Ayodhya

Jul 07 2024, 19:30

10 जुलाई को होगी अवध विवि की पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा

अयोध्या ,डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड विषयों की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई दिन बुधवार को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। दोनों पालियों में कुल 7 हजार 189 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसके लिए कुल 12 केन्द्र बनाये गए है। प्रथम पाली में एलएलबी त्रिवर्षीय व बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली में एलएलएम, डीफार्मा व एमएड की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी।विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर पांच विषयों के प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक होगी, जिनमें एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक में एलएलएम एवं डीफार्मा की परीक्षा होगी। वहीे एमएड की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 02 से सांय 05 बजे तक कराई जायेगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।

Ayodhya

Jul 07 2024, 19:29

प्रमुख सचिव और डीजीपी ने अयोध्या में की बैठक, कांवड़ यात्रा व श्रावण झूला मेला को लेकर दिये दिशा निर्देश

अयोध्या। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा/श्रावण झूला मेला-2024 की तैयारियों के सम्बंध में आज जनपद अयोध्या से विकास प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार, मण्डलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल, मण्डलायुक्त देवीपाटन शशिभूषण लाल सुशील, मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी सहित सम्बंधित विभागों के मण्डल एवं जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे तथा देवीपाटन, बस्ती व अयोध्या मण्डल के जिलाधिकारीगण व पुलिस अधीक्षक गणों के साथ वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि अयोध्या में आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये इसका जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सावन झूला मेला क्षेत्र एवं कांवड़ यात्रा मार्गो पर पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय इसके लिए शासन द्वारा 1500 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जा रही है तथा मार्गो के गड्ढे, खराब सड़के, मार्ग जलभराव आदि को भी यथाशीघ्र सही कराया जाय और इसका वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लिया जाय, की सभी मार्ग पैदल यात्रा करने वालों के लिए अनुकूल है और यह व्यवस्था अयोध्या के साथ साथ आसपास के जनपदों में भी सभी जिलाधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु तथा कांवड़ियों द्वारा कलश से जलाभिषेक किये जाने के कारण मार्गो एवं मंदिर की सीढ़ियों व शिवलिंग के आसपास फिसलन की सम्भावना बढ़ जाती है इसके लिए इसकी नियमित सफाई होती रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाय।

मुख्य सचिव ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग तथा मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था, साफ सुलभ शौचालय, चिकित्सा केन्द्रों पर पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था तथा पूर्ण मात्रा में फस्टऐड किट, श्रद्वालुओं के लिए टीन शेड विश्राम स्थल, क्षतिग्रस्त विद्युत तार व पूर्ण प्रकाश की व्यवस्था व निर्वाध विद्युत आपूर्ति, पार्किंग की सकुशल व्यवस्था आदि समय पर पूर्ण कर लिये जाय। उन्होंने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्गो पर श्रद्वालुओं के लिए भक्तों द्वारा भण्डारें, पेयजल, फूड स्टाल आदि के इंतजाम होते है, इसमें यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि किसी भी प्रकार का भण्डारा, फूड स्टाल आदि मार्गो पर न लगाये जाय तथा हाईवे व पैदल मार्ग से निर्धारित उचित दूरी पर ही लगे ऐसा सुनिश्चित किया जाय तथा निराश्रित गौवंश पर भी विशेष ध्यान देते हुये उनको निराश्रित आश्रय स्थलों में पहुंचाये जिससे श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पायें। श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पर सहायता केन्द्र, अस्थायी उपचार केन्द्र तथा मेला कन्ट्रोल रूम के नम्बर के प्रदर्शन का व्यापक व्यवस्था की जाय। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि सर्वप्रथम पुलिस कर्मियों द्वारा श्रद्वालुओं से विनम्रता पूर्वक व्यवहार किया जाय।

