भाकियू किसान के मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल पुलिस कमिश्नर से मिलकर करेंगे चोरी के प्रकरण के खुलासे की मांग
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।
पिछले करीब एक माह से खीरी थाना क्षेत्र में भैंस चोरी के मामले बढ़ गये हैं। तीन दिन पूर्व जब गाँव वालों ने सलैया पहडी से चोरी की भैंस से लदी एक पिकअप पकड़कर पुलिस को सौंपा तो इलाके के पशुपालकों में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने भैंस लदी पिकअप अपने कब्जे में ले लिया और चोरी में संलिप्त कुछ को खीरी पुलिस ने जेल भेज दिया है।
लेकिन भैंस चोरी करने वाले गिरोह का सटीक पर्दाफाश नही हो सका है।
कम से कम इस बात का खुलासा होना जरूरी था कि यह गिरोह भैंस चोरी में कब से संलिप्त है और कहां कहां से किन -किन घरों से भैंस चोरी की गयी।
एक माह में अकेले सलैया से 11 भैंसें चोरी हो चुकी हैं, लेकिन एक भी भैंस के विषय में पता नहीं चला । भैंस कहां गयीं ? कौन चोरी कर रहा है ?। इनमें कुछ भैंस बच्चा देने वाली थीं।
सवाल है कि जब एक गांव से 11 भैंस चोरी हो गयीं तो इलाके से कितनी भैंस चोरी गयीं होंगी।
अभी भैंस से लदी जो पिकअप पकड़ी गयी उससे भैंस चोरी के सरगना को पकड़ा जा सकता है।
भारतीय किसान यूनियन किसान इस मैटर पर जल्द ही पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेगा। क्योंकि 40 हजार से 75 हजार रुपये कीमत की भैंस जिस किसान के दरवाजे सेचोरी हो गयी उस पर क्या बीत रही होगी। आगे इस तरह की घटना न हो।
भाकियू किसान के मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल ने कहा कि गांव वालों को भारतीय किसान यूनियन किसान से जुड़कर भैंस चोरी के प्रकरण का खुलासा करना चाहिए।
Jul 09 2024, 17:19