Gorakhpur

Jul 08 2024, 18:48

बाबू जगजीवन राम की 38वी पुण्यतिथि पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने दलित के यहां किया सहभोज

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 38वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को हटठी माई के स्थान के पास दलित बस्ती में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने बाबू जी की स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि वो दलितों और गरीबों के हितैषी थे। राष्ट्र तथा संविधान के प्रति उनका समपर्ण किसी से छुपा नही। वो कभी भी अन्याय से समझौता नही किया। हमको उनके आदर्शों को आगे बढ़ना होगा।

जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ दलित चन्दा देवी, प्रांशु सागर के घर जा कर सहभोज किया । कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलितों के बीचों बीच तमाम कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रशासन तौकीर आलम, अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संदीप गोरखपुरी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हिफ्जूलरहमान अजमल, तस्लीम अंसारी, उजैर खान, मोहम्मद अशरफ, दिनेश मौर्य, बाबू लाल, अभयनंदन, गोपाल पांडे, बालमुकुंद मौर्य, राजकुमार, सतीश कुमार, कात्यानी मिश्र, सबीहा सब्ज़पोष, पूनम आज़ाद समेत कई कांग्रेसजन मौजूद थे।

Gorakhpur

Jul 08 2024, 18:47

नवनिर्वाचित केंद्रीय राज्य मंत्री का लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत

गोरखपुर। बांसगांव संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सांसद एवं राज्यमन्त्री बनने के बाद कमलेश पासवान के प्रथम आगमन पर बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा जगह जगह फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. इसी क्रम में गोपालपुर के अखाड़ा माई के स्थान पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान का कार्यक्रताओं ने स्वागत कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया।

Gorakhpur

Jul 08 2024, 18:46

एनई रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मण्डल का अधिवेशन सम्पन्न, कर्मचारियों के हितों पर हुई विस्तार से चर्चा

गोरखपुर। एन० ई०रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मण्डल का अधिवेशन कारखाना के कैंटीन हाल में आयोजित किया गया. अधिवेशन का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक डी०के खरे दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारम्भ किया।

अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि नरमू के महामंत्री एवं एआईआरएफ के सहायक महामंत्री कामरेड के एल गुप्ता ने यूनियन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारीयो के लिए लड़ते रहना मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है उन्होंने कहा की सुबह जगना और देर रात तक कर्मचारियों के हित के लिए कार्य करते रहना मेरी साधना है इस अवसर पर एआईआरएफ वर्किंग कमेटी के सदस्य कामरेड प्रदीप कुमार धर दुबे ने कहा कि रेल कर्मचारियों के हित के लिए नरमू ही एक सुरक्षित स्थान है।

उन्होंने कहा कि एआईआरएफ के आवाहन पर 12 जुलाई को पूरे देश में रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शाखा, मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर प्रदर्शन करेंगे इस अवसर पर अधिवेशन का संचालन कर रहे एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के संयुक्त महामंत्री दिलीप कुमार धर दुबे ने कहा कि सरकारी कर्मचारीयों का पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुआ तो सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा उन्होंने अगाह करते हुए कहा कि आगे कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव है ।

इसलिए सरकार को लोकसभा चुनाव से सबक लेते हुए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करके सरकारी कर्मचारियों के दिल में जगह बनाना चाहिए उन्होंने कहा कर्मचारियों के मन में एनपीएस को लेकर भारी असंतोष है अधिवेशन में कोषाध्यक्ष मिथिलेश गिरी ने यूनियन का आय व्यय प्रस्तुत किया. जिसे अधिवेशन में शामिल प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मत से पास किया अधिवेशन में सर्वसम्मति के साथ पदाधिकारीयों का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें हरिश्चंद्र यादव मण्डल अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय मण्डल मंत्री मंत्री, मुकेश कुमार मल्ल, संजय कुमार, नूरुल हुसैन संयुक्त मण्डल मंत्री, अभिमान शाह कार्यकारिणी अध्यक्ष, अमित कुमार शुक्ला कपिल अहमद, अनिल सिंह उपाध्यक्ष बृजेश कुमार भट्ट, श्रीमती रिंकी दुबे सहायक मण्डल मंत्री, विनेश राय, विनोद कुमार द्विवेदी, उद्रेश यादव सगंठन मंत्री, मिथिलेश गिरी मण्डल कोषाध्यक्ष चुने गए।

अधिवेशन में मुख्य रूप से अक्षयवर शर्मा, जनार्दन प्रजापति, प्रभाकर यादव, रामनारायण यादव, सुमन मिश्रा, अनीता यादव, सूरज गुप्त साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jul 08 2024, 18:45

चार वर्षीय स्नातक में 75 फीसद अंक पर पीएचडी में सीधे प्रवेश

गोरखपुर, 8 जुलाई। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों को लागू करने में रोल मॉडल के रूप में आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कई प्रावधानों को प्रमुखता से लागू कर चुके इस विश्वविद्यालय में अब चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में 75 फीसद अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पीएचडी में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

