आजमगढ़ : महिला शिक्षक संघ ने नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी बधाई
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़ )।महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य के नेतृत्व शिक्षिकाओं का प्रतिनिधि मंडल नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक का पौधा देकर स्वागत किया गया । प्रधानमंत्री के आह्वान पर `"एक पौधा मां के नाम"` के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथों से आम का पौधा लगवाया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से महिला शिक्षक संघ के परिचय के साथ शिक्षक हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक हित में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
तत्पश्चात संघ पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आज़मगढ़ में डायट प्राचार्य के पद पर पुनः आगमन पर अमर नाथ राय से मिलकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य के द्वारा भी डायट परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
संगठन की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु हमारे पदाधिकारियों द्वारा जनपद के विद्यालयों में 500 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है । तथा उन पौधों की नियमित देखभाल का भी संकल्प लिया गया है। जिसकी शुरुआत आज डायट प्राचार्य व बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा की गयी है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव ने जनपद की शिक्षिकाओं से अपील की है कि धरती को बचाने हेतु पेड़ों का होना अति आवश्यक है इसलिए एक पेड़ अवश्य लगाएँ ।
स्वागत एवं पौधरोपण कार्यक्रम में महिला शिक्षक संघ आज़मगढ़ संरक्षक सरोज यादव, महामंत्री अंशू अस्थाना, पल्हनी ब्लाक अध्यक्ष स्नेहलता राय, जिला उपाध्यक्ष शालिनी राय व तहबरपुर ब्लाक महामंत्री सिम्पल सिंह उपस्थित रहीं।
Jul 06 2024, 09:37