जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेयजल एवं जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम जिला स्वच्छता समिति की अनुपालन आख्याओं की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवीन लक्ष्य 15698 की संस्तुति एवं पूर्व वर्ष के अवशेष लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं द्वितीय किश्त दिये जाने का नियमानुसार समिति द्वारा निर्देशित किया गया।
समिति द्वारा नवीन लक्ष्य 15698 हेतु ग्राम पंचायत से प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार सत्यापन कराने व पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जनपद के ग्रामों में ऐसे जल भराव वाले ऐसे स्थल जहां से लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ता हो, ऐसे सार्वजनिक स्थल जहां जलभराव होता है, ऐसे विद्यालय जहां जलभराव की समस्या है आदि की सूचीबद्व करने के निर्देश दिये तथा योजनाबद्व रूप से समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिये जिससे जलभराव की समस्या कहीं न आयें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जलभराव वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा ऐसे सभी विद्यालयों में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में समिति द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में एस0एल0डब्ल्यू0एम0 के तहत नवीन चयनित 331 ग्राम पंचायतों के 516 ग्रामों/ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना की संस्तुति प्रदान की गयी। जिसे अब शासन स्तर पर प्रेषित किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न नगर निकायों/नगर निगम में सम्मिलित ग्रामों में स्थित पंचायत भवनों व उसमे उपलब्ध संसाधनों का बेहतर सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, डी0सी0 मनरेगा, ब्लाक प्रमुख बीकापुर सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Jul 09 2024, 19:50