कुशीनगर के एक दर्जन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, खतरे का निशान पार गई नारायणी


लखनऊ। यूपी के कुशीनगर में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोग गांव छोड़ सुरक्षित ठिकानों पर निकल रहे हैं। नेपाल से निकलने वाली नारायणी नदी जिसे बड़ी गंडक नदी भी कहा जाता है, खतरे के निशान को पार कर गई है। खतरे की आशंका देख बीती रात प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।रेताक्षेत्र के ग्राम मरिचहवा, बकुलादह, शिवपुर, नारायनपुर, हरिहरपुर सहित महराजगंज जिला के निचलौल ब्लॉक के ग्राम शिकारपुर, भोतहा में दो से तीन फुट ऊपर बाढ़ का पानी बह रहा है।

नेपाल के पहाड़ तथा बड़ी गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही भारी वर्षा के चलते नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। शनिवार सुबह बालमिकीनगर बैराज से 1 लाख 19 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो दोपहर में बढ़कर 1 लाख 89 हजार, 2 बजे दिन में 2.18 लाख,तीन बजे 2.68 लाख, 5 बजे 2.90 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज होने से नदी छितौनी बांध के भैसहा में खतरें के निशान को पार कर गई।

रात बैराज से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर बाढ़ खंड के अभियंता, एसडीएम खड्डा सहित पुलिस, प्रशासन नदी के तटवर्ती व रेता क्षेत्र के गांवों में की सूचना देने के साथ बाढ़ में फसे लोगों, पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुचानें की व्यवस्था में जुट गए।बाढ़ खंड के एसडीओ मनोरंजन कुमार के अनुसार नदी में पानी बढ़ने से छितौनी बांध के कुछ स्थानों पर नदी का दबाव बना हुआ है। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया की प्रशासन अलर्ट मोड में है।
मुख्यमंत्री योगी ने बारिश वाले जिलों में तत्परता से राहत कार्य के दिए निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों की तत्काल मदद करें।

उन्होंने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता दी जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए। ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, झांसी, गोंडा, बलरामपुर, बहराईच समेत 20 जिलों में भारी बारिश हो रही है। ज्यादातर जिलोंं में शनिवार से ही बारिश हो रही है। जिन जिलों में स्थिति खराब हो रही हैं, मुख्यमंत्री ने उन जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
हाथरस मौत मामले में बड़ों को बचाने की हो रही कोशिश : माले


लखनऊ। भाकपा (माले) ने कहा है कि हाथरस में भगदड़ से हुई 121 मौतों के मामले में जिम्मेदार बड़ों को बचाने की कोशिश हो रही है। दिखाने के लिए गिरफ्तारियां भी जारी हैं, मगर अभी तक न तो बाबा, न ही प्रशासन के जिम्मेदार किसी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई या गिरफ्तारी हुई है।पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि हाथरस जिला प्रशासन जो खुद जांच की जद में है, मामले पर लीपापोती की कोशिश में लगा है। जांच को गलत दिशा में ले जाने और भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है, ताकि असल गुनहगार बचाये जा सकें।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रमुख बयान दे रहे हैं कि आयोजन के पीछे कुछ सियासी दलों का हाथ हो सकता है। जबकि मूल मसला शासन-प्रशासन की लापरवाही और विफलता का है, जिसकी वजह से इतनी मौतें हुईं। लाखों लोगों की उपस्थिति वाले कार्यक्रम की अधिकारियों ने जानबूझकर अनदेखी की। न तो भीड़ प्रबंधन के उपाय किये गए, न ही एम्बुलेंस, डॉक्टर व इलाज का प्रबंध किया गया। अगर मुस्तैदी दिखाई गई होती, तो कई जानें बचाई जा सकती थीं।

