Gorakhpur

Jul 07 2024, 19:26

पति पत्नी ने की आत्महत्या, पति ने बनारस में तो पत्नी ने गोरखपुर में किया सुसाइड

गोरखपुर के सबसे बड़े मनोचिकित्सकों में से एक रामशरण दास की बिटिया और दामाद दोनों ने आज कर ली आत्महत्या ।

दामाद हरीश बगेश बिहार के पटना का रहने वाला था और एमबीए कर के मुंबई में एक बैंक में नौकरी कर रहा था ।

पत्नी की तबियत खराब होने पर कुछ महीनों से ससुराल में ही रह रहा था और नौकरी न मिलने के कारण वह कुछ दिनों से अवसाद में था ।

कल अपने गांव जॉनर की बात करके निकला और बनारस के एक होमस्टे में रात में रुका और उसी में सुसाइड कर लिया उसकी आत्महत्या की खबर सुनकर उसकी पत्नी संचिता श्रीवास्तव ने भी गोरखपुर में छत से कूद कर अपनी जान दे दी।

Gorakhpur

Jul 07 2024, 19:25

सदर तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष राजू वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू मंत्री राम नगीना कोषाध्यक्ष उपेंद्र निर्वाचित

गोरखपुर। तहसील लेखपाल संघ तहसील सदर शाखा के अध्यक्ष राजू सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह मंत्री राम नगीना पटेल उप मंत्री श्रीराम यादव कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार आॅडिटर निर्वाचित घोषित।

आज रविवार को तहसील सदर सभागार में सदर तहसील संघ लेखपाल अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत को सुनिश्चित करने का दवा कर रहे थे सुबह पुरानी कार्यकारिणी ने अपना आय व्यय सार्वजनिक करते हुए कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की तत्पश्चात नई कार्यकारिणी के लिए मतदान 12 बजे से प्रारंभ हुआ 4 बजे समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू हुआ 171 सदर तहसील के लेखपाल को वोट डालना था लेकिन 169 लेखपाल अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अध्यक्ष राजू सिंह 59 वोट वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू सिंह 85 वोट मंत्री राम नगीना पटेल 89 वोट कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार 103 वोट पाकर विजई घोषित किए गए।

उप मंत्री श्री राम यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह आॅडिटर माधव गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।चुनाव अधिकारी अजीत राज गौतम आकाश श्रीवास्तव ताराचंद यादव ओमप्रकाश यादव अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने में अपना अहम योगदान दिया निर्वाचित प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Gorakhpur

Jul 07 2024, 19:22

बौद्ध संग्रहालय की ओर से मां के नाम एक पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

गोरखपुर । वृक्षारोपण अभियान-2024 की कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी अपील मां के नाम लगायें एक पेड़ के अन्तर्गत राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच संगिनी शाखा, गोरखपुर के सहयोग से संग्रहालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ रविवार को किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधों यथा कनेर, कनइल, कचनार, कामिनी, बकाइन, आँवला, अमला, हरसिंगार तथा पीपल आदि सहित विभिन्न पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच संगिनी शाखा, गोरखपुर की अध्यक्ष श्रीमती कविता चैधरी तथा संस्था के सदस्यगण में रचना गोयल, अनीता गोयल, कृष्णा गुप्ता, वन्दना गुप्ता, सुनीता अग्रवाल एवं अलका अग्रवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

उक्त अवसर पर संग्रहालय के उप निदेशक डॉ0 यशवन्त सिंह राठौर ने कहा कि राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर द्वारा भारतीय कला, संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के साथ-साथ अपने पर्यावरण को भी स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का निरन्तर प्रयास जारी है। इस हेतु संग्रहालय द्वारा अपने शहर के विभिन्न संस्थाओं/व्यक्तियों को जोड़ेने के लिए समय-समय पर विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर संग्रहालय के उप निदेशक महोदय द्वारा नारी शक्ति को उनके द्वारा किये गये नेक योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Gorakhpur

Jul 06 2024, 20:01

*शातिर चोर को पुलिस ने भेजा जेल, चोरी के सामान बरामद*

गोरखपुर- पुलिस को चोरी की एक घटना के मामले में सफलता मिली। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसआई राहुल मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ बीते दिनों कस्बे में स्थित एक मैरेज हाॅउस से चोरी हुए बर्तनों को चुराने वाले शातिर चोर आनंद यादव (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के बर्तनों को बरामद करते हुए विधिक कार्रवाई के बाद आरोपित न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।

Gorakhpur

Jul 06 2024, 20:01

*हादसों को दावत दे रहे बिजली के जर्जर पोल,शिकायतों के बाद भी मूकदर्शक बना बिजली विभाग*

