Kannuaj

Jul 08 2024, 16:24

नई नहर में कटान होने से रौसा गांव मे पानी का कहर ,किसानो‌ की फसल बर्बाद

सुमित मिश्रा ,हसेरन। नई नहर में कटान होने से गांव में पानी भर गया। घरों से लेकर खेतों में पानी ही पानी दिखाई दिया। खेत में खढी किसानों की धान की पौध पानी में डूबने से बर्बाद हो गई। बीती रात नई नहर में कटान होने से गांव पानी से जलमग्न हो गया। खेतों में फसलों के साथ-साथ घरों में पानी जा पहुंचा।

सुबह होने पर गांव के लोगों ने देखा तो पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। वहीं इसकी सूचना नहर विभाग के आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। नहर में हुए कटान को बंद कराया।

नहर में कटान होने से गांव में घुसा पानी

हसेरन क्षेत्र के रौसा गांव मे बीती रात नई नहर में कटान होने से गांव जलमग्न हो गया। आसपास पानी ही पानी दिखाई दिया। गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना नहर विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही नहर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। काटन बंद करवाकर राहत की सांस ली।

गांव के ही विवेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया बीती रात नहर में काटन होने से पानी का प्रभाव तेज होने से गांव में पानी घुस गया। गांव में कई किसानों की धान की पौध तेज बहाव होने से बर्बाद हो गयी। सुबह इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।

सूचना पर पहुंचे अधिकारी

सूचना पर पहुंचे एक्शिइन् , पतरौल‌ , तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह , क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार , राजस्व टीम सहित इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष , चौकी प्रभारी हसेरन विनीत वर्मा सहित अधिकारियों ने पहुंचकर नई नहर में हुए कटान को बंद करवाया। कटान के बंद होने पर किसानों ने राहत की शास ली।

Kannuaj

Jul 04 2024, 19:24

चोरी की वारदातों में शामिल सुनार सहित पांच चढ़े पुलिस के हत्थे, एसपी ने किया पूरे मामले का खुलासा

 पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में चोरी, लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं जिले की पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने में एड़ी चोटी का जोर लगाये हुये है। विगत दिनों में चोरी की तीन वारदातों को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों जिनमें दो बाल अपराधी सहित तिर्वा क्षेत्र का एक सुनार भी है, पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी गई ज्वैलरी और नकदी भी बरामद की है।गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

 

बताते चलें कि बीती 7 मई 2024 को तिर्वा कोतवाली के सीहपुर गांव,28 जून 2024 को झबरा गांव, के अलावा 25 जून 2024 की रात चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा तिर्वा नगर के मोहल्ला मंडी बाजार निवासी रामेंद्र कुमार जैन पुत्र सुरेंद्र जैन 64 वर्ष द्वारा भी बीती 3 जुलाई 2024 को घर पर चोरी की वारदात होने के शिकायत की गई थी। रामेंद्र जैन के मुताबिक बीती रात घर पर छत के सहारे उतरकर शातिर चोरों ने कमरे में रखे डब्बे का ताला तोड़कर झाला एक जोड़ी, अंगूठी 7 ग्राम, हाफ पेटी 150 ग्राम, हाफ पेटी 345 ग्राम, झाले एक जोड़ी वजन 5.70 मिली ग्राम, सहित 25 हजार रुपये की नकदी पार कर दी थी। उपरोक्त चोरी की वारदातों का मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने घटनाओं के खुलासे के लिये चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में सीओ तिर्वा, कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल की मौजूदगी में घटनाओं का खुलासा किया।

 

घटनाओं को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने दो बाल अपराधियों को गिरफ्तार करने के अलावा 26 वर्षीय उमाकांत पुत्र रामप्रसाद निवासी ककलापुर तिर्वा,25 वर्ष रजनीकांत पुत्र रामासरे निवासी ककलापुर तिर्वा, के अलावा अहेर मौरम मंडी कोतवाली तिर्वा के एक सुनार 48 वर्ष अनूप सोनी पुत्र सच्चिदानंद जिसको चोरी का सामान बेंचा गया था, गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूला है। उपरोक्त अपराधियों के पास से पुलिस ने 29500 रुपए की नकदी सहित एक हाफ पेटी,4 अंगूठी, दो जोड़ी टॉप, दो जोड़ी झाले,14 जोड़ी पायल, एक करधनी, एक मंगलसूत्र, एक मटर माला, एक कुंडल, एक हाय, दो बच्चों के कड़े भी बरामद किये हैं। गिरफ्तार सुनार सहित सभी पांच अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Kannuaj

