Ayodhya

Jul 08 2024, 19:56

प्रत्येक रविवार को बेजुबान जानवरों को भोजन कराकर हमदर्द बने- बसंत राम समाजसेवी

अयोध्या।मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज द्वारा प्रत्येक रविवार को बेजुबान जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। संरक्षक बसंत राम के नेतृत्व में संस्था टीम अध्यक्ष नेहा कुमारी ,कार्यकारी अध्यक्ष प्रज्ञा श्रीवास्तव ने भोजन व्यवस्था की कमान संभालते हुए बेजुबान जानवरों को भोजन कराया।

संस्थापक अध्यक्ष बसंत राम ने बताया कि संस्था सामाजिक कार्य कई वर्षों से कर रहा है इससे पहले भी बेजुबानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी लेकिन इस सत्र में प्रत्येक रविवार को बेजुबानों को भोजन की व्यवस्था करने का जिम्मा उठाया गया अयोध्या तीर्थ स्थल पर हजारों हजार श्रद्धालु बेजुबान जानवर को भोजन कराते हैं लेकिन अयोध्या कैंट के क्षेत्रों में अत्यधिक बंदर एवं अन्य जानवर है जिनके प्रति भाव लोगों में कम दिख रही है ऐसे में संस्था ने फैजाबाद अयोध्या कैंट क्षेत्र में चुनकर भोजन व्यवस्था कराने का निश्चय किया।

अक्सर लोग जानवरों को मारते हैं पीटते हैं भोजन की व्यवस्था नहीं होती है ऐसे में जानवर आक्रामक होते जा रहे हैं मनुष्य पैसे से भोजन खा सकता है लेकिन जानवरों को पैसे के बारे में नहीं मालूम ऐसे में सभी व्यक्ति को अपने-अपने क्षेत्र में बेजुबानों के लिए भोजन की व्यवस्था करनी चाहिए यही मानव का कर्तव्य है। संस्था सहयोगी संदीप मध्यान्ह ने भावनात्मक बात कही कि जानवर आक्रामक नहीं होता इंसान आक्रामक हो गए हैं इंसान ही बेजुबान जानवरों का स्थान छीनता जा रहा है विकास के दौर में बेजुबानों के स्थान जंगल एवं शहर के अत्यधिक पेड़ कट गए जिससे उनके भोजन और खेलने कूदने का स्थान खत्म होता जा रहा है हमें बेजुबानों के लिए सोचना चाहिए।

प्रज्ञा श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी संस्था समाज सेवा निस्वार्थ भाव से निष्ठापूर्वक कार्य कर रही है और आगे भी हम सब मिलकर सामर्थ्य के अनुसार बेजुबानों को भोजन व्यवस्था एवं सेवा में तत्पर रहेंगे। अध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि संस्था शोषित पीड़ित जनमानव के साथ बेजुबानों के लिए भी संस्था टीम सेवा के लिए अग्रसर है और सदैव तत्पर रहेगी जिन लोगों ने सहयोग किया है और जो लोग सेवा सहयोग मे उपस्थित रहे मैं सभी का आभार प्रकट करती हूं और सभी का सदैव सहयोग मिल रहता रहेगा।

कार्यक्रम में संदीप मध्यान, विकास रस्तोगी, आलोक कुमार, साधना गुप्ता, एकता रस्तोगी, सुबोध श्रीवास्तव, शंकर लाल अमरेश सिंहा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 08 2024, 19:55

कांग्रेस पार्टी नेताओ ने किया गोष्ठी का आयोजन

अयोध्या।राजनीति के शिखर पुरूष भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने अयोध्या में दलित बस्ती बाग बागेश्वर में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्टी किया।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की महिला दलित नेता दयावती के निवास पर दलित समाज के संग कांग्रेस जनों ने भोजन किया।

