Prayagraj

Jul 09 2024, 17:19

राजस्व विभाग के लापरवाही के चलते जमीनी विवाद में दो लोग आए आमने-सामने

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

समय रहते अगर दबंग शिक्षक व साथियों पर नहीं लगाया गया अंकुश तो जमीनी विवाद में हो सकता है बड़ा हादसा ।

प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के धर्मनगर में जमीनी विवाद को लेकर माहौल हुआ गरम।

बरसों पूर्व रजिस्ट्री कराई गई जमीन को बिना फाट बंदी के कब्जा करने पहुंचा दबंग शिक्षक की शिकायत पीड़ित ने थाने में करते हुए कार्रवाई की किया मांग।

Prayagraj

Jul 09 2024, 17:18

भाकियू किसान के मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल पुलिस कमिश्नर से मिलकर करेंगे चोरी के प्रकरण के खुलासे की मांग

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

पिछले करीब एक माह से खीरी थाना क्षेत्र में भैंस चोरी के मामले बढ़ गये हैं। तीन दिन पूर्व जब गाँव वालों ने सलैया पहडी से चोरी की भैंस से लदी एक पिकअप पकड़कर पुलिस को सौंपा तो इलाके के पशुपालकों में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने भैंस लदी पिकअप अपने कब्जे में ले लिया और चोरी में संलिप्त कुछ को खीरी पुलिस ने जेल भेज दिया है।

लेकिन भैंस चोरी करने वाले गिरोह का सटीक पर्दाफाश नही हो सका है।

कम से कम इस बात का खुलासा होना जरूरी था कि यह गिरोह भैंस चोरी में कब से संलिप्त है और कहां कहां से किन -किन घरों से भैंस चोरी की गयी।

एक माह में अकेले सलैया से 11 भैंसें चोरी हो चुकी हैं, लेकिन एक भी भैंस के विषय में पता नहीं चला । भैंस कहां गयीं ? कौन चोरी कर रहा है ?। इनमें कुछ भैंस बच्चा देने वाली थीं।

सवाल है कि जब एक गांव से 11 भैंस चोरी हो गयीं तो इलाके से कितनी भैंस चोरी गयीं होंगी।

अभी भैंस से लदी जो पिकअप पकड़ी गयी उससे भैंस चोरी के सरगना को पकड़ा जा सकता है।

भारतीय किसान यूनियन किसान इस मैटर पर जल्द ही पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेगा। क्योंकि 40 हजार से 75 हजार रुपये कीमत की भैंस जिस किसान के दरवाजे सेचोरी हो गयी उस पर क्या बीत रही होगी। आगे इस तरह की घटना न हो।

भाकियू किसान के मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल ने कहा कि गांव वालों को भारतीय किसान यूनियन किसान से जुड़कर भैंस चोरी के प्रकरण का खुलासा करना चाहिए।

Prayagraj

Jul 09 2024, 17:16

बारा में ट्रक चालकों की सांठगांठ से चल रहा नकली सीमेंट का कारखाना


विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ/बारा(प्रयागराज) बारा क्षेत्र में इन दिनों कुछ ट्रांसपोर्टर बजरंग दल का चोला ओढ़ कर नकली सीमेंट का कारखाना चला रहे हैं ।

समाज से जुड़े कुछ स्वाभिमान लोगों ने अब इस कारोबार से जुड़े संगठन के लोगों की जड़े खोदने लगी है । इसका नेटवर्क इतना तगड़ा है कि इनका काला करोबार सालों से चल रहा है और किसी को इसकी भनक तक नही लगी । क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि लोहगरा व कापरी के कुछ लोग बजरंग दल का चोला ओढ़कर फैक्ट्री के कर्मचारियों व ट्रक चालको की सांठगांठ करके नकली सीमेंट बनाने का कारोबार कर रहें हैं ।

ट्रक चालकों से सांठगांठ करके आमतौर पर दूसरे राज्य जाने वाले ट्रकों से सीमेंट उतार कर मिलावट करते हैं । और 200 बोरी की 400 बोरी बनाकर उसे वापस ट्रक में लोड करवा देते हैं । और ट्रक चालक उसे लेजाकर सम्बंधित जगह अनलोड कर देता है । इतने निर्जन स्थान में मिलावट खोरी का प्लांट खोल रखे हैं कि वहां आमतौर पर कोई जाता भी नही ।