इसे लेकर सोमवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में मुहर लग गई। कुल 85 बिंदुओं पर हुई कार्यपरिषद की बैठक में इस सत्र से ही विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के संचालन, 600 बेड के हॉस्पिटल निर्माण और पेड अप्रेंटिसशिप के साथ बीबीए लॉजिस्टिक कोर्स के संचालन को भी कार्यपरिषद की तरफ से हरी झंडी मिल गई।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी की अध्यक्षता एवं कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव के संचालन में हुई कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत ने बताया कि कार्यपरिषद ने सभी 85 बिंदुओं पर अनुमोदन प्रदान किया।

कार्यपरिषद ने इस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरुप प्रतिमान बनाने का संकल्प लिया है। कार्यपरिषद ने इस शिक्षा नीति के अनुसार चार वर्षीय डिग्री कोर्स में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त अभ्यर्थी को पीएचडी में सीधे प्रवेश की मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक वर्षीय और दो वर्षीय एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, बॉयोकेमेस्ट्री तथा माइक्रोबायोलॉजी में प्रवेश पर भी कार्यपरिषद ने मुहर लगा दी।

बैठक के दौरान एमबीबीएस की मान्यता मिलने पर हर्ष जताया गया और कार्यपरिषद की तरफ से इसी सत्र से इस कोर्स के संचालन और इसके लिए विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में 600 बेड के अस्पताल के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई। विश्वविद्यालय के गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फ्रेंच और स्पेनिश भाषा के अध्ययन और विश्वविद्यालय में पेड अप्रेंटिसशिप के साथ बीबीए लॉजिस्टिक पाठ्यक्रम के प्रस्ताव को भी कार्यपरिषद ने मंजूर कर लिया।

कार्य परिषद की बैठक में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की आचार्य डॉ. शोभा गौड़, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य प्रमथ नाथ मिश्र, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रामजन्म सिंह, प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के प्रतिनिधि संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा प्रेम कुमार पांडेय, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. सुनील कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार सिंह, आयुर्वेद कॉलेज के सह आचार्य डॉ. सुमित कुमार एम., सहायक आचार्य डॉ. प्रिया एसआर नैयर, चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. हरिओम शरण, सीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य अभियंता नीरज कुमार गौतम, सहायक अभियंता आशीष सिंह आदि उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jul 08 2024, 18:44

मंडली कारागार का जिला जज, डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

गोरखपुर।सोमवार को जिला जज तेज प्रताप तिवारी के नेतृत्व में जनपद के उच्च अधिकारियों ने मंडलीय कारागार पहुंच विभिन्न बैरकों का निरीक्षण कर कैदियों को दिए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में मौजूद संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया।

वही जिला जज तेज प्रताप तिवारी ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त दिशा निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करते हुए कैदियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में समय-समय पर जिला कारागार में बंद कैदियों की काउंसलिंग और सरकारी सुविधाओं के तहत उन्हें मिलने वाली सुविधाओं सहित अन्य का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए. जिससे कैदियों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा न हो।

इस मौके पर सीजेएम त्युसी श्रीवास्तव सचिव विकास सिंह जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल जेल अधीक्षक दिलीप पांडे सहित जेल के अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 08 2024, 18:39

आग से खाक फसलों और छप्पर जलने से बेघर परिवारों को नहीं मिला मुआवजा

खजनी गोरखपुर। आग लगने से जलकर खाक हुई लगभग 100 बीघे गेहूं की फसल के पीड़ित किसानों और छप्पर जलने से बेघर हुए परिवार को अब तक सरकारी मुआवजे के रूप में एक पैसा भी नहीं मिला है। जबकि घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम खजनी और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें एक सप्ताह तक सरकारी मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के लटकना सिसवां गांव के निवासी किसानों की लगभग 100 बीघा फसल बीते 9 अप्रैल को बिजली के ढीले लटकते तार से हुई शार्ट सर्किट से जलकर राख हो गया था। इसी प्रकार अज्ञात कारणों से लगी आग से बीते 4 मई को कलवारी गांव के निवासी महेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी माधुरी शर्मा का सबकुछ जलकर खाक हो गया था।

मौके पर पहुंचे एसडीएम शिवम सिंह ने आपदा पीड़ितों की क्षति का लेखपालों की टीम भेजकर आंकलन भी कराया था। उन्होंने एक सप्ताह तक पीड़ितों को सरकारी मुआवजा मिलने का आश्वासन भी दिया था। किंतु इन घटनाओं के लगभग 3 माह बीतने के बाद भी कोई मुआवजा नहीं मिला है। पीड़ितों ने बताया कि आश्वासन तो मिला था किन्तु तहसील प्रशासन की ओर से सरकारी मुआवजे के रूप में अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। इस संदर्भ में एसडीएम खजनी ने बताया कि तहसील से रिपोर्ट भेजी जा चुकी है, एक हफ्ते के भीतर मुआवजे की राशि पीड़ितों को मिल जाएगी।