इसके साथ ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में तथा आवश्यकतानुसार सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी करें तथा भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बैरीकेटिंग आदि का प्रयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि श्रावण झूला मेला एवं कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं द्वारा सरयू नदी में स्नान कर जलाभिषेक किया जाता है, इसके लिए सरयू नदी में निर्धारित स्नान स्थलों पर ही स्नान करने दिया जाय तथा जल बैरिकेटिंग लगाकर श्रद्वालुओं की सुरक्षा की जाय और मौके पर गोताखोर, जल सुरक्षा कर्मी व स्टीमर की पर्याप्त व्यवस्था रहें। अधिकारीद्वय ने यह भी निर्देश दिये कि जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय करते हुये कांवड़ यात्रा/श्रावण मेला के पूर्व सभी स्थलों का 2-3 बार स्थलीय निरीक्षण स्वयं करें तथा अन्य नामित मजिस्टेज्टों की नियमित समीक्षा करते हुये तैयारियों का जायजा लें तथा डायवर्जन प्लान को समय से लागू करने व पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था समय से पूर्ण करें।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कांवड़ यात्रा/श्रावण झूला मेला से सम्बंधित प्रस्तुतीकरण करते हुये बताया कि श्रावण मास दिनांक 22 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होकर 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा, जिसमें जनपद बहराइच, गोंडा, बस्ती, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली एवं बाराबंकी के श्रद्वालुओं का जनपद अयोध्या में आगमन होता है तो सरयू नदी का जल लेकर नयाघाट राम की पैड़ी होते हुये नागेश्वरनाथ/क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हुये अपने जनपद को जाते है। साथ ही हनुमानगढ़ी, श्रीरामलला आदि मंदिरों में दर्शन पूजन करते है। उन्होंने मेले के सम्बंध में की जा रही तैयारियों के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम के द्वारा सफाई व्यवस्था, शुद्व पेयजल व्यवस्था, फागिंग/एंटीलार्वा छिड़काव, जनसुविधाओं की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही जैसे विद्युत पोलों पर प्लास्टिक सीट, गलियों तथा नालियों का सुदृढ़ीकरण आदि की जा रही है।

इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवड़ यात्रा के रूट में 108 एम्बुलेंस की तैनाती, सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 को 24 घंटे क्रियाशील रखने की व्यवस्था, मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था, राजकीय चिकित्सालयों में आरक्षित बेडों की उपलब्धता, अस्थायी उपचार केन्द्र व तैनात मानव संसाधन आदि की जानकारी दी गयी। उन्होंने एन0एच0ए0आई0, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, सरयू नहर/सिंचाई खण्ड, अग्निशमन विभाग सहित अन्य विभागीय व्यवस्थाएं की भी विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायेंगी और इसके निर्देश सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को दे दिये गये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुये कहा कि भीड़ नियंत्रण हेतु राम पथ पर गांधी आश्रम बैरियर से टेढ़ीबाजार के मध्य 7 ड्रॉप डाउन बैरियर की स्थापना, भक्ति पथ पर श्रृंगार हाट से बड़ा स्थान तक 7 ड्राप डाउन बैरियर की स्थापना, भक्ति पथ पर श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी तिराहे तक 6 लेन हेतु रेलिंग की व्यवस्था, जन्मभूमि पथ प्रारम्भ से एक्सरे बूथ तक, पीएफसी से डी-1 चेकिंग तक, डी-1 से परकोटा द्वार तक तथा मंदिर के अंदर 6 लेन के लिए रेलिंग की व्यवस्था, जन्मभूमि पथ दर्शनमार्ग, टीएफसी आदि स्थानों पर पर्याप्त बैठने की व्यवस्था तथा नागेश्वरनाथ मंदिर की भीड़ नियंत्रण के लिए 14 ड्राप डाउन बैरियर की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही धर्म पथ, राम पथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ पर यातायात व पुलिस प्रबन्ध, घाट क्षेत्र में 2 प्लाटून एसडीआरएफ, जलपुलिस, फ्लड कम्पनी, स्थानीय गोताखोर की व्यवस्था, नागेश्वनाथ, हनुमानगढ़ी, श्रीरामजन्मभूमि परिसर व अन्य मुख्य मंदिर, आश्रम एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर भीड़ प्रबन्धन व पुलिस प्रबन्ध की व्यवस्था की जा रही है।

समीक्षा बैठक का संचालन मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा किया गया तथा मेले के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा दी गयी। इसके साथ ही देवीपाटन मण्डल व बस्ती मण्डल के मंडलायुक्त व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बंधित जिलाधिकारियों द्वारा अपने अपने जिलों में की जा रही तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी दी गयी। बैठक में प्रबन्धक मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर व रेलवे लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा मण्डल एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 07 2024, 19:28

अयोध्या शहर क्षेत्र में औसत वार्षिक वर्षा की 58 प्रतिशत वर्षा माह जून व जुलाई में ही हो चुकी है–जिलाधिकारी अयोध्या

अयोध्या,जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या जनपद में औसत वार्षिक वर्षा 1067 मिली मीटर है, जिसके सापेक्ष माह जून 2024 में 352 मिली मीटर व माह जुलाई 2024 में अब तक 272 मिली मीटर वर्षा अयोध्या शहर क्षेत्र रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार माह जून 2024 व माह जुलाई 2024 में अब तक अयोध्या शहर क्षेत्र में कुल 624 मिली मीटर वर्षा हो चुकी है। जो जनपद की कुल औसत वार्षिक वर्षा 1067 मिली मीटर का 58 प्रतिशत से अधिक है।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:53

