Prayagraj

Jul 07 2024, 13:41

सोरांव में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
प्रयागराज । सोरांव तहसील के अचकवापुर गांव में अधिवक्ता 29 वर्षीय इंद्रजीत पटेल की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे भूमि विवाद सामने आया है। इंद्रजीत अपना दल एस से जुड़ा था। वारदात में पड़ोस के रहने वाले सर्वेश को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थाने की पुलिस को लगा दिया गया है। डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती भी पहुंचे हैं। इंद्रजीत पटेल हाई कोर्ट में अधिवक्ता थे।

पड़ोसी सर्वेश से लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। रविवार सुबह उसी विवादित जमीन पर इंद्रजीत खेत में पानी लगाने गए थे। इसी बीच जानकारी सर्वेश को हो गई। वह तमंचा लेकर मौके पर पहुंचा और इंद्रजीत को गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर इंद्रजीत के स्वजन समेत गांव के अन्य लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। भाग रहे सर्वेश को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

Prayagraj

Jul 06 2024, 19:56

*उरुवा ब्लाक में भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- तहसील मेजा विकासखंड उरुआ में विकासखंड के अंदर ही भारतीय किसान यूनियन भानु मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन अवस्थी के नेतृत्व में ग्राम सभा चौकी में हुए भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान व सचिव द्वारा गांव में विकास के नाम पर कोई भी कार्य नहीं किया गया। वहीं गांव से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है जिससे बच्चे स्कूल जाते वक्त कीचड़ मिट्टी में सन जाते हैं। जहां इन सब मुद्दों को लेकर के 5 जुलाई 2024 को आंदोलन किया गया था, जहां मौके पर उरुआ ब्लॉक प्रमुख द्वारा अश्वासन दिया गया है।

अगर 10 दिन में सचिव व प्रधान द्वारा गांव में रोड की मरम्मत नहीं की जाती है तो मैं अपने कोटे से कार्य करूंगा उन्होंने भरी सभा में मंदिर के सामने प्रण भी लिए वहीं कुछ दिन पहले ग्राम सभा चौकी प्रधान द्वारा भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी को धमकाने एवं गलत आरोप लगाने के झूठा आरोप लगाया गया और अपने कर्तव्य से भागते हुए अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर डाला गया जहां इन मुद्दों को लेकर के प्रयागराज जिला अध्यक्ष द्वारा आज सुबह ही प्रयागराज कमिश्नर से मुलाकात करके उचित जांच करके प्रधान के ऊपर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें इस आंदोलन में प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह मंडल महा सचिव अंकुश शुक्ला मंडल मीडिया प्रभारी कृष्ण राज सिंह किसान क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह करछना ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पांडेय महिला मोर्चा करछना ब्लॉक अध्यक्ष सुमन देवी माया यादव तथा संगठन के बहुत सारे कार्यकर्ता उरुआ धरना में शामिल रहे। भारतीय किसान यूनियन भानू जिंदाबाद के नारे लगे

Prayagraj

Jul 06 2024, 19:55

*यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति के 45वें जन्मदिवस पर मां के नाम पौधारोपण कर प्रदेश मंत्री ने दी शुभकामनाएं*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति का 45वां जन्मदिवस प्रदेश मंत्री भाजपा अनामिका चौधरी ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के संग मां के नाम पौधारोपण कर केक काटकर अंगवस्त्रम् पुष्प गुच्छों व बड़ी माला पहनाकर स्वस्थ दीर्घायु यशश्वी होने की शुभकामनाएं एवं बधाई गोष्ठी एवं कार्यालय व आवास सहित विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से दिया।

यमुनापार के कार्यकर्ताओं में भारी हर्षोल्लास रहा इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, महामंत्री विक्रमादित्य मौर्य, राजेश शुक्ला,जिला मंत्री प्रकाश शुक्ला प्रचंड, कमलेश त्रिपाठी, कृष्ण दास गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बृजेश पांडेय, राजकुमार मिश्रा,जगत नारायण शुक्ला, शंकरगढ़ पांडेय, दिनेश प्रजापति, दिवाकर सिंह,पंकज पांडेय, भूपेंद्र पाठक, सुनील प्रजापति, दिलीप प्रजापति, गोरेलाल, रामभवन, अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार परविंदर सिंह सहित कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों ने भी शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति ने सभी का आभार जताया और कहा आपकी शुभकामनाएं हमें संगठन के मजबूती के लिए और कार्य करने को प्रेरित करती हैं।

Prayagraj

Jul 04 2024, 20:37

नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने कार्यभार संभाला

प्रयागराज। उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने आज कार्यभार संभाल लिया है। गाजीपुर निवासी कामa¦fताराम पाल 1995 बैच के वरिष्ठ पीईएस अधिकारी हैं जो सरल स्वभाव और तेजतर्रार छवि के अधिकारी हैं। वह यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में अपर सचिव प्रशासन, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में अपर सचिव, यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के अपर सचिव और जेडी मिजार्पुर सहित अन्य प्रमुख पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुके है।

नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल के कार्यभार संभालने पर उप्र राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुवेर्दी, वरिष्ठ शिक्षाधिकारी सीएल चौरसिया, डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, उप शिक्षा निदेशक रामचेत, सहायक शिक्षा निदेशक बृजेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव, प्रदीप कुमार सिंह ने बधाई दिया है। उधर नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभाग से संबंधित कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए हैं।

Prayagraj

Jul 04 2024, 20:36

प्रत्येक व्यक्ति एक पौध जरूर लगाएं : एस एन मिश्र

प्रयागराज। केपी इंटर कॉलेज में वन महोत्सव का आयोजन आज किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक दक्षिणी जोन एस एन मिश्र ने पौधरोपण कर उत्सव की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के आगमन में जो पौधे लगाए जाते हैं वह वर्षा के कारण जल्द ही बड़े हो जाते हैं और साथ ही हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं। आज के समय में जो इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है इसका कारण यह भी है कि हम लगातार वृक्षों को काट रहे हैं और नए पौधे नहीं लगा रहे हैं जिस कारण वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है। इसलिए हमें अभी से सचेत होना पड़ेगा ।

मुख्य वन संरक्षक दक्षिणी जोन एस एन मिश्र ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां हमें दोषी न ठहराएं। सचिव अंकित राज ने वन अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि कायस्थ पाठशाला और केपी इंटर कॉलेज पौधा रोपण मिशन में पीछे नहीं रहेगा और हम पौधे लगाएंगे ही नहीं अपितु उनकी पूरी सुरक्षा भी करेंगे। विशिष्ट अतिथि तुलसीदास शर्मा वन संरक्षक प्रयागराज ,अरविंद कुमार यादव, जिला वन अधिकारी प्रयागराज, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष वित्त कायस्थ पाठशाला,बीपी सक्सेना उपाध्यक्ष वित्त केपी इंटर कॉलेज, प्रबंध समिति के सदस्य पीके श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव एवं सलिल श्रीवास्तव ने भी पौध रोपित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र कुमार उपाध्यक्ष शिक्षा, कायस्थ पाठशाला ने किया ।

इस अवसर पर पोध भंडारे का आयोजन कर बच्चों को नींबू और आम जैसे फलदार पौधे विद्यार्थियों को वितरित किए गए । मुख्य अतिथि ने बच्चों से आग्रह किया कि जैसे आपके माता-पिता आपको भोजन पानी संरक्षण देकर बड़ा करते हैं , उसी तरह से जो पौधे आप ले जा रहे हैं उनको अपना मित्र समझ कर , अपना भाई समझ कर नित्य प्रति खाद्य पानी देकर उनका बड़ा करेंआने वाले कल के लिए वृक्ष तैयार ताकि हम भयावह जलवायु परिवर्तन से बच सके । अतिथियों का स्वागत केपी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने तथा संचालन उमेश कुमार खरे खेल प्रवक्ता ने किया । इस अवसर पर ओपी सिंह , सुदीप श्रीवास्तव, सोमनाथ बरन, साधना मौर्या, डॉ रिंकू बसु,नवीन चंद्र , प्रवीण चंद्र, शुभम पांडे, आशीष, आनंद प्रकाश, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jul 04 2024, 20:35

अफसरों ने दी यूपी बोर्ड के नवनियुक्त सचिव को बधाई

प्रयागराज। यूपी बोर्ड के नवनियुक्त सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में कार्यभार संभाल लिया है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एडी बेसिक कामताराम पाल, डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप , वरिष्ठ अधिकारी सीएल चौरसिया, शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव, प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य प्रमुख लोगों ने यूपी बोर्ड के नवनियुक्त सचिव भगवती सिंह को बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान बोर्ड मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज और शिक्षा निदेशालय के कर्मचारियों ने भी नवनियुक्त बोर्ड सचिव भगवती सिंह का बुके देकर स्वागत किया है।

Prayagraj

Jul 04 2024, 20:34

डा संतोष शुक्ल ने प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाला

प्रयागराज। डा संतोष कुमार शुक्ल ने लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज धरवारा, करछना में प्रधानाचार्य के पद का कार्यभार आज संभाल लिया है। डा शुक्ल का स्थानांतरण वैदिक एवं औद्योगिक टेक्निकल इण्टर कालेज दिवियापुर, औरैया से प्रयागराज के लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज धरवारा में हुआ है।

डा शुक्ल कुशल व्यक्तित्व के धनी और कर्मठ प्रधानाचार्य है। प्रधानाचार्य पद पर डा शुक्ल का चयन उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने किया था। डा संतोष कुमार शुक्ल के प्रधानाचार्य पद पर कार्यभार संभालने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Prayagraj

