एसडीएम ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ
द्वितीय संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बैठक की,
डुमरी:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर द्वितीय संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण 2024 तथा मतदान केंद्र से संबंधित एक आवश्यक बैठक सोमवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में डुमरी विधानसभा-33
के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम डुमरी
मोहम्मद शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,
बैठक में विधानसभा अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए,इस
दौरान एसडीएम ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-धर सत्यापन के कम में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को किया जाना है,25 जून से 24 जुलाई तक एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दावा,आपति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित है।प्रपत्र 6,6ए, 6बी,7 को 25 जुलाई से 9 अगस्त तक,विशेष अभियान दिवस सभी मतदान केन्द्रों पर चलाना है जबकि 27,28 जुलाई से 3 व 4 अगसत तक स्वच्छ,समावेशी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण हेतु सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण हेतु अतिरिक्त विशेष अभियान चलाना है।बताया कि 29 जुलाई को रैन बसेरों,आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान,30 जुलाई को दिव्यांग जनों का निबंधन हेतु अभियान,31 जुलाई को,85 पार आयु वर्ग के निबंधन हेतु अभियान,1अगस्त को,थर्ड जेंडर, सेक्स वर्कर,का निबंधन हेतु अभियान 2 अगस्त को प्राप्त दावा,आपतियों का विधि सम्वत् निष्पादन 19 अगस्त को, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को निर्देशित किया गया।बैठक में डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार आजसू नेता छक्कन महतो आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी कांग्रेस नेता महेश भगत,नागेश्वर मंडल झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो झामुमो नेता राजकुमार पांडेय,पंकज महतो भाजपा डुमरी मंडल अध्यक्ष हराधन पंडित यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो,अमीत महतो,महावीर सिंह,रामेश्वर महतो,सादिक खान आदि उपस्थित थे।
फोटो:&&&& बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य)
Jul 09 2024, 17:47