Ayodhya

Jul 06 2024, 19:36

*समाधान दिवस पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सुनी समस्याएं*

अयोध्या- जन समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं, शासकीय सुविधाओं की डिलवरी, विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथासंभव एक ही स्थान पर सुगमता से उपलब्ध कराये जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जन-संवाद स्थापित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना व यथासंभव उनका मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान श्री रवीचन्द्र पुत्र श्री राम सुभावन अवतार नगर कालोनी रानोपाली में विकास प्राधिकरण द्वारा बनायी जा रही सड़क की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वी0सी0, ए0डी0ए0 को प्रकरण में परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। एक अन्य प्रकरण श्री राम जियावन पुत्र शिवनरायन, ग्राम देवापुर अमानीगंज में जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को प्रकरण में परीक्षण कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा पैमाइश आदि से सम्बंधित विभिन्न शिकायतों का समस्त लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को कोर्ट पर लम्बित पैमाइश सम्बंधी समस्त वादों का प्राथमिकता पर तेजी से निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:35

*अयोध्या में सितंबर में रक्तदान महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, राष्ट्रीय सेवा रत्न के लिए आवेदन 10 जुलाई तक*

अयोध्या - प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 21 सितम्बर से दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जायेगा, जिसमें देश के सभी राज्यों और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के रक्तदाता रक्तदान करेंगे। महोत्सव में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देश के 201 रक्तदाताओं को सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

ये सम्बन्ध संस्था की बैठक जिले के एक होटल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया के पूर्व महाप्रबंधक राम बहल व संचालन उद्यमी प्रतीक कुमार वैश्य ने किया। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने बताया कि समूचे देश के रक्तदाता अयोध्या आकर एक छत के नीचे रक्तदान करेंगे और राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान के लिए ऑन लाइन आवेदन 10 जुलाई तक लिए जायेंगे। इन सम्मानित होने वाले रक्तवीरों का चयन संस्था के चयन समिति के द्वारा किया जायेगा। प्रख्यात समाजसेवी राजेश चौबे की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया जिसमें मुंबई से मिन्हाज सुगरा,बलरामपुर से आलोक अग्रवाल, लखनऊ से राजीव गोयल, सोनभद्र से दिलीप दूबे व अम्बेडकर नगर से सूरज गुप्ता शामिल किया गया हैँ। अन्नपूर्णा रसोई के अध्यक्ष मुन्ना गुप्त ने कहा कि देश में रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर यह आयोजन किया जा रहा हैँ और हर घर में एक रक्तदाता हो यही संस्था का उद्देश्य हैं।

बैठक में कई उप समितियों का गठन करके उसकी जिम्मेदारियां वृद्ध आश्रम के अमरेश चंद मिश्र, डॉ मनीष राय, विजय वर्मा, शशि रावत व इंद्र प्रीत सिंह और आशीष कौर को दी गयी है।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:34

*सपा नेताओं ने की हाथरस की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी नेताओ ने हाथरस में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस अवसर पर सोहावल में बीकापुर सपा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर द्वारा आयोजित आम पार्टी में आयोजित बैठक में मौजूद सभी सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने गत दिवस हाथरस में हुई घटना में गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया। इस अवसर पर हाजी फिरोज खान ने ने कहा कि हाथरस की घटना की ठीक से जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

इस अवसर पर सयूस जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव राणा ने भी सरकार से इस घटना की जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया है । इस अवसर पर खिरौनी चेयर मैन प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती सपा जिला महासचिव एजाज अहमद अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष राशिद जमील वरिष्ठ सपा नेता शोएब खान पूर्व ब्लाक प्रतिनिधि अशोक कुमार वरिष्ठ युवा सपा नेता जगजीवन पटेल दयानंद पासी बी डी सी बाबुल सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:33

*ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने किया पौधारोपण*

अयोध्या- प्रधानमंत्री के आह्वान पर विकास खण्ड बीकापुर ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा व खंड विकास अधिकारी हरिश्नेचंद्र सिंह ब्लॉक परिसर के अंदर हरीशंकरी पौध रोपण किया। इस अवसर उन्होंने जनमानस को यह संदेश दिया कि हमारे जीवन में वायु का सबसे बड़ा महत्व है।

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधों रोपण बहुत ही जरूरी है। वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ अवश्य लगाना चाहिए साथ ही प्रण लेना चाहिए कि हम कभी भी हरे पेड़ों को नहीं काटेंगे जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। इस मौके पर बद्रीनाथ पांडेय सहायक विकास अधिकारी आई एस बी, सचिन पटेल जेई आर ई डी उत्कर्ष श्रीवास्तव वन दरोगा अशोक यादव वन दरोगा आदि लोग उपस्थित थे।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:32

*करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी, लोगों को एक बूंद पानी नहीं हुआ नसीब*

अयोध्या- सोहावल तहसील में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी से आज तक एक बूंद पानी नहीं निकला। एक दशक पहले सोहावल तहसील परिसर में करोड़ों की लागत से टंकी बनाई गई थी, जिसमें पूरे तहसील परिसर वादकरी तहसील में बनी आवासीय कॉलोनी में अधिवक्ता परिसर में आज तक पाइप लाइन तक नहीं बिछाई गई ठेकेदार द्वारा करोड़ों का पेमेंट भी कर लिया गया है। जिसकी शिकायत कई बार जिलाधिकारी व तहसील दिवस में भी दिया जा चुका है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

शासन द्वारा हर घर नल से जल योजना संचालित की जा रही है लेकिन तहसील परिसर में करोड़ों की बनी टंकी को चालू नहीं किया जा रहा है। निस परियोज पड़ी हुई है जिसकी शिकायत आज तहसील दिवस सोहावल में किसान नेता वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:29

