Azamgarh

Jul 06 2024, 09:37

*भगत सिंह खेल अकादमी में समर कैंप के आखिरी दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने किए बेहतरीन प्रदर्शन*
*के एम उपाध्याय*


आजमगढ़- भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।  समर कैंप के आखिरी दिन क्षेत्र के दर्जनों बालक बालिकाओं ने एकेडमी परिसर में उपस्थित होकर कुश्ती कबड्डी जूडो दौड़ आदि खेलों का का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समर कैंप में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि इस बार समर कैम्प मौसम खराब व बारिश होने के कारण दूर तक प्रभावी नहीं हो सका। लेकिन जिस तरह से क्षेत्र एवं साथियों का सहयोग मिल रहा है। इसी तरह से अपने लोगों के सहयोग से इस ग्रामीण क्षेत्रों से भी राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय और ओलंपिक स्तर के खिलाडी बनाने का काम किया जाएगा। विषम परिस्थिति एवं संसाधनों के अभाव में भी बालक एवं बालिका खिलाड़ी जो संघर्ष कर रहे हैं यहीं आने वाले भविष्य में इतिहास बनाने का काम करेंगे।

डॉ आदित्य सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से क्षेत्र में जागरूकता बढ़ती है। ग्राम प्रधान हंसराज यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हर जगह पर होना चाहिए। राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि पांच दिवसीय समर कैंप में खिलाड़ियों को अपने खेल के साथ साथ अलग अलग खेलों तथा अन्य सामाजिक सरोकारों से परिचित कराया गया इससे खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर रामप्रवेश यादव मिथिलेश मनोज चन्द्रशेखर सन्तोष लक्ष्मी विवेक आकाश तथा एकेडमी के समस्त खिलाड़ी एवं सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 05 2024, 18:28

आजमगढ़ : महिला शिक्षक संघ ने नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी बधाई

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़ )।महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य के नेतृत्व शिक्षिकाओं का प्रतिनिधि मंडल नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक का पौधा देकर स्वागत किया गया । प्रधानमंत्री के आह्वान पर `"एक पौधा मां के नाम"` के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथों से आम का पौधा लगवाया गया।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से महिला शिक्षक संघ के परिचय के साथ शिक्षक हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक हित में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।‌

   

 तत्पश्चात संघ पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आज़मगढ़ में डायट प्राचार्य के पद पर पुनः आगमन पर अमर नाथ राय से मिलकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य के द्वारा भी डायट परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

संगठन की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु हमारे पदाधिकारियों द्वारा जनपद के विद्यालयों में 500 पौधे लगाए जाने‌ का लक्ष्य रखा गया है । तथा उन पौधों की नियमित देखभाल का भी संकल्प लिया गया है। जिसकी शुरुआत आज डायट प्राचार्य व बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा की गयी है।‌ 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव ने जनपद की शिक्षिकाओं से अपील की है कि धरती को बचाने हेतु पेड़ों का होना अति आवश्यक है इसलिए एक पेड़ अवश्य लगाएँ ।

स्वागत एवं पौधरोपण कार्यक्रम में महिला शिक्षक संघ आज़मगढ़ संरक्षक सरोज यादव, महामंत्री अंशू अस्थाना, पल्हनी ब्लाक अध्यक्ष स्नेहलता राय, जिला उपाध्यक्ष शालिनी राय व तहबरपुर ब्लाक महामंत्री सिम्पल सिंह उपस्थित रहीं।‌

Azamgarh

Jul 05 2024, 18:22

आजमगढ़::स्वर मेेरा बुलंद, मैं फिर से गीत गाऊंगा,

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::मैं पर्वत हूं, फिर से जीत जाऊंगा,

