*दशरथ महल में हुआ वृहद प्रसाद वितरण का आयोजन*

अयोध्या - चक्रवर्ती महाराज श्री दशरथ जी का राजमहल बड़ा स्थान में यशस्वी विंदु गद्याचार्य महंत देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महाराज की अध्यक्षता में संत राम रतन दास जी महाराज के संयोजकत्व में संत,महंतो,भक्तो का वृहद भंडारा संपादित हुआ। सभी समागत संतों ,महंतो एवं भक्तोजनों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर बड़ा भक्त माल पीठाधीश्वर स्वामी अवधेश दास जी महाराज , रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण जी महाराज जानकी घाट बड़ा स्थान,महंत राम शरण दास जी रामायणी , महंत वीरेन्द्र दास जी महाराज , महंत तुलसी दास जी महाराज , न्यायिक महंत नागा रामलखन दास , महंत सूरजदास नागा, महंत जयराम दास , महंत रामनरेश शरण , महंत रामकृष्ण दास रामायणी, महंत जनार्दन दास महाराज तुलसी छावनी,महंत रामशंकर दास शास्त्री, सूर्य नारायण दास वैदिक सहित अन्य संत,महंत एवम भक्त शामिल हुए। सभी संतो ,महंतो एवं अतिथियों को विंदुगद्याचार्य जी महाराज द्वारा दक्षिणा भेंट कर सम्मानित किया गया।

राहुल गांधी का हिंदू विरोधी बयान अपरिपक्वता का परिचायक- यस पाठक

अयोध्या ।राहुल गांधी के द्वारा हिन्दू धर्म एवं हिंदुओ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा अयोध्या महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा देवकाली तिराहे पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया।

जिसमे प्रमुख रूप से भारतीय जनता देवकाली मंडल के अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह, भाजपा युवा मोर्चा अयोध्या महानगर के महामंत्री आकाश सिंह, महानगर कार्यालय प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा आयुष पाण्डेय, युवा मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता यश पाठक, देवकाली मंडल के उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता, अभय सिंह, विमल प्रताप सिंह एवं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता यश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी एवं इंडिया गठबंधन, कांग्रेज पार्टी का सनातन विरोधी चरित्र जगजाहिर था और अब सबके सामने भी है। राहुल गांधी का हिंदू विरोधी बयान उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।

अधिकारियो ने किया पौधरोपण

सोहावल अयोध्या ।उप जिलाधिकारी सोहावल तहसीलदार सोहावल रेंजर वन विभाग,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खिरौनी, खंड शिक्षा अधिकारी सोहावल आदि ने लगभग दर्जन भर पेड़ो का वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर मौजूद सभी लोगो से अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील की गई ।

जालसाजी के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र के गांव गोड़वा में एक भूमि गाटे को लेकर किए गए हेराफेरी के आरोपियों द्वारा जालसाजी कर नक्शे में हेराफेरी के जरिए कब्जा बनाने की कोशिश को न्यायालय ने नाकाम कर दिया।मामले को लेकर जालसाज द्वारा जेल जाने से बचने के लिए सत्र न्यायालय में दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका जो खारिज हुई थी उसे माननीय उच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा।

आरोप है सोहावल के गोड़वा गांव में गाटा संख्या 355 पर निर्माण को लेकर विवाद हुआ भूमिधर गांव निवासी स्वामीनाथ तिवारी ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर निर्माण करना शुरू किया तो पंचायत की सियासी खुन्नस को लेकर गांव निवासी पूर्व प्रधान पुत्र अनुज कुमार मिश्रा ने निर्माण में रोड़ा अटकाया जमीन को पंचायत की खाते की बताकर राजस्व विभाग में शिकायते की जांच करवाई और जिले के मुहाफिजखाने के असल नक्शे में मिली भगत से छेड़छाड़ कराने का काम किया।

वाद निस्तारण में हुई जांच के दौरान नक्शे में हेराफेरी की शिकायत सही पाई गई तो जालसाजों के खिलाफ 2023 में तमाम धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज हो गया और गिरफ्तारी की तलवार आरोपियों पर लटकने लगी उससे बचने के लिए आरोपी अनुज कुमार ने अग्रिम जमानत की सत्र न्यायालय में जमानत अर्जी डाली जिसे सत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया।आरोपी ने इसे चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और याचिका दाखिल की तो यहां से भी निराशा हाथ लगी और एक जुलाई को उच्च न्यायालय ने भी अपील खारिज करते हुए गिरफ्तारी की तलवार लटका दी।

