झापीपा नेता ने मार्च 2024 का एनएफएसए नमक घोटाला की शिकायत विभिन्न अधिकारियों से की,
डुमरी:झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय सचिव अशोक अग्रवाल आजाद ने गिरिडीह जिला में मार्च 2024 का
एनएफएसए नमक का डीलरों द्वारा वितरण नहीं किए जाने की शिकायत सचिव खाद्य और आपूर्ति विभाग झारखण्ड सरकार,उपायुक्त गिरिडीह,एसडीएम डुमरी,
गिरिडीह,बगोदर,डीएसओ गिरिडीह से किया है।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने अग्रवाल द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप को देखते हुए कार्यालय पत्रांक 777 दिनांक 1 जून 24 से जिला के सभी बीएसओ सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से मार्च 24 के एनएफसीए नमक घोटाला की जांच प्रतिवेदन की मांग किया है लेकिन 1 माह बीतने के बावजूद अभी तक किसी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच प्रतिवेदन की कॉपी ना तो डीएसओ कार्यालय को और ना ही आवेदक श्री आजाद को दिया गया।जिससे यह प्रतीत होता है कि गिरिडीह जिला में प्राप्त मार्च 2024 के नमक बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया।आज़ाद ने पत्र और रिमाइंडर पत्र में लिखा है कि गिरिडीह जिला को एनएफसीए का नमक मार्च 2024 आवंटन 426644 किग्रा  (4 लाख 26 हजार 644 किग्रा प्राप्त है) लेकिन कुल वितरण 4.58 प्रतिशत ही हुआ है शेष 95.42 प्रतिशत नमक का कालाबाजारी और मुनाफाखोरी में जाने की पूरी संभावना है।गिरिडीह जिला में कुल नमक का सिर्फ 4.58 फीसदी वितरण का ऑनलाइन रिकॉर्ड है डुमरी प्रखंड में 0.91 फीसदी व बिरनी और धनवार प्रखंड में 0.01 फीसदी,बेंगाबाद 0.98 फीसदी,देवरी मे 0.02 फीसदी,गिरिडीह प्रखंड में 1.69 फीसदी,जमुआ मे 0.02 फीसदी,पिरटांड 0.87 फीसदी,सरिया 0.39 फीसदी,गावां प्रखंड में 0.37 फीसदी एवं गांडेय प्रखंड में सिर्फ 1.51 फीसदी नमक का वितरण किया गया.जबकि डुमरी,बगोदर, सरिया प्रखंड सहित सभी प्रखंडों को पूरा नमक का
आवंटन मार्च 2024 का हुआ है।प्रखंडों को आवंटन  है तो फिर वितरण क्यों नहीं हुआ शेष 95 फीसदी की वस्तुस्थिति क्या है इसकी जांच की मांग की गई है।
झापीपा नेता ने पत्र में लिखा है कि बगोदर प्रखंड के डीलरों द्वारा वितरण 57.01 फीसदी का ऑनलाइन रिकॉर्ड है जो कि फर्जी प्रतीत होता है क्योंकि संलग्न ऑनलाइन रिकॉर्ड से स्पष्ट होता है कि बगोदर प्रखंड की डीलर द्वारा मार्च 2024 हेतु एनएफसीए नमक का उठावा नहीं किया गया है अर्थात नमक का उठाव 0 और वितरण शून्य है।जब बगोदर प्रखंड के डीलर द्वारा उठाव और वितरण शून्य है तो ऑनलाइन रिकॉर्ड में नमक वितरण 57.01 फीसदी कैसे है,एनआइसी की संदिग्ध भूमिका की जांच की मांग किया गया है।आजाद के पत्र में लिखा कि ऑनलाइन रिकॉर्ड की विरोधाभास से स्पष्ट है कि गिरिडीह जिला में अप्रैल 2021 की किरासन तेल घोटाला जैसा ही मार्च 2024 का एनएफसीए नमक का 95 फीसदी घोटाला किया गया है जिसका बाजार मूल्य 15-20 लाख हो सकता है.डीएसओ गिरिडीह के जांच और जांच प्रतिवेदन की मांग पत्रांक 777 दिनांक 01.06.2024 के संदर्भ में जिला के बगोदर,डुमरी सरिया सहित सभी प्रखंड के पदाधिकारी द्वारा।महीनों उपरांत जांच प्रतिवेदन नहीं दिया जाना दु:खद और भ्रष्टाचार का प्रतीक है।
फोटो:&&&&;( अशोक अग्रवाल आजाद का और डीएसओ की कोपी)


मम मम
पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल जताया आभार,
डुमरी:भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के निमियांघाट मंडल के बलथरिया पंचायत में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री एवं चन्द्रप्रकाश चौधरी को पुनः सांसद बनाने के लिए अभार व्यक्त किया साथ ही स्थानीय समस्याओं का समाधान करने पर चर्चा हुई वहीं इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने तथा डुमरी से एनडीए प्रत्याशी को जिताने के लिए अभी से