*बाढ़ से निबटने के लिए अयोध्या जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद*


अयोध्या- अयोध्या में भी संभावित बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। सरयू के किनारे बने तटबंधो पर बिछाये जा रहे बोल्डर, कटीले तार की जाली बनाकर बिछाये जा रहे बोल्डर, तटबंधो पर बोल्डर ट्रकों से पहुंचाया जा रहे हैं।

डीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ से निबटने की तैयारी का लिया जायजा, डीएम नीतीश कुमार का बयान, अभी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं लेकिन जिला प्रशासन बाढ़ से निबटने की तैयारी में जुटा, स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है जो इंटरनल डिपार्मेंट के स्तर की होती है, बाढ़ के पहले की जाने वाली तैयारी की हो चुकी है समीक्षा, जगह-जगह बाढ़ चौकिया बनाई गई है, बाढ़ चौकियो पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जैसे बाढ़ की स्थिति बनेगी जिला प्रशासन के पास अर्ली वार्निंग सिस्टम मौजूद है उसके तहत लोगों को सूचना देकर बताया जाता है, अयोध्या में बढ़ रहा है सरयू का जलस्तर, चेतावनी बिंदु से 1.360 मीटर नीचे, अगले दो-तीन दिनों में सरयू का जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:52

*मोहम्मद आमिर उर्फ अमीरू जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अयोध्या के जिला चेयरमैन मनोनित*

अयोध्या- मोहम्मद आमिर उर्फ अमीरू को कांग्रेस संगठन के प्रति आपकी निष्ठा तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों को देखते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अन्तर्गत जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अयोध्या का जिला चेयरमैन मनोनीत किया गया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि उनकी यह नियुक्ति अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश चैयरमैन शाहनवाज आलम ने की है।

मोहम्मद आमिर को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनने पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह उग्रसेन मिश्रा रामसागर रावत राम अवध पासी बसंत मिश्रा सुरेंद्र सिंह सैनिक प्रवीण श्रीवास्तव उमेशउपाध्याय कविंद्र साहनी फ्लावर नकवी आदि ने खुशी जाहिर की।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:51

*मुख्य सचिव सात जुलाई को लेंगे कांवड़ यात्रा और श्रावण झूला मेला का जायजा*

अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवम पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का दिनांक 07 जुलाई 2024 को भ्रमण/निरीक्षण/समीक्षा बैठक का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें कांवड़ यात्रा/श्रावण झूला मेला के सम्बंध में की जा रही तैयारियो का प्रस्तुतीकरण एवं समीक्षा भी की जायेगी।

यह समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में अपराह्न 03 बजे से 04:30 बजे तक होगी, जिसमें सभी सम्बन्धित अधिकारीगण समय से प्रतिभाग करेंगे। उक्त जानकारी अपर आयुक्त प्रशासन अयोध्या मण्डल l अजय कान्त सैनी ने दी है।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:48

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जल निकासी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण*

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जल निकासी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को जल निकासी का स्थाई समाधान करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

 

जिलाधिकारी द्वारा लाला लाजपत वार्ड के अंतर्गत स्थित गद्दोपुर अंडरपास, मझवा गद्दोपुर, पैगापुर, उसुरू आदि सहित सरदार भगत सिंह वार्ड के अंतर्गत डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र का भ्रमण कर जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिंगलबेल से मऊ शिवाला मार्ग पर अतिक्रमण को हटाते हुए नाले की बेहतर साफ सफाई करने तथा उसमें से निकलने वाले मलबे को तत्काल उपयुक्त स्थान पर रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिफेंस कॉलोनी के जल निकासी हेतु वहां स्थित रेलवे अंडरब्रिज कलवर्ट की तत्काल सफाई करने तथा सभी स्थानों पर जल निकासी का स्थाई समाधान सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया। 

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त वागीश शुक्ला, सहायक अभियंता नगर निगम आ0पी0 यादव व जे0ई0 नगर निगम विनोद पटेल उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:38