काग्रेस पार्टी ने जताया विरोध

अयोध्या।लोकसभा में सरकार की खामियों को उजागर करने के प्रतिक्रिया स्वरूप भाजपायों द्वारा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की फोटो को पुलिस एवं प्रशासन के संरक्षण में जलाने की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस बल ने पार्टी कार्यालय पर ही रोक लिया।

कांग्रेस पार्टी के नेताओं से पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर नायब तहसीलदार ने ज्ञापन लिया।

जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हमारे देश की संसद में विगत दिनों माननीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी-सांसद द्वारा भाजपा के नकली हिन्दुत्व का पर्दाफाश किया एवं भ्रष्टाचार सहित NEET-UG 2024 के परीक्षाओं में अनियमितताओं और पेपर लीक का मामला उठाकर उनका झूठ चेहरा देश की जनता के सामने उजागर किया गया। अपने झूठ का खुलासा देखकर ये भाजपायी इतना तिलमिला गये कि इन्होंने हमारे नेता की फोटो को पुलिस एवं प्रशासन के संरक्षण में जलाने की नाकाम कोशिश की। इनके भय का आलम ये था कि इन लोगों ने वाराणसी जनपद में माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के पुस्तैनी घर जहां उनके परिवार के लोग रहते है के सामने पुलिस के संरक्षण में जाकर मा० राहुल जी की फोटो को जलाने की कोशिश की जोकि हमारे देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं के खिलाफ है।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ता पक्ष के लोगों को अपने संरक्षण में रखकर विपक्ष के नेता की फोटो जलाने की यह घटना अत्यन्त निन्दनीय एवं स्वच्छ राजनीति के विपरीत है।

एआईसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला तथा पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी जी ने अग्निवीर का मुद्दा उठाया तो भाजपा सरकार ने संसद में झूठ बोला। जिन परिवारों ने अपने बेटों को देश पर कुर्बान कर दिया, भाजपा झूठ बोलकर उनके बलिदान और शहादत का अपमान कर रही है। क्या यही है भाजपा का राष्ट्रवाद? प्रधानमंत्री को देश से झूठ बोलने और शहीदों का अपमान करने के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा संसद में राहुल गांधी जी ने हिंदुओं को नहीं बल्कि भाजपाइयों को हिंसक कहा था जिसका गलत प्रचार भाजपा द्वारा पूरे देश में किया गया वहीं राहुल गांधी द्वारा सदन में उठाए जा रहे जनहित के मुद्दों पर भाजपा जवाब देने से कतराती है।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, राम अवध पासी, रामसागर रावत, मोहम्मद आरिफ, बसंत मिश्रा, जनार्दन मिश्रा, चंचल सोनकर ,फ्लावर नकवी, मनोज जायसवाल , मुगीश कुरेशी, रामनाथ शर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव ,मूवीस कुरैशी, राजेंद्र प्रसाद रावत, उमेश उपाध्याय ,धर्मेंद्र सिंह फास्टर, भोला यादव ,द्वारिका पांडे, भीम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

प्राचीन धरोहर को संजोने का अभियान तेज

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व एवं विभिन्न ग्रंथों में उल्लिखित कुण्डों, भवनों, मठ-मंदिरों आदि को चरणबद्ध तरीके से सजाने-संवारने हेतु जीर्णोद्धार एवं जन सुविधाओं के विकास का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। इसी क्रम में मणि पर्वत के पूर्व दिशा में स्थित पौराणिक पर्यटन स्थल विद्या कुण्ड के जीर्णोद्धार एवं वहां पर्यटन सुविधाओं के विकास का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर्यटन स्थल पर आगन्तुकों हेतु आकर्षक विश्राम गृह, टॉयलेट ब्लॉक, छतरी, बेंच सहित कुण्ड, बाउण्ड्रीवाल, स्तम्भ, गेट, साइनेज बोर्ड इत्यादि सहित कुण्ड पर फ्लोटिंग एवं लाइटिंग सहित समस्त प्रस्तावित कार्य फिनिशिंग स्तर पर है।