Jul 04 2024, 20:32

पेंशन के लिए संघर्ष करने वाले सात को होंगे सम्मानित : एकजुट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर बैठक बालसन चौराहे पर आज हुई जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट द्वारा 28 मार्च 2005 से पूर्व के विज्ञापन पर नियुक्त सभी शिक्षको, कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था अपनाने का विकल्प दिए जाने का उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत किया गया। पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने के लिए जनपद में तैनात तमाम शिक्षक, कर्मचारी तन ,मन और धन से हर वक्त लगे रहे जिनका संगठन आभार व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि। उन सभी कर्मठ और जुझारू साथियों का सहयोग अमूल्य है जिन्होने इस लडाई में अपना योगदान दिया है ऐसे साथियों को संगठन ने 7 जुलाई रविवार 2024 को पूर्वाहन 11 बजे से केपी इंटर कालेज के सभागार में सम्मानित किया जाएगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने बताया कि सारी तैयारियां अपने अंतिम रूप में है संगठन संघर्ष के हर सहयोगी और सहभागी के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद व संचालन जिलामंत्री देवराज सिंह ने किया । बैठक में प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कन्नौजिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी, मिथिलेश मौर्य, लक्ष्मी नारायण सिंह,दिनेश यादव, अशोक कुमार पटेल, हरिश्चंद्र, लालमणि यादव, सुरेंद्र सिंह, आशीष गुप्ता लक्ष्मी नारायण सिंह, अरुण कुमार, सुरेन्द्र सिंह, विजय यादव, डॉ राजेश सिन्हा, प्रकाश जायसवाल, दिनेश यादव, रामराज, रविन्द्र, विपिन कुमार, अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार अनिकेत चौधरी, राज बहादुर पाल सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jul 04 2024, 20:08

लेखपाल दंपति को पीटने का मामला ,लेखपाल संघ धरने का दूसरा दिन

प्रयागराज। जिले में लेखपाल दंपति को मारने-पीटने पर‌ लेखपाल संघ दूसरे दिन‌ धरने‌ पर रहा. लेखपाल हरीश वर्मा उनकी पत्नी और साथ में हंडिया में तैनात लेखपाल वैशाली जायसवाल के साथ कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अवधपुरी कॉलोनी में मोटरसाइकिल हटाने को लेकर एक लाज संचालक द्वारा लेखपाल दंपति को पीट कर घायल कर दिया गया था जिसमें दोनों घायल हो गये.अस्पताल में भर्ती कराया गया पीड़ित वैशाली जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. लेखपाल संघ का आरोप है कि आरोपी को पड़कर के छोड़ दिया गया.जिसमें नाराज लेखपाल संघ बुधवार से ही तहसील में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिए हुए हैं.इस अवसर पर राजकुमार सागर, अवनीश पांडेय,प्रतीक पांडेय,रितुकेश श्रीवास्तव, राकेश यादव,राकेश मिश्रा,मुकुल,दुर्गा प्रसाद, रामकृष्ण मिश्रा,महेश मिश्रा,अंशुमान सिंह आदि लेखपाल उपस्थित रहें.

जिलाधिकारी से मिले लेखपाल संघ पदाधिकारी

लेखपाल के पीटाई से नाराज उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी प्रयागराज नवनीत सिंह चहल मिलकर अपनी बात को रखा.और यह मांग की कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाय.और लेखपाल को न्याय दिलाया जाय.

लेखपाल का आरोप क्रास मुकदमें में पुलिस चाह रही फंसाना

लेखपाल हरीश वर्मा का कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही और हम लोगों को ही फंसाने में लगी हुई.लेखपाल संघ ने कहा आरोपियों को यदि गिरफ्तार नहीं किया जाता तो प्रयागराज के आठों तहसीलों में कार्य बहिष्कार किया जायेगा.

Prayagraj

Jul 04 2024, 19:41

शासन के गट्टा मुक्त सड़क अभियान को ठेंगा दिखाता बडोखर- टुडियार मार्ग

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। वर्षा से अच्छे मार्ग के सपने सजोये क्षेत्रीय लोगो के इस बार भी निराशा का सामना करना पड़ रहा है क्यो कि बडोरवर - टुडियार मार्ग की जीर्ण शीर्ण दशा जैसी की तैसी बनी हुई है। महिनो से मार्ग मे पडे गड्ढों के कारण क्षेत्रवासी गिरकर चोटहिल होते जा रहें हैं रही -सही कसर बरसात ने पूरी कर दी । मार्ग पर किचड ) और गंदगी से स्कूली बच्चों का स्कूल जाना बंन्द हो गया । परमोद तिवारी, विनोद आदवासी, सहित अन्य है।क्षेत्रीय लोगो ने अभि लम्ब शासन से मार्ग को दुस्स्त कराने की मांग की।