दुख से आहत, त्रस्त नहीं हूं,

थोड़ा सा चिंतित, परास्त नहीं हूं,

स्नेह मेरा बुलंद, फिर से प्रीत जगाऊंगा,

मैं पर्वत हूं, फिर से जीत जाऊंगा,

त्रासदी पर मंथन हो रहा, श्रेष्ठ की अपेक्षा है,

पीछे नहीं है हटना, यह है धैर्य की परीक्षा है,

जज्बा मेरा बुलंद, फिर से रीत निभाऊंगा,

मैं पर्वत हूं, फिर से जीत जाऊंगा,

उजड़े आशियाने बसा कर, बिखरे सपने जोड़ूंगा,

कार्य चाहे हो विषम, विनाश का तंत्र तोडूंगा,

सौहार्द मेरा बुलंद, फिर से मीत बनाऊंगा,

मैं पर्वत हूं, फिर से जीत जाऊंगा,

साहस चट्टान सा अटल, इरादों में बल है,

प्रकृति की सुरक्षा, संकल्प मेरा निश्चल है,

पुरुषार्थ मेरा बुलंद, फर्ज पुनीत निभाऊंगा,

मैं पर्वत हूं, फिर से जीत जाऊंगा,

स्वरचित ✍️..

विद्यार्थी जीवन

लेखक.. शुभम पांडेय

Azamgarh

Jul 05 2024, 18:03

आजमगढ़::स्वर मेेरा बुलंद, मैं फिर से गीत गाऊंगा

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::मैं पर्वत हूं, फिर से जीत जाऊंगा,

दुख से आहत, त्रस्त नहीं हूं,

थोड़ा सा चिंतित, परास्त नहीं हूं,

स्नेह मेरा बुलंद, फिर से प्रीत जगाऊंगा,

मैं पर्वत हूं, फिर से जीत जाऊंगा,

त्रासदी पर मंथन हो रहा, श्रेष्ठ की अपेक्षा है,

पीछे नहीं है हटना, यह है धैर्य की परीक्षा है,

जज्बा मेरा बुलंद, फिर से रीत निभाऊंगा,

मैं पर्वत हूं, फिर से जीत जाऊंगा,

उजड़े आशियाने बसा कर, बिखरे सपने जोड़ूंगा,

कार्य चाहे हो विषम, विनाश का तंत्र तोडूंगा,

सौहार्द मेरा बुलंद, फिर से मीत बनाऊंगा,

मैं पर्वत हूं, फिर से जीत जाऊंगा,

साहस चट्टान सा अटल, इरादों में बल है,

प्रकृति की सुरक्षा, संकल्प मेरा निश्चल है,

पुरुषार्थ मेरा बुलंद, फर्ज पुनीत निभाऊंगा,

मैं पर्वत हूं, फिर से जीत जाऊंगा,

स्वरचित ✍️..

विद्यार्थी जीवन

लेखक.. शुभम पांडेय

Azamgarh

Jul 05 2024, 18:02

आजमगढ़ : फूलपुर में कल तहसील दिवस में डीएम के आने की तैयारी जुटा तहसील प्रशासन

 सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़। जिले के फूलपुर तहसील सभागार में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर स्वक्षता अभियान के तहत तहसील परिसर, ब्लाक मुख्यालय और अस्पताल मे अभियान चला कर ब्लाक और नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया।

 इस दौरान कल डीएम के द्वारा फूलपुर तहसील परिसर में पौधरोपण किया जाएगा।  

 लेखपाल द्वारा छूटे वरासत सहित अन्य कार्य को अपने अभिलेखों को दुरूस्त किया गया ,तो वही रजिस्टार कानूनगों कार्यालय ,संग्रह अमीन कार्यालय ,नजारत माल बाबू ,खसरा ,खतौनी आन लाइन कक्ष आदि में अभिलेखों को दुरुस्त किया गया।  

अभिलेखों के रख रखाव साफ सफाई पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय दिया गया। तहसील प्रशासन द्वारा अपनी जरूरतों के लिए तहसील मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को भी बुलाया गया है सभी लोग तैयारी में जुटे है । कोई कमी न रह जाय या किसकी शिकायत हो किसे जिलाधिकारी अभिलेखों के साथ बुला ले । इसे ध्यान में रखते हुए तहसील प्रशासन तैयारियों में जुटा है ।  

डीएम के आगमन को लेकर तहसील परिसर , ब्लाक, विद्युत उपकेन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में साफ सफाई की गई । वन महोत्सव के तहत वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा तहसील परिसर में पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं । उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह का कहना है कि सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में होना है । इस अवसर पर तहसील परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम भी होगा ।