इस कुण्ड के पूर्वाेत्तर पर एडवर्ड द्वारा सन् 1901 ई0 में 54 नम्बर का शिलालेख भी स्थापित कराया गया है। अयोध्या माहात्म्य के अनुसार विद्या कुण्ड के दक्षिणी तट पर स्थित विद्या देवी के दर्शन से पूर्व श्रद्धालु इसी कुण्ड में स्नान करते हैं इसी कारण इस कुण्ड का नाम विद्याकुण्ड पड़ा।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो को दिया निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) नियमावली-2021 के अध्याय-10 के नियम 64 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय पर्यवेक्षक समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद में गैंगस्टर के विवेचनाधीन प्रकरणों से संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में गिरोहबन्द अधिनियम की धारा-14 से संबंधित संपत्ति के कुर्की के प्रकरण भी प्रस्तुत किए गए, जिस पर समिति के द्वारा विचार कर नियमानुसार निर्णय लिया गया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि धारा-14 के अंतर्गत कुर्की हेतु गैंग चार्ट में दर्शाए गए संपत्ति आधार मुकदमे से अर्जित होनी चाहिए। संपत्ति आधार मुकदमे से बहुत पहले अर्जित की गई अथवा पैतृक संपत्ति आदि की कुर्की ना करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने विवेकचको को निर्देशित किया कि विवेचना 06 माह में ही पूर्ण करें अपरहार्य स्थिति में जिला पुलिस प्रभारी से तीन-तीन माह का एक्सटेंशन विवेचना पूर्ण कर लें। कुल मिलाकर सभी विवेचनाओं को नियमानुसार 1 वर्ष की अवधि में अनिवार्य रूप से पूर्ण करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी नगर, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, एसपी ग्रामीण सहित सभी थानों के थाना प्रभारी (sho) व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में Bankers & district official Of UPSRLM Orientation training on SHG Bank linkages कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का अपने अभिभाषण से प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में सभी बैंक के रिजनल मैनेजर, जिला समन्वयक, लीड बैंक मैनेजर, जनपद के सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप वर्मा, जनपद के सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधक, जनपद की सभी बैंक के ब्रांच में कार्यरत बैंक सखी उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबंधक सरिता वर्मा द्वारा किया गया।

साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकों को समूह की महिलाओं का बैंक लिंकेज में सकारात्मक सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद में SHG का बैंक लिंकेज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधक ,जिला समन्वयक, एवं रिजनल मैनेजर-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा up बैंक को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने कैंप लगा कर महिलाओं में बाटी साड़ी व राशन की किट

अयोध्या ।जिले के सोहावल ब्लॉक स्तिथ नगरपंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में माँ ज्वाला के स्थान पर दि आयुष्मान फाउंडेशन ने कैंप लगाकर पाँच सौ माताओं और बहनों को साड़ी, राशन जिसमें एक किलो दाल, आधा किलो चीनी, आधा किलो तेल, हल्दी-मिर्चा-धनिया, नमक के साथ पचास-पचास रुपये नगद, लगभग सौ बच्चों को एक-एक जोड़ी कपड़ा व फ़्रूटी का वितरण किया |

यह वितरण कार्यक्रम संस्था के सदस्य जो कि कलकत्ता के रहने वाले है और काफ़ी समय से संस्था के कार्यों को देख कर प्रभावित थे जब अयोध्या दर्शन के लिए आये तो उन्होंने यहाँ अपनी सेवा करने की बात कही । जिसके बाद हेमचंद अग्रवाल जी अपनी पूरी टीम के साथ मां ज्वाला जी के स्थान पर पहुंचे जहां पर उनका स्वागत संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देते हुए माला पहना कर किया गया ।

हेमचंद्र अग्रवाल जी ने दि आयुष्मान फाउंडेशन को ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए अपना आशीर्वाद देते हुए भविष्य में हर प्रकार से संस्था को सहयोग करने की बात कही ! संस्था की तरफ से क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे । जिसमें शत्रुघ्न प्रसाद पांडेय, सत्यनाम सिंह, विजय आर्ट, दीपक सिंह, गांधी पांडेय, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र कोरी, श्रीचंद कौशल ,अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, पुलकित गुप्ता,अनूप गुप्ता, अंकुर रावत, राजन मोदनवाल , झनमन सिंह, पवन पटेल आदि मौजूद रहे ।

अधिकारियों का हुआ तबादला

अयोध्या।विवादों में रहे मसौधा सहकारी गन्ना समिति के सचिव मुकेश पांडे का मेरठ तबादला हुआ । उनके स्थान पर तुलसीराम यादव होंगे सचिव । इसी कड़ी में फैजाबाद सहकारी गन्ना समिति के सचिव सुनील कुमार का भी बुलंदशहर तबादला हुआ । इनके स्थान पर सरकारी गन्ना विकास समिति सुल्तानपुर में रहे सचिव अशोक कुमार वर्मा होंगे । दिलीप कुमार होंगे गन्ना पर्यवेक्षक, मसौधा गन्ना समिति में लिपिक के पद पर उत्कर्षा अधिकारी की तैनाती।