टाटा रांची मार्ग NH 33 पर किये गए छेड़खानीऔर मारपीट के विरोध में किन्नरों ने चांडिल थाना परिसर के सामने जमकर प्रदर्शन किया,
सरायकेला :टाटा रांची मार्ग NH 33 पर किये गए छेड़खानी और मारपीट के विरोध में किन्नरों ने चांडिल थाना परिसर पर जमकर प्रदर्शन किया,
इस प्रदर्शन के कारण सड़क जाम रहा वहीं केन्दीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के काफीला को रास्ता बदलकर पार्टी के द्वारा आयोजित अभिनन्दन सह विजय सभा में पहुंचाया गया ।
बता दे कि छेड़खानी के विरोध में किन्नरों ने चांडिल थाना परिसर पर जमकर प्रदर्शन किया, घटना सोमवार को टाटा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा स्थित टोल प्लाजा के पास किन्नर ने बाइक सवार दो युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। टोल प्लाजा में वाहन चालकों से पैसा लेने वाली किन्नर ने अपने अन्य साथियों को छेड़खानी की सूचना दी और देखते ही देखते बड़ी संख्या में किन्नर वहां एकत्रित हुए।
इसके बाद छेड़खानी के विरोध में किन्रर ने चांडिल थाना पहुंचे और थाना गेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन करने लगा । इस दौरान चांडिल से पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग एनएच 32 पर वाहनों का आवागमन भी रोक रोक दिया गया ,प्रदर्शन कर रहे किन्नर छेड़खानी करने वाले युवकों पर कार्रवाई की मांग किया ।ओर जल्द जल्द सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से जांच करने की बाते कही गई।
किन्नर अपना पैसे में मांग कर अपना जीवन गुजार बसर करते हे।पापी पेट को लेकर पाटा टोल प्लाजा के पास वाहन चालकों से सहयोग मांगते हैं । सोमवार की सुबह बाइक सवार दो युवक टोल प्लाजा पहुंचे जिनसे किन्नर ने सहयोग स्वरूप 10 रुपये की मांग किया, बाइक सवार युवकों ने कहा कि उनके पास पैसा नहीं है फिलहाल नाश्ता करने के लिए वही हमे कुछ पैसे दे । और युवकों ने टोल प्लाजा में मौजूद किन्नर का मोबाइल नंबर मांगा रहा था । किन्नर ने मोबाइल नंबर देने से इनकार कर दिया , इसके बाद बाइक सवार युवकों ने उसके साथ छेड़खानी करने लगा ।जिसके विरोध में चांडिल थाना पहुंची किन्नर की टोली ने बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया गया। घंटो भर पुलिस के साथ हाईड्रामा चला उसके बाद चांडिल थाना की पुलिस द्वारा किन्नर को काफी समझाने और बाइक सवार पर कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद किन्नरों ने थाना परिसर से हटे ।
Jul 09 2024, 18:07