जुट जाने की आग्रह किया।इस दौरान परमेश्वर नायक सीताराम महतो दुर्गा जितेन्द्र कोकिल सीताराम साव
आदि उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( लोगों के संग चर्चा करते भाजपा नेता)
किसान यूनियन की बैठक में पंचायत कमिटी गठित
डुमरी:झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन कि एक बैठक रविवार को ठाकुरचक में हुई जिसकी अध्यक्षता रजिया खातुन व संचालन मुन्नी खातुन ने किया,बैठक में मुख्य रूप से यूनियन कें केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो,शाहिद अंसारी,रोहित शर्मा,नुनुचंद महतो,रवीन्द्र कुमार उपस्थित हुए वहीं उपस्थित लोगों को यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने युनियन कें नीति सिद्धांतों एवं कार्यों कीं जानकारी देते हुए कहा कि किसानों मजदूरों एवं बेरोजगारो कीं समस्याओं को लेकर मुखर आवाज़ उठाने के लिए युनियन का गठन किया गया है।इधर बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि ठाकुरचक पंचायत जाने वाले रास्ते के समीप हड्डी पिसाई मील से लगा देने और उससे निकलने वाला दुर्गन्ध से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है।इस दौरान यूनियन की महिला मोर्चा की पंचायत कमिटी गठित की गई जिसमें अध्यक्ष नाजिया खातुन उपाध्यक्ष सबा परवीन,निकहत परवीन सचिव चुनी देवी उपसचिव लीलावती देवी कोषाध्यक्ष कौशल्या देवी संगठन मंत्री मोहनी देवी संगठन महामंत्री लीलावती देवी महासचिव कुसुम देवी सलाहकार मेहरून निशा व जैबुन खातुन को बनाया गया जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मानो देवी,ललिता देवी, सुनीता देवी,अजरून निशा,अजमिरा खातुन,शकीला बानो,आसमा खातुन,ललिता देवी का चयन किया गया।बैठक में जाफर अंसारी,खलील अंसारी,मदन मोहली,सुभाष पंडित,मोहन कुमार महतो,शहबाज खान,अहमद अंसारी,मुरतजा अंसारी,धानेश्वर महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( बैठक में उपस्थित ग्रामीण)
एसडीपीओ ने होटल संचालकों के साथ की बैठक , सुरक्षा संबंधित दिए कई दिशानिर्देश,
डुमरी:एसडीपीओ कार्यालय सभागार में सोमवार को एसडीपीओ सुमित प्रसाद के अध्यक्षता में डुमरी प्रखंड में संचालित प्रमुख होटलों के संचालकों के साथ बैठक की गई।बैठक में उपस्थित होटल संचालकों को होटल से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था,अपराध नियंत्रण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया।साथ ही संचालकों को कई दिशानिर्देश दिया।एसडीपीओ ने कहा कि आये दिन होटलों में वेश्यावृत्ति की घटनाएं और अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचनाएं मिलती रहती है जिसपर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रतिबद्ध है,अनुमंडल क्षेत्र में ऐसे धंधों का संचालन नहीं हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह से गंभीर है क्योंकि क्षेत्र के किसी भी होटल में ऐसे धंधे का संचालन होने की सूचना यदि पुलिस को मिलती उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं होटल संचालकों को फायर सेफ्टी का एनओसी रखने,सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं पार्किंग स्थल रखने का निर्देश दिया गया।बैठक में डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह सहित होटल संचालक निलेश कुमार सिंह,फुलचंद मंडल,अभिषेक कुमार, दीपक जयसवाल,भीम,सोनू बर्णवाल,खिरो साव,मनीष कुमार,सागर मल गुप्ता आदि मौजूद थे।
एसडीएम ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ द्वितीय संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बैठक की,