यही कारण है कि बजरंग दल से जुड़े लोहगरा व कापरी गांव के लोगों ने सालों से प्रशासन की आँखों मे धूल झोंक रहें हैं । नकली सीमेंट के इस कारोबार में फैक्ट्री के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई जा सकती है । सालों से मिलावट खोरी का कारोबार चल रहा है और बाकायदा सीमेंट बेची जा रही है लेकिन कंपनी द्वारा अधिकृत कर्मचारियों को इसकी भनक भी नही लगी ।

ऐसे तैयार करते हैं नकली सीमेंट* बताया जाता है कि उक्त लोगों द्वारा ट्रक चालकों व फैक्ट्री कर्मचारियों से सांठगांठ कर फैक्ट्री से सीमेंट मंगवाते हैं । निर्जन स्थान पर लाकर मिलावट करते हैं ,बोरी से आधी बोरी सीमेंट निकालकर उसमें राखड़ मिला देते हैं । ऐसे में एक बोरी से दो बोरी नकली सीमेंट बना देते हैं । जिसे बारा क्षेत्र के अलावा अन्य जिले में भी सप्लाई करते हैं । इस नकली सीमेंट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल शासकीय निर्माण कार्यों में होना निश्चित माना जा सकता है । आखिरकार मिलावटी सीमेंट के इस कारोबार में शामिल लोगों की पहचान कर प्रशासन खुलासा कर गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरफ्तार करेगी य अपना हिस्सा खंगालेगी । बरहाल अभी कुछ कहा नही ज सकता ।

Prayagraj

Jul 09 2024, 17:15

कौशाम्बी में पैनल अधिवक्ता के लिए इंटरव्यू 09,10 तथा 11जुलाई को

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कौशांबी।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के निर्देशानुसार गरीब, निर्धन, असहाय व्यक्तियों, कारागार में निरूद्ध बन्दियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (निःशुल्क और सक्षम विधि सेवायें विनियम-2010) के अन्तर्गत पैनल अधिवक्ता का पैनल तैयार किया जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।

आवेदकों का दिनांक 09 जुलाई 2024, 10 जुलाई 2024 तथा 11 जुलाई 2024 को साय 04:30 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाना सुनिश्चत है। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने देते हुए आवेदकगण को सूचित किया है कि अपने समस्त मूल योग्यता प्रमाण पत्र तथा उ०प्र० बार काउन्सिल द्वारा जारी मूल पंजीयन प्रमाण पत्र व परिचय पत्र के साथ नियत साक्षात्कार तिथि को स्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Prayagraj

Jul 09 2024, 17:14

विधायक निधि से भाजपा के पांचो मंडल अध्यक्षों को चार-चार सड़कों की सौगात

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। विधायक डॉ वाचस्पति ने अपनी निधि से भाजपा के पांचो मंडल अध्यक्षों को चार-चार इंटरलॉकिंग सड़के दी है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य समूचे बारा विधानसभा का विकास करना है, हम अपनी टीम को साथ में लेकर गांव-गांव जनता दरबार का आयोजन करते हैं, लोगों की समस्याओं को सुनते है और उसका निदान करते है।

अगर आप लोगों का सहयोग मिलता रहा तो बारा का विकास इसी तरह होता रहेगा।

बता दे की विधानसभा के जसरा मंडल, शंकरगढ़ मंडल, कौंधियारा मंडल, मनकामेश्वर मंडल और नारीबारी मंडल अध्यक्षों के साथ विधायक डॉ वाचस्पति ने बैठक की और चार-चार इंटरलॉकिंग सड़कों की स्वीकृति दी।

Prayagraj

Jul 08 2024, 19:00

दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुणों से सुसज्जित व्यक्ति ही इस जगत में सबसे धनवान है :जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।दया, करुणा, प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुणों से सुसज्जित व्यक्ति ही इस जगत में सबसे धनवान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी नरेन्द्र कुमार से देवघाट कोरांव में मिलने पर कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं समाजसेवी नरेन्द्र कुमार के बीच अभिन्नात्मक घरेलू सम्बन्ध है।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस संसार में किसी भी व्यक्ति के पास संसार की सभी सुख-सुविधा उपलब्ध हो और उसके पास अपार धन-दौलत हो परन्तु उसके हृदय में दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुण न हो तो वह व्यक्ति महा निर्धन के समान है क्योंकि एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति के साथ से ही यह दुनिया चलती है और जब उपरोक्त गुण ही व्यक्ति के पास नही है तो कोई भी व्यक्ति उसके साथ नही रहना चाहेगा और इस प्रकार उस व्यक्ति के पास सबकुछ रहते हुए भी उसके समाने केवल निर्धनता ही दिखाई देगी।