माले राज्य सचिव ने कहा कि बाबा का एफआईआर में नाम तक नहीं है। उन्हें संरक्षण कहां से मिल रहा है? मुख्य सचिव, डीजीपी और यहां तक कि मुख्यमंत्री का भी दौरा हो चुका है, लेकिन एसपी-डीएम का बाल तक बांका नहीं हुआ, जिनकी जवाबदेही पहले बनती है। नाममात्र का मुआवजा देकर और भगदड़ के पीछे षड्यंत्र की बात कर सरकार मृतकों के परिवारों के शोक व गुस्से को शांत और खुद की विफलता पर पर्दा डालने की जुगत में है। माले नेता ने उम्मीद जताई कि घटना की जांच के लिए बना न्यायिक आयोग उपरोक्त का संज्ञान लेगा, मृतकों को न्याय दिलाएगा और सही निष्कर्ष निकालेगा, जिससे भविष्य में पुनरावृत्ति न हो।
यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना

लखनऊ /कानपुर। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों के आस-पास रविवार को गरज चमक के साथ वर्षा एवं बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। रविवार को कानपुर में 28.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। लखनऊ में शनिवार को जहां रुक-रुक कर बारिश हुई, वहीं रविवार की भोर से झमाझम बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। देवीपाटन मण्डल के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार से ही बारिश हो रही है। झांसी में शनिवार की सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

इन जिलों में चमक और गरज के साथ बारिश की संभावना

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि रविवार को कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, फतेहपुर, गोंडा, हरदोई, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर उन्नाव के आस-पास जनपदों में बारिश की संभावना है।

कई जिलों में हो रही रुक-रुक के तेज बारिश

उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं रविवार को भारी वर्षा की संभावना है। कानपुर में शनिवार रात से रविवार सुबह तक रुक-रुक कर और तेज बारिश हुई है। रविवार को कानपुर में 28.8 मिमी. वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। झांसी में शनिवार की सुबह से बारिश शुरू हुई थी। पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हुई। रविवार की सुबह से ही जिले के कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। आसमान में बादल अब भी छाए हुए हैं।


लखनऊ में लगातार बारिश से मौसम हुआ सुहाना

राजधानी में रात से झमाझम बारिश होने से कई इलाकों में नाले व नालिया उफनाकर सड़क से बहने लगे।जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना। वहीं लगातार बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि बारिश के कारण बिजली की आवाजाही लगी है। मौसम ठंडा होने के कारण बिजली आने-जाने से लोगों को अधिक दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा ।
भोले बाबा की संपत्ति कुर्क कर भगदड़ में प्रभावित परिवारों को बांट दी जाए : डॉ. रामदास आठवले
लखनऊ । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. रामदास आठवले ने हाथरस की घटना पर कहा कि जिस भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ हुई, उसकी संपत्ति कुर्क करके जिन गरीब परिवारों के लोगों की मौत हुई है, उन्हें मुआवजा देना चाहिए। इसके लिए वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

वीवीआईपी गेस्ट हाउस में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि अपना दल व निषाद पार्टी को उत्तर प्रदेश सरकार में हिस्सेदारी मिली है, वैसे ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) को भी यहां हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने दम पर केवल 33 सीटें भाजपा को मिली है। विपक्षी पार्टियों के संविधान में बदलाव, आरक्षण हटाओ के झूठ से भाजपा को नुकसान हुआ है। इसलिए उत्तर प्रदेश में भाजपा को आरपीआई को साथ में लेने की आवश्यकता है।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. रामदास आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जमीन पर उतरकर गरीबों को न्याय दिलाने का काम करें। लोगों की मदद के लिए खड़े रहें। तभी लोग पार्टी से तेजी से जुड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में आरपीआई की ताकत दिखेगी। डॉ. रामदास आठवले के तीसरी बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर चारबाग स्थित रवींद्रालय में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता भी मौजूद रहे।
यूपी में चौबीस घंटे में आठ लोगों की जान गई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घण्टों में दो लोगों की आकाशीय बिजली से तो चार लोगों की नदी में डूबने से मौत हुई है। वहीं, दो लोगों की शर्पदंश से जान गयी है। राहत विभाग ने जनपदों जिलाधिकारियों को मृत व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं । उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने शुक्रवार को वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 14.6 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.6 मिमी के सापेक्ष 192.1 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में एक जून, 2024 से चार जुलाई तक 136.4 मिमी औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 125.6 मिमी के सापेक्ष 108.6 प्रतिशत है।

राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 09 जनपदों (बलरामपुर, बरेली, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, गाजीपुर, संत कबीर नगर एवं श्रावस्ती) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है। प्रदेश में गत 24 घण्टों में आठ जनहानियाँ हुई हैं, जिसके सापेक्ष जनपदों को मृत व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत खाद्यान्न सामग्री वितरण हेतु प्री-टेन्डरिंग के कार्य जनपदों द्वारा पूर्ण कर लिये गये हैं। वर्तमान में प्रदेश के कोई भी जनपद बाढ़ से प्रभावित नहीं है।
हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी


लखनऊ/हाथरस। कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस की भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने घटना को लेकर शोक जताया। कहा कि यह बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है और अपनों के खोने का दर्द मैं समझ सकता हूं।

सबसे पहले राहुल गांधी पहुंचे अलीगढ़

राहुल गांधी शुक्रवार की भोर में ही दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग भगदड़ काण्ड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने सबसे पहले अलीगढ़ में प्रभावितों से मिलने अकराबाद क्षेत्र के पिलखाना गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों के सदस्यों से भेंट की और घटना का दुर्भाग्यपूर्ण बताया। ताला नगरी अलीगढ़ में हाथरस काण्ड के पीड़ितों का दर्द बांटकर वे हाथरस जाएंगे। जहां राहुल दलित बस्ती में आयोजित हाथरस हादसे में मृत लोगों के प्रति संत्वना के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लेंगे और अस्पताल में भर्ती लोगों का हालचाल जानेंगे।

अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव पिलखाना में शुक्रवार प्रात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचकर हाथरस सत्संग हादसे के मृतक मंजू उसके छह वर्ष के बेटे पंकज अन्य परिवार की शांति देवी व प्रेमवती के पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिजनों से घटना के बारे में जानकारी करने के साथ मृतक मंजू की सास को राहुल गांधी ने आश्वस्त किया कि वह अपने स्तर से हर संभव उनकी मदद करेंगे और कहा कि अब वह इस स्तर पर है कि पीड़ित परिवारों की लड़ाई लड़ने के साथ उनकी सरकार द्वारा हर संभव मदद करायेंगे।
बसों की वजह से बाधित न हो कांवड़ यात्रा मार्ग : दयाशंकर सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बसों की वजह से कांवड़ यात्रा बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। परिवहन निगम के अधिकारियों को 22 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत निगम बसों के सुरक्षित संचालन के लिए तैयारियां करने के निर्देश भी दिए।


उन्होंने कहा है कि 22 जुलाई से 19 अगस्त तक पूरे एक माह कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिरों पर जल चढ़ाने के लिए जाते हैं। इस दौरान चलने वाली बसें साफ-सुथरी एवं फिट बसों का ही संचालन किया जाए। इसके अलावा बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। स्टेशन परिसर एवं बैठने वाले जगह पर साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाए।


परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि इस दौरान आगरा, बरेली, मुरादाबा, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़ एवं सहारनपुर क्षेत्र के मार्ग मुख्य रूप से संचालन हेतु तैयारियां कर लें, क्योंकि इन रूटों पर अधिक संख्या में शिव भक्तों का आवागमन रहता है।उन्होंने साथ ही लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर से वाराणसी एवं प्रयागराज के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन हेतु भी निर्देश दिये हैं। बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री वाराणसी एवं प्रयागराज जाते हैं। कांवड़ यात्रियों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय मुख्यालय स्तर पर 24 घंटे क्रियाशील कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाए।