डुमरी:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर द्वितीय संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण 2024 तथा मतदान केंद्र से संबंधित एक आवश्यक बैठक सोमवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में डुमरी विधानसभा-33
के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम डुमरी
मोहम्मद शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,
बैठक में विधानसभा अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए,इस
दौरान एसडीएम ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-धर सत्यापन के कम में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को किया जाना है,25 जून से 24 जुलाई तक एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दावा,आपति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित है।प्रपत्र 6,6ए, 6बी,7 को 25 जुलाई से 9 अगस्त तक,विशेष अभियान दिवस सभी मतदान केन्द्रों पर चलाना है जबकि  27,28 जुलाई से 3 व 4 अगसत तक स्वच्छ,समावेशी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण हेतु सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण हेतु अतिरिक्त विशेष अभियान चलाना है।बताया कि 29 जुलाई को रैन बसेरों,आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान,30 जुलाई को दिव्यांग जनों का निबंधन हेतु अभियान,31 जुलाई को,85 पार आयु वर्ग के निबंधन हेतु अभियान,1अगस्त को,थर्ड जेंडर, सेक्स वर्कर,का निबंधन हेतु अभियान 2 अगस्त को प्राप्त दावा,आपतियों का विधि सम्वत् निष्पादन 19 अगस्त को, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को निर्देशित किया गया।बैठक में डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार आजसू नेता छक्कन महतो आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी कांग्रेस नेता महेश भगत,नागेश्वर मंडल झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो झामुमो नेता राजकुमार पांडेय,पंकज महतो भाजपा डुमरी मंडल अध्यक्ष हराधन पंडित यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो,अमीत महतो,महावीर सिंह,रामेश्वर महतो,सादिक खान आदि  उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य)
वादा पूरा करो झारखंड सरकार के विरोध में मशाल जुलूस,
डुमरी:सहायक अध्यापक संघ डुमरी प्रखंड कमिटी के द्वारा रविवार संध्या वादा पूरा करो झारखंड सरकार कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकाला गया जो केबी उच्च विद्यालय से निकल कर वनांचल चौक होते हुए बेरमो मोड़ तक गया,इस दौरान शामिल सहायक अध्यापकों के द्वारा अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे साथ ही राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे थे।इस मसाल जुलूस के समाप्ति के बाद अध्यापकों को संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक संघ के जिला संयोजक डीलचंद महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व वादा किया था कि हमारी सरकार बनते ही 3 महीना के अंदर स्थाईकरण,वेतनमान,अनुकम्पा पर नौकरी देने का काम करेंगे! लेकिन अभी सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं,ना ही वेतनमान मिला है और ना ही समतुल्य मानदेय,जिससे सभी सहायक अध्यापकों में आक्रोश है।वहीं आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि 8 जुलाई को उपायुक्त गिरिडीह को ज्ञापन सौंपेंगे वहीं 20 जुलाई से मुख्मंत्री आवास का अनिश्चतकालीन घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम किया जाएगा।मशाल जुलूस में विनोद महतो,महादेव महतो,नागेश्वर पंडित, जयलाल मिर्धा,अरुण कुमार आजाद,लोकनाथ यादव, विनोद यादव,कैलाश सिंह,तुलसी महतो,सुरेश महतो, ईश्वर महतो,विजय महतो,अशोक पांडे,अशोक चौधरी, कदीर अंसारी,उदय सिंह,राजकुमार पांडे आदि दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( मशाल जुलूस में शामिल सहायक अध्यापक)