चाहे भले ही लाख धन-दौलत भरी रहे पर साथ में चलने एवं बात करने वाला कोई न हो तो जीवन पार कर पाना सम्भव नही है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में कहा कि मनुष्य ही केवल दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार को समझ सकता है न कि संसार के अन्य प्राणी।यदि ये गुण मनुष्य के अन्तःकरण में हैं तो वह सत्य एवं अहिंसा सहित न्याय का पथगामी हो जाता है और इस तरह वह जन्म-मृत्यु के भव-बन्धन से मुक्त हो मनुष्य के जीवन को परिपूर्ण कर लेता है।इस आध्यात्म जगत की अनूठी वचनों को सुनकर वहाँ उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने आज जो मानव हित में अगूढ़ बातों का वर्णन किया इसे सुनकर मुझे स्वर्ग जैसे वातावरण की अनुभूति हुई।इस दरमियान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा धन्य है यह मेजा की भूमि जो जिला मंत्री जैसे रत्न का अवतरण यहाँ पर हुआ।जिला मंत्री द्वारा बताए गए मार्गों का एक कण भी कोई ग्रहण कर ले तो यह मानव जीवन सफल हो जाएगा।इस मृदुल कल्याणकारी वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jul 08 2024, 16:20

प्रयागराज की सहायक अध्यापिका चाँदनी व उनके पुत्र अयांश आर्या ने जीता इंडियाज़ टॉप मॉडल का ख़िताब

प्रयागराज। देश के प्रतिष्ठित अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस की तरफ़ से जयपुर के ज्वैल्स रिसॉर्ट एंड बैंक़्वेट में २९ जून से ०९ जुलाई तक आयोजित “इण्डियास टॉप मॉडल सीजन -६” प्रतियोगिता में प्रयागराज के बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत चाँदनी ने देश भर से शामिल प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए “मिसेज वर्ग” में जीत हासिल करते हुए इंडियास टॉप मॉडल का ख़िताब हासिल किया । उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को विभिन्न चरणों में अपनी योग्यता का प्रदर्शन करना था , सभी चरणों में चाँदनी ने उत्कृष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की । 

इसी प्रतियोगिता के “किड्स बॉयज़ मिस्टर सीनियर वर्ग” में भाग लेते हुए इनके पुत्र मास्टर अयांश आर्या ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ”मिस्टर यूनिवर्स” का ख़िताब अपने नाम दर्ज किया । जीत के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए चाँदनी ने अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर श्री आकाश मित्तल व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद अर्पित किया । साथ ही चाँदनी ने उनके यहाँ तक पहुँचने में सहयोग किए सभी परिवारजन व साथियों को भी धन्यवाद अर्पित किया और अपनी जीत उन सभी नौकरी पेशा महिलाओं को समर्पित की जो नौकरी के कारण प्रतिभावान होते हुए भी ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं हो पाती ।

Prayagraj

Jul 07 2024, 20:38

आशीर्वाद देने निकले भगवान जगन्नाथ
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज रविवार को उड़ीसा की तरह प्रयागराज में भी इस बार तीन रथ निकले गए बड़े रथ पर भगवान जगन्नाथ बहन  सुभद्रा और बड़े भाई बल भद्र भव्य स्वरूप के साथ जनमानस को आशीर्वाद देने निकले बाहर से आए हुए कारीगर ने रथ को तैयार किया है भगवान का श्रृंगार मुकुट जयपुर के कारीगरों ने तैयार किया है।

महोत्सव समिति की रथ यात्रा हीवेट रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर शिव दुर्गा व हनुमान मंदिर महापालिका स्कूल मोहतसिमगंज से पूरी भव्यता के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ के पोशाक में 16 प्रकार के रत्न लगे हुए है  जिस रथ पर भगवान जगन्नाथ सवार थे वह रथ 16 फीट लंबा 12 फीट चौड़ा है गुंबद पर नीला चक्र सुशोभित है राम दरबार की भव्य झांकी महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा डांडिया का प्रदर्शन वाराणसी के डमरु ग्रुप के कलाकार के द्वारामहाकाल की झांकी गुरमीत सिंह के द्वारा भजन की प्रस्तुति भक्तों के आकर्षण के केंद्र थे भक्तगण 100 फीट लंबी नाग वासुकी रस्सी से भगवान का रथ खींच रहे थे भगवान जगन्नाथ के रथ की  आरती और  स्वागत किया जा रहा था जॉनसेन गंज ओम संस्था  गौरी शंकर द्वारा प्रसाद वितरण किया गया ।

