सीएम नीतीश कुमार का सख्त निर्देश, बाढ़ पीड़ितों तक तत्काल पहुंचाई जाए मदद
डेस्क : उत्तर बिहार और नेपाल में हो रहे भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। उत्तर बिहार के कई ऐसे जिले है जहां निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों तक तत्काल मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है।
दरअसल मुख्यमंत्री ने सोमवार को गोपालगंज से वाल्मीकिनगर तक नदियों के जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण एवं गोपालगंज जिलों का हवाई सर्वे किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग के अधिकारी और जिलाधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहें। सभी जिले और संबद्ध विभाग मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें। नाव संचालन, पॉलिथिन शीट, राहत सामग्री की उपलब्धता, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट, फूड पैकेट, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि के संबंध में पूरी तैयारी रखी जाए, ताकि बाढ़ आने पर लोगों को तुरंत राहत पहुंचाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग सतत् अनुश्रवण करते रहे कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को दिक्कत न हो। निचले इलाकों में जहां पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें। जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार निगरानी करते रहे। अभियंतागण पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी स्थल पर कैंप करते रहें।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा मानना है कि राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है। लिहाजा, बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों तक तय मानक के अनुसार पूरी सहायता उपलब्ध कराई जाय।
Jul 09 2024, 14:16