Azamgarh

Jul 05 2024, 14:50

आजमगढ़::गुप्त नवरात्र 2024 आषाढ़ मास शुक्ल कब से शुरू हो रहा है, आईए जाने

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::भारतीय सनातन धर्म में वैदिक पंचांग के अनुसार, कुछ चार नवरात्र लगता है, जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है.और दो सार्वजनिक नवरात्रि होती है जिसमे मां दुर्गा की गुप्त साधना की जाती है नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया कि सनातन धर्म में नवरात्रि का बड़ा ही खास महत्व माना जाता है यह नवरात्रि वर्ष में चार बार आती है।

जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है. माना जाता है कि इन दिनों में जो भी साधक माता की साधना करता है, उन्हें बड़ी दुर्लभ सिद्धियां प्राप्त होती हैं

कब से शुरू होगी नवरात्रि

वैदिक पंचांग के अनुसार,आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 6 जुलाई को शुबह 4:32 मिनिट से प्रारंभ होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 7 जुलाई को 4:28 मिनट पर होगी उदया तिथि के अनुसार गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई2024दिन शनिवार को पुनर्वसु नक्षत्र मनाई जायेगी.

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

06 जुलाई 2027को घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 5:18 मिनट से शुरू होगा, जो 7:24 मिनट तक रहेगा.

अभिजीत मुहूर्त पर भी घटस्थापना कर सकते हैं, जो सुबह 11:05 बजे से लेकर 12:02 तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना करना बहुत ही शुभकारी माना जाता है इसलिए घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त में कर सकते हैं.

आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि का महत्व

धार्मिक मान्यता के अनुसार, गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की साधना करने से व्यक्ति को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि का वास रहता है. सभी प्रकार के दुख संकट दूर होते हैं. इन दिनों में माता की गुप्त साधना की जाती है नव दिन का व्रत रख कर उपासना किया जाता है गुप्त नवरात्रि में माता की गुप्त तरीके से साधना की जाती है

गुप्त नवरात्रि की तिथिया

06 जुलाई 2024 को प्रतिपदा तिथि नवरात्र प्रारंभ

15 जुलाई 2024दिन रविवार अष्टमी तिथि अष्टमी व्रत

16 जुलाई 2024 दिन सोमवार को नवमी तिथि हवन तथा सुबह 11:00 बजे के बाद पारण किया जाएगा

गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा पाठ एवं व्रत करने से घर में सुख समय समृद्धि तथा रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं

ज्योतिषाचार्य

पंडित ऋषिकेश शुक्ल

Azamgarh

Jul 04 2024, 19:43

आजमगढ़:-राजस्व वसूली अभियान के तहत अवर अभियंता ने किया बिजली उपभोक्ताओं बिल जमा करने हेतु अपील

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। पुष्पनगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता अवधेश पाल ने राजस्व वसूली अभियान के तहत विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा की जुलाई माह का बकाया बिल 74 लाख है। उपकेंद्र खासडीह पर बकाया बिल 36 लाख है। इसलिए क्षेत्र के सम्मानित बिजली उपभोक्ताओं से निवेदन है की बिजली विभाग के किसी अप्रिय कार्यवायी से बचने के लिए अपना अपना बिजली बिल तत्काल जमा करें।

उक्त अभियान के तहत दोनो उपकेंद्रों पर लाइन मैंनों की टीम बनाई गई है जो प्रति दिन राजस्व वसूली एवं बिजली संबंधित अन्य कार्य में लगे हुए हैं। जिससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो इस लिए पुनः आप सभी से निवेदन है की समय से अपना अपना बिजली बिल जमा करें। विद्युत उपकेंद्र पर काउंटर कैशियर सुनील कुमार, मीटर रीडर मैन शिवकुमार,लाइन मैन मनोज कुमार, एजाज लाइन मैन, सहायक रंजीत कुमार , सहायक उमाकांत,मिश्री लाल ,यशवंत कुमार, शिवम सिंह, बृजेश कुमार सिंह आदि रहे।

Azamgarh

Jul 04 2024, 18:46

आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी लालगंज ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय पर आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विभाग एवम् प्रकोष्ठ के प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से पहले और उसके बाद के हालातों पर चर्चा की जाय तो आज वह की परिस्थिति बदल चुकी है। जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को मोदी सरकार ने साकार करते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर वहां पर अमन और चैन कायम किया है। इसके हटने के बाद से वहां के लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था बढ़ी है। उनका लोकतंत्र में विश्वास बढ़ने का ताजा उदाहरण पिछले दिनों हुए चुनाव में जमकर की गई वोटिंग है।

