सरायकेला : दलमा वाइल्ड सेंचुरी में सबा आलम अंसारी किया पदभार ग्रहण, अभिषेक को दी गयी विदाई
सरायकेला खरसावां जिला के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल मकुलाकोचा चेकनाका स्थित संग्रहणालय में बिदाई समारोह की आयोजन किया गया। कार्यक्रम दौरान सभापति का प्रस्ताव नवीन कुमार सहायक ने किया, समर्थन उदय शंकर सहायक सभा को संचालक सबा आलम अंसारी भा०व०से० रखा, बिदाई कार्यक्रम के समय डीएफओ श्री अभिषेक कुमार गुलदस्ता भेंट करते हुए दलमा सेंचुरी के पूर्वी रेंजर अपर्णा चंद्रा वन क्षेत्र पदाधिकारी साथ ही पश्चिम रेंज चांडिल के दिनेश चंद्रा वन क्षेत्र पदाधिकारी ,नवीन कुमार सहायक ,उदय शंकर सहायक सुजाता द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
पूर्वी रेंजर अर्पणा चंद्रा ने चादर और अटैची देकर अभिनन्दन किया ।वहीं नव निर्मित डीएफओ सबा आलम अंसारी को भी गुलदस्ता देकर आभार प्रकट किया गया।
नए डीएफओ को चेखनाका में म्यूजियम के साथ विभिन्न जगह में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए बनाए गया ,कॉटेज आदि की जानकारी और दिखाया गया।
वन प्रमण्डल जमशेदपुर साथ ही गज परियोजना जमशेदपुर में डूयेल पोस्टिंग में पदभार लेने के दौरान सबा आलम अंसारी ने कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा जैसे पहले दलमा में हाथी आता था अब वैसे ही हाथी आने लगेगा । समर सीजन में हाथियों का आवागमन होता है और बरसात के समय हाथी पश्चिम बंगाल की ओर उड़ीसा आदि जगह चला जाता है।
पूर्व के डीएफओ लोहरदंगा में पदभार लिया । गज परियोजना जमशेदपुर वर्ष 2020 से 2024 तक अभिषेक कुमार भा० व० से० कार्यरत था ।साढ़े तीन वर्षो कार्यकाल में दलमा सेंचुरी में कार्य करने के दौरान सभी दैनिक भोगी मजदूर हो मानगो कार्यालय में कार्यरत कर्मी सभी को बधाई दिया । साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कार्य करना बड़ी मुश्किल होता हे,जो सीखने को मिलता है।वही अभिषेक कुमार ने कहा सभी वन रक्षित और वन पाल को अपने ड्यूटी के प्रति ईमानदार रहने की जरुरत है तभी जाकर कुछ अच्छा हो सकता है.सभी भावुकता पूर्ण बिदाई दिया ,इस दौरान सेंचुरी कार्यरत कर्मी उपस्थित थे।
Jul 06 2024, 19:48