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या-3 टेकवार चौराहे पर सड़क के किनारे रामपाल गुप्ता के घर पास लोहे का जर्जर पोल जिसके नीचे का हिस्सा पूरी तरह से जंग लग कर क्षतिग्रस्त हो चुका है। पोल इस कदर जर्जर है कि तेज हवाओं के साथ बारिश होने पर आसपास के लोग भयभीत रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी लिखित और मौखिक शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई है। लेकिन कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। जर्जर बिजली का पोल टूट कर गिरने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय रामपाल गुप्ता ने बताया इसकी शिकायत हमने सभासद से लेकर उच्चाधिकारियों से की है लेकिन कुछ नहीं हुआ परिवार में भय का माहौल है।

जे.ई राजेश कुमार कन्नौजिया ने बताया कि हमें इसकी जानकारी है, सर्वे कराया जा रहा है, हमारे कार्यक्षेत्र में लगभग 50 पाेल जर्जर हाल में हैं इनका स्टीमेट बनाकर जल्दी ही विभाग को भेजा जाएगा।

Gorakhpur

Jul 06 2024, 19:59

*मुहर्रम में शांति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक, थानाध्यक्ष ने दिए दिशा-निर्देश*

गोरखपुर- थाना परिसर में आज अपराह्न आगामी मोहर्रम के त्योहार के दौरान इलाके में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।

अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने मोहर्रम के जुलूस के दौरान ताजियेदारों को शस्त्र प्रदर्शन और घातक करतब न करने की हिदायत दी। शांति सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी नई परंपरा की इजाजत नहीं दी जाएगी। त्योहार के दौरान सभी आयोजन विगत वर्षों की भांति ही किए जाएंगे। आपसी सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए थानाध्यक्ष ने आगंतुकों से सलाह और सुझाव भी लिए। इस दौरान सभी ने जुलूस के दौरान पुलिस की सक्रियता बढ़ाने की मांग की। थानाध्यक्ष ने अराजक और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी। 

इस दौरान एसआई सोनेंद्र सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सत्यदेव, विवेक चतुर्वेदी, हाजी शहाबुद्दीन, मौलाना खलील नियामी, जहिरूद्दीन, सुबराती, मुर्तजा हुसैन,असगर, रूद्र प्रताप सिंह, सुरेश शुक्ला, विमलेश तिवारी समेत क्षेत्रीय ग्रामप्रधान कस्बे के गणमान्य लोग और थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 06 2024, 18:20

*राप्ती नदी के मलौनी-लहसडी तटबंध पर बाढ़ बचाव कार्यों का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, बोले-बाढ़ बचाव को लेकर समयबद्ध कार्ययोजना का दिख रहा परिणाम*






गोरखपुर- प्रदेश में बाढ़ बचाव की तैयारियों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद फील्ड में उतर चुके हैं। शनिवार को गोरखपुर में उन्होंने राप्ती नदी के 

मलौनी-लहसडी तटबंध पर हुए सुरक्षात्मक कार्यों का डुहिया के समीप निरीक्षण किया। इस दौरान हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन कर बाढ़ बचाव के लिए हुए कार्यों के प्रति आभार जताया। तटबंध मार्ग पर भी उनका लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। लोगों के इस रुझान को विकासपरक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ बचाव को लेकर सरकार की समयबद्ध कार्ययोजना का अब दिख रहा परिणाम है और इस कार्ययोजना का लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिल रहा है। 




सीएम योगी शनिवार करीब 11 बजे डुहिया गांव पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने बाढ़ बचाव को लेकर राप्ती नदी के मलौनी-लहसडी तटबंध पर हुए 6.57 करोड़ रुपये से अधिक से हुए सुरक्षात्मक कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने नदी तटबंध पर बोल्डर पिचिंग, स्पर, जिओ बैग आदि के कार्यों का अवलोकन करने के बाद संतोष जताया। इस दौरान सीएम ने गंडक संगठन के अंतर्गत बाढ़ की विभीषिका से आमजन को बचाने के लिए हुए कार्यों को लेकर लगाई गई फोटो गैलरी का अवलोकन किया। 




डुहिया में बड़ी संख्या में जुटे लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि मानसून की अच्छी बारिश के साथ ही नदियों में बाढ़ ने भी दस्तक दे दी है। पर, भाजपा सरकार की बनाई कार्ययोजना के समयबद्ध क्रियान्वयन से किसी को फिक्र करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता रही है कि बाढ़ बचाव को लेकर सभी कार्य 15 जून तक पूरे कर लिए जाएं और यह समयसीमा काफी कारगर रही और इसका लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा। 




सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में पांच-सात वर्ष पहले मानीराम-कुदरिहा, मलौनी-लहसडी आदि तटबंध काफी संवेदनशील होते थे। 1998 में लहसडी बंधा कटने से शहर जलमग्न हो गया था। एयरफोर्स तक पानी पहुंच गया था। पर, सरकार ने कार्ययोजना बनाकर इन संवेदनशील तटबंधों को सुरक्षित बना दिया है। समय पर हुए कार्यों का आज परिणाम सबके सामने है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जरूरत हुई वहां नदियों की ड्रेजिंग कराई गई, नदियों की धारा को चैनलाइज कराया गया, बोल्डर पिचिंग के काम कराए गए। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से सिर्फ बाढ़ से सिर्फ तटबंध ही सुरक्षित नहीं हुए हैं बल्कि जलजमाव की समस्या भी समाप्त हुई है। 




मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ बचाव के कार्यों से जनहानि तो रुकी ही, जलजमाव से होने वाली बीमारियों से भी मुक्ति मिल रही है। इससे बीमारी के इलाज पर खर्च होने वाला पैसा अब लोगों की समृद्धि में सहायक बन रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। गांव में गंदगी नहीं रहेगी तो बीमारियां भी दूर रहेंगी। 




सीएम योगी ने गोरखपुर जिले और इसके ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए अनगिनत कार्यों का उल्लेख भी किया। कहा कि आज गोरखपुर में फोरलेन, सिक्सलेन सड़कों का जाल बिछ रहा है। एयर और रेल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है। विकास के नए-नए उपहार मिल रहे हैं। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ बचाव के साथ पशु चिकित्सा महाविद्यालय, एनसीसी एकेडमी जैसे अनेक सौगात मिले हैं। पांच-सात साल में हुए विकास से इसकी नई पहचान बनी है। जल्द ही गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी बनेगा। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा जनहित के प्रति संवेदनशील रहते हैं। उनके मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में बाढ़ बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य हुए हैं।

Gorakhpur

Jul 06 2024, 18:18

*जुलाई माह के पहले समाधान दिवस में पहुंचे 84 फरियादी*

गोरखपुर- तहसील में आयोजित जुलाई माह के पहले समाधान दिवस में कुल 84 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार/ उप जिलाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता एवं नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद और राकेश कुमार शुक्ला ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

पिपरा बनवारी गांव के श्यामकरन ने बताया कि उनकी माता चंद्रावती को 1987 में नसबंदी कराने पर 3 डिसमिल सरकारी जमीन का पट्टा मिला है, किंतु गांव के कुछ लोग उन्हें काबिज नहीं होने दे रहे हैं। बताया कि 6 बार से फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं डांगीपार गांव के रामानुज ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि बेटी ऋचा का विवाह हो चुका है ससुराल में उसका नाम राशनकार्ड में जोड़ने के लिए मायके की सूची से उसका नाम हटाया जाए। तहसील के अधिवक्ताओं ने परिसर में मौजूद बड़े पेड़ों के गिरने और गंभीर हादसे की आशंका जताते हुए उन्हें कटवाने की मांग की, इस दौरान सिर्फ 2 मामले मौके पर निस्तारित हुए।

बता दें कि तहसील दिवस के आयोजन के दौरान अपराह्न लगभग 1 बजे विभागीय अधिकारियों की कुर्सियां खाली हो गईं, तहसील दिवस चलता रहा और अधिकारी निकल गए।

Gorakhpur

Jul 06 2024, 18:08

*'युद्धस्तर पर हो काम, लापरवाही बर्दाश्त नहीं', निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टनगर/ दाउदपुर फ्लाईओवर और सिक्सलेन मार्ग का निरीक्षण कर वोले सीएम योगी*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टनगर/ दाउदपुर फ्लाईओवर और सिक्सलेन मार्ग का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ युद्धस्तर पर करने की हिदायत देते हुए दो टूक चेतावनी भी दी। कहा कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने फ्लाईओवर और सिक्सलेन निर्माण की भौतिक प्रगति जानने के साथ ही इसके लेआउट मैप का भी अवलोकन किया। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि काम को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाए। साथ ही मार्ग के दोनों तरफ के नालों को इस तरफ बनाया जाए जिससे कहीं भी जलजमाव की समस्या न आने पाए। यदि जलजमाव हुआ तो जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाए कि जनता को तनिक भी असुविधा न होने पाए। इसके लिए सर्विस लेन को भी तेजी से तैयार कर लिया जाए। साथ ही नाले को कवर्ड कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि इसका इस्तेमाल फुटपाथ के रूप में किया जा सके। सीएम योगी ने निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। यदि कहीं कोई खामी मिली तो सख्त कार्रवाई तय है।

मुख्यमंत्री ने देवरिया बाईपास को जोड़ने वाले फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और जरूरी दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मंजू नाम की एक महिला की समस्या भी सुनी। उन्हें जमीन का तत्काल मुआवजा देने के साथ ही सुविधानुसार प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

Gorakhpur

Jul 06 2024, 14:51

*केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान व पंकज चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी से की शिष्टचार भेंट*

गोरखपुर- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश पासवान ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने दोनों केंद्रीय राज्यमंत्रियों को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

दोनों राज्यमंत्री शनिवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।