*बहराइच वन प्रभाग द्वारा मनाया गया वन महोत्सव, एमएलसी व विधायक ने किया पौधरोपण*
बहराइच- प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी बहराइच वन प्रभाग, बहराइच द्वारा 01 जुलाई से 07 जुलाई 2024 तक ‘‘वन महोत्सव’’ मनाया जा रहा है। बहराइच वन क्षेत्र के अन्तर्गत बौण्डी मार्ग पर स्थित स्पार्क कालेज, बहराइच में आयोजित वन महोत्सव-2024 में मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कदम का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. त्रिपाठी ने कालेज के छात्र/छात्राओं को अधिक से अधिक पौध रोपण करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए छात्र-छात्राओं को आम, ऑवला, अमरूद, कटहल, जामुन, नीम, कचनार, बेल, इमली व पाकड़ इत्यादि प्रजाति के लगभग 500 पौधों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच अजीत प्रताप सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बहराइच वन क्षेत्र मो. साकिब, शिक्षण संस्थान का शिक्षण स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा वन क्षेत्र बहराइच के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
वन क्षेत्र नानपारा अन्तर्गत महेरबाननगर नर्सरी में विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डीएफओ श्री कुमार ने बताया कि नानपारा क्षेत्र अन्तर्गत उ.प्रा.वि. विद्यालय अलीनगर में ग्राम प्रधान, शिक्षण स्टाफ व छात्र-छात्राओं द्वारा पौध रोपण किया गया यहां पर भी बच्चों को पौध का वितरण किया गया। इसी प्रकार वन क्षेत्र चकिया अन्तर्गत सरयू नहर के किनारे दायी पटरी पर अड़गोड़वा भाकू गॉव के ग्राम प्रधान, ग्रामीण व रेंज स्टाफ द्वारा अकेसिया अरिकुलिसफार्मिस, सेमल, आम इमली, अमरूद व गुटेल आदि पौधो का रोपण किया गया।
इसी प्रकार रूपईडीहा वन क्षेत्र अन्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर, रूपईडीहा में चित्रकला प्रतियोगिता/गोष्ठी का आयोजन कर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज सिंह, अध्यक्ष बृज नरेश श्रीवास्तव, दिनेश अग्रवाल, सुभाषचन्द्र जैन, आचार्य बंधु मनीष तिवारी, अनिल, हिमांशु, संजय वर्मा व छात्र-छात्राओं द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम पौध रोपण अन्तर्गत पाकड़, ऑवला, बड़हल, अमरूद, जामुन के पौधे रोपित किये गये।
Jul 06 2024, 19:15