ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक भर्ती संबंधी शासनादेश वापस ले सरकार : युवा मंच
प्रयागराज। युवा मंच के तत्वावधान में रोजगार के सवाल पर जारी मुहिम के तहत 11 जुलाई को पत्थर गिरजाघर धरना स्थल में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को देने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि प्रदेश में 6 लाख पद रिक्त हैं, लेकिन इन्हें भरने के लिए सरकार की कोई गंभीर कोशिश नहीं दिखती है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा हाल में एक बार फिर घोषणा की गई है।
ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक भर्ती को लेकर युवाओं में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। तदर्थ शिक्षकों को मानदेय पर रखने का जो तर्क सरकार दे रही है कि शिक्षा सेवा आयोग गठन में देरी की वजह से शिक्षकों की भारी कमी को पूरा करने के लिए आवश्यक है पूरी तरह से गुमराह करने के लिए है। अगर सरकार चाहती तो टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 को शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से ही आसानी से संपन्न कराया जा सकता था लेकिन जानबूझकर 2 साल से टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 की चयन प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। इसी तरह अन्य तमाम भर्तियां वर्षों से लटकी हुई हैं।
बताया कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र के माध्यम से टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल कर तत्काल परीक्षा तिथि घोषित करने, ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक भर्ती संबंधी शासनादेश को रद्द करने, एलटी व प्रवक्ता जीआईसी एवं बीईओ में आर्हता प्रकरण हल कर तत्काल विज्ञापन जारी करने, प्राथमिक शिक्षक भर्ती, तकनीकी संवर्ग समेत अन्य विभागों में रिक्त पदों पर तत्काल पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, पुलिस भर्ती पुनर्परीक्षा तिथि घोषित करने, उम्र सीमा में छूट, चयन संस्थाओं को पारदर्शी व जवाबदेह बनाने, सभी लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने जैसे सवालों को उठाया जाएगा।
Jul 09 2024, 19:25