परिवहन मंत्री ने निर्देशित किया कि श्रावण मास के दौरान बस चालकों का ब्रीथ एनलाइजर टेस्ट अवश्य किया जाए। सावन माह में हर सोमवार और श्रावण शिवरात्रि के दिन जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित डायवर्जन व वैकल्पिक मार्ग पर ही बसों का संचालन हो, जिससे किसी को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। अधिकारी इस बात का ध्यान दें कि कांवड़ यात्रा मार्ग निगम बसों के कारण अवरूद्ध न हो। साथ ही निगम के अधिकारी व कर्मचारी श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए तत्पर रहने एवं उनके साथ अच्छा व्यवहार करने व सहायता प्रदान करें।उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं कि किसी प्रकार की अव्यवस्था होने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित करेंगे।
ग्राम प्रधानों ने अपनी मांग को लेकर किया प्रदर्शन
मेजा प्रयागराज, मेजा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत उरुवा ब्लॉक में प्रधान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने को तैयार है । वही प्रधानों का कहना है की खंड विकास अधिकारी सिग्रेटरी और प्रधानों की नहीं सुन रहे है। ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी कब आते है कब जाते है इनका कोई टाइम नहीं होता है ।

जब जनता पूछती है तो कोई न कोई मीटिंग बताते है जनता की बातो को टाल देते है।वही आपको सबसे बड़ी बात बताए की योगी सरकार एक तरफ सभी अधिकारियों को टाइट कर रहे है तो दूसरी तरफ खंड विकास अधिकारी योगी सरकार की क्षवि को धूमिल कर रहे हैं ।वही खंड विकास अधिकारी के टाइम्स से न आने से जनता और प्रधान परेशान है।
सत्संग हादसे के पीड़ितों से राहुल गांधी हाथरस में करेंगे मुलाकात

लखनऊ। यूपी के हाथरस जिले के सिंकदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर सियासी दौरों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। मुख्यमंत्री और सरकार के कई मंत्रियों के घटनास्थल का दौरा करने के बाद अब विपक्षी दलों के नेताओं का भी पहुंचने का सिलसिला शुरू होने वाला है। इसी कड़ी में पांच जुलाई शुक्रवार को रायबरेली से कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी अलीगढ़ और हाथरस आने की जानकारियां मिल रही हैं।

मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचेंगे

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 05 जुलाई को अलीगढ़ और हाथरस आएंगे। यहां राहुल हाथरस सत्संग कांड में हताहत हुए मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचेंगे। वे अलीगढ़ के पिलखना विजयगढ़ और इसके बाद हाथरस कस्बे के नबीपुर खुर्द जाएंगे। मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने के बाद देर सांय अलीगढ़ होकर सड़क मार्ग से वापस दिल्ली लौट जाएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी पार्टी फंड से पीड़ितों के परिजनों को अवश्य कुछ आर्थिक सहायता देंगे।

कांग्रेस पदाधिकारी में विशेष उत्साह

राहुल गांधी के इस कार्यक्रम को लेकर जनपद हाथरस के कांग्रेस पदाधिकारी के साथ-साथ अलीगढ़ और आगरा मंडल के जनपदों में कांग्रेस पदाधिकारी में विशेष उत्साह है। वह इस सत्संग कांड के बाद राहुल के आगमन को पार्टी की जमीनी मजबूती और ऑक्सीजन के रूप में देख रहे हैं। राहुल गांधी के इस कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अभी से चुस्त एवं दुरुस्त व्यवस्थाएं कर रहा है। यहां यह अभी उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में रिक्त हुई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर कांग्रेस क्रियाशील बनी हुई है।

इस हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी

गुरुवार को कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने एक बयान में बताया कि राहुल गांधी हाथरस में प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और उनका दुख-दर्द जानेंगे। हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में बीते मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में चरण रज लेने के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में बड़ी संख्या महिलाओं की है। इस मामले में अब तक दो महिलाओं समेत छह लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है। वही मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर जो पेशे से इंजीनियर है की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिशें दी जा रही हैं। उन पर पुलिस ने एक का इनाम घोषित किया गया है।