*राहुल गांधी के हिंदू विरोधी बयान के खिलाफ पुतला दहन, भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख ने बताया अपरिपक्वता का परिचायक*

अयोध्या- राहुल गांधी के द्वारा हिन्दू धर्म एवं हिंदुओ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा अयोध्या महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा देवकाली तिराहे पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से भारतीय जनता देवकाली मंडल के अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह, भाजपा युवा मोर्चा अयोध्या महानगर के महामंत्री आकाश सिंह, महानगर कार्यालय प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा आयुष पाण्डेय, युवा मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता यश पाठक, देवकाली मंडल के उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता, अभय सिंह, विमल प्रताप सिंह एवं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता यश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी एवं इंडिया गठबंधन, कांग्रेज पार्टी का सनातन विरोधी चरित्र जगजाहिर था और अब सबके सामने भी है। राहुल गांधी का हिंदू विरोधी बयान उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।

Ayodhya

Jul 06 2024, 19:29

*दशरथ महल में हुआ वृहद प्रसाद वितरण का आयोजन*

अयोध्या - चक्रवर्ती महाराज श्री दशरथ जी का राजमहल बड़ा स्थान में यशस्वी विंदु गद्याचार्य महंत देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महाराज की अध्यक्षता में संत राम रतन दास जी महाराज के संयोजकत्व में संत,महंतो,भक्तो का वृहद भंडारा संपादित हुआ। सभी समागत संतों ,महंतो एवं भक्तोजनों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर बड़ा भक्त माल पीठाधीश्वर स्वामी अवधेश दास जी महाराज , रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण जी महाराज जानकी घाट बड़ा स्थान,महंत राम शरण दास जी रामायणी , महंत वीरेन्द्र दास जी महाराज , महंत तुलसी दास जी महाराज , न्यायिक महंत नागा रामलखन दास , महंत सूरजदास नागा, महंत जयराम दास , महंत रामनरेश शरण , महंत रामकृष्ण दास रामायणी, महंत जनार्दन दास महाराज तुलसी छावनी,महंत रामशंकर दास शास्त्री, सूर्य नारायण दास वैदिक सहित अन्य संत,महंत एवम भक्त शामिल हुए। सभी संतो ,महंतो एवं अतिथियों को विंदुगद्याचार्य जी महाराज द्वारा दक्षिणा भेंट कर सम्मानित किया गया।

Ayodhya

Jul 05 2024, 20:22

राहुल गांधी का हिंदू विरोधी बयान अपरिपक्वता का परिचायक- यस पाठक

अयोध्या ।राहुल गांधी के द्वारा हिन्दू धर्म एवं हिंदुओ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा अयोध्या महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा देवकाली तिराहे पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया।

जिसमे प्रमुख रूप से भारतीय जनता देवकाली मंडल के अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह, भाजपा युवा मोर्चा अयोध्या महानगर के महामंत्री आकाश सिंह, महानगर कार्यालय प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा आयुष पाण्डेय, युवा मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता यश पाठक, देवकाली मंडल के उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता, अभय सिंह, विमल प्रताप सिंह एवं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता यश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी एवं इंडिया गठबंधन, कांग्रेज पार्टी का सनातन विरोधी चरित्र जगजाहिर था और अब सबके सामने भी है। राहुल गांधी का हिंदू विरोधी बयान उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।

Ayodhya

Jul 05 2024, 19:48

अधिकारियो ने किया पौधरोपण

सोहावल अयोध्या ।उप जिलाधिकारी सोहावल तहसीलदार सोहावल रेंजर वन विभाग,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खिरौनी, खंड शिक्षा अधिकारी सोहावल आदि ने लगभग दर्जन भर पेड़ो का वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर मौजूद सभी लोगो से अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील की गई ।

Ayodhya

Jul 05 2024, 16:15

जालसाजी के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र के गांव गोड़वा में एक भूमि गाटे को लेकर किए गए हेराफेरी के आरोपियों द्वारा जालसाजी कर नक्शे में हेराफेरी के जरिए कब्जा बनाने की कोशिश को न्यायालय ने नाकाम कर दिया।मामले को लेकर जालसाज द्वारा जेल जाने से बचने के लिए सत्र न्यायालय में दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका जो खारिज हुई थी उसे माननीय उच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा।

आरोप है सोहावल के गोड़वा गांव में गाटा संख्या 355 पर निर्माण को लेकर विवाद हुआ भूमिधर गांव निवासी स्वामीनाथ तिवारी ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर निर्माण करना शुरू किया तो पंचायत की सियासी खुन्नस को लेकर गांव निवासी पूर्व प्रधान पुत्र अनुज कुमार मिश्रा ने निर्माण में रोड़ा अटकाया जमीन को पंचायत की खाते की बताकर राजस्व विभाग में शिकायते की जांच करवाई और जिले के मुहाफिजखाने के असल नक्शे में मिली भगत से छेड़छाड़ कराने का काम किया।

वाद निस्तारण में हुई जांच के दौरान नक्शे में हेराफेरी की शिकायत सही पाई गई तो जालसाजों के खिलाफ 2023 में तमाम धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज हो गया और गिरफ्तारी की तलवार आरोपियों पर लटकने लगी उससे बचने के लिए आरोपी अनुज कुमार ने अग्रिम जमानत की सत्र न्यायालय में जमानत अर्जी डाली जिसे सत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया।आरोपी ने इसे चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और याचिका दाखिल की तो यहां से भी निराशा हाथ लगी और एक जुलाई को उच्च न्यायालय ने भी अपील खारिज करते हुए गिरफ्तारी की तलवार लटका दी।