Gorakhpur

Jul 07 2024, 20:12

दिखा मुहर्रम का चांद, सजने लगे इमामचौक, गुंजने लगी ढोल-ताशों की आवाज

गोरखपुर। इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने मुहर्रम का चांद दिखने पर कमेटी के संरक्षक एवं वरिष्ठ काउंसलर खैरूल बशर के निर्देश पर कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह, कमेटी संयोजक हाजी कलीम अहमद फरजंद, सचिव शकील अहमद अंसारी, मुर्तजा हुसैन रहमानी, आबिद अली, मिस्बाहुददीन सिद्दीकी, एजाज रिजवी एडवोकेट, पूर्व पार्षद नवीउल्लाह अंसारी, पार्षद उजैर अहमद, मंसूर आलम, जावेद खान, डा. एम सेराज सलमानी, डा. शाहिद अंसारी, अकील अहमद मुन्ना, सनउवर खान वकील अहमद, मोमिन अली सिद्दीकी, जमील अहमद शीश महल दरगाह जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी एवं डा. सरवर हुसैन ने मुहर्रम का चांद दिखते ही इमामबाड़ों और इमामचौकों पर पहुंचकर वहां की व्यवस्था देखी और मुहर्रम को सम्पन्न कराने के लिए शासन और प्रशासन के गाइडलाइन पर पुरानी परम्परा के मुताबिक मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों से जुलूसों को निकालने का आग्रह किया है।

कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस को निकालने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।

इमामचौकों पर रंगरोगन का काम लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि ढोल और ताशों को धूप दिखाया जा रहा है, ताकि ढ़ोल और ताशों की आवाज बुलंद रहे। अब्दुल्लाह ने कहा कि मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा इस्टेट से मियां साहब का पांचवीं, नौवीं और 10वीं मुहर्रम का जुलूस शाही अंदाज में बड़े ही अकीदत के साथ निकलेगा।

उन्होंने कहा की महानगर के बेनीगंज, जाफरा बाजार, इलाहीबाग, निजामपुर, बक्शीपुर, तुर्कमानपुर, पुराना गोरखपुर, रसूलपुर, पिपरापुर, मोहनलालपुर, रहमतनगर, खोखर टोला, घासी कटरा, गाजीरौजा, सिधारीपुर, सूरजकुंड अम्बेडकर नगर, भरपुरवा, निजामपुर, झाऊ खूनीपुर, नखास महुआ पीर, असकरगंज, बसंतपुर, मिर्जापुर, पहाड़पुर, जाहिदाबाद, जमुनहिया, बड़गो, बहरामपुर, सिविल लाइन, गोलघर, खूनीपुर, नखास, बक्शीपुर, घोसीपुरवा, बिछिया कैंप, रेलवे स्टेशन, फतेहपुर, मानबेला, नौतन, नकहा, रानीडीहा, पिपराइच सहित तमाम जगहों पर मुहर्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। वहीं इमामचौकों के आसपास साफ-सफाई और रंगरोगन का काम हो चुका है।

इस मौके पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के संरक्षक एवं वरिष्ठ काउंसलर खैरूल बशर ने कहा कि रसूल के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 शैदाइयों की शहादत का गम मनाने का दौर मुहर्रम में चलता है।

उन्होंने कहा कि कर्बला की जंग मानव इतिहास की ऐसी पहली जंग है, जिसमें जीतने वाले यजीद का नाम लेवा न कोई रहा है और न रहेगा। उन्होंने कहा कि इस जंग में शहीद हजरत इमाम हुसैन को पूरी दुनिया साल-दर-साल अकीदत के साथ याद करती है। इस जंग ने संदेश दिया कि जुल्म के खिलाफ खड़े होने वाले मर कर भी अमर हो जाते हैं। बशर ने कहा कि मुहर्रम के नौ तारीख की रात को जगह जगह कुरआन ख्वानी का सिलसिला पूरी रात जारी रहता है। इमामचौकों पर पूरी रात फतिहा और नजर नियाज का सिलसिला जारी रहता है।

Gorakhpur

Jul 07 2024, 19:27

टमाटर हुआ लाल,कैसे बनाएं सब्जी और दाल

गोरखपुर।पहले से ही महंगाई की मार से परेशान उपभोक्ताओं को एक और झटका लगा है। रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल टमाटर के दाम आसमान छूं रहे हैं। एक सप्ताह में कीमतों में दोगुना इजाफा होने से विक्रेता और ग्राहक परेशान हैं। लगातार बढ़ रहे भाव के बाद कई लोग टमाटर खरीदने से कतराने लगे हैं।मानसून की शुरूआत होने से पूर्व जिले में टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था।

