बाढ़ एवं बरसात का मौसम शुरु होते ही बलिया जनपद इन दोनों प्राकृतिक आपदाओं से जूझता रहा
संजीव सिंह बलिया। बाढ़ एवं बरसात का मौसम प्रारंभ हो चूका हैं बलिया जनपद इन दोनों प्राकृतिक आपदाओं से जूझता रहा है नगर क्षेत्र में जल जमाव तथा जनपद के अधिकांशग्रामीण हिस्से में बाढ़ का वीभत्स रूप जनपदवासी देखते आ रहे ऐसे में जिला प्रशासन को यथाशीघ्र नगर क्षेत्र से जल निकासी एवं बाढ़ से प्रभावित घाघरा नदी के किनारे एवं गंगा के किनारे बसे गांव में राहत कार्य में तेजी लाना चाहिए साथ ही कटान में विलीन हो रहे कृषि योग्य भूमि और गावों को बचाने के लिए प्रशासन को यथोचित कदम उठाना चाहिए। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने रविवार को प्रेस को जारी अपने एक विज्ञप्ति में कहा। कान्हजी ने कहा कि इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी जी द्वारा प्रारंभ में ही सरकार से लगाए शासन प्रशासन के हर छोटे बड़े ओहदेदारों को पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावित घाघरा के किनारे बसे गांवों को बचाने के लिए गुहार लगाया जा चुका हैं अगर फिर भी सरकार एवं प्रशासन नहीं चेतता है तो समाजवादी पार्टी बलिया जनपद वासियों के इस विकराल समस्या को लेकर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगी। कान्हजी ने कहा कि बरसों से बलिया जनपद के लोग बाढ़ की समस्या से जूझते आ रहा हैं अब इसपर ठोस कार्य होना चाहिए जिससे इस समस्या का स्थाई निदान हो सके। क्योंकि बलिया जनपद के पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण कुछ हैं तो जनपद में प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ और उससे होने वाला नुकसान हैं लोगो के आशियाने और खड़ी फसल तक बाढ़ में विलीन हो जाते हैं बाढ़ इलाके के लोग महीने महीने भर देश दुनिया से कटे से हो जाते हैं। पालतू पशुओं का भी दुर्दशा हो कर रह जाता हैं। इस अति गम्भीर समस्या का स्थाई समाधान जनपद का हर जनमानस चाहता हैं। और समाजवादी पार्टी बलिया भी बाढ़ और जलजमाव की समस्या से निदान दिलाने की मांग शासन और प्रशासन से करती हैं।

सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"
बलिया सांसद मिले डीआरएम से सांसद को किया आश्वस्त नहीं बदलेगा राजधानी एक्सप्रेस का रूट
संजीव सिंह बलिया। डिब्रूगढ़ से चलकर छपरा बलिया के रास्ते नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के रूट बदलने की जैसे ही बलिया सांसद सनातन पांडेय को हुई वह तत्काल सोमवार को डीआरएम वाराणसी डीके श्रीवास्तव से मुलाकात की और पत्रक सौंपा। कहाकि जनपद में चर्चा है कि राजधानी एक्सप्रेस का रूट न बदलने की तैयारी चल रही है। जिस पर डीआरएम डीके श्रीवास्तव ने सांसद सनातन पांडेय को बताया कि डिब्रुगढ-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का रूट नहीं बदलेगा।बलिया के लोगों को कभी परेशानी नहीं होगी। बलिया सांसद ने राजधानी एक्सप्रेस को छपरा से गोरखपुर होकर चलाए जाने की अटकलो को लेकर वाराणसी में डीआरएम से मिलकर समाप्त कर दिया। कहाकि यदि ऐसा हुआ तो यह बलिया, गाजीपुर व वाराणसी के लोगों संग छलावा होगा। जिस पर सांसद को डीआरएम ने आश्वस्त किया कि कहीं कोई रूट बदलने का प्रस्ताव नहीं है।
नवनियुक्त शिवम कुमार पाण्डेय बलिया डायट प्रभारी प्राचार्य का कार्यभार संभाला
संजीव सिंह बलिया। पकवाईनार: शिवम कुमार पाण्डेय 2018 बैच PES जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाईनार बलिया में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात हुए हैं। श्री पाण्डेय इसके पूर्व कौशांबी में राजकीय इंटर कालेज कोशांबी में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे। ये मुलतहः गाजीपुर के रहने वाले है।शासन से श्री शिवम् पाण्डेय का स्थानांतरण जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बलिया में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर हुआ है। लेकिन बलिया डायट प्राचार्य का अतिरिक्त चार्ज बीएसए बलिया मनीष कुमार सिंह के पास था ।गुरुवार को श्री पाण्डेय पदभार ग्रहण किये तो बीएसए मनीष सिंह ने शिवम कुमार पाण्डेय को प्रभारी प्राचार्य का चार्ज देकर उन्हे पदभार ग्रहण कराये।