, राजेंद्र पाण्डेय, अजीत प्रताप सिंह, माधव प्रसाद यादव, रामसूरत शर्मा, कौशेन्द्र शर्मा, अवधेश सिंह, रामबचन, अनिल त्रिपाठी, अजीत प्रकाश सिंह, विनय कुमार, पुष्पा वर्मा, स्मिता वर्मा , गायत्री मौर्य, सौरभ ,रीता वर्मा,शीला वर्मा,चेतना मौर्या,गुंजन सिंह, सुनीता सोनी, वंदना नापित, सुधा, सुषमा पांडे , राजलक्ष्मी यादव, च

आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कांग्रेस पार्टी ने जताया शोक

अयोध्या।जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों की शहादत पर कांग्रेस जनों ने शहीद स्तंभ पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की।जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैनिकों पर हुए आतंकवादी हमले को कायराना करार देते हुए कहा जम्मू कश्मीर में लगातार सेना पर आतंकवादियों के हमला यह साबित करता है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार घाटी में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अक्षम साबित हो गई है।महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने aसैनिकों पर हुए हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा यहाँ हमारे जवान लगातार शहीद हो रहे हैं और प्रधान मंत्री जी को विदेश यात्रा से फुर्सत नहीं है।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह तथा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह सैनिक ने कहा लगातार हो रहे आतंकवादी हमले यह दर्शाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में भारत वर्ष का खुफिया तंत्र सुसंगत तरीके से कार्य नहीं कर पा रहा है। कांग्रेस पार्टी कठुआ में हुए आतंकवादी हमले की विस्तृत जांच और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग करती है।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कठुआ में सैनिकों पर हुआ आतंकवादी हमला यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार के धारा 370 हटाने पर दिए जा रहे बड़े-बड़े बयान बेमानी साबित हो रहे हैं और जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में कोई कमी नही आ रही है। आज पूरी कांग्रेस पार्टी की संवेदनाएं हमारे शहीद सैनिकों के परिवार के साथ हैं।

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से बृजेश रावत , अशोक कनौजिया,करण त्रिपाठी ,जनार्दन मिश्रा, मोहम्मद मुगिश कुरैशी, उमेश उपाध्याय , ब्लॉक अध्यक्ष राम चरित्र मौर्य,डीएन वर्मा ,मोहम्मद आरिफ ,रामनाथ शर्मा, फ्लावर नकवी, रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किसानों से की अपील

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समस्त किसानों को सूचित किया है कि जनपद अयोध्या के समस्त विकासखण्डों में पूर्व गत वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के खरीफ व रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा लागू है।

 इस योजनान्तर्गत धान में 1704 रु० प्रति हे० कृषक अंश का बीमा प्रीमियम है। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है। किसानों को फसल बीमा कराने से निम्नलिखित जानकारी इस अनुरोध के साथ दी जा रही है कि किसान भाई अधिक से अधिक बीमा कराकर लाभान्वित हो सके।

उन्होंने बताया कि बीमा कराने से बाढ़, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, जलभराव, भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग एवं चक्रवातीवर्षा/चक्रवात/बेमौसम बारिश जैसी आपदओं से फसल खराब होने पर किसानो को नियमानुसार राहत देने का प्रविधान है। किसानों को इसके तहत फसलवार उत्पादन लागत के हिसाब से वित्तमान निर्धारित कर प्रीमियम निर्धारित किया गया है। किसानों का बैंक द्वारा प्रीमियम काट लिया जाता है परन्तु अब इस योजना को कृषक स्वैच्छिक योजना कर दिया गया है।

