*सीडीओ की अध्यक्षता में तहसील पयागपुर में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील पयागपुर में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर तथा तहसील कैसरगंज में अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सीडीओ ने एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरा लाल कनौजिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार व अन्य अधिकारियों तथा अपर जिलाधिकारी ने एसडीएम कैसरगंज पंकज दीक्षित व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।
तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, नोडल सरयू नहर खण्ड दिनेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, ईओ नगर पालिका प्रमिता सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्त में सीडीओ ने अन्य अधिकारियों के साथ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया।
उल्लेखनीय है कि तहसील पयागपुर सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 165 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 12 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 106 में 04, महसी में प्राप्त 64 में 09, नानपारा में प्राप्त 48 में 06 तथा सदर बहराइच में प्राप्त 29 में 01 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
Jul 06 2024, 19:43