तथा बीएसए ने बुके व माला पहनाकर उनका स्वागत किये। शिवम कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। श्री पाण्डेय का प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह, प्रवक्ता अविनाश कुमार सिंह, डाक्टर मृत्युंजय सिंह, दिवाकर सिंह, रविरंजन खरे,डाक्टर शाइस्ता अंजुम, देवेंद्र कुमार सिंह, रामप्रकाश प्रजापति, संजय यादव,प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह,अश्विनी तिवारी,हलचल चौधरी, विजय प्रताप सिंह, प्रितुरंजन सिंह, संजीव सिंह, सूर्य भान पाण्डेय, राजकुमार, बब्बन यादव,आदि लोगो ने बुके व माला पहनाकर स्वागत किया।
बलिया में BSA ने दिया अहम खबर शिक्षकों के टैबलेट अब होंगे ऑन
संजीव सिंह बलिया l जिले में बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को शासन की ओर से टैबलेट दिए गए हैं। टैबलेट के जरिये शिक्षक-शिक्षिकाओं को ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने के साथ ही बच्चों को भी पढ़ाने और होमवर्क देने, उसे चेक करने आदि के निर्देश दिए गए थे। निपुण एप का संचालन भी इसी के जरिये किया जाना है। मगर, टैबलेट मिलने के बाद शिक्षक टैबलेट में सिम और डेटा न होने के कारण टैबलेट संचालन बेमतलब साबित रहे थे। बेसिक शिक्षकों के टैबलेट अब ऑन होंगे। शासन ने टैबलेट के लिए सिम कार्ड उपलब्ध करा दिया है, जिसे शीघ्र स्कूलों तक पहुंचाने के लिए गुरुवार (4 जुलाई) को सिम कार्ड खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए द्वारा दिया जायेगा। इससे ऑनलाइन अटेंडेंस लगानेऔर बच्चों को पढ़ाने में आने वाली मुश्किलें खत्म हो जायेगी। BSAमनीष कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक, उच्च व कम्पोजिट विद्यालयों में टैबलेट उपलब्ध कराये गये है। जिनके संचालन के लिए सिमकार्ड क्रय किया जा चुका है, जिसे 4 जुलाई को खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्राप्त करा दिया जायेगा। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी को स्वयं उपस्थित होकर सिमकार्ड प्राप्त
IAS प्रवीण कुमार लक्षकार बलिया जिले के नये जिलाधिकारी बनाये गये
संजीव सिंह  बलिया। जिले के नए जिलाधिकारी का। 2012 बैच के आईएएस प्रवीण कुमार लक्षकार बलिया जिले के नये जिलाधिकारी बने। राजस्थान के जयपुर के मूल निवासी तथा 1 जुलाई 1982 मे जन्मे प्रवीन कुमार 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं। आईएएस की तैयारी करने से पहले प्रवीन कुमार ने इतिहास में एमए औऱ बीएड भी किया था। प्रवीण कुमार लक्षकार वर्ष 2013 में रायबरेली में ट्रेनी आईएएस के रूप में इनकी पहली तैनाती हुई थी। सात अगस्त 2014 में अलीगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती हुई। 21 अप्रैल 2016 में सीडीओ ललितपुर, 17 अप्रैल 2018 में विशेष सचिव पंचायती राज और 2 मार्च 2019 जिलाधिकारी हाथरस बने। इसके बाद जिलाधिकारी मिर्जापुर, जिलाधिकारी पीलीभीत के पद पर कार्य कर चुके है। जिलाधिकारी बलिया रविन्द्र कुमार विशेष सचिव संस्कृति बने।
देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार शपथ लेने पर बलिया में जश्न
आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते दीपक जिला सह मंत्री डॉ सुनील यादव अरुण कुमार पांडे संतोष पांडे प्यारेलाल पांडे संदीप सैनी बृजेश गुप्ता

देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार शपथ लेने पर बलिया में जश्न
संजीव सिंह बलिया।नगरा में आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक जी ने कहा कि करोड़ों देशवासियों की आकांक्षाओं व उम्मीदों को साकार करते हुए विकसित भारत के निर्माण का संकल्प सिद्ध होगा और भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला सह मंत्री डॉ सुनील यादव अरुण कुमार पांडे संतोष पांडे प्यारेलाल पांडे संदीप सैनी बृजेश गुप्ता मुकेश सैनी अजय सिंह बबलू सिंह रितेश बरनवाल अरविंद सिंह फतेह बहादुर सिंह अरविंद नारायण सिंह एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मिठाई खिलाकर जश्न मनाएं
हिमांचल प्रदेश में मिला बलिया के संजय यादव सहायक अध्यापक को शिक्षक सेवा सम्मान
