Hazaribagh

Jul 08 2024, 19:24

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में, आयोजित किया गया रोजगार मेला


सरायकेला : पंप ऑपरेटर, सुपरवाइजर, एसोसिएट, इंजीनियरिंग ट्रेनी, एचआर ट्रेनी, क्वालिटी इंस्पेक्टर, मेंटेनेंस मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, सेल्स कंसलटेंट, अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, फिटर, वेल्डर, गैस कटर, इलेक्ट्रीशियन, सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलर फील्ड एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव एवं मोबिलाइजेशन मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु। 

रुंगटा माइन्स लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, बीके स्टील, बिग बास्केट-ए टाटा एंटरप्राइज, मित्तल मोटर्स, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, प्रधान कंस्ट्रक्शन, बीएन ट्रैक्टर्स एवं मेटाल्सा इंडिया लिमिटेड सहित कुल 21 संस्थानों में नियुक्ति हेतु ।

_254 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट_

झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन

 जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में रुंगटा माइन्स लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, बीके स्टील, बिग बास्केट-ए टाटा एंटरप्राइज, मित्तल मोटर्स, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, प्रधान कंस्ट्रक्शन, बीएन ट्रैक्टर्स एवं मेटाल्सा इंडिया लिमिटेड सहित कुल 21 संस्थानों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से पंप ऑपरेटर, सुपरवाइजर, एसोसिएट, इंजीनियरिंग ट्रेनी, एचआर ट्रेनी, क्वालिटी इंस्पेक्टर, मेंटेनेंस मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, सेल्स कंसलटेंट, अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, फिटर, वेल्डर, गैस कटर, इलेक्ट्रीशियन, सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलर फील्ड एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव एवं मोबिलाइजेशन मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां, चाईबासा एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु 254 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

रोजगार मेला में वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के कर्मी श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार व अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

Hazaribagh

Jul 08 2024, 19:23

2,23,000 रुपये की छिनतई: आईडीबीआई बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहा था युवक

आज दोपहर 12 बजे के करीब, लोहसिगना मस्जिद के पीछे शिवपुरी गली में इमामबाड़ा के समीप, एक युवक से 2,23,000 रुपये की छिनतई की घटना हुई।

सूत्रों के अनुसार, युवक आईडीबीआई बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहा था। जब वह इमामबाड़ा के पास पहुंचा, तो दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया और उससे पैसे छीन लिए।

लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

Hazaribagh

Jul 08 2024, 19:20

आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन

हज़ारीबाग़: आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों ने 8 जुलाई को आयोजित एक स्पेल बी प्रतियोगिता में अपने शानदार शब्दावली कौशल का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता कक्षा दो से दस तक के छात्रों के लिए जेबा द्वारा आयोजित की गई थी।

प्रिंसिपल तेनमोझी ने इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई और छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने उनकी लगन और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने और अंग्रेजी भाषा के प्रति रुचि पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

स्पेल बी प्रतियोगिताएं छात्रों के लिए अपनी शब्दावली, वर्तनी और भाषा कौशल को मजबूत बनाने का एक मजेदार तरीका हैं। साथ ही, ये प्रतियोगिताएं उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देती हैं।

Hazaribagh

Jul 07 2024, 20:09

सिलवारा रथयात्रा में जुटी भक्तों की भारी भीड़, भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लगी लम्बी कतारें


हज़ारीबाग, 7 जुलाई 2024: हज़ारीबाग के सिलवारा में आज भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। भव्य रूप से सजाए गए रथों पर विराजमान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति गीत गाते हुए और नाचते हुए रथों को रस्सियों से खींच रहे थे। पूरा वातावरण भक्तिभाव से सराबोर था।

जगन्नाथ मंदिर समिति द्वारा रथयात्रा का आयोजन किया गया था। जुलूस के सुचारू रूप से निकलने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए थे।

भक्तों का उत्साह: भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था। रथयात्रा का बेसब्री से इंतजार करते हुए सुबह से ही लोग सड़कों के किनारे खड़े थे।

रंगारंग झाँकी: रथों को रंग-बिरंगे फूलों और मालाओं से सजाया गया था। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियों को भी बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

धार्मिक उन्माद: रथयात्रा के दौरान धार्मिक उन्माद चरम पर था। श्रद्धालु नाच रहे थे, गा रहे थे और भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगा रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था: रास्तों पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात कर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

Hazaribagh

Jul 06 2024, 16:43

हजारीबाग:लिंग परीक्षण करने वाले निजी अल्ट्रासाउंड संचालकों पर करें कारवाई: उपायुक्त


हजारीबाग:- गर्भाधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) गर्भ में लिंग की पहचान करने के खिलाफ कानून को बेहतर ढंग से लागू करने को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारीयों को अपने प्रखंडों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित औचक जांच करने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन को यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कई अल्ट्रासाउंड संस्थानों में अवैध रूप से लिंग जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या रोकने के लिये सरकार ने कानून तो लागू कर दिया है. लेकिन, इसकी सार्थकता तभी है जब सभी इस जघन्य कृत्य को रोकने के लिए साथ आए।

पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के अनुसार गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच करना या करवाना दोनों ही दंडनीय अपराध है।

उपायुक्त ने इस अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू कराने के निर्देश दिए है। पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार लिंग जांच करने वाले को पांच साल की सजा या एक लाख का जुर्माना का प्रावधान है। इसके अलावा, जो व्यक्ति भ्रूण लिंग जांच में लिप्त पाया जाता है उसे भी पांच साल की सजा या 50,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