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन का पल-पल राष्ट्र की एकता, अखंडता और अक्षुण्णता को समर्पित किया।उन्होंने देश में ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ की संकल्पना के लिए अथक संघर्ष किया और राष्ट्र के नाम अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाया और प्रदेश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा।

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज ऐसे महामानव का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है जो हमेशा राष्ट्र सर्वोपरि मान कर काम किया। जम्मू और कश्मीर में एक विधान एक प्रधान का नारा देकर भारत का अभिन्न हिस्सा माना। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था।

वहाँ का मुख्यमंत्री, प्रधानमन्त्री कहलाता था। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। जिनके सपनों को साकार करने का काम देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 को समाप्त करने का काम किया है।

अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा।

उन्होंने तात्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया।

इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय ,रमाकांत मिश्र,मनोज यादव,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा,हनुमत सिंह,शेर बहादुर सिंह,अजय यादव,मनोज राय,आशुतोष राय,मयंक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 04 2024, 15:40

आजमगढ़ : ताज़िए के विवाद को अधिकारियों ने कराया हल

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी ने तहबरपुर थाने के भिलौली खालसा गांव में ताज़िए के विवाद को समझा बुझाकर हल कराया।

तहबरपुर थाने के भिलौली खालसा गांव में ताज़िए को लेकर दो पक्षों के बीच वर्ष 2013 आपस मे विवाद चल रहा था। पूर्व में ताजिया नवसार अली व असगर अली के खेत से होकर जाता था। जिससे उनकी फसल नष्ट हो जाया करती थी।अब रास्ते का निर्माण हों गया है। रास्ता मोहम्मद नसीम के घर से होकर जा रहा है।

नसीम अहमद का कहना था कि ताजिया उनके दरवाजे से होकर न जाए। ताजिया पूर्व की तरह ले जाया जाय। उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन की देख रेख में गांव में बैठक हुई। बैठक में लोगों के बीच में यह समझौता हुआ कि ताजिया नसीम मोहम्मद के घर के सामने से बने इंटरलॉकिंग रास्ते से जाएगा तथा अब कोई विवाद नहीं रहेगा।

मौके पर उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन, पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर , थानाध्यक्ष तहबरपुर प्रधान रामनीपुर ताजियादार भीलौली खालसा इजहार अहमद ताजियादार भिलौली आयमा हुसैन अहमद तथा अन्य संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Azamgarh

Jul 04 2024, 15:18

आजमगढ़::मौसम और सामाजिक मुद्दों को लेकर के आचार्य भूपेंद्रानंद महराज की भविष्यवाणी

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। आचार्य भूपेंद्रानंद गुरु महाराज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 18 जून को एक पोस्ट किया जिसमें मौसम और सामाजिक ,मानसिक सभी प्रकार को लेकर के इन्होंने 18 जून को भविष्यवाणी किया वह जाकर के सत्य नजर आ रही है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान,कुछ -कुछ जिलो में हद तक अकाल तूफान आएगा। जो कि रिकार्ड कभी नही हुआ होगा। एक जुलाई से 6जुलाई भारी, बारिश होगी ,उसी में तूफान भी भयंकर आएगा।

इस वर्ष सिर दर्द ,आख दर्द ,डिस्प्रेशन, मानस रोग बुखार, ब्लड से सम्बंधित रोग बहुत होगा, रक्त श्राव बहुत होगा, अग्नि कांड ,वाहन का जलना बहुत होगा,इसी से जान जाएगी। इस वर्ष विवाद बहुत होगा, जो भी सत्ता में आएगा,विपक्ष संविधान का हवाला देगा, समाजवादी पार्टी संसद भवन संविधान का प्रदर्शन करेगी । राग द्वेष, ईर्ष्या, चोरी, डकैती ,आन्दोलन रिकार्ड तोड होगा,धरना प्रदर्शन, हनुमान जी की पूजा बहुत होगी। सज्जन लोग सुखी रहेगे,संत जो अपने को कहते है आपस में तूतू मै मै करेगे ,22जून से 13जुलाई तक बहुत तांडव होगा , विपक्षी खूब हल्ला मचाएगे , भर्तीया निरस्त होगी, पांखंडी धर्माचार्यो की पोल खुलेगी।