गोष्टी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा संसदीय जीवन में राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा एवं समर्पण बेमिसाल रही है। उनका संपूर्ण जीवन राजनीतिक, सामाजिक सक्रियता और विशिष्ट उपलब्धियों से भरा हुआ है। सदियों से शोषित और उत्पीड़ित दलितों, मज़दूरों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए जगजीवन राम जी द्वारा किए गए कानूनी प्रावधान ऐतिहासिक हैं।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा जगजीवन राम जी का ऐसा व्यक्तित्व था जिसने कभी भी अन्याय से समझौता नहीं किया और दलितों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे।

विद्यार्थी जीवन से ही उन्होंने अन्याय के प्रति आवाज़ उठायी। बाबू जगजीवन राम जी का भारत में संसदीय लोकतंत्र के विकास में महती योगदान है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रेनू राय ,जनार्दन मिश्रा ,हनुमान प्रसाद मिश्रा, रमेद्र मिश्रा पप्पू, दयावती ,पुष्पा ,सोनू कुमार, जितेंद्र ,राजकपूर,राम सवारी, राम लाली, शांति यादव आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 08 2024, 19:36

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ शहरी क्षेत्रों में सीवर जल शोधन हेतु अयोध्या में कांशीराम आवास के सामने बने एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया, जहां पर वर्तमान में 18 एमएलडी जल शोधित किया जाता है। उन्होंने जल शोधन प्रक्रिया के सम्बंध में जलनिगम के सहायक अभियन्ता से जानकारी प्राप्त की तथा प्रक्रिया को अधिकाधिक ऑटोमेटेड कराये जाने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि शहर से आने वाली सभी सीवर लाइन के मैनहोल की सतत निगरानी रखी जाय तथा उन्हें निश्चित अन्तराल में साफ किया जाए, जिससे कि शहर का सीवर एसटीपी तक निर्वाध रूप से पहुंच सकें और यहां से निकलने वाले शोधित जल को जिन नालों में डाला जाता है उनकी भी निरन्तर साफ सफाई हो, जिससे कि कहीं भी जलभराव न हों। मण्डलायुक्त ने जल निगम के इंजीनियरों से कहा कि शहर के विस्तारीकरण का सर्वे कर लें जिस ओर शहर विस्तारित हो रहा हो उस क्षेत्र में उपर्युक्त भूमि का चयन कर अतिरिक्त एसटीपी प्लांट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। इस दौरान नगर निगम, जल निगम एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Ayodhya

Jul 08 2024, 19:35

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद में सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भौतिक निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद में सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भौतिक निरीक्षण। राहत एवम् बचाव कार्य हेतु तैयारियों का लिया जायजा। सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील रुदौली के संभावित बाढ़ प्रभावित ग्राम मंहगू का पुरवा का भ्रमण भौतिक निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर तहसील द्वारा बताया गया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था कर ली गई है जिससे आवश्यकता पड़ने पर बाढ़ प्रभावितों को सुगमता से सुरक्षित स्थल पर बनाई गई बाढ़ शरणालय में विस्थापित किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने आशा से जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों में क्लोरीन की गोली व ओआरएस आदि के उपलब्धता की जानकारी ली तथा सीएचसी प्रभारी अधीक्षक को ग्रामीणों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सरकार द्वारा दी जा रही ।

विभिन्न सेवाओं का सुगमता से पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत महोली में स्थापित किए गए बाढ़ शरणालय का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई सीएचसी अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि बाढ़ शरणालय पर आवश्यकता अनुसार चिकित्सा टीम तैनात कर दी गई है तथा यहां प्रयाप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं।

