पूर्व केन्द्रीय मंत्री पारस को एक और बड़ा झटका, पटना स्थित वर्तमान कार्यालय लोजपा (आर) को हुआ आवंटित
डेस्क : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को भतीजे चिराग पासवान से पंगा लेना महंगा पड़ गया है। पहले जहां लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को एक भी टिकट नहीं मिला। वहीं अब उन्हें राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय का भवन भी उनके हाथ से चला गया है। यह भवन अब केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को आवंटित किया गया है। भवन निर्माण विभाग की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि भवन निर्माण विभाग की ओर से पूर्व में लोजपा को दिये किए गए इस परिसर का आवंटन पहले ही रद्द किया जा चुका है। यह परिसर पटना एयरपोर्ट के समीप शहीद पीर अली खान मार्ग पर स्थित आवास संख्या-1, व्हीलर रोड है।
बीते सोमवार को भवन निर्माण विभाग के उप सचिव ने लोजपा (आर) को यह परिसर आवंटित करने के संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर दिया। आदेश के अनुसार 4 जुलाई 2024 को लोजपा (रामविलास) की ओर से पार्टी कार्यालय के आवासीय परिसर के उपयोग के लिए अनुरोध किया गया था।
केन्द्रीय पुल के इस परिसर को सशर्त अस्थायी रूप से आवंटित किया गया है। बिना अनुमति के परिसर में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। वहीं, राजनीतिक पार्टियों की ओर से कार्यालय के लिए आवासीय भवन का मानक किराया से दस गुना किराया भुगतान करना होगा।
Jul 09 2024, 10:50