संजीव सिंह बलिया। सिक शिक्षा मूवमेंट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शैक्षिक भ्रमण पर हिमांचल प्रदेश में गए उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के एक दल को राजभवन शिमला में राज्यपाल महामहिम शिव प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा एवं हिमांचल प्रदेश की शिक्षा का तुलनात्मक विश्लेषण के लिए 07 जून 2024 को आमंत्रित किया गया। बेसिक शिक्षा मूवमेंट आफ इंडिया एवं भारतीय शिक्षण मण्डल के फाउंडर डॉ राजेश शर्मा द्वारा हिमांचल प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की शिक्षा के अंतर को स्प्ष्ट किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे जनपद बलिया के शिक्षक डॉ. संजय यादव ने उतर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम निपुण भारत मिशन, शिक्षा में ICT का प्रयोग, गतिविधियों की आवश्यकता तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्री-प्राइमरी, DBT आदि पर बहुत ही तार्किक तरीके से अपना विचार रखा। कार्यक्रम में राज्यपाल महामहिम शिव प्रसाद शुक्ला ने शिक्षक डॉ. संजय यादव को शिक्षक सेवा सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार से शिक्षा के उन्नयन हेतु प्रयास करने वाले अध्यापक जरूर उत्तर प्रदेश की साक्षरता को शत प्रतिशत तक ले जायेंगे। कार्यक्रम में डॉ. संजय की किताब "हम होंगे कामयाब" का विमोचन भी महामहिम ने किया। बता दें कि डॉ. संजय यादव शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के कम्पोजिट विद्यालय सवन पर सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं।
बलिया में धारदार हथियार से गोदकर कर विनोद सिंह की निर्मम तरीके से हत्या
संजीव सिंह बलिया । जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा बाजार में घर के अहाते में सो रहे अधेड़ की गले में धारदार हथियार से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है। घटना की जानकारी सुबह 10 बजे के आसपास हुई जब मकान में किराये पर रह रहे दुकानदार ने दुकान खोलकर में गेट की चाभी लेने के लिए मकान मालिक के पास गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँचकर छानबीन कर रही है। जानकारी अनुसार भीमपुरा निवासी विनोद सिंह 55 की बाजार में मकान है। गुरुवार की रात्रि में अज्ञात लोगों ने किसी धारदार हथियार से उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब शुक्रवार की सुबह मकान में स्थित दुकानदार ने अपनी दुकान खोली और मेन शटर का ताला खोलने के लिए मकान मालिक के पास गया तो देखा कि उनका शरीर अहाते में खून से लथपथ पड़ा था। यह देख दुकानदार घबराकर बाहर आकर सबको सूचना दी। जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उनके गर्दन पर चाकू से गोदे जाने का निशान है। मृतक का शरीर चारपाई से गिरकर दरवाजे के पास सिर्फ अंडरवियर पर जमीन पर पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन कर रही है।
पर्यावरणिद शैलेंद्र का मिशन अंतिम सांस तक जलाता रहूंगा पर्यावरण संरक्षण की अलख
संजीव सिंह बलिया।नगरा में एआरपी के पद पर कार्यरत शिक्षक शैलेंद्र का प्रकृति प्रेम अनूठा है। शैलेंद्र को हरियाली से इतना गहरा लगाव है कि वह यत्र तत्र सर्वत्र स्थान दिखता नहीं कि पौधारोपण कर प्रकृति को उपहार देने में जुट जाते हैं। उनका यह कारवां यही नहीं थमता अपने स्तर से भी आमजन को प्रकृति व पर्यावरण के प्रति जागरूक करते रहते हैं। शैलेन्द्र का प्रकृति प्रेम व जज्बा लोगों के लिए प्रेरणादाई है। शैलेंद्र ने कोरोना महामारी में ऑक्सीजन व प्रकृति के मूल्य को समझते हुए 5 सितंबर 2020 शिक्षक दिवस से प्रतिदिन पौधारोपण करने का आजीवन संकल्प लिया था, जो आज भी जारी है। इस पर्यावरण दिवस पर 1292वां पौधा रोपित कर शैलेंद्र ने एक अनूठा इतिहास कायम किया। उनके समर्पण का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि वह खुद की कमाई से पौधा खरीद कर प्रतिदिन या तो उसे उचित स्थान देते हैं या फिर किसी सुयोग्य को समर्पित कर उसे रोपित करा देते हैं। इस नेक कार्य के लिए जिला एवं राष्ट्रीय स्तर के कई मंचों से शैलेंद्र को सम्मानित भी किया जा चुका है। शैलेंद्र ने बताया कि मेरे अंतिम सांस तक अभियान चलता रहेगा