पटना के खुशरूपुर में सड़क किनारे मिला युवक का शव/परिजनों नव जतायी हत्या की आशंका।
पटनासिटी,पटना जिला के खुशरुपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के हत्या कर सड़क किनारे फेक देने का मामला प्रकाश में आया है ऎसी आशंका जताई जा रही है।मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।जानकारी के मुताबिक सड़क के रास्ते आने जाने बाले ग्रामीन ने देखा की एक युवक सड़क किनारे गिरा हुआ है और उसका बाइक रोड पर लगा हुआ है। जिसके बाद जा कर देखा तो युवक मृत अवस्था में पारा हुआ है जिसके बाद ग्रामीण जुट जूट गए और इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस के टीम ने घटना अस्थल पर पहुंच कर शब को अपने कब्जे में ले लिया जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान बगल के ही गांव पोहामा के रहने वाले नरेश सिंह का 30 वर्षीय पुत्र छोटे सिंह के रूप में हुई है घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटना अस्थल पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने बताया की मृतक शुक्रवार की शाम कपड़ा लाने बाजार के लिए निकला था लेकिन देर शाम हो जाने के बाद भी जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन युवक के खोजबीन में जुट गए। जिसके बाद जानकारी मिली की एक युवक का शब नुरुद्दीनपुर जाने वाले सड़क किनारे पड़ा है । तत्काल घटना
स्थल पर पहुंच कर देखा की छोटू सरक किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ 2 पंकज कुमार ने बताया की जानकारी मिली की एक युवक का शब सड़क किनारे पड़ा है जिसके बाद तत्काल घटना अस्थल पर पहुंच कर शब को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , साथ ही घटना स्थल पर एफ एस एल की टीम पहुंच कर अनुसंधान में जुट गई है। एसडीपीओ ने बताया की घटना के आलोक में मामला दर्ज कर कारबाई में पुलिस जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक सड़क के रास्ते आने जाने बाले ग्रामीन ने देखा की एक युवक सड़क किनारे गिरा हुआ है और उसका बाइक रोड पर लगा हुआ है। जिसके बाद जा कर देखा तो युवक मृत अवस्था में पारा हुआ है जिसके बाद ग्रामीण जुट जूट गए और इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस के टीम ने घटना अस्थल पर पहुंच कर शब को अपने कब्जे में ले लिया जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान बगल के ही गांव पोहामा के रहने वाले नरेश सिंह का 30 वर्षीय पुत्र छोटे सिंह के रूप में हुई है घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटना अस्थल पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने बताया की मृतक शुक्रवार की शाम कपड़ा लाने बाजार के लिए निकला था लेकिन देर शाम हो जाने के बाद भी जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन युवक के खोजबीन में जुट गए। जिसके बाद जानकारी मिली की एक युवक का शब नुरुद्दीनपुर जाने वाले सड़क किनारे पड़ा है । तत्काल घटना
स्थल पर पहुंच कर देखा की छोटू सरक किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ 2 पंकज कुमार ने बताया की जानकारी मिली की एक युवक का शब सड़क किनारे पड़ा है जिसके बाद तत्काल घटना अस्थल पर पहुंच कर शब को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , साथ ही घटना स्थल पर एफ एस एल की टीम पहुंच कर अनुसंधान में जुट गई है। एसडीपीओ ने बताया की घटना के आलोक में मामला दर्ज कर कारबाई में पुलिस जुट गई है।

तत्काल फतुहा पुलिस ने जाल बिछाया औऱ तीन में से दो अपराधियो को पुलिस ने पकड़ लिए,हालांकि इस दौरान एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया।पकड़े गए अपराधियो के नाम मनीष यादव औऱ रोहित कुमार है जो कि फतुहा औऱ खुशरूपुर के रहनेबाले बताये जा रहे है।
फतुहा डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनो अपराधियो के पास से एक देशी कट्टा,चार जिंदा कारतूस औऱ दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम प्रेमी युगल के खोजबीन में जुट गई । खोजबीन के दौरान इसकी सूचना फतुहा जीआरपी को दी गई। जिसके बाद टीम ने मिलकर दोनो प्रेमी युगल को ढूंढ लिया , जब तक दोनो प्रेमियों पर जहर का असर हो चुका था, जिसके बाद दोनो प्रेमी युगल को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा उनके स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोनो प्रेमी की पहचान नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के खरजमा गांव निवासी नीरज कुमार व ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है। दोनो एक ही जगह के रहने वाले है। प्रेमी के मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गई।
वही प्रेमिका की भी मौत अस्पताल में हो गई।।डायल 112 के टीम ने बताया की घटना के सूचना जैसे ही मिली हमलोग खोज बिन में जुट गए और दोनो को खोज कर इलाज के पीएचसी ले । जहा डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों गांव से एक साथ फतुहा स्टेशन पहुंचे और रेलवे ट्रैक के किनारे सुनसान जगह पर जाकर विषपान कर लिया।
