जोरदार बारिश से गांव से लेकर नगर क्षेत्र तक जलमग्न हो गए
मनकापुर (गोंडा) l इलाके में कई वर्षों बाद हुई जोरदार बारिश से गांव से लेकर नगर क्षेत्र तक जलमग्न हो गए जिससे जल निकासी की व्यवस्था धरी की धरी रह गई ,लोगों के घरों व सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में जल भराव हो गया जिससे लोगों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । अब इलाके में जल जनित रोगों के फैलने की आशंका भी पैदा हो गई है।
बताते चलें कि बीते शुक्रवार से शुरू ही बारिश का सिलसिला रविवार शाम तक चलता रहा, इस बीच रुक-रुक कर हुई जोरदार बारिश ने वर्षों का खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया मनकापुर के गांवो के विकास का दम्भ भरने वाला खंड विकास कार्यालय परिसर जल भराव से कई दिनों तक दो-चार होता रहा । खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने कहा कि परिसर में जल भराव की सूचना मिली है उचित कार्यवाही की जाएगी ।
उधर सीयचसी मनकापुर में जल भराव से रोगियों, तीमारदारों, चिकित्सकों व स्टाफ को की दिनों तक जल भराव से होकर गुजरना पड़ा । नगर पंचायत मनकापुर के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सोनी को स्वयं मौजूद रहकर अस्पताल परिसर से जल निकासी करानी पड़ी इसके अलावा मनकापुर तहसील ,थाना परिसर तथा कई इंटर कॉलेज जल भराव की चपेट में आ गए । यहां छात्रों, कर्मचारी व आम लोगों को पानी के बीच आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।
मनकापुर इलाके के तुलसीपुर, कलेनिया ,धरमपुर, रामापुर ,बैरीपुर, धुसवा, भिटौरा गैंडा, अंधियारी, राजापुर समेत दर्जनों गांव में जल भराव से स्थिति बहुत खराब हो गई । लोगों को घरों तक आने-जाने में मुसीबत का सामना करना पड़ा । ग्राम पंचायत विद्यानगर के मजरे पंडित पुरवा में लाखों रुपए खर्च कर सार्वजनिक रास्ते पर लगाया गया आधा अधूरा खड़ंजा सड़क बुरी तरह ध्वस्त हो गया ग्रामवासी संजय पाठक ने मुख्य विकास अधिकारी से निर्माण मे लापरवाही की शिकायत भी दर्ज कराई और गांव में जल भराव से लोगों की समस्याओं से अवगत कराया । लेकिन फिर भी यहां समस्या जस की तस बनी हुई है जल भराव से ग्रामीणों का घर से बाहर आना-जाना दूभर हो गया रविवार से इलाके में बारिश का सिलसिला थम तो गया लेकिन कई गांव में घर गिरी की भी घटनाएं हुई हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है जल भराव से कई गांव में जल जनित रोगों के फैलने की आशंका बलवती हो गई है । उधर लखनऊ मौसम विभाग ने इस हफ्ते फिर भारी बारिश की अलर्ट जारी कर दिया है जिससे यदि इलाके में जोरदार बारिश होती है तो तमाम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा ।
Jul 09 2024, 17:40