ड्रोन तकनीक के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बना रही है मोदी सरकार : अरविन्द सिंह
डेस्क : भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देकर नवाचार के बल पर ड्रोन उद्योग में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देकर कर के देश भर के गांवों में तैनात करने के लक्ष्य के साथ मोदी सरकार नमो ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से कृषि क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ड्रोन उद्योग के तकनीकी प्रगति से मौसम की अनियमितता से निपटने में मदद मिलेगी और किसानों को उच्च गुणवत्ता और अधिक मात्रा में उपज प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
कृषि को विज्ञान और आधुनिकता से जोड़ने के लिए मोदी सरकार ने ड्रोन दीदी योजना चलाई और ये सफलतापूर्वक चल रही हैं।
श्री अरविन्द ने कहा कि आज जब ड्रोन दीदी खेतों में ड्रोन से फर्टिलाइजर का छिडकाव करती हैं तो लोगों में विश्वास जगता है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधुनिकता से जुड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ड्रोन दीदी योजना से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन रही गांव की महिलाएं।
एनडीए सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना अधिक गति से काम कर रही हैं ताकि तीन गुना बेहतर परिणाम सुनिश्चित हो और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य को पूरा कर सकें।
Jul 09 2024, 09:19