केरेडारी स्थित भारत पेट्रोलियम के नजदीक अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिक पर उपायुक्त के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने औचक छापेमारी किया। 

इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर जिला स्तरीय टीम को सौंप दिया गया जिसे वो अपने साथ ले गई। अवैध कार्य में लिप्त अल्ट्रासाउंड क्लीनिक को सील कर दिया गया।

Hazaribagh

Jul 06 2024, 15:01

पहली बारिश में ही उखड़ी सड़क, ग्रामीणों में रोष


रिपोर्टर पिंटू कुमार

पाण्डेयटोला जबरा से दारुडीह जाने वाला नया सड़क पहली बरसात में ही जर्जर। हाल ही में बनी इस पक्की सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि पहली बरसात के बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। 

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए गार्डवाल भी नहीं बनाए गए, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस लापरवाही के कारण सड़क अब से ज्यादा खराब होती जाएगी और आने-जाने में दिक्कतें बढ़ेंगी।

Hazaribagh

Jul 06 2024, 14:57

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद का कटकमसांडी दौरा, 51,000 पौधों का किया वितरण


रिपोर्टर पिंटू कुमार

भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदीप प्रसाद ने शनिवार को हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने "एक पेड़ मां के नाम" और "हरियाली महोत्सव" अभियानों के तहत स्थानीय लोगों के बीच पौधों का वितरण किया।

प्रसाद ने बताया कि अब तक सदर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 51,000 पौधों का वितरण और रोपण किया जा चुका है। 

उन्होंने कहा, "यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप है और इसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

दौरे के दौरान प्रसाद ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया, जिसमें मंदिर, स्कूल और सार्वजनिक स्थान शामिल थे। उन्होंने स्थानीय समस्याओं को सुना और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।

राजकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में, छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर एक जागरूकता नृत्य प्रस्तुत किया। प्रसाद ने छात्रों और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा, युवा पीढ़ी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।

जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी स्थानीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी इस दौरे में प्रसाद का साथ दिया।

Hazaribagh

Jul 04 2024, 18:58

झुमरा साप्ताहिक बाजार में ट्रक हादसे में युवक की मौत

झुमरा साप्ताहिक बाजार में एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान के लिए प्रयास कर रहे हैं। बाजार के आसपास के लोगों से पूछताछ की है और घटनास्थल से मिले किसी भी सुराग की जांच कर रहे हैं।

यह घटना झारखंड में सड़क सुरक्षा की खराब स्थिति पर सवालिया निशान खड़ा करती है। तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग की है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि सख्त यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा अभियानों के जरिए ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।

Hazaribagh

Jul 04 2024, 13:00

धान से लदी पिकअप वैन दारू थाना के पास पलटी।

हज़ारीबाग : दारू थाना क्षेत्र के बेलासोती गांव में आज एक धान से लदी हुई पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति और वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। इस घटना ने सड़क सुरक्षा पर चिंता जताई है। लोगों का कहना है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किया जाना चाहिए और वाहन को सुरक्षित गति से चलाना चाहिए।

Hazaribagh

Jul 03 2024, 19:36

प्रमंडलीय आयुक्त ने डुमरी प्रखंड अंतर्गत विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा भी रहे मौजूद


हजारीबाग: श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने डुमरी प्रखंड अंतर्गत विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा भी साथ में मौजूद रहे। साथ ही प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय डुमरी का निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के पश्चात आयुक्त आयुक्त महोदया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी से विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया गया। 

बैठक के क्रम में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं तथा उन्हें लाभान्वित करने के दिशा में उचित प्रयास किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, पशुधन विकास योजना आदि योजनाओं की समीक्षा तथा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कोई भी लाभुक इससे वंचित न हो। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभुकों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करें।

 साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, ताकि तय समय योजना पूर्ण हो तथा उसका उचित लाभ ग्रामीणों को मिलें। उन्होंने पेयजल की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी प्रखंड या पंचायत में पानी की समस्या न हो, पानी से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाना चाहिए। लोगों को सुलभ जल उपलब्ध हो, यही हमारा प्रयास होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें, ताकि सुनियोजित ढंग से योजनाओं को पूरा किया जाय और लोगों को उसका लाभ मिल सकें। 

उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योजनाओं को पंचायत एवं गांव स्तर पर संचालित करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी पंचायत एवं गांव में निरन्तर योजनाओं को संचालित करते हुए मानव दिवस सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने के लिए निर्देश दिया गया। 

इसके अलावा उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं का क्रियान्वयन तय समय हो, यह करें सुनिश्चित। 

उन्होंने लगान रसीद, दाखिल खारिज, प्राप्त पत्रों की पंजी, निर्गत पंजी, जन आवेदन पत्रों की पंजी, रोकड़ पंजी, लॉग बुक, अग्रिम पंजी, भू लगान पंजी, अकेंक्षण पंजी, नीलम पत्र वाद, मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। मनरेगा से संचालित योजनाओं की गति को देख कर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं को गति के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 

उपायुक्त ने प्रखंड में चल रहे कार्य प्रगति की क्रमवार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया। 

वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत प्रखण्डों में चल रहे कार्यों के अलावा पूर्ण हो चुके कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। ऐसे में चयनित प्रखण्डों में वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत कराये जाने वाले कार्यों को ससमय पूर्ण करें।