प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा आरती की गई और समिति के लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
दर्शन यात्रा में राजेश केसरवानी पंडित दिगंबर त्रिपाठी गौरी शंकर अरुण केसरवानी सोहेल अहमद  शगुन भैया अनूप केशरवानी भरत कनौजिया गौरी शंकर वर्मा गोपाल मिश्रा विजय चौरसिया नीरज साहू नीतू रावत शंकर लाल कुशवाहा मोहम्मद आमिर आकाश चौरसिया आनंद शुक्ला पंकज शुक्ला पाषर्दगढ़ दर्शन यात्रा में साथ चल रहे थे एसीपी विनोद कुमार सिंह व कोतवाली की पुलिस दर्शन यात्रा को सकुशल संपन्न कराया।

Prayagraj

Jul 07 2024, 20:12

राजनीति में युवाओं का समावेश आशीष मिश्रा
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।
जोश नया जुनून ही फिजा में नई बहार ला सकता है।
मरते लोकतंत्र को युवाओं का जुनून आबाद कर सकता है।।
आजकल राजनीति में एक चलन आम हो गया है। सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति में प्रवेश। आप इस हकीकत को तो समझिए कि जिन्हें सरकार यह कहकर घर भेज देती है कि अब आप सरकारी व्यक्ति रहने के काबिल नहीं क्योंकि आपकी उम्र हो गई है, लेकिन वो सरकार बन फिर सरकारी नौकरों को हुक्म देते हैं, इसे आप शायरी में यूँ व्यक्त करे -
सरकारी नौकरी के बाद राजनीति से भी बुजुर्ग आराम करेंगे।
देश के विकास और उन्नति के लिए राजनीति अब युवा करेंगे।।

जो राजनेता है, उनकी उम्र पार हो गई। आँखों से दिखता नहीं, कानो से सुनते नहीं। कमर झुक गई बूढ़ापे में सिर का भार  ढोते-ढोते और चल दिये देश का भार उठाने। जिनसे अपना काम नहीं होता वो दूसरों के काम कराने के वादे करते हैं। उन्हें घर बिठा युवाओ को राजनीति में लाने कि आग्रह 
उम्रदराज कांपते हाथों और झुकती कमर को आराम दीजिए।
राजनीति में जोश व जुनून से भरे युवाओं को अवसर दीजिए।
जो बदलाव और चुनाव कल करना है वो आज ही कर दीजिए।
देश कि सूरत व मूर्त बदलना है तो युवाओं को अवसर दीजिए।।
युवाओ को राजनीति में लाने कि पेशकश खूब होती है। इरादे भी बनाये जाते हैं, नारे भी लगते हैं - अबकी बार होगी युवाओ कि सरकार। लेकिन जैसे ही चुनाव कि चौसर सजती है तो युवाओ को हार का मुँह देखना पड़ता है, ऐसे में मतदाताओं को जोश दिलाने के लिए आप इस शायरी का उपयोग कर इतिहास बता सकते हैं और मतदाताओं को सावधान भी कर सकते हैं कि युवाओं के पास जोश होता है, धनबल नहीं। आप जोश को चुनें वही वही देश की तस्वीर और तकदीर बदलने में समर्थ है।
उगता है सूरज बिखरती है धूप, जग का निखरता है रुप
धनबल के आगे हारते है सपूत, युवा ही बदलेगा स्वरुप।।

वृद्ध व्यक्ति जो राजनीति में है उनके पास अनुभव है और अनुभव कि बाते। अनुभव होने के नाते उन्हें मतदाताओं कि नस भी दबाना आता है। मतदाताओं कि मांग उन्हें पता होती है, उसी को आधार बनाकर चुनाव प्रचार की योजनाओं का निर्माण कर लम्बे वादे करते हैं और काम करने के इरादे जताते हैं ऐसे मे आप उन्हें ऐसी चिकनी चुपड़ी बातों और वादों से सावधान करने के लिए इस शायरी का उपयोग कर सकते हैं -
कभी वादों से तो कभी इरादों से, खूब सियासत कर ली बातों से।
अब वक़्त है बदलाव का लाओ युवा, पीछा छुड़ा लो जज्बातों से।।

Prayagraj

Jul 07 2024, 20:10

उपमुख्यमंत्री का स्वागत-वंदन-अभिनन्दन करते सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज /केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का सर्किट हाउस प्रयागराज में स्वागत-वंदन-अभिनन्दन करते सरदार पतविंदर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र भाजपा।