*बाढ़ से निबटने के लिए अयोध्या जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद*
अयोध्या- अयोध्या में भी संभावित बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। सरयू के किनारे बने तटबंधो पर बिछाये जा रहे बोल्डर, कटीले तार की जाली बनाकर बिछाये जा रहे बोल्डर, तटबंधो पर बोल्डर ट्रकों से पहुंचाया जा रहे हैं।
डीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ से निबटने की तैयारी का लिया जायजा, डीएम नीतीश कुमार का बयान, अभी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं लेकिन जिला प्रशासन बाढ़ से निबटने की तैयारी में जुटा, स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है जो इंटरनल डिपार्मेंट के स्तर की होती है, बाढ़ के पहले की जाने वाली तैयारी की हो चुकी है समीक्षा, जगह-जगह बाढ़ चौकिया बनाई गई है, बाढ़ चौकियो पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जैसे बाढ़ की स्थिति बनेगी जिला प्रशासन के पास अर्ली वार्निंग सिस्टम मौजूद है उसके तहत लोगों को सूचना देकर बताया जाता है, अयोध्या में बढ़ रहा है सरयू का जलस्तर, चेतावनी बिंदु से 1.360 मीटर नीचे, अगले दो-तीन दिनों में सरयू का जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद।
Jul 07 2024, 19:28