Jun 29 2024, 20:38

*हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की 35 मेधावी छात्र-छात्राओ को किया गया सम्मानित*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिले मे समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया । इस सम्मान समारोह का शुभारम्भ उन्होने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एंव दीप प्रज्जवलित कर किया। इसकार्यक्रम मे जनपद के 35 छात्र-छात्रायें, जिसमें हाईस्कूल के 15 एवं इण्टरमीएिट 20 बच्चे, जिन्होंने प्रदेश में स्थान पाकर जनपद का नाम रोशन किया को सम्मानित किया गया है। प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज तिर्वा, में अध्ययनरत हाईस्कूल के विद्यार्थी अंशू पिता राम नरेश एवं इंटरमीडिट के अनिकेत शर्मा पिता अनूप कुमार शर्मा को एक लाख रुपए डी0बी0टी0के माध्यम से तथा समारोह में सांकेतिक चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार शेष 33 बच्चो को जनपद स्तर पर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री असीम अरूण ने कहा कि बच्चो को रास्ता दिखाने में शिक्षक एवं माता-पिता की मुख्य भूमिका होती है। बच्चे दो पहलू से काबिल बनते है जिसमें माता-पिता के संस्कार एवं जिस विद्यालय ने अच्छी शिक्षा दी है। जिस विद्यालय के बच्चे उत्तीर्ण होकर जनपद का नाम रोशन किया है निश्चय ही उस विद्यालय की टीम लगन के साथ शिक्षण पर ध्यान दे रही है, जो सराहनीय के पात्र हैं। शिक्षा ही हम सबका का भविष्य है, नौकरी, बिजनेस आदि जो भी करना चाहे वह सब शिक्षा पर ही निर्भर है। शिक्षा ही समानता पैदा करती है। असमानतायें दुनियां की पैदाइस है लेकिन इसको दूर करने का काम शिक्षा करती है। बेसिक ज्ञान बच्चो का मजबूत हो उसके लिये अच्छे कार्य किये जा रहे हैं। आधुनिक तकनीकी के माध्यम से दूर-दराज में रहने वाले शिक्षक अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कहा छिबरामऊ में सर्वोदय विद्यालय की नीवं रखी गयी है जो दो से तीन वर्ष मे बनकर तैयार हो जायेगा, जो अवासीय विद्यालय है। सरकार बच्चो और युवाओं के लिये निवेश करने को तैयार है। सब परिश्रमी बच्चे है, अपना दिमाग इधर-उधर न भटकाकर ध्यान को केन्द्रित रखे, निश्चित ही अपनी मंजिल तक पहुचेगें।

कार्यक्रम मे विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत ने कहा कि जनपद के मेधावियों का प्रर्दशन सराहनीय है, जिन्होनें प्रदेश के साथ जनपद का नाम भी रोशन किया है। मै इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों ने अच्छा परिणाम हासिल किया है। कन्नौज के 35 बच्चे सम्मानित हुये। इसमें शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है सभी शिक्षकों एंव मेधावियों को बहुत-बहुत बधाई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा, आदि संबंधित अधिकारी एंव मेधावी छात्र/छात्राये तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।

Kannuaj

Jun 28 2024, 17:16

बिजली की समस्या को लेकर अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में पटरी से उतरी बिजली व्यवस्था लाइन पर नहीं आ पा रही है। जिला मुख्यालय से लेकर तिर्वा, छिबरामऊ, गुरसहायगंज का हाल हो या जिले में किसी भी नगर कस्बे का बिजली किल्लत से हर कोई परेशान और जूझता हुआ नजर आ रहा है।

बिजली मिलती भी है तो लोकल फाल्ट, ट्रिपिंग, से जिले को समुचित बिजली नहीं मिल पा रही है। उपरोक्त समस्या से जिले में किसानों की फसलों में सिंचाई की बात हो या फिर रोजमर्रा के बिजली से संचालित व्यापार की, या फिर पेयजल की किल्लत, सभी कुछ अस्त व्यस्त है।