आवश्यकतानुसार लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत महोली उपरहार में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जन सामान्य स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने हेतु संचालित शिरोपरि जलाशय संयंत्र का निरीक्षण किया तथा उपस्थित ऑपरेटर को नियमित ग्रामीणों को जल आपूर्ति सुनिश्चित रखने के साथ ही परिसर में वृक्षों को भी आरोपित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में घाघरा (सरयू) नदी पर दो तटबन्ध स्थित हैं- प्रथम रौनाही तटबन्ध यह तटबंध घाघरा नदी के दायें तट पर स्थित है। जिसकी लम्बाई 14.550 कि0मी0 है। द्वितीय- अयोध्या बिल्वहरिघाट तटबन्ध 13.140 कि0मी0 है। उपरोक्त के अतिरिक्त तमसा नदी (मड़हा) के बायें तट पर गोशाईंगंज शहर सुरक्षा तटबंध है, जिसकी लम्बाई 05. 340 कि०मी० है। उपरोक्त तटबंध सुरक्षित हैं। जनपद में तीन तहसीलों यथा तहसील सदर के 10 गांव (01-मांझा मूड़ाडीहा अयोध्या, 02-मांझा मूड़ाडीहा बस्ती, 03-मांझा सलेमपुर 04- मांझा पूरे चेतन, 05-मांझा पिपरी संग्राम, 06-माझा मड़ना, 07-माझारामपुरपुवारी, 08-माझा काजीपुर, 09-माझा मीरापुर ढाबा, 10-छावनी गौरा बारिक), तहसील रुदौली के 07 गांव (01-मुजेहना मजरे सरायनासिर, 02-पूरे मंहगू मजरे पसैया, 03-पूरे महंगू मजरे सण्डरी, 04-अब्बूपुर मजरे बरई, 05-कैथी माझा मजरे कैथी, 06-सुलेमपुर मजरे उधरौरा, 07-सल्लाहपुर मजरे कैथी) तथा सोहावल का 01 गांव मांझाकलाॅ कुल 18 गांव संभावित बाढ़ प्रभावित गांव हैं। वर्तमान में कोई गांव बाढ़ से प्रभावित नही है।

उक्त सभी तटबंधो, ग्रामों व क्षेत्रों में राजस्व विभाग व अन्य विभागों द्वारा सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत सतत् निगरानी रखी जा रही है। बाढ़ के निगरानी हेतु जनपद स्तर पर व तहसील स्तर कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका 24×7 संचालन किया जा रहा है। जनपद अयोध्या में बाढ़ के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रों में आवश्कतानुसार तहसील सदर में 06, तहसील सोहावल में 01 एवं तहसील रूदौली में 03, कुल 10 बाढ़ केन्द्र/राहत शिविर स्थापित किये गये हैं। उक्त चैकियों में राजस्व/स्वास्थ्य/पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी 15 जून से ही लगा दी गयी है। चिकित्सा विभाग द्वारा बचाव एवं राहत हेतु 37 टीमों तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 21 टीमों का गठन किया गया है। स्टीयरिंग ग्रुप/बाढ़ की बैठक कर सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत बचाव एवं राहत कार्य किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों को समस्त आवश्यक प्रबन्ध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

तहसील सदर, सोहावल व रुदौली के उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को सतत् निगरानी रखने के साथ ही आवश्यकतानुसार खाद्यान्न वितरण व पशुओं के चारे हेतु भूसे का वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, चिकित्सा विभाग व पशुचिकित्सा विभाग द्वारा बनाई गयी टीमों द्वारा भी बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा भी टीकाकरण का कार्य भी किया जा रहा है। जनपद में सम्भावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों को राहत खाद्य सामग्री यथा त्रिपाल, एवं राशन किट का वितरण किये जाने का प्रबन्ध किया गया है, आवश्यकतानुसार राहत सामग्री का वितरण किया जायेगा। सम्भावित बाढ़ से होने वाले प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रखे जाने की भी व्यवस्था कर ली गई है। प्रयाप्त संख्या में नावों की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने आकस्मिकता की स्थिति में किसी भी बाढ़ प्रभावित व्यक्ति/परिवार को कोई असुविधा न हो साथ ही उन्हें वहां पर प्रकाश, स्वास्थ्य, पेयजल, साफ-सफाई आदि का विशेष प्रबंध किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुदौली श्री प्रवीण यादव, तहसीलदार रुदौली, प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 07 2024, 20:39

अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत कई मंत्रियों ने की बैठक

अयोध्या। प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, गिरीश चन्द्र यादव, मनकेश्वर शरण सिंह, विधायक पुष्पेन्द्र पासी, विधान परिषद सदस्य अवनीश पटेल ने मिल्कीपुर विधान सभा के उपचुनाव को लेकर मिल्कीपुर के सभी मंडल अध्यक्षों, के साथ कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में बैठक की। बैठक में बूथ संरचना को चुस्त करने को लेकर कार्यकतार्ओं को निर्देश दिया। बैठक के उपरान्त विश्वविद्यालय कैम्पस में एक वृक्ष मॉ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण भी किया गया।

प्रभारी मंत्री ने बैठक में कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष तथा शक्ति केन्द्र प्रभारी बूथ समितियों तथा पन्ना प्रमुखों के साथ समन्वय स्थापित करें। बूथ समितियों के कार्यकर्ता यदि निष्क्रिय है। दूसरे कार्यकर्ता को दायित्व सौंपे। पौधरोपण के उपरान्त उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। पौधे हमारे आसपास की हवा को शुद्ध करने में मदद करते हैं। पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है।मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि विगत चुनाव में जिन बूथों पर प्रर्दशन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। उस बूथ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मंडल अध्यक्ष अपने मंडलों में कमजोर बूथों की सूची बना लें। तथा बूथ के प्रत्येक घर - प्रत्येक मतदाता तक सम्पर्क व संवाद की योजना बना लें।

मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पूर्ण उर्जा के साथ तैयार हो जाएं। मंडल अध्यक्ष व शक्ति केन्द्र प्रभारी सभी बूथ समितियों से लगातार सम्पर्क में रहें। मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह ने कहा बूथ विजय ही चुनाव विजय का मूल मंत्र है। इस लिए हमें हर बूथ पर काम करना है। कमजोर बूथों पर विशेष प्रयास की आवश्यकता है। बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, राधेश्याम त्यागी, राघवेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अखंड सिंह डिम्पल, मिल्कीपुर विधान सभा के चारों मंडलों के अध्यक्ष, के प्रभारी मौजूद रहे।

Ayodhya

Jul 07 2024, 19:34

अयोध्या में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या।मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह का आज जनपद अयोध्या के महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आगमन हुआ, जहां पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर सहित आदि अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

इसके बाद मुख्य सचिव का आगमन अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय में हुआ जहां उनको गार्ड आफ आनर से सम्मानित किया गया तथा विकास प्राधिकरण के सभागार में अयोध्या, बस्ती एवं देवीपाटन मण्डल के मण्डलायुक्त व जिलाधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा/श्रावण झूला मेला की तैयारियों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के पश्चात मुख्य सचिव श्री सिंह ने जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की एवं प्रेस प्रतिनिधियों को मेले के सम्बंध में की जा रही तैयारियों की ब्रीफिंग की गयी व उनके द्वारा पूछे गये सवालों के उत्तर दिये गये।

अयोध्या विकास प्राधिकरण परिसर से निकलने के पश्चात मुख्य सचिव महोदय सर्किट हाउस पहुंचे जहां उनके लिए 30 मिनट आरक्षित थे। तत्पश्चात सर्किट हाउस से निकलकर राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल, नयाघाट, जलवानपुरा में जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुये अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात हनुमानगढ़ी पहंुचे जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया तथा स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद मणि पर्वत पहुंचकर मेले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया, तत्पश्चात श्रीरामलला मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया व श्रीराम जन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया तथा तीर्थ क्षेत्र न्यास ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके बाद मुख्य सचिव श्री सिंह महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहंुचकर लखनऊ के लिए रवाना हुये।