जिसमे नीतीश कुमार,राजू कुमार औऱ बिकाश कुमार मौजूद है।नीतीश शराब मामले में क़ई बार जेल भी जा चुका है।साथ ही एक अन्य मामले में इसी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट पर चार स्कूटी मोटरसाइकिल,एक टी भी एस अपाची मोटरसाइकिल,एक टी भी एस स्पोर्ट्स,कुल 6 मोटरसाइकिल लावारिस हालत में बरामद किया गया है।
गोलीबारी के बाद तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है। मामले में खाजेकलां थानाध्यक्ष ने बताया कि खाजेकलां के हजारी मुहल्ले में तीन अपराधियो के द्वारा बिक्की कुमार के घर के बाहर फायरिंग की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस को क़ई खोखे औऱ गोली मिली है।हालांकि मामले की जांच जारी है।फिलहाल सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
अपराधियो ने गोलीबारी की घटना को क्यो अंजाम दिया है यह तो उनसभी के पकड़े जाने पर ही स्पस्ट हो पायेगा।आपको बताये क़ई राजधानी पटना में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है ।खास कर पटनासिटी में इस महीने दर्ज़नो हत्या, लूट,गोलीबारी के मामले आ चुकी है।
हम बात कर रहे है पटनासिटी के कच्ची दरगाह स्थित पीपा पूल की जो दियारा क्षेत्र के लोगो के आवागमन का एकमात्र साधन रहा है।इसी पीपा पूल के सहारे लोग आते जाते है।लेकिन गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद यह पीपा पूल खोल दिया गया है।
इस पुल के सहारे पटना से राघोपुर औऱ राघोपुर से पटना लोग आते जाते रहे है।अब इस पीपा पूल के खुल जाने के बाद से आने जाने का एक मात्र साधन नाव ही बचा जिसके माध्यम से लोग आ जा रहे है।करीव लाखो की आबादी दियारा क्षेत्र में जिंदगी गुजर बसर करती है औऱ प्रत्येक बर्ष इसी तरह उनलोगों को समस्या झेलनी पड़ती है।
नाव पर आदमी तो सवार होते ही है उसके अलावे नाव पर मालवाहक गाडियो से लेकर कार, ऑटो, मोटरसाइकिल, पिकप गाड़ी,ट्रैक्टर इन सभी गाडियो को नाव के सहारे ही गंगा से आर पार ले जाया जाता है।आजादी के क़ई बसन्त बीत जाने के बाद भी दियारावासी को पक्का पूल तक नसीब नही हुआ है ,
लेकिन हो सकता है कि अगले साल चुनाव से ठीक पहले सबलपुर में बन रहे कच्ची दरगाह बिददुपुर पूल की शुरुआत हो जाएगी तब जाकर राघोपुर वासियों की मुसीबते खत्म हो जाएगी और गंगा के सहारे आवागमन करने के बजाए सिक्स लेन ब्रिज से सफर करेंगे। तस्वीरो के देखकर समझिए कि किन परिस्थितियों में सफर करने को लोग मजबूर है।
गुरुद्वारा पहुँचने के बाद सर्वप्रथम उन्होंने गुरु महाराज जी के दरबार साहिव मे जाकर मत्था टेका औऱ बिहार में अमन चैन की कामना की ।इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के तरफ से मंत्री महोदय को सरोपा भेंट किया गया।
मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल के सामने प्रबंधक कमिटी के सदस्यों ने गुरुद्वारा से सम्बंधित कुछ जमीन के मामले के बारे में मंत्री महोदय को अवगत कराया जिसके बाद मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इनकी मांगो को हम प्राथमिकता के तौर पर देखेंगे औऱ जिस
किसी भी अधिकारी के पास मामला लंबित है उनको स्पस्ट रूप से आदेश दे दिया जाएगा की जितना जल्द से जल्द हो मामले को निपटाया जाए।
मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के शुकुलपुर नेशनल हाइवे की है जहां एक कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया जिसके बाद मामले में ऑटो ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
बही कार में सवार दो महिलाएं घायल बताई जा रही है जिन्हें नेशनल हाइवे के पेट्रोलिंग पार्टी के एम्बुलेंस से इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद से नेशनल हाइवे को ग्रामीणों ने पूरी तरह से जाम कर दिया है।बही दुर्घटना के बाद से कार अनियंत्रित होकर रोड के नीचे गढ्ढे में पलट गई।पुलिस को मामले की सूचना दी जा चूंकि है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच चुकी है।
हलाकि इस दौरान सड़क जाम किये हुए लोगो को समझाने की कोशिश में लगी हुई है।फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है
हालांकि बिहार के सबसे बड़े अस्पताल pmch में हुए गंदगी औऱ आज सुबह से ही लाइन कटने को लेकर विपक्ष राजद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि यही है मंगलराज जहां आज सुबह से ही बिहार के सबसे बड़े अस्पताल pmch में लाइन कटी हुई है चारो ओर गंदगी पसरी हुई है
,जब इसपर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से सवाल किया गयी औऱ पूछा कि राजद ने पीएमसीएच का एक वीडियो जारी किया है जिसमे दिखाया गया है कि आज सुबह से ही लाइन कटी हुई औऱ चारो ओर गंदगी का अंबार है तो उन्होंने इस पर गोल मोल जबाब देकर बचते दिखे औऱ कहा कि यह दो साल पूर्व में जिसकी सरकार
थी उनसे जाकर पूछिये की ऐसा क्यों हुआ,साथ ही एनएमसीएच में इमरजेंसी में मरीजों के इलाज़ जमीन पर हो रहा है ,औऱ बिहार में लगातार पूल पुलिया के गिरने पर भी अपने पूर्व के सरकार को ही कोसते देखे गए।अब भला बताइए बिहार में सरकार डबल इंजन बाली की चल रही है और इसके दोषी पूर्व क़ई सरकार को ठहरा रहे है।बही इस मौके पर रोटरी सिटी सम्राट के चेयरमैन संजीव यादव ने
कहा कि आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर लगभग 35 डॉक्टरों को रोटरी की तरफ से सम्मानित किया गया है।
Jul 06 2024, 15:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k