करोड़ो रुपए का बजट होने के बाद भी अगर कुछ नहीं सुधरा है तो वो है जिले की बिजली व्यवस्था शुक्रवार को भी बिजली की समस्या पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों के अलावा बच्चों की भीड़ ने जिले के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लाइनमैंनो पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया।

बताते चलें कि शुक्रवार को कन्नौज के चौधरीसराय काशीराम कालोनी निवासी महिला पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में जिले के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पर नारेबाजी करते हुये पहुंचे। यहां हंगामा काटते और नारेबाजी हुये उपरोक्त प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शनकरियों का आरोप था कि बीते 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है, इसके बाद भी लाइन ठीक नहीं कराई गई।

प्रदर्शनकारियों का यह भी आरोप था, कि संबंधित लाइनमैन कालोनी के लोगो से अवैध वसूली करते हैं, इसके बाद भी अक्सर बिजली किल्लत से जूझना पड़ता है। वहीं अपने कार्यालय में मौजूद अधिशासी अभियंता को जब ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया। अधिकारी का शिकायत पर कहना था, कि लाइन मैन को जो पैसा दिया गया है वो विधुतकेंद्र पर जमा किया गया है।

अगर किसी ने फिर भी पैसा दिया है और उसका जमा नहीं हुआ है, तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी। बिजली की किल्लत पर अधिकारी का कहना था, कि लाइन में खराबी के कारण बिजली व्यवस्था डिस्टर्व हुई है, जिसे ठीक करवाकर लाइन चालू करवा दी जायेगी।

अधिशासी अभियंता का यह भी कहना था कि कोई भी बिजली उपभोक्ता किसी को भी पैसा ना दे, केंद्र पर आकर जमा करे। आज कल लोग पढ़े लिखे हैं, बिजली की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं। फिर भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो हमसे कार्यालय पर आकर मिल कर अपनी समस्या बता सकते हैं।

अधिकारी की आश्वाशन के बाद प्रदर्शन कर रहे बिजली उपभोक्ता शांत हुये और अपने घरों को रवाना हुये। अभी दो दिन पूर्व भी कन्नौज के तिर्वा नगर में गांधी चौक चौराहे पर बिजली की किल्लत को लेकर लोगों की भारी भीड़ ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया था।

जिले में बिजली व्यवस्था समुचित ढंग से लोगों को मुहैया हो सके, इसके लिये बेहतर व्यवस्था की जरूरत है। लोगों ने काम करने वाले लाइनमैंनो की नियुक्ति के अलावा जर्जर लाइनों को दुरुस्त करने की मांग भी की है।

Kannuaj

Jun 27 2024, 18:54

भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर वकीलों ने किया प्रदर्शन

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर तिर्वा तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।अनियनमित्ताओ के आरोप लगाकर वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ भी नारेबाजी की। गुरुवार को कन्नौज जिले की तहसील तिर्वा के अधिवक्ता तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी करते हुये नजर आये।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह और पूर्व अध्यक्ष सुधीर यादव के नेतृत्व में वकीलों का हुजूम तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुये एसडीएम न्यायालय के बाहर पहुंचा ,और जमकर नारेबाजी की।

अधिवक्ता संघ के उपरोक्त पदाधिकारियों का आरोप था कि तहसील मुख्यालय पर वकीलों के साथ ही किसानों के कार्य भी समय पर नहीं हो पा रहे हैं। तहसील के प्रत्येक पटल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये वकीलों ने कहा कि उपरोक्त संधर्व में कई बार एसडीएम से भी शिकायत की गई, लेकिन इसके बाद भी समस्या में कोई सुधार नहीं हुआ। बिना सुविधा शुल्क दिये कोई भी काम नहीं करने का आरोप भी अधिवक्ताओं ने तहसील अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाये।

वकीलों का कहना था कि भूलेख में आदेशों का अंकन नहीं हो रहा है। दफा 151 में एसडीएम को दो लाख रुपए की जमानत चाहिये, अगर किसी कारण वश जमानत अपूर्ण रह जाती है तो युवक को जेल भेज दिया जाता है।पदाधिकारियों का आरोप था कि, एसडीएम के रवैये से किसान और वकील परेशान हैं। मेडबंदी की फाइलों में समय से आदेश नहीं हो रहे हैं। तहसील में न्यायालय से जो आदेश होते हैं, वह भी समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं।