Ayodhya

Jul 07 2024, 19:33

उमेश मिश्रा शिवसेना के प्रचारक अवध प्रांत मनोनीत

अयोध्या। शिवसेना तेजी से अपना विस्तार कर रहा है। पार्टी ने इसी को ध्यान रखते हुऐ संगठन का विस्तार किया है। वंदनीय हिंदू हृदय सम्राट शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री शिव सेना के मुख्य नेता एकनाथजी शिंदे साहब के मार्ग दर्शन व शिव सेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल के आदेश पर उत्तर प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी के नेतृत्व में प्रदेश संगठन मंत्री अरबिंद तिवारी की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने शिव सेना की सदस्यता ग्रहण कराया और जिम्मेदारी देते हुए उमेश मिश्रा को प्रदेश कार्यकारिणी में अवध प्रांत का प्रचारक उत्तर प्रदेश प्रमुख अभय द्विेदी ने मनोनीत किया । उमेश मिश्रा को प्रचारक अवध प्रांत का मनोनीत पत्र प्रदेश कार्यालय अयोध्या में दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे के सिद्धान्तों को मानने वाली शिवसेना संपूर्ण प्रदेश में लाखों शिव सैनिकों की सक्रिय टीम तैयार करेगी।

Ayodhya

Jul 07 2024, 19:32

हिन्दू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया गया

अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकतार्ओं ने देश भर में हिन्दू महासभा के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और स्वतंत्र भारत की प्रथम केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री का दायित्व संभालने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मोत्सव कल अखंड भारत हिन्दू राष्ट्र निर्माण संकल्प दिवस के रूप में मनाया । हिन्दू महासभा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज जारी बयान मे कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने वीर सावरकर के साथ मिलकर भारत को अखंड हिन्दू राष्ट्र बनाने का जो सपना देखा था, वो आज भी अधूरा है। पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करने और उसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिलाकर अखंड भारत हिन्दू राष्ट्र निर्माण का अधूरा मिशन हिन्दू महासभा पूरा करेगी।

अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आगे कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल की वीर भूमि पर जन्म लेकर हिंदुत्व का सिंहनाद किया और सम्पूर्ण विश्व में भारत को गौरवान्वित किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दूरदृष्टा बताते हुए श्री मिश्र ने कहा कि गांधी हत्या के बाद नेहरू सरकार द्वारा हिन्दू महासभा पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उन्होंने हिन्दू राजनीति को जीवित रखने के लिए एक नए राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ की स्थापना कर अपनी दूरदृष्टि का परिचय दिया। उनकी दूरदृष्टि से ही भारतीय जनसंघ का आधुनिक अवतार भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सफल हुई है ।

जिलाध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का राष्ट्र और हिंदुत्व पर बलिदान युगों युगों तक भारतीय जनमानस को प्रेरित करता रहेगा । उन्होंने आगे कहा कि छद्म धर्मनिरपेक्षता अब हासिए पर है।भारतीय राजनीति में पनप रहा नया राजनीतिक युग श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों का पोषक है । अयोध्या जिला महामंत्री भानु प्रताप सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने और उन्हे हिन्दू राजनीति से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। जिला उपाध्यक्ष राहुल निषाद फौजी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए उनके विचारों और नीतियों को आत्मसात कर उनके अधूरे मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया ।

Ayodhya

Jul 07 2024, 19:30

10 जुलाई को होगी अवध विवि की पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा

अयोध्या ,डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड विषयों की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई दिन बुधवार को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। दोनों पालियों में कुल 7 हजार 189 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसके लिए कुल 12 केन्द्र बनाये गए है। प्रथम पाली में एलएलबी त्रिवर्षीय व बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली में एलएलएम, डीफार्मा व एमएड की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी।विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर पांच विषयों के प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक होगी, जिनमें एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक में एलएलएम एवं डीफार्मा की परीक्षा होगी। वहीे एमएड की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 02 से सांय 05 बजे तक कराई जायेगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।

