सरकार द्वारा सड़क नहीं बनाई गयी तो श्रमदान द्वारा सुखराम हेंब्रम के अगुवाई में बनी सड़क
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखण्ड अंतर्गत चिंगड़ा पारकीडीह पंचायत के आदिवासीबहुल गांव रांगाडीह से चिंगड़ा पारकीडीह बीच तीन से चार किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण दोनों गांव के ग्रामीणों को मुख्यालय जाने के लिए , कठिनाई का सामना करना पड़ता था।
बरसात के समय गर्भवती महिलाएं या किसी महिलाए एवं पुरुष की तबियत बिगड़ जाने से खटिया से नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांच किलोमीटर दूरी कांधे में उठाकर चार आदमी की जरूरत पड़ती थी ।
इस सम्बन्ध में राजू हेंब्रम ने कहा कि प्रदेश में भी आदिवासी सरकार है परंतु आज तक हमारे गांव में सड़क निर्माण का कार्य नही किया परंतु सुखराम हेंब्रम की आगवाई में हमारे गांव जाने के लिए सड़क का निर्माण किया गया।बहुत ही सरायनीय बात इससे पहले बरसात के समय सांप बिच्छू,जंगली हाथी आदि का डर लगा रहता था।
आज ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के समाजसेवी व झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम को 30 जून को इसकी सूचना दिया। जिसके बाद सुखराम हेंब्रम के प्रयास से 2 किलोमीटर की कच्ची सड़क का निर्माण किया गया है। दोनों गांव के ग्रामीणों के चेहरे में मुस्कान के साथ खुशी का लहर दौड़ने लगा । आज उक्त सड़क का विधिवत फीता काटकर और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया । साथ ही ग्रामीण द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर राजू हेम्ब्रम,लोचन माडी॔,जगत लाल सिंह, गौर हरि सिंह,सनातन सिंह सरदार, प्रभु राम सिंह,रसराज सिंह, प्रकाश माडी॔,सुनील माडी॔, कांग्रेस किस्कू, महादेव सिंह,भजन माडी॔, शिवचरण सिंह, लीलमण माडी॔, सुमित्रा सिंह, काजल सिंह और हाजारों ग्रामीण मौजूद थे।
Jul 07 2024, 20:02