तहसील में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर करीब आधा घंटे वकीलों का प्रदर्शन जारी रहा। वकीलों ने मांग की कि समय रहते ब्याप्त अनियमिताओं के दूर किया जाय और पीड़ितों को समय से न्याय दिया जाय। अन्यथा की स्थित में अधिवक्ता संघ बड़ा आंदोलन जल्द ही छेड़ने को बाध्य होगा।प्रदर्शन में परमानंद तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, देवेंद्र भदौरिया, कमलेश पाल, सुरेंद्र यादव, अमरेश यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

उपरोक्त संधर्व में एसडीएम का कहना था, कि किसी भी अनर्गल कार्य को नहीं किया जायेगा। आरोप बेबुनियाद हैं। फिर भी अगर कोई अनियमितता है भी तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Kannuaj

Jun 26 2024, 17:59

नहर मे डूबे युवक का शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में भागवत कथा संपन्न होने के बाद कथा सामग्री को गंगा की जल धारा में प्रवाहित करकने के दौरान एक ग्रामीण पानी की तेज बहाव में डूब गया। एनडीआरएफ टीम द्वारा तलाश के बाद दूसरे दिन ग्रामीण का शव मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया।

कन्नौज जिले के चौकी खड़नी क्षेत्र मे कल जिला औरैया के थाना एरवा कटरा के गांव नगरिया राजा राम निवासी शिवपाल सिंह बंजारा भागवत कथा की सामग्री विसर्जन करने आए थे नहाते समय गहरे पानी में पैर चलने से गहरी पानी में जा डूबे थे उनका आज सुबह 9:30 बजे करीब शव आज निकली गंगा नहर कंसुआ पुल की झाल से आगे सकतपुर बंबा में उतराता दिखाई दिया शव निकल रहे राहगीरों व ग्रामीण ने जिसकी सूचना आगे ढूंढ रहे परिजनों व पुलिस को दी ग्रामीण व परिजनों की मदद नहीं पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया वही शव का पंचनाम भर कर पीएम के लिए भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक कन्नौज जिले की खड़नी के गांव राजारामपुर नगरिया निवासी गजेंद्र सिंह के यहां बीती 17 जून को भागवत कथा प्रारंभ हुई थी। कथा का समापन 24 जून को हुआ, जिसके बाद भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीती 25 जून को भागवत कथा की पूजन सामग्री का विसर्जन जीना था, इस कारण गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष और बच्चे खड़नी स्थित निचली गंग नहर पहुंचे थे। यहां कई ग्रामीण पुल पर मौजूद रहे जबकि कई ग्रामीण पुल के नीचे कथा सामग्री का विसर्जन करने गंग नहर की ओर पहुंचे थे। कार्यक्रम में औरैया जिले के थाना एरवाकटरा के गांव निवासी 55 वर्षीय शिवपाल सिंह पुत्र स्व. विक्रम सिंह भी शामिल हुये थे। जिस दौरान कथा सामग्री का विसर्जन किया जा रहा था, इसी दौरान शिवपाल भी गंग नहर के बहाव में सामग्री को विसर्जन करने के दौरान बह गये। घटना से मौके पर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था।

आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शिवपाल की काफी तलाश कराई,लेकिन असफल रहे। इस दौरान शिवपाल के परिजनों ने नहर पर ही डेरा डाल दिया था। घटना के दूसरे दिन एक बार फिर पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से शिवपाल की तलाश शुरू कराई, जिसके बाद बुधवार को गंगा की जलधारा में समाये शिवपाल का शव टीम ने घटनास्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर सकतपुर बंबा के पास से बरामद कर लिया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।पुलिस ने शव के पीएम की कार्यवाही की है।

Kannuaj

Jun 26 2024, 15:36

एलपीजी से भरा गैस टैंकर पलटने से मचा हड़कंप

पंकज श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में एलपीजी से भरा गैस टैंकर अचानक अनियंत्रित हो गया और बीच सड़क पर पलट गया। दुर्घटना से जहां आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया वहीं एक बड़ा हादसा बचने से लोगों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक एलपीजी गैस टैंकर औरैया की ओर से तिर्वा पहुंचा, और फिर तिर्वा से कन्नौज मुख्य मार्ग की ओर जाने के लिये रवाना हुआ। जैसे ही टैंकर तिर्वा कन्नौज मार्ग से गुजरे लखनऊ आगरा एक्स प्रेस वे के निकट फगुआ भट्टा के करीब पहुंचा, तभी अचानक टैंकर चालक संतुलन खो बैठा। जिससे एलपीजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुये बीच सड़क पर ही पलट गया।

