प्रत्येक व्यक्ति एक पौध जरूर लगाएं : एस एन मिश्र
प्रयागराज। केपी इंटर कॉलेज में वन महोत्सव का आयोजन आज किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक दक्षिणी जोन एस एन मिश्र ने पौधरोपण कर उत्सव की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के आगमन में जो पौधे लगाए जाते हैं वह वर्षा के कारण जल्द ही बड़े हो जाते हैं और साथ ही हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं। आज के समय में जो इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है इसका कारण यह भी है कि हम लगातार वृक्षों को काट रहे हैं और नए पौधे नहीं लगा रहे हैं जिस कारण वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है। इसलिए हमें अभी से सचेत होना पड़ेगा ।
मुख्य वन संरक्षक दक्षिणी जोन एस एन मिश्र ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां हमें दोषी न ठहराएं। सचिव अंकित राज ने वन अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि कायस्थ पाठशाला और केपी इंटर कॉलेज पौधा रोपण मिशन में पीछे नहीं रहेगा और हम पौधे लगाएंगे ही नहीं अपितु उनकी पूरी सुरक्षा भी करेंगे। विशिष्ट अतिथि तुलसीदास शर्मा वन संरक्षक प्रयागराज ,अरविंद कुमार यादव, जिला वन अधिकारी प्रयागराज, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष वित्त कायस्थ पाठशाला,बीपी सक्सेना उपाध्यक्ष वित्त केपी इंटर कॉलेज, प्रबंध समिति के सदस्य पीके श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव एवं सलिल श्रीवास्तव ने भी पौध रोपित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र कुमार उपाध्यक्ष शिक्षा, कायस्थ पाठशाला ने किया ।
इस अवसर पर पोध भंडारे का आयोजन कर बच्चों को नींबू और आम जैसे फलदार पौधे विद्यार्थियों को वितरित किए गए । मुख्य अतिथि ने बच्चों से आग्रह किया कि जैसे आपके माता-पिता आपको भोजन पानी संरक्षण देकर बड़ा करते हैं , उसी तरह से जो पौधे आप ले जा रहे हैं उनको अपना मित्र समझ कर , अपना भाई समझ कर नित्य प्रति खाद्य पानी देकर उनका बड़ा करेंआने वाले कल के लिए वृक्ष तैयार ताकि हम भयावह जलवायु परिवर्तन से बच सके । अतिथियों का स्वागत केपी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने तथा संचालन उमेश कुमार खरे खेल प्रवक्ता ने किया । इस अवसर पर ओपी सिंह , सुदीप श्रीवास्तव, सोमनाथ बरन, साधना मौर्या, डॉ रिंकू बसु,नवीन चंद्र , प्रवीण चंद्र, शुभम पांडे, आशीष, आनंद प्रकाश, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Jul 07 2024, 19:54