प्रखंड कार्यालय के बाहर खड़ी स्कूटी की हुई चोरी ,
ुमरी:जेएसएलपीएस के बीएमएमयू पीरटांड़ में कम्युनिटी कोर्डिनेटर (सीसी) गीता कुमारी ने शनिवार को पीरटांड़ थाना में आवेदन देकर कहा है कि 29 जून 2024 को कार्यालय के काम से आई थी।और अपनी प्लेजर स्कूटी जेएच 11एएच 2320 को प्रखंड कार्यालय परिसर के शेड में खड़ा करके लॉक करके कार्यालय के काम कर रही थी।लगभग 11:54 बजे अपराह्न में मेरी नज़र खिड़की से नीचे पड़ी तो स्कूटी खड़ी नहीं दिखी।मैं तुरंत भागती हुई बाहर आई तो मेरी स्कूटी वहां पर खड़ी नहीं थी।इधर उधर देखा तो कहीं भी नजर नहीं आयी।तब प्रखंड कार्यालय के लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करने का निवेदन किया तो प्रखंड में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद पाया गया।अतः मेरी चोरी हुई प्लेजर स्कूटी गाड़ी को खोजने की कृपा करें।
युवा कॉंग्रेस द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
युवा कॉंग्रेस द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
युवा कांग्रेस डुमरी की ओर से प्रखण्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन,
डुमरी:युवा कांग्रेस डुमरी प्रखंड कमिटी की ओर से 06 जुलाई से प्रखण्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।इस बाबत युवा कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने बस स्टैण्ड समीप स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की टूर्नामेंट में गिरिडीह जिला सहित आसपास जिले के प्रखण्डों के क्रिकेट टीमें भाग लेंगी।बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।बताया कि टूर्नामेंट में इंट्री फीस जहां 2501 रूपये रखी गई है वहीं प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये नगद व कप तथा द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये नगद व कप रखा गया है। बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में विधायक बेरमो अनुप सिंह सहित युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस के कई वरीय नेता शामिल होंगे।इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला सचिव सरफराज अहमद गुड्डु प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर,सनाउल्लाह अंसारी,समीर अंसारी,मो सादीक अली,शमीम अहमद आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( जानकारी देते युवा कांग्रेस के सदस्य)
बीडीओ को बुके देकर का जताया आभार ,
डुमरी:बीडीओ डुमरी द्वारा उनके शिकायत पर संज्ञान लेने पर अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने सोमवार को बीडीओ को बुके देकर आभार जताया है।बताया जाता है कि श्री महतो ने
कल्हाबार पंचायत में जल नल योजना के तहत लगा जल मिनार जो मरम्मती के अभाव में खराब पड़ा हुआ था उसमें सकारात्मक पहल करते हुए उसे शीघ्र ही चालू कराने की अपील बीडीओ से की थी।शिकायत पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया था कि कल्हावार पंचायत में कुल 49 जल मिनार लगा है।जिसमें 09 जल मिनार चालू स्थिति में और शेष 40 जल मिनार जिस दिन से लगा हुआ है उस दिन से पब्लिक के घरों में पानी नहीं पहुंचा रहा था।इस तरह का मामला प्रखण्ड के सभी पंचायतों में है।आवेदन में 10 दिनों के अन्दर खराब पड़े सभी जलमिनार को नहीं बनाये जाने पर प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने की चेतावनी दी थी।
फोटो:&&&&;( बीडीओ को बुके देकर आभार जताते हुए)