दुर्घटना से आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। इससे पहले कि कोई अनहोनी घटना और बड़ा हादसा घटित होता, ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, और बचाव कार्य शुरू कराया। क्रेन के सहारे पलटे टैंकर को सीधा और संतुलित कराया गया।समय रहते स्थित संभल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना था कि अगर किसी प्रकार की कोई लापरवाही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Kannuaj

Jun 25 2024, 20:04

Kannauj : भागवत विसर्जन करने गए किसान नहर में नहाते समय डूबा , तलाश जारी

सुमित मिश्रा हसेरन कन्नौज । भागवत विसर्जन करने गए किसान का नहर में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूब गए। आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। गहरे पारी में जाने से किसान पानी में डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दुबे किस को ढूंढने का प्रयास जारी है। सूचना लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस भी खोज में जुट गई।

विसर्जन करने गए किसान नहर में नहाते समय डूबा

कन्नौज जिले के खड़नी के निचली गंग नहर खंडनी पुल पर औरैया जिले के थाना एरवा कटरा के गांव नगरिया राजाराम निवासी सूबेदार सिंह के यहां 17 जून को भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसका कल भंडारा था । भंडारे के बाद परिजन व सभी ग्रामीण आज भागवत कथा को विसर्जन के लिए खंडिनी नहर पुल पर आज मंगलवार दोपहर भागवत विसर्जन के बाद सभी लोग नहर में नहाने लगे । तभी गांव के ही पूर्व बीटीसी सदस्य शिवपाल सिंह बंजारे उर्फ कोटे सिंह उम्र 50 वर्ष नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूबने लगे।

पानी में डूबता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे । नहर किनारे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ।मौजूद लोगों ने निकलने का काफी प्रयास किया , लेकिन तब तक वह गहरे पानी में डूब गए। काफी तलाश की पर किसान का कोई पता नहीं चल सका ।

डूबे किसान की पत्नी मुन्नी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। किसान के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। ग्रामीणों की मदद से पुलिस स्थानीय गोताखोर किसान को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसान का कोई पता नहीं चल सका।

Kannuaj

Jun 25 2024, 20:03

स्वीमिंग पूल इंदुयागंज में हुई मारपीट और उपचार के दौरान हुई अरबाज की मौत में दो आरोपी गिरफ्तार

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। मिरगांवा बीते गुरुवार को कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम इंदुइया गंज में स्थित स्वीमिंग पूल में स्नान के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट और घायलों में से उपचार के दौरान हुई युवक अरबाज की मौत प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने हेतु गिरफ्तार कर भेज दिया।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन,क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गुरसहायगंज आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल कोतवाल गुरसहायगंज आलोक कुमार दुबे, उपनिरीक्षक रोबिन सिंह, उप निरीक्षक विनय शर्मा,हेड कांस्टेबल राजू कुमार ,कांस्टेबल सचिन कुमार,अमन कुमार, नीरज कुमार, जितेंद्र सिंह ने वांछित आरोपी 26वर्षीय संजू गुप्ता उर्फ संजीव कुमार पुत्र राजेश गुप्ता निवासी सब्जी मंडी कसवा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज और तीस वर्षीय संदीप पुत्र राकेश सिंह निवासी मो0 गांधी नगर, गुरसहायगंज,थाना गुरसहायगंज को समय लगभग 6बजकर 25मिनट पर मिरगावां क्रासिंग से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेज दिया गया।

Kannuaj

Jun 24 2024, 20:06

Kannauj : सीओ सदर ने कोतवाली प्रभारी गुरसहायगंज के साथ किया पैदल मार्च

सुमित मिश्रा,कन्नौज । जनपद की कोतवाली गुरसहायगंज में सीओ सदर कमलेश कुमार व गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे तथा पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च किया तथा आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। रोड पर होने वाले अतिक्रमण को अवैध टेंपो टैक्सी एवं चौकी के पास अवैध लगने वाले वाहनों को हटाया गया तथा हिधायत दी गई । तथा आम जनमानस से संवाद किया।इस दौरान चौकी इंचार्ज गुरशहाईगंज रोबिन सिंह , मझपुरवा चौकी इंचार्ज विनय कुमार शर्मा दलबल के साथ मौजूद रहे।