*वृक्षारोपण सप्ताह पर जिला पंचायत के अध्यक्ष ने कहा-पेड़ को पुत्र की तरह पाले*
अयोध्या- वृक्ष जीवन में बहुत ही उपयोगी हैं। प्रति व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। ये विचार जिला पंचायत के अध्यक्ष रोली सिंह ने वन विभाग द्वारा मनाया जा रहे वृक्षारोपण सप्ताह के छठवें दिन विकास खण्ड पूरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय भगवाभीट के परिसर में शनिवार को वृक्षारोपण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने कहा कि वृक्ष से हमारी सांसे चल रही है इसलिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा यादव, ग्राम प्रधान रामजन्म यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान भाजपा नेता अंकुर सिंह, वन विभाग के रेंजर अरुण कुमार मौर्य,मंडल महामंत्री ओम प्रकाश यादव, मंडल उपाध्यक्ष संतराम यादव, विजय कुमार रंजन, गया प्रसाद यादव, दीपक कनौजिया, स्वामीनाथ, शोभाराम वर्मा, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के एक-एक कक्ष में जाकर निरीक्षण किया और बच्चों से बातचीत करके शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। जिला पंचायत अध्यक्ष सबसे पहले कक्षा चार और पांच में बैठे बच्चों के कक्ष में गई। कक्षा 5 के वंश प्रताप, अंश प्रताप वी कक्षा 4 के गिरीश से सवाल पूछा जिसका जवाब सही मिला। उसके बाद कक्षा तीन में रागिनी, आदेश प्रताप से बात किया छात्रों के उत्तर से संतुष्ट दिखी। लेकिन कुछ बच्चों को ड्रेस में न देखकर बच्चों से पूछा कि ड्रेस क्यों नहीं पहना है। तो छात्रों ने जवाब दिया कि अभी खरीदा नहीं गया है जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने प्रधानाध्यापक वीरेंद्र त्रिपाठी को निर्देशित किया कि अभिभावकों की बैठक बुलाकर ड्रेस खरीदने के लिए प्रेरित करें।
Jul 06 2024, 19:48