*वृक्षारोपण सप्ताह पर जिला पंचायत के अध्यक्ष ने कहा-पेड़ को पुत्र की तरह पाले*

अयोध्या- वृक्ष जीवन में बहुत ही उपयोगी हैं। प्रति व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। ये विचार जिला पंचायत के अध्यक्ष रोली सिंह ने वन विभाग द्वारा मनाया जा रहे वृक्षारोपण सप्ताह के छठवें दिन विकास खण्ड पूरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय भगवाभीट के परिसर में शनिवार को वृक्षारोपण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने कहा कि वृक्ष से हमारी सांसे चल रही है इसलिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा यादव, ग्राम प्रधान रामजन्म यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान भाजपा नेता अंकुर सिंह, वन विभाग के रेंजर अरुण कुमार मौर्य,मंडल महामंत्री ओम प्रकाश यादव, मंडल उपाध्यक्ष संतराम यादव, विजय कुमार रंजन, गया प्रसाद यादव, दीपक कनौजिया, स्वामीनाथ, शोभाराम वर्मा, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के एक-एक कक्ष में जाकर निरीक्षण किया और बच्चों से बातचीत करके शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। जिला पंचायत अध्यक्ष सबसे पहले कक्षा चार और पांच में बैठे बच्चों के कक्ष में गई। कक्षा 5 के वंश प्रताप, अंश प्रताप वी कक्षा 4 के गिरीश से सवाल पूछा जिसका जवाब सही मिला। उसके बाद कक्षा तीन में रागिनी, आदेश प्रताप से बात किया छात्रों के उत्तर से संतुष्ट दिखी। लेकिन कुछ बच्चों को ड्रेस में न देखकर बच्चों से पूछा कि ड्रेस क्यों नहीं पहना है। तो छात्रों ने जवाब दिया कि अभी खरीदा नहीं गया है जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने प्रधानाध्यापक वीरेंद्र त्रिपाठी को निर्देशित किया कि अभिभावकों की बैठक बुलाकर ड्रेस खरीदने के लिए प्रेरित करें।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:36

*समाधान दिवस पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सुनी समस्याएं*

अयोध्या- जन समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं, शासकीय सुविधाओं की डिलवरी, विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथासंभव एक ही स्थान पर सुगमता से उपलब्ध कराये जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जन-संवाद स्थापित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना व यथासंभव उनका मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान श्री रवीचन्द्र पुत्र श्री राम सुभावन अवतार नगर कालोनी रानोपाली में विकास प्राधिकरण द्वारा बनायी जा रही सड़क की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वी0सी0, ए0डी0ए0 को प्रकरण में परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। एक अन्य प्रकरण श्री राम जियावन पुत्र शिवनरायन, ग्राम देवापुर अमानीगंज में जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को प्रकरण में परीक्षण कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा पैमाइश आदि से सम्बंधित विभिन्न शिकायतों का समस्त लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को कोर्ट पर लम्बित पैमाइश सम्बंधी समस्त वादों का प्राथमिकता पर तेजी से निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:35

*अयोध्या में सितंबर में रक्तदान महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, राष्ट्रीय सेवा रत्न के लिए आवेदन 10 जुलाई तक*

अयोध्या - प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 21 सितम्बर से दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जायेगा, जिसमें देश के सभी राज्यों और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के रक्तदाता रक्तदान करेंगे। महोत्सव में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देश के 201 रक्तदाताओं को सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

ये सम्बन्ध संस्था की बैठक जिले के एक होटल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया के पूर्व महाप्रबंधक राम बहल व संचालन उद्यमी प्रतीक कुमार वैश्य ने किया। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने बताया कि समूचे देश के रक्तदाता अयोध्या आकर एक छत के नीचे रक्तदान करेंगे और राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान के लिए ऑन लाइन आवेदन 10 जुलाई तक लिए जायेंगे। इन सम्मानित होने वाले रक्तवीरों का चयन संस्था के चयन समिति के द्वारा किया जायेगा। प्रख्यात समाजसेवी राजेश चौबे की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया जिसमें मुंबई से मिन्हाज सुगरा,बलरामपुर से आलोक अग्रवाल, लखनऊ से राजीव गोयल, सोनभद्र से दिलीप दूबे व अम्बेडकर नगर से सूरज गुप्ता शामिल किया गया हैँ। अन्नपूर्णा रसोई के अध्यक्ष मुन्ना गुप्त ने कहा कि देश में रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर यह आयोजन किया जा रहा हैँ और हर घर में एक रक्तदाता हो यही संस्था का उद्देश्य हैं।

बैठक में कई उप समितियों का गठन करके उसकी जिम्मेदारियां वृद्ध आश्रम के अमरेश चंद मिश्र, डॉ मनीष राय, विजय वर्मा, शशि रावत व इंद्र प्रीत सिंह और आशीष कौर को दी गयी है।