Ayodhya

Jul 07 2024, 19:29

प्रमुख सचिव और डीजीपी ने अयोध्या में की बैठक, कांवड़ यात्रा व श्रावण झूला मेला को लेकर दिये दिशा निर्देश

अयोध्या। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा/श्रावण झूला मेला-2024 की तैयारियों के सम्बंध में आज जनपद अयोध्या से विकास प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार, मण्डलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल, मण्डलायुक्त देवीपाटन शशिभूषण लाल सुशील, मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी सहित सम्बंधित विभागों के मण्डल एवं जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे तथा देवीपाटन, बस्ती व अयोध्या मण्डल के जिलाधिकारीगण व पुलिस अधीक्षक गणों के साथ वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि अयोध्या में आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये इसका जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सावन झूला मेला क्षेत्र एवं कांवड़ यात्रा मार्गो पर पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय इसके लिए शासन द्वारा 1500 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जा रही है तथा मार्गो के गड्ढे, खराब सड़के, मार्ग जलभराव आदि को भी यथाशीघ्र सही कराया जाय और इसका वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लिया जाय, की सभी मार्ग पैदल यात्रा करने वालों के लिए अनुकूल है और यह व्यवस्था अयोध्या के साथ साथ आसपास के जनपदों में भी सभी जिलाधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु तथा कांवड़ियों द्वारा कलश से जलाभिषेक किये जाने के कारण मार्गो एवं मंदिर की सीढ़ियों व शिवलिंग के आसपास फिसलन की सम्भावना बढ़ जाती है इसके लिए इसकी नियमित सफाई होती रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाय।

मुख्य सचिव ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग तथा मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था, साफ सुलभ शौचालय, चिकित्सा केन्द्रों पर पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था तथा पूर्ण मात्रा में फस्टऐड किट, श्रद्वालुओं के लिए टीन शेड विश्राम स्थल, क्षतिग्रस्त विद्युत तार व पूर्ण प्रकाश की व्यवस्था व निर्वाध विद्युत आपूर्ति, पार्किंग की सकुशल व्यवस्था आदि समय पर पूर्ण कर लिये जाय। उन्होंने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्गो पर श्रद्वालुओं के लिए भक्तों द्वारा भण्डारें, पेयजल, फूड स्टाल आदि के इंतजाम होते है, इसमें यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि किसी भी प्रकार का भण्डारा, फूड स्टाल आदि मार्गो पर न लगाये जाय तथा हाईवे व पैदल मार्ग से निर्धारित उचित दूरी पर ही लगे ऐसा सुनिश्चित किया जाय तथा निराश्रित गौवंश पर भी विशेष ध्यान देते हुये उनको निराश्रित आश्रय स्थलों में पहुंचाये जिससे श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पायें। श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पर सहायता केन्द्र, अस्थायी उपचार केन्द्र तथा मेला कन्ट्रोल रूम के नम्बर के प्रदर्शन का व्यापक व्यवस्था की जाय। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि सर्वप्रथम पुलिस कर्मियों द्वारा श्रद्वालुओं से विनम्रता पूर्वक व्यवहार किया जाय।