पिछले सप्ताह टमाटर के दाम 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम थे। शुक्रवार को भाव बढ़कर 80 रुपये हो गए। शनिवार को 100 रुपये किलो टमाटर बिक रहे थे जबकि रविवार को दाम बढ़कर 120 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए हैं। जिस गति से टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं, उसे देखकर लोगों को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दाम याद आने लगे हैं।सब्जी विक्रेताओ का कहना है कि बारिश के दिनों में टमाटर के दाम हर साल बढ़ते हैं। हालांकि इस बार जिस तरह से रोजाना कीमत बढ़कर आ रही है, वह चिंताजनक है। महंगाई के कारण ग्राहक भी सीमित मात्रा में टमाटर खरीदने लगे हैं।

कभी प्याज के दाम रुलाते हैं, तो कभी लाल हो जाता है टमाटर, क्यों हर साल महंगी हो जाती हैं सब्जियां? सप्लाई में कमी या कारण कुछ और रहता है । वहीं टमाटर 100 रुपए अदरक 200 रुपये किलो, हरी मिर्च भी तीखी होकर 200 रुपये तक पहुँच गई हैअरहर दाल 190 प्याज 70, तोरई 60 अरबी 60, बींस 70, टिंडे 80 समेत कई सब्जियों के दाम भी दालों की तरह आसमान छूते जा रहे हैं। महीने भर के अंदर ही रसोई का बजट कैसे बिगड़ गया महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले ही रोजमर्रा की सामग्री के दाम आसमान छू रहे थे, अब दाम बढ़ने से टमाटर खरीदना भी मुश्किल हो गया है। लगातार बढ़ते दाम को देखते हुए फिलहाल टमाटर खरीदना ही छोड़ दिया है। जब दाम गिरेंगे, तभी टमाटर भोजन में शामिल होंगे। खाद्य सामग्री महंगी होने का नुकसान गृहिणी को उठाना पड़ता है। स्वाद और मात्रा के बीच समझौता बिठाने में काफी दिक्कत होती है। टमाटर के बिना दाल हो सब्जी, खाने का स्वाद अधूरा लगता है। महंगा होने के कारण टमाटर का उपयोग कम करना मजबूरी बन गया है।

Gorakhpur

Jul 07 2024, 19:26

पति पत्नी ने की आत्महत्या, पति ने बनारस में तो पत्नी ने गोरखपुर में किया सुसाइड

गोरखपुर के सबसे बड़े मनोचिकित्सकों में से एक रामशरण दास की बिटिया और दामाद दोनों ने आज कर ली आत्महत्या ।

दामाद हरीश बगेश बिहार के पटना का रहने वाला था और एमबीए कर के मुंबई में एक बैंक में नौकरी कर रहा था ।

पत्नी की तबियत खराब होने पर कुछ महीनों से ससुराल में ही रह रहा था और नौकरी न मिलने के कारण वह कुछ दिनों से अवसाद में था ।

कल अपने गांव जॉनर की बात करके निकला और बनारस के एक होमस्टे में रात में रुका और उसी में सुसाइड कर लिया उसकी आत्महत्या की खबर सुनकर उसकी पत्नी संचिता श्रीवास्तव ने भी गोरखपुर में छत से कूद कर अपनी जान दे दी।

Gorakhpur

Jul 07 2024, 19:25

सदर तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष राजू वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू मंत्री राम नगीना कोषाध्यक्ष उपेंद्र निर्वाचित

गोरखपुर। तहसील लेखपाल संघ तहसील सदर शाखा के अध्यक्ष राजू सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह मंत्री राम नगीना पटेल उप मंत्री श्रीराम यादव कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार आॅडिटर निर्वाचित घोषित।

आज रविवार को तहसील सदर सभागार में सदर तहसील संघ लेखपाल अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत को सुनिश्चित करने का दवा कर रहे थे सुबह पुरानी कार्यकारिणी ने अपना आय व्यय सार्वजनिक करते हुए कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की तत्पश्चात नई कार्यकारिणी के लिए मतदान 12 बजे से प्रारंभ हुआ 4 बजे समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू हुआ 171 सदर तहसील के लेखपाल को वोट डालना था लेकिन 169 लेखपाल अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अध्यक्ष राजू सिंह 59 वोट वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू सिंह 85 वोट मंत्री राम नगीना पटेल 89 वोट कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार 103 वोट पाकर विजई घोषित किए गए।

उप मंत्री श्री राम यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह आॅडिटर माधव गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।चुनाव अधिकारी अजीत राज गौतम आकाश श्रीवास्तव ताराचंद यादव ओमप्रकाश यादव अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने में अपना अहम योगदान दिया निर्वाचित प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।