 किसानों को सूचित किया जाता है कि जो किसान अपनी खरीफ फसल का बीमा कराना चाहते है वे अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2024 तक उसका प्रीमियम बैंक में जमा कर दे। प्राकृतिक आपदाओ से क्षति की स्थिति में भारत सरकार के टोल फ्री नम्बर-14447 (कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन) पर फसल बीमा योजना की जानकारी एवं फसल से क्षति की शिकायत दर्ज करा सकते है। कृषक अपनी फसल का बीमा सी0ए0सी0 सेन्टर, पेक्स, बैंक शाखा, फसल बीमा पोर्टल/क्रॉप इन्शोरेन्स ऐप्प एवं बीमा कंपनी के माध्यम से भी करा सकते है। गैर ऋणी कृषको को बीमा कराने हुए आवश्यक दस्तावेज खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, मोबाईल नम्बर एवं फसल बुवाई प्रमाण-पत्र (स्व प्रमाणित) लगाना है। 

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को अवगत कराया है कि राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराये जाने का अभियान माह जून, 2024 से चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिये राशन कार्ड के समस्त सदस्यों का सहयोग नितान्त आवश्यक है। राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पॉस के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निःशुल्क कराया जा रहा है, लाभार्थी अपनी निकटतम किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी हेतु राशन कार्ड में सम्मिलित समस्त सदस्यों का बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन किया जायेगा। ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशनकार्ड से मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग राशनकार्ड मुखिया द्वारा करते हुये मोबाइल नम्बर फीड/संशोधित किया जा सकेगा। इस मोबाइल नम्बर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाले राशन का विवरण एस0एम0एस0 द्वारा प्राप्त होगा। उक्त के अतिरिक्त यदि किसी राशन कार्ड में मुखिया से परिवार जन का सम्बन्ध गलत प्रदर्शित है, तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशन कार्ड के मुखिया का होगा। जनपद के समस्त राशन कार्ड परिवार से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उचित दर दुकानों पर पहुंचकर अपना ई-केवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अयोध्या ने दी है।

अवध विवि में पहले दिन 167 ने कराई स्नातक प्रवेश काउंसिलिंग

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग में 167 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराकर सीट को सुरक्षित किया। काउंसिलिंग के पहले दिन 09 स्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग विभागों में शुरू हुई।

अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स के सत्यापन के उपरांत पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया गया। प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग के पहले दिन विभागों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया गया। जिन अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स में कुछ कमियां पाई गई उन्हें अगले दिन मौका मिलेगा।

बीलिब, बीपीईएस, बीए, बीसीए, बीएससी बायो, फाइन आटर््स, परफार्मिग आट्र्स, वोकेशल माॅस कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, फैशन डिजाइन एण्ड गारमेंटस टेक्नोलाॅजी विषय में अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। समन्वयक ने बताया कि पहले दिन के छूटे अभ्यर्थी विभागों से सम्पर्क करके प्रवेश सुनिश्चित करा सकते है। इसके लिए विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है।

पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी में होगी अवध विवि की प्रवेश परीक्षा

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार को अपराह्न भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई।

बैठक में आवासीय प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि 10 जुलाई को एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी। दो पालियों की परीक्षा में कुल 7 हजार 189 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसके लिए 12 केन्द्र बनाये गए है।

उन्होंने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक होगी जिनमें एलएलबी त्रिवर्षीय व बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4 बजे होगी। इसमें एलएलएम, डीफार्मा की परीक्षा कराई जायेगी। इसी पाली में तीन घण्टे की एमएड की प्रवेश परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रों पर मोबाइल व इलेक्ट्रानिक गैजेट्स पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

प्रवेश परीक्षा के उपसमन्वयक डाॅ0 अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों को केन्द्रों पर एक घण्टा पहले पहुॅचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों का प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता के लिए 12 केन्द्राध्यक्ष एवं 26 पर्यवेक्षक तैनात किए गए। इसके अलावा अधिकारियों एवं प्रवेश परीक्षा की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया जायेगा।

वहीं परीक्षा समिति के सदस्य डाॅ0 मोहन चन्द्र तिवारी ने बताया कि परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। परीक्षा की सामग्री केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी में खोली जायेगी। उन्होंने परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इस बैठक में विश्वविद्यालय, साकेत महाविद्यालय व इण्टर कालेज के केन्द्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक मौजूद रहे।