इसके साथ ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में तथा आवश्यकतानुसार सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी करें तथा भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बैरीकेटिंग आदि का प्रयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि श्रावण झूला मेला एवं कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं द्वारा सरयू नदी में स्नान कर जलाभिषेक किया जाता है, इसके लिए सरयू नदी में निर्धारित स्नान स्थलों पर ही स्नान करने दिया जाय तथा जल बैरिकेटिंग लगाकर श्रद्वालुओं की सुरक्षा की जाय और मौके पर गोताखोर, जल सुरक्षा कर्मी व स्टीमर की पर्याप्त व्यवस्था रहें। अधिकारीद्वय ने यह भी निर्देश दिये कि जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय करते हुये कांवड़ यात्रा/श्रावण मेला के पूर्व सभी स्थलों का 2-3 बार स्थलीय निरीक्षण स्वयं करें तथा अन्य नामित मजिस्टेज्टों की नियमित समीक्षा करते हुये तैयारियों का जायजा लें तथा डायवर्जन प्लान को समय से लागू करने व पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था समय से पूर्ण करें।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कांवड़ यात्रा/श्रावण झूला मेला से सम्बंधित प्रस्तुतीकरण करते हुये बताया कि श्रावण मास दिनांक 22 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होकर 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा, जिसमें जनपद बहराइच, गोंडा, बस्ती, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली एवं बाराबंकी के श्रद्वालुओं का जनपद अयोध्या में आगमन होता है तो सरयू नदी का जल लेकर नयाघाट राम की पैड़ी होते हुये नागेश्वरनाथ/क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हुये अपने जनपद को जाते है। साथ ही हनुमानगढ़ी, श्रीरामलला आदि मंदिरों में दर्शन पूजन करते है। उन्होंने मेले के सम्बंध में की जा रही तैयारियों के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम के द्वारा सफाई व्यवस्था, शुद्व पेयजल व्यवस्था, फागिंग/एंटीलार्वा छिड़काव, जनसुविधाओं की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही जैसे विद्युत पोलों पर प्लास्टिक सीट, गलियों तथा नालियों का सुदृढ़ीकरण आदि की जा रही है।

इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवड़ यात्रा के रूट में 108 एम्बुलेंस की तैनाती, सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 को 24 घंटे क्रियाशील रखने की व्यवस्था, मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था, राजकीय चिकित्सालयों में आरक्षित बेडों की उपलब्धता, अस्थायी उपचार केन्द्र व तैनात मानव संसाधन आदि की जानकारी दी गयी। उन्होंने एन0एच0ए0आई0, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, सरयू नहर/सिंचाई खण्ड, अग्निशमन विभाग सहित अन्य विभागीय व्यवस्थाएं की भी विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायेंगी और इसके निर्देश सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को दे दिये गये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुये कहा कि भीड़ नियंत्रण हेतु राम पथ पर गांधी आश्रम बैरियर से टेढ़ीबाजार के मध्य 7 ड्रॉप डाउन बैरियर की स्थापना, भक्ति पथ पर श्रृंगार हाट से बड़ा स्थान तक 7 ड्राप डाउन बैरियर की स्थापना, भक्ति पथ पर श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी तिराहे तक 6 लेन हेतु रेलिंग की व्यवस्था, जन्मभूमि पथ प्रारम्भ से एक्सरे बूथ तक, पीएफसी से डी-1 चेकिंग तक, डी-1 से परकोटा द्वार तक तथा मंदिर के अंदर 6 लेन के लिए रेलिंग की व्यवस्था, जन्मभूमि पथ दर्शनमार्ग, टीएफसी आदि स्थानों पर पर्याप्त बैठने की व्यवस्था तथा नागेश्वरनाथ मंदिर की भीड़ नियंत्रण के लिए 14 ड्राप डाउन बैरियर की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही धर्म पथ, राम पथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ पर यातायात व पुलिस प्रबन्ध, घाट क्षेत्र में 2 प्लाटून एसडीआरएफ, जलपुलिस, फ्लड कम्पनी, स्थानीय गोताखोर की व्यवस्था, नागेश्वनाथ, हनुमानगढ़ी, श्रीरामजन्मभूमि परिसर व अन्य मुख्य मंदिर, आश्रम एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर भीड़ प्रबन्धन व पुलिस प्रबन्ध की व्यवस्था की जा रही है।

समीक्षा बैठक का संचालन मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा किया गया तथा मेले के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा दी गयी। इसके साथ ही देवीपाटन मण्डल व बस्ती मण्डल के मंडलायुक्त व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बंधित जिलाधिकारियों द्वारा अपने अपने जिलों में की जा रही तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी दी गयी। बैठक में प्रबन्धक मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर व रेलवे लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा मण्डल एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।